Friday, 21 September 2018

Intimation about Shasanadesh issued from 19 Sep 2018 (7.01 P.M.) to 20 Sep 2018 (7.00 P.M.)

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 19 Sep 2018 (7.01 P.M.) to 20 Sep 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-5103/2018/2674जे0/22-5-18-255एचआरसी/2015 केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ के सिद्धदोष बंदी रामचन्द्र पुत्र सूबेदार की दिनांक 03-10-2015 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या-40331/24/26/2015-जेसीडी दिनांक 01-06-2018 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रितों/निकटस्थ उत्तराधिकारी को रू0 3,00,000/- (रूपये तीन लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-5104/2018/2582जे0/22-5-18-299एचआरसी/2015 केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद के सिद्धदोष बंदी शमीम पुत्र अजीजुल हसन की दिनांक 25-11-2015 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली् के केस संख्या-46752/24/4/2015-जेसीडी दिनांक 30-05-2018 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रितों/निकटस्थ उत्तराधिकारी को रू0 3,00,000/- (रूपये तीन लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-5105/2018/2581जे0/22-5-18-101एचआरसी/2014 जिला कारागार, आगरा के विचाराधीन बंदी चोखेलाल पुत्र मूलचन्द्र की दिनांक 80-04-2014 को हुयी मृत्युे प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या -12803/24/1/2014-जेसीडी दिनांक 03-07-2018 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रितों/निकटस्थ उत्तराधिकारी को रू0 50,000/- (रूपये पचास हजार मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-5106/2018/2689जे0/22-5-18-360एचआरसी/2012जिला कारागार, उरई के विचाराधीन बंदी केशव जाटव पुत्र श्री शिवचरन की दिनांक 18-03-2012 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या-11800/24/38/2012-जेसीडी/यूसी दिनांक 20-06-2018 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रितों/निकटस्थ उत्तराधिकारी को रू0 1,00,000/- (रूपये एक लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वी‍कृति के सम्बन्ध में।
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1255/2018/2792 /23-12-18-850/18एशियन विकास बैंक सहायतित उत्त्तर प्रदेश प्रमुख जिला मार्ग सुधार परियोजना के चालू कार्यों पर धनराशि आवंटन के सम्बन्ध में ।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1256/2018/2705/23-12-18-जी0आई0 66/2016केन्द्रीय मार्ग निधि योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में चालू 03 कार्यों हेतु धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
7कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-235/2018/1545/12-2-2018-14/2016फसल अवशेष न जलाने के सम्ब्न्धं में कृषकों के मध्य् जागरूकता फैलाने हेतु तहसील स्तर पर विद्यार्थियों के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराये जाने के सम्ब‍न्ध में।
8न्याय विभाग / न्याय अनु० 7(क.नि.)5/2018/ 232/सात-न्या य-7/2018-08(क0नि0)/2012अधिवक्ता‍ कल्याण निधि से सम्बन्धित कल्याणकारी स्टाम्पों की बिक्री की शुद्व प्राप्ति का
9खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 43/2018/1180/29-4-2018-5(1)/2018खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान क्रय नीति।
10दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 243/2018/1421/65-2-2018उ0प्र0 में मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित विकलांगजन हेतु आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को अनुदान योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 में स्वीकृत अनुदान प्रस्तावों के सापेक्ष चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में द्वितीय किश्त/ की वित्तीय स्वीकृति।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11177/2018/115(1)/23-11-2018जनपद लखीमपुर-खीरी में लखीमपुर से दुधवा राष्ट्रीय पार्क तक के मार्ग (राज्य राजमार्ग) का 02 लेन (पेव्ड शोल्डर के साथ) चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 63.65 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति।
12सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-165/2018/3910 /27-1-2018-117/17नोशनल पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
13पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-211/2018/4153/33-2-2018उत्तर प्रदेश विधान सभा/विधान परिषद के मा0 सदस्यगण को गृह जनपद से बाहर जाने पर प्रदेश के अन्य जनपदों के अतिथि गृहों/सर्किट हाउस में ठहरने की सुविधा प्रदान किये जाने के संबंध में।
14दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 119/2018/20 एन0जी0ओ0 /65118 136 /2017 जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डी0डी0आर0सी0) संतकबीरनगर
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 187/2018/337रासनि/23-1-18-114रासनि/18टीसीवित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बलिया में वंशी बाजार वन विभाग से तेंदुआ हरिजन बस्ती होते हुए तेंदुआ गांव तक मार्ग का विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
16वित्‍त विभाग / वित्‍त (लेखा परीक्षा) अनुभाग-116/2018/आडिट-1-992/दस-2018जिला लेखा परीक्षा अधिकारी के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
17वित्‍त विभाग / वित्‍त (लेखा परीक्षा) अनुभाग-117/2018/आडिट-1-993/दस-2018लेखा परीक्षा संवर्ग के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
18चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1250/2018/4067/71-1-2018-जी-63/2008राजकीय चिकित्सा शैक्षणिक संस्थाओं के सेवानिवृत्त आचार्य को संविदा के आधार पर नवस्थापित राजकीय मेडिकल कालेजों में पुनर्नियोजित किये जाने के संबंध में।
19राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4223/2018/आ-754/बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
20राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4224/2018/आ-753/बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
21सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-151/2018/3237/सत्ताईस-1-2018-40/2017पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
22सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-152/2018/3253/सत्ताभईस-1-2018-40/2017 टी0सी0-2 प्रोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
23सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-153/2018/3345/सत्ताईस-1-2018-9(1)/18 श्री गोविन्‍द चन्‍द की पदस्‍थापना के सम्‍बन्‍ध में।
24सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-154/2018/100 एम0आई0/सत्‍ताईस-1-2018-9(1)/2008 टी0सी0 अतिरिक्‍त कार्यभार ि‍दिए जाने के सम्‍बन्‍ध में।
25सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-155/2018/3548/सत्ताईस-1-2018-39/2017पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
26सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-156/2018/3608/सत्ताईस-1-2018-7(1)/18पदस्‍थापना के सम्‍बन्‍ध में।
27सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-157/2018/3703 /सत्ताईस-1-2018-7(1)/18स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
28सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-158/2018/3754/सत्ताईस-1-2017-37/2018पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
29सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-159/2018/3755 /सत्ता ईस-1-2018-40/2017 टी0सी0 श्री जीवन राम यादव की पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
30सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-160/2018/3825/सत्ताईस-1-2018-46/15श्री लौटू राम की नोशनल पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
31सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-161/2018/3822 /सत्ताईस-1-2017-37/2018पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
32सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-162/2018/3706/सत्ताईस-1-2018-3(1)/17टी0सी0-7स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
33सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-163/2018/3877/सत्ताईस-1-2018-37/2018पदस्‍थापना के सम्‍बन्‍ध में।
34सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-164/2018/3882 /सत्तााईस-1-2018-3(1)/18स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
35सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-166/2018/3931/सत्ताईस-1-2018-9(1)/2008स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
36महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 237/2018/2357/60-2-18-2/3(2)/08आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 03 वर्ष से 06 वर्ष आयु के बच्चों को विकेन्द्रीकृत व्यवस्था के अन्तर्गत हाट कुक्ड फूड के अन्तर्गत दी जाने वाली रेसिपी पर आने वाले अनुमानित व्यय का अग्रिम आहरण की स्वीकृति।
37सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2347/2018/1970 /सत्तार्इस-सिं-2-2018 -53 बजट/2018 -19 वित्तीय वर्ष 2018 -19 अनुदान सं0-94, लेखाशीर्षक-4711 बाढ़ नियन्त्र्ण एवं जलोत्सारण मद के अन्तर्गत मशीनरी एवं उपस्कर (टी0 एण्ड पी0) तथा सर्वेक्षण एवं अनुसंधान परियोजनाओं की वित्तीय स्वी‍कृति निर्गत किये जाने के सम्ब‍न्ध में।
38सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2348/2018/2173 /सत्तार्इस-सिं-2-2018 -35 बजट/2017 -18 वित्तीय वर्ष 2018 -19 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद लखीमपुर-खीरी के अन्तर्गत शारदा नदी के दाएं किनारे पर किमी0 25.150 से 27.200 के मध्य स्थित रमेश्‍वरापुर दम्बल, टांडा, रामनगर तथा रैनागंज ग्राम समूह के सुरक्षात्मक कार्यो की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
39सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2349/2018/2172/सत्तार्इस-सिं-2-2018 -111 बजट/2016 -17 वित्तीय वर्ष 2018 -19 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर में राप्ती नदी के दांए तट पर बोक्टा बरवार बांध के किमी0 7.500 से 7.725 के मध्य बरहुंआ कटान स्थल पर बाढ़ बचाव कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
40सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-998/2018/2233/18-27-सिं-9अर्जुन सहायक पुनरीक्षित परियोजना की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध् में ।
41सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-999/2018/2542/18-27-सिं0-9वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट से पूर्वीगंगा नहर कालोनी, बिजनौर की चाहरदीवारी के मरम्मत कार्य की परियोजना हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्‍ध में।
42व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग113/2018/1009/89-व्‍या0शि0 एवं कौ0वि0वि0-2018शिशिक्षु अधिनियम, (अप्रैन्टिस एक्‍ट 1961) (यथा संशोधित 2014) में निहित प्राविधानों के अन्‍तर्गत प्रदेश के समस्‍त सरकारी, सहकारी, निगम एवं निजी उद्योगों/अधिष्‍ठानों का शिशिक्षु पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए उसके माध्‍यम से अभ्‍यर्थियों को शिशिक्षु के रूप में योजित कराये जाने के संबंंध में
43वित्‍त विभाग / वित्‍त (लेखा परीक्षा) अनुभाग-211/2018/आडिट-2-1547/दस-2018-355(5)/2018स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग, उ0प्र0 इलाहाबाद के समूह 'ग' के लेखा परीक्षा संवर्ग एवं वैयक्तिक सहायक संवर्ग के कर्मचारियों के समायोजन/स्थागनांतरण किए जाने विषयक।
44सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2350/2018/2171 /सत्तार्इस-सिं-2-2018- 111 बजट/2015-16 वित्तीय वर्ष 2018 -19 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद बलिया में घाघरा नदी के दांए तट पर बकुलहा संसार टोला बंध एवं इब्राहिमाबाद नौबरार ग्राम समूह के बी0एस0टी0 बंध के किमी0 5.175 से 6.500 तक के मध्य सुरक्षा की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
45सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9100/2018/2592 /18-27-9सिंचाई विभाग में संचालित पम्प /लिफ्ट नहरों, सरकारी नलकूपों पर उपभोग किये जाने वाली विद्युत मूल्य का वित्तीय वर्ष 2018-19 में अग्रिम भुगतान के सम्बन्ध में।
46नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग492/2018/1200/69-1-18-14(100)/2014वित्तीय वर्ष 2018-19 में दीनदयाल अन्त्‍योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना (डे-एन0यू0एल0एम0) के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति।
47संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-1129/2018/सं0वि0क0नि0-1-1609/11-2018-101/2018ज्वाइन्ट कमिश्नार से एडीशनल कमिश्नइर ग्रेड-2 के पद पर पदोन्नति के सम्बन्ध में।
48दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 244/2018/1381/65-2-2018 उ0प्र0 में मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित विकलांगजन हेतु आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को अनुदान योजनान्तर्गत स्वैच्छिक संस्था महिला उत्थान संस्थान, मो0 अहमदनगर, बाराबंकी के वर्ष 2017-18 में स्वीकृत अनुदान प्रस्ताव के सापेक्ष चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में द्वितीय किस्त की वित्तीय स्वीकृति।
49नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग493/2018/1199/69-1-18-14(100)/2014वित्तीय वर्ष 2018-19 में दीनदयाल अन्त्‍योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना (डे-एन0यू0एल0एम0) के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति।
50नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-1 25/2018/118वीपी/35-1-2018बुन्‍देलखण्‍ड पैकेज के अन्‍तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2018-19 में उद्यान विभाग की परियोजनाओं की स्‍वीकृति निर्गत करने के सम्‍बन्‍ध में।
51सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1084/2018/2109/सत्ताइस-10-18-8बजट/17जनपद-कौशाम्बीत स्थित जोगापुर पम्प नहर (क्षमता 45 क्यूसेक) की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
52चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6312/2018/2593/पांच-6-2018-18(निर्माण)/17वित्तींय वर्ष 2018-19 में जनपद बिजनौर के धामपुर में 100 शैयया युक्त संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत तृतीय किश्त के रूप में रू0-500.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
53न्याय विभाग / न्याय अनु० 7(क.नि.)6/2018/संख्या - 398 /सात-न्याय-7/2018-05(क0नि0)/2012अधिवक्ता‍ओं के कल्याणार्थ कार्यक्रम के संचालन हेतु ।
54चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-116/2018/संख्या-1366 /पॉच-1-2018-5(19)/2018आयुष्मान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन को उत्तर प्रदेश में लागू किये जाने के सम्बन्ध में।
55कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-236/2018/2950/12-2-2018-एस.85/2008राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी, 2018 के आयोजन के सम्बन्ध में।
56राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4225/2018/आ-261/बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
57दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 120/2018/20/2018/24एन0जी0ओ0/65-1-2018-17/2015स्वैच्छिक संस्था जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डी0डी0आर0सी0) बदायूँ को सिपडा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु केन्द्रीय अनुदान के लिये प्रस्ताव के सम्बान्ध में ।
58सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-167/2018/3876/सत्ताईस-1-2018-5(2)/18 पदस्‍थापना के सम्‍बन्‍ध में।
59चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1246/2018/4071/71-।-2018-जी-151/2017एम0सी0आई0 द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज बांदा में इंगित चिकित्‍सा शिक्षकों की कमी कों पूर्ण करने हेतु मा0 उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन के अन्‍तर्गत चिकित्‍सा शिक्षकों का स्‍थानान्‍तरण।
60चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1247/2018/4071ए/71-1-2018-जी-151/2017 एम0सी0आई0 द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज आजमगढ़ में इंगित चिकित्‍सा शिक्षकों की कमी कों पूर्ण करने हेतु मा0 उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन के अन्‍तर्गत चिकित्‍सा शिक्षकों का स्‍थानान्‍तरण।
61चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1248/2018/4071सी/71-1-2018-जी-151/2017एम0सी0आई0 द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज जालौन में इंगित चिकित्‍सा शिक्षकों की कमी कों पूर्ण करने हेतु मा0 उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन के अन्‍तर्गत चिकित्‍सा शिक्षकों का स्‍थानान्‍तरण।
62नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2111/2018/पीसीएस अधिकारियों की पदोन्नतिपीसीएस अधिकारियों की पदोन्नति
63नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2112/2018/पी0सी0एस0 अधिकारियों की पदोन्‍नति पी0सी0एस0 अधिकारियों की पदोन्‍नति
64नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2113/2018/ श्री जैनेन्‍द्र कुमार सिंहल की पदोन्‍नति श्री जैनेन्‍द्र कुमार सिंहल की पदोन्‍नति
65चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1249/2018/4071बी/71-1-2018-जी-151/2017 एम0सी0आई0 द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज, सहारनपुर में इंगित चिकित्‍सा शिक्षकों की कमी कों पूर्ण करने हेतु मा0 उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन के अन्‍तर्गत चिकित्‍सा शिक्षकों का स्‍थानान्‍तरण।
66चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6311/2018/1754(क)/पॉच-6-18-47(निर्माण)/16वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्राथ0स्वा केन्द्र, ईटगांव, जनपद पीलीभीत के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।

You are getting this email as you have subscribed to 'U.P. Government Shasanadesh Summary Service'.If you want to stop recieving this email,please click the following link to unsubscribe. http://shasanadesh.up.nic.in/deactivation.aspx
 
I.T. Solution provided by: National Informatics Centre (NIC) U.P.
 
--Secretariat Administration Department, U.P.Govt.
 
 
Note:-This is a system generated mail.Please do not reply.

No comments:

Post a Comment