Thursday, 5 July 2018

Intimation about Shasanadesh issued from 04 Jul 2018 (7.01 P.M.) to 05 Jul 2018 (7.00 P.M.)

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 04 Jul 2018 (7.01 P.M.) to 05 Jul 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-349/2018/1371जेएल/22-3-18-800(42)/2011जिला कारागार, फैजाबाद में निरूद्ध बंदी बच्चूलाल वर्मा पुत्र श्री राम शब्द वर्मा, निवासी-ग्राम-शेखपुरा कटरिया, थाना-कोतवाली अकबरपुर, जनपद-अम्बेडकरनगर को दिनांक 15-07-2018 को निर्धारित पुत्री के विवाह हेतु पैरोल (दण्ड का अस्थाई निलम्बन) की स्वीकृति।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-350/2018/1387जेएल/22-3-18-800(34)/2017जिला कारागार, वाराणसी के बंदी इमरान आरफीन पुत्र श्री शमशुल आरफीन, निवासी-म0नं0-एस-20/10ए, मोहल्ला वरूणा पुल, थाना-कैण्ट, जनपद-वाराणसी को माता एवं पत्नी के उपचार हेतु पैरोल (दण्ड का अस्थाई निलम्बन) वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-351/2018/1407जेएल/22-3-18-800(176)/2011केन्द्रीय कारागार, बरेली में निरूद्ध बंदी रामपाल पुत्र श्री गंगा सिंह, निवासी-हरपरा, थाना-निगोही, जनपद-शाहजहॉपुर को दिनांक 09-07-2018 को निर्धारित पुत्री के विवाह हेतु पैरोल (दण्ड का अस्थाई निलम्बन) की स्वीकृति।
4चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1195/2018/2390/71-1-2018-जी0-36/2015राजकीय मेडिकल कालेज, आजमगढ़, सहारनपुर, कन्नौज, बॉदा, बदायॅू एवं झॉसी में कुल 17 चिकित्सा शिक्षको को संविदा के आधार पर तैनात किये जाने के संबंध में।
5चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1196/2018/2062/71-1-2018-जी-214/2013वित्तीमय वर्ष 2018-19 में राजकीय मेडिकल कालेज, बदायॅू के निर्माण कार्य हेतु धनराशि स्वीरक़ृत किए जाने के संबंध में।
6चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1197/2018/2291/71-1-2018-जी-237/2011वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री स्वास्‍थ्‍य सुरक्षा योजना (पी0एम0एस0एस0वाई) के अन्तर्गत मेडिकल कालेज, इलाहाबाद, झॉसी, गोरखपुर तथा मेरठ के उच्चीेकरण हेतु राज्यांश की धनराशि स्वीक़ृत किए जाने के संबंध में।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-942/2018/811 /23-9-2018-05नाबार्ड(स0मा0)/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान सं0-83 के अन्‍तर्गत्‍ नाबार्ड वित्तन पोषित आर0आई0डी0एफ0-23 योजना के अन्तर्गत सम्पर्क मार्ग के चालू कार्यो हेतु धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
8प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-228/2018/1153/सोलह-2-2018-92(ई)/2016लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 की संस्तुंति के आधार पर कु0 दीपिका पुत्री श्री हरवीर सिंह को प्रवक्ता कम्‍प्‍यूटर के पद पर राजकीय पालीटेक्निक, सुतावली, अमरोहा में तैनात किये जाने के संबंध में
9ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-553/2018/2018/2300 /अड्तीस-5-18-48सम/2016 राज्‍य ग्रामीण पेयजल योजना के अन्‍तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2018-19 में जनपद-बलरामपुर के विकास खण्डय तुलसीपुर में एक एवं गैनसारी की दो अर्थात कुल तीन ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के सापेक्ष अवशेष धनराशि अवमुक्त किया जाना
10ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-554/2018/2018/2301/अडतीस-5-18राज्यं ग्रामीण पेयजल योजना के अन्‍तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2018-19 में जनपद-बाराबंकी के विकास खण्ड सूरतगंज की पांच ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के सापेक्ष अवशेष धनराशि अवमुक्त किया जाना।
11ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-555/2018/2302 / अड्तीस-5-18-48सम/2016 राज्य ग्रामीण पेयजल योजना के अन्त र्गत वित्तीाय वर्ष 2018-19 में जनपद-बाराबंकी के विकास खण्ड सूरतगंज की एक ग्रामीण पाइप पेयजल योजना एवं विकास खण्डं देवा की एक ग्रामीण पाइप पेयजल अर्थात कुल दो ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के सापेक्ष अवशेष धनराशि अवमुक्त‍ किया जाना
12ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-556/2018/2303 / अड्तीस-5-18-48सम/2016 राज्य ग्रामीण पेयजल योजना के अन्त र्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद-जौनपुर के विकास खण्डउ रामपुर की लगधारपुर ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के सापेक्ष अवशेष धनराशि अवमुक्त किया जाना।
13ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-557/2018/2304 / अड्तीस-5-18-48सम/2016 राज्‍य ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद-मीरजापुर के विकास खण्ड हलिया की ग्राम लौरिया डाह एवं बहिसौर बलाय पहर ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के सापेक्ष अवशेष धनराशि अवमुक्त किया जाना
14ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-558/2018/2305 / अड्तीस-5-18राज्य ग्रामीण पेयजल योजना के अन्त र्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद-पीलीभीत के विकास खण्ड अमारिया की दो एवं ललौरीखेडा की एक अर्थात कुल तीन ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के सापेक्ष अवशेष धनराशि अवमुक्त किया जाना
15ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-270/2018/1693 /92-2-2018-58जांच/2016श्री हसनैन अहमद तत्का0 अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड फैजाबाद सम्प्रति प्रखण्‍ड बरेली के निलम्‍बन अवधि दिनांक 08.08.2016 से 31.08.2016 तक को कर्तव्‍यार्थ सेवा अवधि मानते हुए उक्‍त अवधि के वेतन भत्‍तों का भुगतान किेये जाने के संबंध मे।
16ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-559/2018/2306 / अड्तीस-5-18राज्य ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गत वित्ती‍य वर्ष 2018-19 में जनपद-वाराणसी के विकास खण्डय आराजीलाइन की एक एवं काशी विद्यापीठ की एक अर्थात कुल दो ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के सापेक्ष अवशेष धनराशि अवमुक्त किया जाना
17ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-158/2018/2478/92-1-2018श्री वीरपाल राजपूत, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पी0आई0यू0-उन्नाव को प्रखण्‍ड/पीआईयू-बांदा का अतिरिक्‍त कार्यभार दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
18ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-159/2018/2479/92-1-2018श्री टी0एन0 राय, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पी0आई0यू0-देवरिया को प्रखण्‍ड/पीआईयू-बलिया को अतिरिक्‍त कार्यभार दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
19ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-271/2018/1694/92-2-2018-58जांच/2016श्री हसनैन अहमद तत्का अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड फैजाबाद सम्प्रति प्रखण्‍ड बरेली के दिनांक 01.09.2016 से 16.12.2016 को बाध्‍य प्रतीक्षा काल की अवधि मानते हुए उक्‍त अवधि के वेतन भत्‍तों का भुगतान किये जाने के संबंध में।
20ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-160/2018/2480/92-1-2018श्री रज्‍जन लाल कुशवाहा, सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पीआईयू-शामली को प्रखण्‍ड-हरदोई में तैनात के सम्‍बन्‍ध में।
21अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-172/2018/1091/52-1-2018-28(एम0एस0डी0पी0)/11मल्टी सेक्टोरल योजनान्तार्गत आई0टी0 सेल में कार्यरत कम्यूटर ऑपरेटरों डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों के मानदेय एवं पारिश्रमिक के भुगतान हेतु केन्द्रांश की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
22कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-352/2018/1369जेएल/22-3-18-100(52)/2018जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में निरूद्ध विचाराधीन बंदी अनिल भाटी पुत्र श्री सहदेव भाटी को प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र कारागार में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
23संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-191/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1-1070/11-2018-103/2017श्री विवेक कुमार, एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-2 की एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1 के पद पर पदोन्नति के संबंध में।
24खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग34/2018/वि.मं.99/अट्ठासी-18-53खा0/18 श्री संजय सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, फैजाबाद का स्‍थानान्‍तरण।
25चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6250/2018/1656(क)/पांच-6-18-9(निर्माण)/14 टी.सी.-2 वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्राथमिक स्वािस्य् केन्द्री, नावला, जनपद मुजफ्फरनगर के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीक़ृति ।
26कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-581/2018/1983जे0/22-5-2018-1200(32)2017 जिला कारागार, गाजियाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बंदी कपिल उर्फ विजय पुत्र सरदूल सिंह को मानसिक रोग के उपचारार्थ मानसिक चिकित्सालय, वाराणसी स्थानान्तरित करने के सम्‍बन्‍ध में
27चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-112/2018/954/पॉच-1-2018-5(97)/12 टी.सीवित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-32, चिकित्सा विभाग (एलोपैथी चिकित्सा) के अन्तर्गत राज्य आरोग्य निधि की स्थापना हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
28पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-23/2018/2981/33-2-2018जिला पंचायतों में ई-प्रोक्योरमेण्ट/ई-टेण्डरिंग प्रणाली लागू किये जाने के संबंध में।
29वित्‍त विभाग / वित्‍त (लेखा) अनुभाग-23/2018/ए-2-93 /दस-2018-जनरल(16)/2014वित्त आडिट प्रकोष्ठ (सिविल/रेवेन्यू) के लेखा परीक्षा संवर्ग में उपलब्ध लेखा परीक्षक के 01 पद तथा ज्येष्ठ लेखा परीक्षक के 02 पदों को पुनर्गठित किये जाने विषयक।
30चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-969/2018/७३२/पॉच-९-२०१८-९(१२७)/१२शासकीय योजनाओं के अंतर्गत परिवार नियोजन कार्यक्रम में क्लीनिकल आउटरीच (कॉट) सेवा प्रदान करने वाली निजी संस्थाओं के द्वारा किये जाने वाले भुगतान प्रक्रिया में संशोधन के सम्बन्ध में ।
31लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-943/2018/815 /23-9-2018-03नाबार्ड(ओ0डी0आर0)/18वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान सं0-58 के अन्‍तर्गत नाबार्ड वित्तध पोषित आर0आई0डी0एफ0-योजना के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख/अन्य जिला मार्ग के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के चालू कार्यो हेतु धनराशि अवमुक्त् किये जाने के सम्बन्ध में।
32राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4170/2018/आ-281/बत्तीस-4-2018जीर्णोद्धार/सुधारीकरण का कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
33आवास विभाग / आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-720/2018/669/आठ-7-18-14ई./2018 श्री परमानन्द यादव, संयुक्त सचिव, इलाहाबाद विकास प्राधिकरण, इलाहाबाद के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।

You are getting this email as you have subscribed to 'U.P. Government Shasanadesh Summary Service'.If you want to stop recieving this email,please click the following link to unsubscribe. http://shasanadesh.up.nic.in/deactivation.aspx
 
I.T. Solution provided by: National Informatics Centre (NIC) U.P.
 
--Secretariat Administration Department, U.P.Govt.
 
 
Note:-This is a system generated mail.Please do not reply.

No comments:

Post a Comment