Wednesday, 3 October 2018

Intimation about Shasanadesh issued from 02 Oct 2018 (7.01 P.M.) to 03 Oct 2018 (7.00 P.M.)

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 02 Oct 2018 (7.01 P.M.) to 03 Oct 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-11/2018/3151/24-1-17-3994/2015वर्ष 2017-18 में भारत सरकार की राजीव गॉधी ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लि0 से प्राप्त धनराशि की स्वीकृति के संबंध में।
2ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-12/2018/3152/24-1-17-1870(बजट)/2017भारत सरकार की पी0एस0डी0एफ0 योजना के अन्‍तर्गत कराये गये कार्यों हेतु अंशपॅूजी निर्गत किये जाने के संबंध में।
3ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-13/2018/3245/24-1-17-459/2017वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में दीन दयाल उपाध्‍याय ग्राम ज्‍योति योजना के अन्‍तर्गत विद्युत वितरण कार्यों हेतु अंशपॅूजी मद में अनुदान संख्‍या-83 के अन्‍तर्गत धनराशि स्‍वीकृत किये जाने के सम्‍बंध में।
4ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-14/2018/3311/24-1-17-14पी/05राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्‍तर्गत ग्रामीण विद्युतीकरण निगम से प्राप्‍त ऋण पर वर्ष 2017-18 में ब्‍याज के भुगतान हेतु धनराशि की स्‍वीकृति के संबंध में।
5ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-15/2018/3277/24-1-17-1833/2015राजीव गॉधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्‍तर्गत वैट के भुगतान की प्रति‍पूर्ति की वित्‍तीय स्‍वीकृति के संबंध में।
6ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-16/2018/3335/24-1-17-96/2015 टी0सी0-।।वर्तमान वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में विद्युत विकास योजना (आई0पी0डी0एस0) हेतु राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्‍तर्गत प्राविधानित धनराशि में से पुनर्विनियोग के माध्‍यम से वित्‍तीय स्‍वीकृति।
7ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-17/2018/555(बैंक गारण्‍टी)/2015टी0सी0-।वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में एफआरपी के अन्‍तर्गत वित्‍तीय संस्‍थाओें से ली गयी अतिरिक्‍त वित्‍तीय सहायता के पुनर्भुगतान की वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बंध में।
8ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-18/2018/51/24-1-18-51(बजट)/2018वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में वितरण नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण हेतु वित्‍तीय संस्‍थाओं से लिए जाने वाले अतिरिक्‍त ऋण की ब्‍याज सहित अदायगी हेतु प्राविधानित धनराशि की वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बंध में।
9ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-19/2018/32/24-1-18-976(उदय))/2016वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में एफ0आर0पी0 के अन्‍तर्गत वित्‍तीय संस्‍थाओं से लिए गये अतिरिक्‍त ऋण पर देय ब्‍याज के भुगतान हेतु प्राविधानित धनराशि की वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बंध में।
10ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-110/2018/215/24-1-18-459/2017वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में दीन दयाल उपाध्‍याय ग्राम ज्‍योति योजना के अन्‍तर्गत विद्युत वितरण कार्यों हेतु अंशपॅूजी मद में अनुदान संख्‍या-83 के अन्‍तर्गत धनराशि स्‍वीकृत किये जाने के सम्‍बंध में।
11ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-111/2018/24/24-1-2018-95/2015वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में दीन दयाल उपाध्‍याय ग्राम ज्‍योति योजना के अन्‍तर्गत विद्युत वितरण कार्यों हेतु अंशपॅूजी मद में प्राविधानित धनराशि की वित्‍तीय स्‍वीकृति के संबंध में।
12कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-5109/2018/2580जे0/22-5-18-136एचआरसी/2015 जिला कारागार, मुजफ्फरनगर के विचाराधीन बंदी सोनू पुत्र धर्म सिंह की दिनांक 29-05-2015 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली पत्र केस संख्या-20657/24/57/2015-जेसीडी दिनांक 27-06-2018 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रितों/निकटस्‍थ उत्तराधिकारी को रू0 1,00,000/- (रूपये एक लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बरन्ध में।
13कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-5110/2018/2579जे0/22-5-18-96एचआरसी/2015 जिला कारागार, बॉदा के विचाराधीन बन्दीा शरीफ उर्फ बग्गड पुत्र शफी अहमद की दिनांक 07-04-2015 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या-12034/24/12/2015-जेसीडी दिनांक 01-06-2018 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रितों/निकटस्थ उत्तराधिकारी को रू0 3,00,000/- (रूपये तीन लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बरन्ध में
14कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-5111/2018/2608जे0/22-5-18-297एचआरसी/2012 केन्द्रीय कारागार, वाराणसी के सिद्धदोष बंदी अब्दुल जब्बातर उर्फ बब्लू पुत्र अब्दुल कादिर की दिनांक 14-11-2012 को हुयी मृत्यु् प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्लीे के केस संख्या-39959/24/72/2012-जेसीडी दिनांक 12-06-2018 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रितों/निकटस्थ उत्तराधिकारी को रू0 1,00,000/- (रूपये एक लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
15चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-47/2018/1563/71-4-2018-एस-7/2018वित्तीिय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-31 के अन्तर्गत मानक मद 26-मशीनें और सज्जा/उपकरण और संयंत्र की सूची अनुमोदित किये जाने एवं वित्तीेय स्वीाकृति के सम्ब न्ध में।
16चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1258/2018/4085/71-1-2018-जी-293/2013वित्तीय वर्ष 2018-19 में मेडिकल कालेज, झॉसी में मॉड्यूलर आपरेशन थियेटर के उच्चीकरण हेतु धनराशि स्वीक़ृत किए जाने के संबंध में।
17कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-5112/2018/2640जे0/22-5-18-287एचआरसी/2015 केन्द्रीय कारागार, नैनी के सिद्धदोष बंदी बुदद्न पुत्र अमृत लाल की दिनांक 02-11-2015 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के केस संख्या-44802/24/4/2015-जेसीडी दिनांक 31-05-2018, एवं 16-08-2018 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रितों/निकटस्थ उत्तराधिकारी को रू0 3,00,000/- (रूपये तीन लाख मात्र) की अंतरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14210/2018/1194/23-14-2018-62आ0/14पूर्वांचल विकास निधि (राज्‍यांश) अनुदान संख्‍या-83 के अन्‍तर्गत जनपद-जौनपुर की 02 परियोजनाओं के क्रियान्‍वयन हेतु वित्‍तीय वर्ष 2018-19 में अवशेष धनराशि का आवंटन ।
19नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-1 27/2018/119 बीपी/35-1-2018बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की परियोजना हेतु वित्तीय वर्ष 2018-19 में द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
20कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-238/2018/3059/12-2-2018-बजट.3/2010वित्तीय वर्ष 2018-19 में कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए कृषकों के निजी नलकूपों को विद्युत आपूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश विद्युत निगम को अनुदान हेतु कृषि विभाग के अनुदान संख्या-11 के मानक मद 27-सब्सिडी की वित्तीेय स्वीेकृति।
21दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 246/2018/22भा0स0/65-2-2018केन्द्र पुरोनिधानित सिपडा योजनान्तर्गत वर्ष 2011-12, वर्ष 2015-16 एवं वर्ष 2016-17 में भारत सरकार द्वारा अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष निष्प्र्योज्य धनराशि को भारत सरकार को वापस किया जाना।
22दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 247/2018/1609/65-2-2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के परिसर में निर्माणाधीन विशिष्ट स्टेडियम हेतु वित्तीय स्वी‍कृति (चतुर्थ किश्त)।
23दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 248/2018/1428/65-2-2018वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु अनुदान संख्या-79 के अन्तर्गत दुकान निर्माण/संचालन योजना (ऋण पक्ष) में वित्तींय स्वीकृति।
24चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-49/2018/1794/71-4-2018-एस-7/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-31 के अन्तर्गत मानक मद 26-मशीनें और सज्जा/उपकरण और संयंत्र की सूची अनुमोदित किये जाने एवं वित्तीय स्वीाकृति के सम्ब न्ध् में।
25राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4250/2018/आ-2649/बत्ती्स-4-2018उन्नयन/जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
26राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4251/2018/सं0-2464/बत्तीयस-4-2018चालू वित्ती्य वर्ष 2018-19 के अनुदान संख्या-59 में लेखा शीर्षक 2013 के अन्तर्गत धनराशि के आवं‍टन के सम्बन्ध में।
27राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4252/2018/आ-1056/बत्तीस-4-2018 विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
28विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग / विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी अनुभाग16/2018/1137/45वि/2018-29 प्रा/2018 टी0सी0-1वित्तीय वर्ष 2018-19 के अनुपूरक बजट के माध्यम से धनराशि रू0 100.00 लाख की स्वीकृति के संबंध में।
29चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-992/2018/1207 /पॉच-9-2018-9(98)/16वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में पॅूजीलेखा अधीन एस0सी0एस0पी0 ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश की अनुदान संख्यां-83 में प्राविधानित धनराशि अन्तर्गत शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
30चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-993/2018/1369/पॉच-9-2018-9(98)/16वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में राजस्व लेखा अधीन एस0सी0एस0पी0 ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश की अनुदान संख्यान-83 में प्राविधानित धनराशि अन्तर्गत शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
31चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-994/2018/1215/पॉच-9-2018-9(41)/16वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में पॅूजीलेखा अधीन सामान्य ग्राण्‍ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश अनुदान संख्या-35 में प्राविधानित धनराशि से शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना(फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
32गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7154/2018/2068/6-पु-7-2018-174/2009जनपद झांसी के नवसृजित अग्निशमन केन्द्र झॉंसी के आवासीय भवनों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु अवशेष धनराशि की स्वीेकृति ।
33नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग497/2018/1188/69-1-18-110(म0ब0-83)/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-83 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-उन्नाव की 06 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
34नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग498/2018/1339/69-1-18-10(एस0सी0पी0)/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत ''मूलभूत नगरीय सुविधाएं एवं आवास (एस0सी0एस0पी0) योजनान्तर्गत'' जनपद-मऊ की 07 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
35नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग499/2018/1411/69-1-18-18(एस0सी0पी0)/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत ''मूलभूत नगरीय सुविधाएं एवं आवास (एस0सी0एस0पी0) योजनान्तर्गत'' जनपद-सहारनपुर की 14 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
36नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग500/2018/1288/69-1-18-14(87)/2017टीसीचालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिये आवास (शहरी) मिशन योजनान्तर्गत कैपसिटी बिल्डिंग एक्टीवीटिज के आई0ई0सी मद में केन्द्रांश की वित्तीय स्वीकृति।
37ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-112/2018/25/24-1-18-96/2015 टी0सी0वर्तमान वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में समन्वित विद्युत विकास योजना (आई0पी0डी0एस0) के अन्‍तर्गत प्राविधानित धनराशि की वित्‍तीय स्‍वीकृति।
38दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग / दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग 249/2018/1179/65-2-2018डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के परिसर में निर्माणाधीन विशिष्ट स्टेयडियम के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्थान परिवर्तित किये जाने के संबंध में।
39वित्‍त विभाग / वित्‍त (लेखा परीक्षा) अनुभाग-212/2018/आडिट-2-695/दस-2018-355(11)/2017निदेशक, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग, उ0प्र0 एवं मुख्य लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां एवं पंचायतें, उ0प्र0 द्वारा संपरीक्षित संस्थाओं/निकायों से संपरीक्षा शुल्क लिए जाने की व्येवस्थाे समाप्त किए जाने के संबंध में।
40राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4253/2018/2636 /बत्तीस-4-2018जीर्णोद्धार/सुधारीकरण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
41चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-995/2018/1370/पॉच-9-2018-9(41)/16वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन अधीन भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 में पॅूजीलेखा अधीन एस0सी0एस0पी0 ग्राण्ट अन्तर्गत अवमुक्त केन्द्रांश एवं उसके सापेक्ष आंकलित राज्यांश की अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि अन्तर्गत शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना (फण्डिंग पैटर्न 60:40)।
42न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)114/2018/1069 / सात-न्याय -9(बजट)-2018-800(21)/2014जनपद न्यायालय बागपत में न्यायिक अधिकारियों के लिए निर्माणाधीन श्रेणी-5 के 14 नग आवासों के निर्माण हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय/वित्तीाय स्वीकृति के सम्बन्धन में ।
43अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग41/2018/1517/87-अति0ऊ0स्रो0वि0/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिला योजना के सामान्य मद की अनुदान संख्या-70 के अन्तर्गत प्रोजेक्ट मोड में सोलर स्ट्रीट लाइट संयंत्रों की स्थापना हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
44कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग / कार्यक्रम कार्यान्वयन अनुभाग 6/2018/2413/31-2018-06/2017प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यां के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण हेतु निर्धारित प्रपत्रों का प्रेषण।

You are getting this email as you have subscribed to 'U.P. Government Shasanadesh Summary Service'.If you want to stop recieving this email,please click the following link to unsubscribe. http://shasanadesh.up.nic.in/deactivation.aspx
 
I.T. Solution provided by: National Informatics Centre (NIC) U.P.
 
--Secretariat Administration Department, U.P.Govt.
 
 
Note:-This is a system generated mail.Please do not reply.

No comments:

Post a Comment