Friday, 28 September 2018

Intimation about Shasanadesh issued from 27 Sep 2018 (7.01 P.M.) to 28 Sep 2018 (7.00 P.M.)

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 27 Sep 2018 (7.01 P.M.) to 28 Sep 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-5107/2018/2609जे0/22-5-18-307एचआरसी/2014 जिला कारागार, कानपुर नगर के विचाराधीन बंदी अजय पुत्र श्री गंगाराम की दिनांक 06-12-2014 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या-46268/24/43/2014-जेसीडी दिनांक 13-06-2018 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रितों/निकटस्थ उत्तराधिकारी को रू0 3,00,000/- (रूपये तीन लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3101/2018/1918जेएल/22-3-18-200(2)/2018नारी बंदी निकेतन, लखनऊ में निरूद्ध महिला बंदियों को गृह अवकाश की स्वीकृति कें सम्बन्ध में।
3परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 3129/2018/2702/30-3-18-07बी/2007टीसीसम्‍भागीय/सहायक सम्‍भागीय परिवहन कार्यालय के भवन मरम्‍मत/अनुरक्षण कार्य हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति निर्गत करने के सम्‍बन्‍ध में।
4आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 86/2018/2621 ई-2/तेरह-2018-106/2014टीसीएम0 एण्ड टी0पी0 एक्ट,1955 एवं तत्सम्बन्धी नियमावली,1956 के निरसित हो जाने के पश्चात् विकृत अल्कोहल प्राप्त कर सौन्दर्य प्रसाधन निर्माण करने वाली इकाईयों को विकृत अल्कोहल के संचय हेतु उत्तर प्रदेश विकृत तथा विशिष्टतया विकृत स्प्रिट को कब्जे में रखने के लाइसेंस नियमावली,1976 के अन्तर्गत एफ0एल0-41 अनुज्ञापन स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 194/2018/263रासनि/23-1-18-115रासनि/18वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद फतेहपुर में जहानाबाद साढ़ रमईपुर मार्ग पर जहानाबाद आबादी भाग में बाईपास का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु वित्ती य स्वीकृति।
6चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1256/2018/4194/71-1-2018-जी-110/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में बाबा राघवदास मेडिकल कालेज, गोरखपुर में इलेक्ट्रिकल सेफ्टी वर्क की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
7न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)29/2018/ अधि0-183/सात-न्याय-1-18-07(अ)/2013 श्री अजय कुमार भटनागर, समीक्षा अधिकारी, न्यासय एवं विधि परामर्शी सचिव शाखा को 90 प्रतिशत जी0प0एफ0 के भुगतान के सम्‍बन्‍ध में।
8श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 513/2018/922/छत्तीस-5-2018-8(44)/2018रोजगार मेला एवं कैरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध में।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-5108/2018/2672जे0/22-5-18-339एचआरसी/2015 जिला कारागार, मुजफ्फरनगर के विचाराधीन बंदी विक्की विक्रान्त त्यागी की दिनांक 16-02-2015 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या-6198/24/57/2015-पीसीडी/यूसी दिनांक 17-04-2018 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रितों/निकटस्थ उत्तराधिकारी को रू0 1,00,000/- (रूपये एक लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बरन्ध में
10व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग116/2018/3276/89-व्यात0शि0एवं कौ0वि0वि0-2017राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लम्भुुआ-सुलतानपुर के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति ।
11व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग117/2018/3331/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2018राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नवाबगंज- बाराबंकी में प्रशासनिक भवन व आडिटोरियम के रिनोवेशन निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति ।
12व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग118/2018/3150/89-व्या0शि0एवं कौ0वि0वि0-2018श्री संजय सगर, को कार्यभार ग्रहण किये जाने के तिथि से प्रधानाचार्य (श्रेणी-1) के पद पर पदोन्नत कर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मैनपुरी में तैनात करते हुए कार्य भार ग्रहण करने की तिथि से एक वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रखे जाने की, सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
13व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग119/2018/3312/89-व्या्0शि0एवं कौ0वि0वि0-2018राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चरगावा-गोरखपुर में विदयुतकार ,टर्नर मशीनिष्ट के अतिरिक्ति कार्यशाला जीर्णोद्धार के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति ।
14व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग120/2018/3317/89-व्याब0शि0 एवं कौ0वि0वि0-2018चेतावनी न‍ि‍र्गत क‍ि‍ये जाने के संबंध में।
15व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग121/2018/3318 /89-व्या60शि0 एवं कौ0वि0वि0-2018चेतावनी न‍ि‍र्गत क‍ि‍ये जाने के संबंध में।
16सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4202/2018/2294/18-27-सिं0-4शारदा सहायक पोषक नहर के कि0मी0 104.150, कि0मी0 119.700, कि0मी0 165.200, कि0मी0 171.00 तथा कि0मी0 184.160 पर स्थापित क्रास रेगुलेटर हेड रेगुलेटर तथा स्केप हेड रेगुलेटर के गेटों के जल यांत्रिक संयंत्रों के पुनरोद्धार/आधुनिकीकरण की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
17सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4203/2018/2337/18-27-सिं0-4शारदा बैराज तथा शारदा सहायक पोषक नहर हेड रेगुलेटर के गेटों के जल यांत्रिक संयंत्रों के पुनरोद्धार/आधुनिकीकरण की परियोजना हेतु वित्तीेय स्वीकृति।
18समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3200/2018/3142(1)/26-3-2018-4(3)/2012टी0सी0चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में केन्द्रपुरोनिधानित अनुसूचित जाति पूर्वदशम् कक्षा-9 व 10 की छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वित्तीय स्वीकृति जारी किये जाने के सम्बन्ध में।
19कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 24/2018/18/1/2008-का-2/2018उत्तर प्रदेश लोक सेवा (शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतन्‍त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) (संशोधन) अधिनियम, 2018 के सम्बन्ध में।
20संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1130/2018/संख्या-सं0वि0क0नि0-1-1656/11-2018-400टी0(5)/18टी0सी0नव पदोन्नत असिस्टेन्ट कमिश्नरों की तैनाती के संबंध में।
21संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1131/2018/संख्या-सं0वि0क0नि0-1-1657/11-2018-400टी0(5)/18टी0सी0नव पदोन्नत असिस्टेन्ट कमिश्नरों की तैनाती के संबंध में।
22संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1132/2018/संख्या-सं0वि0क0नि0-1-1658/11-2018-400टी0(5)/18टी0सी0नव पदोन्नत असिस्टेन्ट कमिश्नरों की तैनाती के संबंध में।
23संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1133/2018/संख्या-सं0वि0क0नि0-1-1659/11-2018-400टी0(5)/18टी0सी0नव पदोन्नत असिस्टेन्ट कमिश्नरों की तैनाती के संबंध में।
24संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1134/2018/संख्या-सं0वि0क0नि0-1-1660/11-2018-400टी0(5)/18टी0सी0नव पदोन्नत असिस्टेन्ट कमिश्नरों की तैनाती के संबंध में।
25संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1135/2018/संख्या-सं0वि0क0नि0-1-1651/11-2018-400टी0(5)/18टी0सी0नव पदोन्नत असिस्टेन्ट कमिश्नरों की तैनाती के संबंध में।
26संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1136/2018/संख्या-सं0वि0क0नि0-1-1652/11-2018-400टी0(5)/18टी0सी0नव पदोन्नत असिस्टेन्ट कमिश्नरों की तैनाती के संबंध में।
27संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1137/2018/संख्या-सं0वि0क0नि0-1-1653/11-2018-400टी0(5)/18टी0सी0नव पदोन्नत असिस्टेन्ट कमिश्नरों की तैनाती के संबंध में।
28संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1138/2018/संख्या-सं0वि0क0नि0-1-1654/11-2018-400टी0(5)/18टी0सी0नव पदोन्नत असिस्टेन्ट कमिश्नरों की तैनाती के संबंध में।
29चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6315/2018/2654/पांच-6-18-5(बजट)/18 वित्तीिय वर्ष 2018-19 में अनदुान संख्या-36 चिकित्सा विभाग (सार्वजनिक चिकित्साा) के अन्तर्गत अतिरिक्त् धनराशि की व्यवस्था हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम वित्तीय स्वीकृति।
30चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6316/2018/2628/पॉच-6-16-15(उपकरण)/16 वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रदेश के 08 जिला चिकित्सालयों में राजकीय रक्तकोषो में बी0सी0एस0यू0 की स्थापना हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
31चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-981/2018/1302/पॉच-9-2018-9(5)/18 टीसी-1 वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वित्ती‍य वर्ष 2017-18 में राजस्व लेखा अधीन सामान्य ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश अनुदान संख्या-35 में प्राविधानित धनराशि से शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना(फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
32चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-982/2018/1208 /पॉच-9-2018-9(249)/15राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में राजस्व लेखा अधीन सामान्य ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश वित्तींय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-35 में प्राविधानित धनराशि से शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
33चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-983/2018/1216/पॉच-9-2018-9(68)/16वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में पॅूजीलेखा अधीन सामान्य ग्राण्‍ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश अनुदान संख्या-35 में प्राविधानित धनराशि से शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना(फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
34चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-984/2018/1350/पॉच-9-2018-9(68)/16वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वित्ती‍य वर्ष 2017-18 में राजस्व लेखा अधीन सामान्य् ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश अनुदान संख्या-35 में प्राविधानित धनराशि से शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना(फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
35चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-985/2018/1351/पॉच-9-2018-9(68)/16वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में राजस्व लेखा अधीन एस0टी0एस0पी0 ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश की अनुदान संख्यां-81 में प्राविधानित धनराशि अन्तर्गत शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
36चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-986/2018/1352/पॉच-9-2018-9(68)/16वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु राष्ट्रीय स्वासथ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में पॅूजीलेखा अधीन एस0टी0एस0पी0 ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश की अनुदान संख्या-81 में प्राविधानित धनराशि अन्तर्गत शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
37चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1257/2018/4195/71-1-2018-जी-36/2014वित्तीय वर्ष 2018-19 में मेडिकल कालेज, मेरठ में लेक्चर थियेटर एवं केन्द्रीय पुस्तकालय के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत किए जाने के संबंध में।
38सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4204/2018/2308/18-27-सिं0-4कनहर सिंचाई परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
39परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 3130/2018/2364/30-3-18-07बी/2007सम्‍भागीय/सहायक सम्‍भागीय परिवहन कार्यालय के भवन मरम्‍मत/अनुरक्षण कार्य हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति निर्गत करने के सम्‍बन्‍ध में।
40नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग496/2018/823/69-1-18-111(मु0अ0-37)/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-37 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-मऊ की 08 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
41न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)112/2018/1065/ सात-न्याय -9(बजट)-2018-918/97जनपद लखीमपुर खीरी में निर्माणाधीन 24 कोर्ट रूम 12 नग कोर्ट के 02 ब्लाक के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर अतिरिक्त धनराशि स्वीकृति के सम्बन्ध में ।
42संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1139/2018/संख्या-सं0वि0क0नि0-1-1655/11-2018-400टी0(5)/18टी0सी0नव पदोन्नत असिस्टेन्ट कमिश्नरों की तैनाती के संबंध में।
43चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-987/2018/1353/पॉच-9-2018-9(68)/16भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में परिवार कल्याण कार्यक्रम इन्फ्रा स्ट्रयक्चर मेन्टीनेन्स (ट्रेजरी रूट) के अन्तीर्गत राष्ट्रीय स्वास्य् मिशन अधीन एस0टी0एस0पी0 ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश वित्ती्य वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-81 में प्राविधानित धनराशि से शासकीय वित्तीय स्वी‍कृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
44संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-448/2018/क0नि0-4-1039/11-2018-300(40)/18जनपद मुरादाबाद में वाणिज्य कर कार्यालय भवन में मरम्मत/अनुरक्षण कार्य के सम्बन्ध में।
45चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6317/2018/2192/पांच-6-18 मेसर्स प्रकाश पैकेजर्स, लखनऊ के लम्बित धनराशि रू0-21,480/- के ब्याज के भुगतान हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वी कृति प्रदान किये जाने के सम्ब्न्ध‍ में।
46उद्यान विभाग / उद्यान अनुभाग52/2018/2364/58-2018-330/2014वर्ष 2018-19 हेतु आलू बीज विक्रय दर का निर्धारण एवं आलू निकासी समिति के गठन के संबंध में।
47नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2115/2018/सेवा विस्‍तार श्री क़ष्‍ण गोपाल से0नि0 पी0सी0एस0 को विशेष कार्याधिकारी पदेन विशेष सचिव, गोपन विभाग के नि-संवर्गीय पद पर तैनात किया जाना
48व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग122/2018/3317 (1) /89-व्या।0शि0 एवं कौ0वि0वि0-2018चेतावनी न‍ि‍र्गत क‍ि‍ये जाने के संबंध में।
49लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 195/2018/404रासनि/23-1-18-100रासनि/18वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों में 10 मार्गों के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
50सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 214/2018/14/2018/640/78-2-2018-158आई.टी./2017वित्तीनय वर्ष 2018-19 के बजट में शासकीय कार्यालयों में ई-आफिस व्य वस्थाई लागू किये हेतु धनराशि रू0 288.45 लाख की स्वीशकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
51सूचना विभाग / सूचना अनुभाग-29/2018/1092/उन्‍नीस-2-2018-1084/85 राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी के जन्‍म दिवस, 02 अक्‍टूबर, 2018 को ''गांधी जयन्‍ती समारोह'' मनाये जाने के संबंध में।

You are getting this email as you have subscribed to 'U.P. Government Shasanadesh Summary Service'.If you want to stop recieving this email,please click the following link to unsubscribe. http://shasanadesh.up.nic.in/deactivation.aspx
 
I.T. Solution provided by: National Informatics Centre (NIC) U.P.
 
--Secretariat Administration Department, U.P.Govt.
 
 
Note:-This is a system generated mail.Please do not reply.

No comments:

Post a Comment