Friday, 28 September 2018

Intimation about Shasanadesh issued from 26 Sep 2018 (7.01 P.M.) to 27 Sep 2018 (7.00 P.M.)

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 26 Sep 2018 (7.01 P.M.) to 27 Sep 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2664/2018/1204/22-2-2018-17(714)/2017 केन्द्रीय कारागार, बरेली में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी आजाद पुत्र श्री कुन्जी लाल निवासी जनपद-बरेली की इनफर्मिटी रोल के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2665/2018/951/22-2-2018-17(340)/2017केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी मैका पुत्र श्री जलमा निवासी जनपद-हमीरपुर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2666/2018/1157/22-2-2018-17(169)/2018 केन्द्रीय कारागार, बरेली में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी हरपाल पुत्र श्री जगराम जाट निवासी जनपद-बिजनौर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2667/2018/945/22-2-2018-17(70)/2018केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी अब्दुल कयूम पुत्र श्री हाजी मोहिउद्दीन निवासी जनपद-गोरखपुर वर्तमान जनपद-महराजगंज की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2668/2018/1037/22-2-2018-17(41)/2009केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रामआसरे उर्फ टामी पुत्र श्री रोशनलाल निवासी जनपद-फर्रूखाबाद की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2669/2018/1095/22-2-2018-17(180)/2018केन्द्रीय कारागार, बरेली में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी हसई पुत्र श्री सुब्बा निवासी जनपद-सीतापुर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2670/2018/993/22-2-2018-17(167)/2018केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी बाबा हरकेश पुत्र श्री दुर्गा निवासी जनपद-गाजियाबाद वर्तमान जनपद-हापुड की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2671/2018/1011/22-2-2018-17(168)/2018केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी पूरन पुत्र श्री ननुवा निवासी जनपद-बुलन्दशहर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2672/2018/1055/22-2-2018-17(363)/2017केन्द्रीय कारागार, बागपत में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रघुवर पुत्र श्री सोहन निवासी जनपद-बागपत की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
10कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2673/2018/1035/22-2-2018-17(601)/2017केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी मखदूम पुत्र श्री भल्लर निवासी जनपद-बाराबंकी की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
11कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2674/2018/1236/22-2-2018-17(171)/2018 केन्द्रीय कारागार, सीतापुर में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी जगदम्बा प्रसाद पुत्र स्व0 जगन्नाथ प्रसाद निवासी जनपद-सीतापुर की नामिनल रोल के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-565/2018/127आ0/23-5-18-2(भवन)/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान सं0-55, पूंजीलेखा के लेखाशीर्षक 4059-80-051-21-00-24 ''निरीक्षण भवनों/सर्किट हाउसों का जीर्णोद्धार/निर्माण'' (चालू कार्य) के अन्तर्गत अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-566/2018/165आ0/23-5-18-50(14)ईजी/2016वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रमुख अभियन्ता कार्यालय, लो0नि0वि0 परिसर, लखनऊ में ट्रांसफार्मर एवं पैनल रूम के निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-567/2018/645/23-5-18-4ईजी/2001जनपद लखीमपुर-खीरी, सीतापुर एवं हरदोई के स्थाापित खण्डों को क्रमश: वाह्य सहायतित परियोजना खण्ड, लो0नि0वि0, कुशी नगर, निर्माण खण्ड, लो0नि0वि0, मऊ एवं निर्माण खण्ड , लो0नि0वि0, कासगंज के रूप में पुनर्स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-967/2018/1116/23-9-2018-04एस0सी0पी0(पु0नि0)/2016अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत 2018-19 में एस0सी0पी0 से आच्छादित ग्रामों/बसावटों के पूर्व से निर्मित परन्तु् ध्वस्त सम्पर्क मार्गो के स्वीकृत कार्यो हेतु अवशेष धनराशि के आवंटन के सम्बन्ध में ।
16कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2675/2018/1240/22-2-2018-17(38)/2003 केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी चन्द्रासी पुत्र श्री मैकू निवासी जनपद-इलाहाबाद की नामिनल रोल के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध मेंं।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14204/2018/1079/23-14-2018-54आ0पू0वि0नि0/2016पूर्वान्चंल विकास निधि (राज्यां श) अनुदान संख्याि-83 के अन्तार्गत जनपद-बलिया की 02 परियोजनाओं के क्रियान्व यन हेतु वित्ती6य वर्ष 2018-19 में अवशेष धनराशि का आवंटन ।
18न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)108/2018/219/ सात-न्याय -9(बजट)-2018-918/97जनपद लखीमपुर खीरी में निर्माणाधीन 24 कोर्ट रूम (12 नग कोर्ट के 02 ब्लाक), के निर्माण हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध‍ में ।
19न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)109/2018/1048 / सात-न्याय -9(बजट)-2018-800(56)/2011जनपद न्यायालय इलाहाबाद के विस्ता्र हेतु निर्माणाधीन 24 कोर्ट रूम के निर्माण हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय/वित्तीय स्वी‍कृति के सम्बन्ध में ।
20न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)110/2018/1042/ सात-न्याय -9(बजट)-2018-64(ब)/99 मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद परिसर में 500 के0वी0ए0 के जनरेटर की स्था पना हेतु धनराशि की स्वी्कृति के सम्बन्ध में।
21पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-376/2018/3377/33-3-2018-110/2012स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत बेसलाइन सर्वेक्षण की सूची में संशोधन हेतु दिनांक-03 अक्टूबर से 07 नवम्बर 2018 तक बेसलाइन सर्वे से वंचित परिवारों का विशेष सर्वेक्षण अभियान-अक्टूबर, 2018 चलाये जाने के सम्बन्ध में।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14205/2018/953/23-14-2018-16आ0पू0वि0नि0/16पूर्वान्चंल विकास निधि (राज्यांाश) अनुदान संख्याि-56 के अन्तार्गत जनपद-जौनपुर की 03 परियोजनाओं के क्रियान्वोयन हेतु वित्तीडय वर्ष 2018-19 में अवशेष धनराशि का आवंटन ।
23लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-968/2018/1114/23-9-2018-02स0वि0(एस0सी0पी0)/2016वित्ती्य वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-83 डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्त‍र्गत्‍ पूर्व में स्वीकृत कार्यो पर धनराशि आवंटित किये जाने के संबंध में।
24सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-231/2018/829/18-2-2018-30(2)/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में औद्योगिक आस्थानों में अवस्थापना सुविधाओं के उच्चीकरण हेतु बजट में व्यवस्थित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति ।
25पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-118/2018/संख्‍या- 1620/64-1-2018-12(एन)/2016 श्रीमती अरूणिमा श्रीवास्‍तव, नव नियुक्‍त जिला पिछड़ा वर्ग कल्‍याण अधिकारी का अभ्‍यर्थन निरस्‍त करने के संबंध में।
26राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4248/2018/आ-468/बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
27गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7152/2018/1949/6-पु-7-18-3बजट/2018 टी.सी.वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए अनुपूरक अनुदान के माध्यम से गृह विभाग (पुलिस) के लिए आवंटित धनराशि पुलिस मुख्यालय के निवर्तन पर रखे जाने के सम्बन्ध में।
28औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-630/2018/1761/77-6-18-3(बजट)/16टी.सी.औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना-2003 के क्रियान्वयन हेतु वित्तीय स्वीकृति।
29कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3100/2018/1966जेएल/22-3-18-100(38)/2013जिला कारागार, बस्ती में निरूद्ध 02 सिद्धदोष/विचाराधीन बंदियों को प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र कारागारों में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
30सैनिक कल्‍याण विभाग / सैनिक कल्‍याण अनुभाग20/2018/637/48-2018 उ0प्र0 पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि0 में कार्यवाहक प्रबन्‍ध निदेशक की तैनाती के संबंध में।
31न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)111/2018/1041/ सात-न्याय -9(बजट)-2018-800(41)/2015 मा0 उच्च‍ न्यायालय इलाहाबाद परिसर में 1000 के0वी0ए0 02 ट्रान्सफार्मर, एच0टी0 केबिल एवं एल0 टी0 साइड की स्थापना हेतु धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
32नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग491/2018/1248/69-1-18-136(मु0अ0-37)/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-37 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-कन्नौज की 08 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
33नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग494/2018/1128/69-1-18-106(म0ब0-83)/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-83 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-सीतापुर की 02 परियोजनाओं की वित्तीँय स्वीकृति।
34वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-249/2018/एस-2-2113/दस-2018-88ख(4)/2017श्रीमती शिल्‍पी त्रिपाठी, वित्‍त एवं लेखाधिकारी का स्‍थानान्‍तरण विषयक।
35कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 111/2018/का-1-2018-13(4)/2018 सेवा सम्बन्धी विधिक वादों/अवमानना वादों के सम्बन्ध में।
36राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4249/2018/आ-620/बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
37सैनिक कल्‍याण विभाग / सैनिक कल्‍याण अनुभाग21/2018/688 /48-2018निदेशालय, सैनिक कल्यााण एवं पुनर्वास, उ0प्र0 में कार्यवाहक निदेशक नामित किये जाने के संबंध में।
38लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-568/2018/141आ0/23-5-18-50(93)ईजी/14वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान सं0-55, पूंजीलेखा के लेखाशीर्षक 4059-01-051-06-0604-24 ''कार्यालय भवनों का विस्तार एवं पुनरोद्धार'' (चालू कार्य) के अन्तर्गत अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
39सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-232/2018/सी0एम0-40/18-2-2018-97(ल0उ0)/2016शासकीय विभागों में सामग्री एवं सेवाओं के क्रय के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस, जेम की व्‍यवस्‍था के क्रियान्वयन के संबंध में ।
40पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-377/2018/3152/33-3-2018-100(19)/2015वित्तीवय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या/-81 में ट्राइबल सबप्लाभन (अनुसूचित जनजाति) मद में स्वसच्छम भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्त-र्गत केन्रांख्यश की धनराशि रू. 2145.00 लाख की धनराशि अवमुक्तर किए जाने के संबंध में ।
41नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग495/2018/1254/69-1-18-113(म0ब0-83)/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-83 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-कन्‍नौज की 07 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
42लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 193/2018/421रासनि/23-1-18-8रासनि/18 वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गाजियाबाद में मोहननगर-लोनी मार्ग के कि0मी0 5 से निकलने वाले सिकन्दरपुर मार्ग से प्रस्तावित हिण्डन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल सम्पर्क मार्ग का नव निर्माण का कार्य कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
43उत्‍तर प्रदेश पुनर्गठन समन्‍वय विभाग / उत्‍तर प्रदेश पुनर्गठन समन्‍वय अनुभाग-11/2018/321/28-1-2018-17(9)/2008टी0सी0उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य चिकित्सकीय व्यथा के अन्तर्गत आवंटित कार्मिकों की ज्येष्ठता निर्धारण के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश।

You are getting this email as you have subscribed to 'U.P. Government Shasanadesh Summary Service'.If you want to stop recieving this email,please click the following link to unsubscribe. http://shasanadesh.up.nic.in/deactivation.aspx
 
I.T. Solution provided by: National Informatics Centre (NIC) U.P.
 
--Secretariat Administration Department, U.P.Govt.
 
 
Note:-This is a system generated mail.Please do not reply.

No comments:

Post a Comment