Friday, 3 August 2018

Intimation about Shasanadesh issued from 02 Aug 2018 (7.01 P.M.) to 03 Aug 2018 (7.00 P.M.)

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 02 Aug 2018 (7.01 P.M.) to 03 Aug 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2565/2018/2733/22-2-2017-17(651)/2017जिला कारागार, शाहजहांपुर में निरूद्ध सीमित सजा से दण्डित सिद्धदोष महिला बन्दी किशोरी देवी पत्नी श्री जयदेव निवासी जनपद-शाहजहांपुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2566/2018/ 2863/22-2-2017-17(738)/2017केन्द्रीय कारगार, बरेली में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी श्यामवीर सिंह पुत्र श्री रामसिंह निवासी जनपद-शाहजहांपुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
3श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 230/2018/ 1339/36-2-18-131/2010 उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति का गठन।
4लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11155/2018/53(1)/23-11-2018जनपद इलाहाबाद में इलाहाबाद-मुगलसराय रेल खण्‍ड के कि0मी0 782/11-13 ऊॅचडीह-मेजा रेलवे स्टेाशन के मध्य रेल सम्पार सं0-23सी पर रेल उपरिगामी सेतु निर्माण की प्रशासकीय एवं वित्तीाय स्वीमकृति।
5खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 513/2018/887/29-5-2018-30(1)/15खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत धान क्रय हेतु 51,000 गांठ जूट बोरों के क्रय के लिये अग्रिम आहरण की स्वीकृति के संबंध में।
6महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 315/2018/1224/60-3-2018-3(21)/97राज्य महिला आयोग में अध्‍यक्ष तथा 02 उपाध्‍यक्ष को नामित किया जाना।
7महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 316/2018/1224 (2)/60-3-2018-3(21)/97राज्य महिला आयोग में 21 सदस्यों को नामित किये जाने के सम्बन्ध में।
8खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 27/2018/1401/29-2017-एम-09/2013श्री रहमान अली के विरूद्ध सी0एस0आर0 के तहत कार्यवाही के सम्‍बन्‍ध में।
9महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 17/2018/1673/60-1-18मा0 मुख्‍यमंत्री ग्राम योजना के अन्‍तर्गत चयनित सभी पात्र महिलाओं को पति की मृत्‍युपरान्‍त निराश्रित महिला पेंशन की धनराशि नियमित रूप से उपलब्‍ध कराये जाने के संबंध में।
10महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 18/2018/1806/60-1-18राज्‍य बालक अधिकार संरक्षण आयोग, उ0प्र0 में अध्‍यक्ष व सदस्‍यों की नियुक्ति के संबंध में।
11महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 317/2018/1224 (4)/60-3-2018-3(21)/97राज्य महिला आयोग में 04 सदस्यों को नामित किये जाने के सम्बन्ध में।
12आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 61/2018/2340 ई-2/तेरह-2018-144/2017मकान नं0-सा0-20/170 के, रूप्पनपुर, सारनाथ-वाराणसी में संचालित रायल रेस्टोरेन्ट में एफ0एल0-7 बार अनुज्ञापन प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
13गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-15/2018/1745/6-पु-1-18-274/2017उत्‍त्‍ार प्रदेश महिला पुलिस कर्मियों (अराजपत्रित श्रेणी) की वर्दी निर्धारण किये जाने के संबंध में ।
14गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-16/2018/2169/6-पु-1-18-53/2015उत्‍तर प्रदेश उप निरीक्षक और निरीक्षक (नागरिक पुलिस) सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2018
15गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-17/2018/2369/6-पु-1-18-1300(7)/1994उत्‍तर प्रदेश पुलिस रेडियो अधीनस्‍थ सेवा (तृतीय संशोधन) नियमावली, 2018
16राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4175/2018/आ-540 /बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
17राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4176/2018/आ-732/बत्तीस-4-2018विशेष मरम्म्ती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
18राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4177/2018/7(9)/15टी0सी0-3 विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
19राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4178/2018/7(9)/15टी0सी0-1विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
20राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4179/2018/आ-874/बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
21शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1035/2018/1066/पन्द्रह-1-2018-33(61)/2016राजकीय कन्या इण्टर कालेज सरदार नगर गोरखपुर में 16 नए कक्षा कक्षो का निर्माण एवं विद्यालय भवन की मरम्मत कराये जाने के सम्बन्ध में वित्तीय स्वीकृति (वित्‍तीय वर्ष 2018-19)।
22शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1030/2018/1097/पन्द्रह-1-2018-33(12)/2014राजकीय कन्या इण्टर कालेज, शाहजहांपुर के नवीन भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति (वित्तीय वर्ष 2018-19)।
23शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1031/2018/1056/पन्द्रह-1-2018-5(1)/2016राजकीय इण्टर कालेज, बस्ती में चहारदीवारी का निर्माण कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति। (2018-19)
24शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1032/2018/1185 /पन्द्रह-1-2018-जी0(08)/2018राजकीय कन्या इण्टार कालेज, आनन्दनगर फरेन्दा, महाराजगंज के भवन निर्माण एवं जर्जर भवन का मरम्मत कराये जाने हेतु वित्तीेय स्वीकृति (वित्तीय वर्ष 2018-19)।
25श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 33/2018/635/36-03-2018-01(अधि0)/2005उत्‍तर प्रदेश में क़ृषि नियोजन में नियोजित कर्मचारियों की न्‍यूनतम मजदूरी निर्धारित किये जाने के संबंध में।
26शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1033/2018/1065/पन्द्रह-1-2018-33(57)/2016राजकीय जुबली इण्टार कालेज, गोरखपुर के परिषर के मुख्य विद्यालय भवन, छात्रावास, स्टाफ आवास, विज्ञान भवन, काष्ठ कला कक्ष, पुराने मुख्य‍ भवन में शौचालय, यूरिनल, जलापूर्ति, वाहन स्‍टैण्ड एवं बाउण्ड्रीवाल का निर्माण/मरम्मत कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति। (वित्तीय वर्ष 2018-19)।
27नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-285/2018/- /2018 /2656/दो-2-2018-28/2(27)/2018श्री हवलदार यादव,से0नि0,पी0सी0एस0 के से0नि0 देयकों के संबंध में।
28ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-109/2018/170/38-10-2018-9/18प्रदेश में संचालित लाभार्थीपरक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित पात्र लोगों को उपलब्ध कराने हेतु सर्वेक्षण कराकर प्रभावी रूप से लागू कराए जाने के संबंध में।
29नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 76/2018/1252/छप्पन-2018-43/2015राजकीय वायुयान हॉकर 900 एक्सपी, वी0टी0-यू0पी0एम0 के अनुरक्षण कार्य हेतु 02 फायर एक्सटिंग्यूशर को एक्सचेन्ज के आधार पर क्रय किए जाने कि लिए अतिरिक्त धनराशि की स्वीकृति।
30संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1116/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1-1292/11-2018-235/14श्री शशि भूषण सिंह, ज्वाइन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर मुख्यालय के वाइस प्रेसीडेन्ट (सर्विस) जी0एस0टी0एन0, नई दिल्ली के पद पर 01 वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ाये जाने संबंध में।
31महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 19/2018/1749/60-1-2018महिला कल्‍याण विभाग द्वारा संचालित बाल गृहों में आवासित बच्‍चों की देखरेख एवं सरक्षण के कार्य के सशक्तिकरण और क्षमता संवर्धन के लिए ''कोचिंग प्रोग्राम'' के संबंध में।
32सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1082/2018/1010/सत्ताइस-10-18-14बजट/18चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद-चन्‍दौली एवं वाराणसी में 01 क्‍यूसेक क्षमता के 25 अदद् नवीन राजकीय नलकूपों के निर्माण की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
33चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-971/2018/975/पॉच-9-2018-9(5)/18 टीसी-1राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में राजस्वलेखा अधीन सामान्य ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश वित्तींय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-35 में प्राविधानित धनराशि से शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
34चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-972/2018/1036/पॉच-9-2018-9(98)/16राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में मिशन फ्लैक्सीपूल कार्यक्रम के अन्तर्गत अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष भारत सरकार द्वारा अवमुक्त धनराशि के केन्द्रांश को कोषागार से आहरित कर राज्य स्वास्‍थ्‍य समिति के खाते में अवमुक्त किये जाने की शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
35चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-973/2018/1038/पॉच-9-2018-9(98)/16राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में राजस्वलेखा अधीन एस0सी0एस0पी0 ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश को वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
36नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-286/2018//2018/3149 /दो-2-2018-19/2(20)/2017 , उ0प्र0 सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के चयन वेतनमान, वेतन बैण्ड-3, रू0-15600-39,100 ग्रेड पे रू0-7600/- (पे मेटि्क्स लेवल 12) में कार्यरत अधिकारियों प्रोन्नयति‍ प्रदान किये जाने स्वीनकृति प्रदान स्वीकृति
37शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1036/2018/1145/पन्द्रह-1-2018-32(35)/2005राजकीय बालिका इण्टर कालेज, रसूलाबाद, कानपुर देहात के अवशेष कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु वित्तीय स्वीीकृति (वित्तीय वर्ष 2018-19)।
38गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-19/2018/1304/6-पु-1-18-1300(10)/2017श्री राम जन्‍म भूमि/बाबारी मस्जिद परिसर अयोध्‍या, जनपद फैजाबाद की सुुरक्षा व्‍यवस्‍था के सुदृढ़ीकरण हेतु पुनरीक्षित सुरक्षा योजना के अन्‍तर्गत स्‍वीकृत आधुनिक उपकरणों व रेडियो केन्‍द्रों के संचालन/अनुरक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु रेडियो संवर्ग के विभिन्‍न रैंक के पदों के सृजन के सम्‍बन्‍ध में ।
39कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2567/2018/ 2738/22-2-2017-17(662)/2017जिला कारागार, शाहजहांपुर में निरूद्ध सीमित सजा से दण्डित सिद्धदोष बन्दी मो0 निहालुद्दीन पुत्र श्री कमालुद्दीन निवासी जनपद-शाहजहांपुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
40आवास विभाग / आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-531/2018/1370/आठ-5-18-04ई/2014उ0प्र0 विकास प्राधिकरण केन्द्रीयित सेवा के अवर अभियन्ता (सिविल) की अनन्तिम वरिष्ठता सूची दिनांक 19-06-2014 के सम्बन्ध में
41शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1034/2018/2032/पन्द्रह-1-2018-27(घो0)/2002राजकीय बालिका इण्टर कालेज, नीचीनकुड़, जनपद-सहारनपुर के निर्माणाधीन भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति (वित्तीय वर्ष 2018-19)।
42कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 23/2018/18/1/2008-का-2/2018उत्तर प्रदेश लोक सेवा (शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) (संशोधन) अध्यादेश, 2018 के सम्बन्ध में।
43राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4180/2018/आ-110 /बत्तीस-4-2018-जीर्णोद्धार/सुधारीकरण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
44दुग्ध विकास विभाग / दुग्ध विकास अनुभाग-219/2018/1252/53-2-18-2(119)/15वित्तीय वर्ष 2018-19 में वर्तमान दुग्ध् संघों के सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्जीवित करने की योजनान्तर्गत वित्तीय स्‍वीकृति (जिला योजना-सामान्या) अनुदान संख्यार-16
45चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-974/2018/1040/पॉच-9-2018-9(98)/16राष्ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में राजस्वलेखा अधीन सामान्य ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-35 में प्राविधानित धनराशि से शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
46व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग100/2018/915 /89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2018श्री अवधेश सिंह , प्रधानाचार्य श्रेणी-2 जिनकी जन्म तिथि 20-11-1972 एवं प्रधानाचार्य श्रेणी-2 पर मौलिक नियुक्ति की तिथि 22-01-2011 है, द्वारा 02 वर्ष की परिवीक्षा अवधि को सफलता पूर्वक पूर्ण करने एवं विभागीय परीक्षा उर्त्तीण करने के उपरान्त् उन्हें प्रधानाचार्य श्रेणी-2(वेतनमान रूपया 15600-39100, ग्रेड वेतन रूपया 5400/-) के पद पर दिनांक 07-04-2017 से स्थायी किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
47संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1117/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1-1320/11-2018-212/16वाणिज्य कर विभाग के कतिपय अधिकारियों के नाम के सम्मुख डा0 शब्द लगाये जाने के संबंध में अनुमति प्रदान किये जाने के संबंध में।
48चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 850/2018/3010 /पांच-8-2018-जी0(164)/2018155 नवनियुक्‍त चिकित्‍साधिकारियों की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
49खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 117/2018/रा-459/29-1-18-76(विविध)/16उपायुक्‍त खाद्य के पद पर प्रोन्‍नति के संबंध में।

You are getting this email as you have subscribed to 'U.P. Government Shasanadesh Summary Service'.If you want to stop recieving this email,please click the following link to unsubscribe. http://shasanadesh.up.nic.in/deactivation.aspx
 
I.T. Solution provided by: National Informatics Centre (NIC) U.P.
 
--Secretariat Administration Department, U.P.Govt.
 
 
Note:-This is a system generated mail.Please do not reply.

No comments:

Post a Comment