Monday, 17 August 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 16 Aug 2015 (7.00 P.M.) to 17 Aug 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3231/2015/587जेपीआर/22-3-15-800(16)/2011केन्द्रीय कारागार, आगरा के बंदी कलवा पुत्र श्री सईद, निवासी-ग्राम-अनूपपुर डिबाई, थाना-सिम्भावली, जनपद-हापुड़ को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
2श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 319/2015/614/36-03-2015-01(अधि0)/2005कृषि नियोजन में नियोजित कर्मचारियों की न्‍यूनतम मजदूरी निधारित किये जाने के संबंध में।
3परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 371/2015/1792/30-3-15-06जीई/2015श्री गंगाफल, अपर परिवहन आयुक्‍त के तैनाती आदेश में संशोधन के सम्‍बन्‍ध में।
4लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 988/2015/1403रासनि/23-1-2015-522रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में रफी अहमद किदवई वार्ड के अन्तर्गत ग्वारी गांव के संपर्क मार्ग का सी0सी0 से निर्माण कार्य एवं नाले/नाली का निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-354/2015/3019/23-3-15-10ईएस/2015लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 के अधीक्षण अभियंताओं(सिविल) के स्‍थानान्‍तरण के संबंध में।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9120/2015/आ0-171/23-9-2015-30स0वि0/2015डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तीर्गत वर्ष 2015-16 हेतु चयनित ग्रामों 250 अथनवा अधिक आबादी वाली अनजुडी बसावटों को सम्पयर्क मार्ग से जोड्ने हेतु अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत नव निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीरय स्वी‍कृति।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14335/2015/1023/23-14-15-52आ0/13पूर्वान्चल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-56 के अन्तर्गत जनपद- बस्ती की 01 परियोजना के अवशेष कार्य को पूर्ण करने हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में अवशेष धनराशि का आवंटन।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14336/2015/10आ0जि0यो/तेईस-14-15-10आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-अमरोहा के नवनिर्माण के 03 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14337/2015/10आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-10आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-अमरोहा के पुर्न निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14338/2015/05आ0जि0यो/तेईस-14-15-05आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-इटावा के नवनिर्माण के 02 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
11सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-1 (अधि0) 28/2015/1375/बीस-1-ई-2015सचिवालय प्रशासन अनुभाग-8(विविध) को आवंटित के0टी0एस0सिस्टम/ पी0बी0टी0 व प्लान यंत्र के क्रय/ स्थापना तथा संबंधित बिलों के भुगतान का कार्य सचिवालय प्रशासन अनुभाग-8(विविध) के स्थान पर टेलीफोन प्रकोष्ठ को आवंटित किये जाने विषयक।
12सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-2 (अधि0) 42/2015/2969/बीस-ई-2-2015सेवा स्थानान्तरण एवं तदर्थ नियुक्ति के प्रकरणों में वेतन संरक्षण की व्यवस्था नहीं है। यह सभी कार्मिक अपने मूल विभाग में नियमित रूप से कार्यरत थे, जिनका धरणाधिकार भी मूल विभाग में सुरक्षित था। यदि सेवा स्थानान्तरण के आधार पर नियुक्त कार्मिकों को सचिवालय सेवा में संविलियन किये जाने विषयक।
13कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-213/2015/2580/12-2-2015-बजट.5/2012प्रदेश में संचालित योजनाओं में वितरित किए जाने वाले प्रमाणित बीजों पर अनुदान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर(डी0बी0टी0)के अन्तर्गत आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से कृषकों के बैंक खाते में सीधे स्था्नान्तारित किया जाना।
14ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1299/2015/1843/38-1-2015-11 टी0आर0/2015श्री विजय कुमार सोनी, खण्ड‍ विकास अधिकारी, गोरखपुर का खण्ड विकास अधिकारी, बस्ती के पद पर किया गया स्थानान्तरण सम्यक विचारोपरान्त 01 वर्ष के लिए निरस्त
15ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1300/2015/1206/38-1-2015-15 टी0आर0/2013श्री जितेन्द्र प्रसाद सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, इलाहाबाद का खण्ड विकास अधिकारी, मैनपुरी के पद पर किया गया स्थानान्तरण सम्य‍क विचारोपरान्त निरस्त
16ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-312/2015/1126/38-3-2015-6(आश्रित)/2015स्व0 दुर्गेश कुमार सिंह, ग्राम विकास अधिकारी, जनपद बहराइच के पुत्र श्री विकास कुमार सिंह को मृतक आश्रित के रूप में सेवायोजित करने के सम्बन्ध में।
17पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 257/2015/2294/सैंतीस-2-2015-1(22)/07टीसी।गायों/भैंसों में कृत्रिम एवं प्राकृतिक गर्भाधान द्वारा पशु प्रजनन की सुविधाओं का सुधार एवं विस्तार तथा बैफ के माध्यम से प्रजनन की सुविधायें उपलब्ध कराने की योजना (जि.यो.) (सामान्य) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
18न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)112/2015/1926/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-811/96 मा0 उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ के ट्रांजिट हास्टल गेस्ट हाऊस के प्रथम तल पर सुधार /जीर्णोद्धार कार्य हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
19न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)123/2015/2124/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-15/2014- न्याय- 1 मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अन्तर्गत अनुभागों/आन्तारिक स्थान को कोर्टरूम/चैम्बर में परिवर्तित किए जाने हेतु एक माड्ल कोर्टरूम एवं एक चैम्बर के निर्माण हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति ।
20नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4254/2015/1028/35-4-2015जनपद कन्‍नौज में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
21नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4255/2015/1029/35-4-2015जनपद हमीरपुर में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
22नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4256/2015/1029(2)/35-4-2015जनपद हमीरपुर में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
23विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1102/2015/887/65-1-2015-238/2014श्री सुरेश सिंह धपोला, अध्य‍क्ष, निर्वाण समाज कल्यांण संस्था , डी-2059, इन्दिरा नगर, लखनऊ के विरूद्व प्राप्त शिकायत की जॉच आख्या उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
24विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 288/2015/1884/65-2-2015स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका विद्यालय रामपुर मनिहारन, जनपद सहारनपुर के विघालय भवन/छात्रावास भवन एवं आवासीय भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
25विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 289/2015/1040/65-2-2015कुष्‍ठ रोग से विकलांग जन को पेंशन दिये जाने के संबंध में दिशा निर्देश।
26नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2128/2015/3336/दो-2-2015-28/2(42)/2015श्री अश्‍वनी कुमार श्रीवास्‍तव, पी0सी0एस0 सेवानिवृत्‍त के जी0आई0एस0 प्रपत्रों का प्रेषण एवं अवकाश नगदीकरण।
27नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2129/2015/3339/दो-2-2015-28/2(10)/2015श्री बुलाकी राम, से0नि0 पी0सी0एस0 के अवकाश नगदीकरण एवं जी0आई0एस0 प्रपत्रों का प्रेषण।
28नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-610/2015/3065/दो-6-2015-17(29)/95श्री रमा शंकर आई0ए0एस0 की जी0पी0एफ0 अग्रिम
29सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-825/2015/2928/15-27-सिं-8श्री सूरज नारायन यादव, अनुसेवक, सिंचाई एवं जल संसाधन सचिव शाखा, जो दिनांक 31-07-2015 को अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो चुके हैं, के अवकाश लेखे में सेवानिवृत्ति के दिनांक तक कुल 300 दिनों का उपार्जित अवकाश का भुगतान।
30संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-180/2015/सं0वि0क0नि0-1-1450/11-2015-400टी(4)/2015 वाणिज्‍य कर विभाग के एडीशनल कमिश्‍नर ग्रेड-2 का स्‍थानान्‍तरण
31संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-32/2015/1714 /11-3-15-187/10निर्देश याचिका संख्या-1912/10 रिव्यू याचिका संख्या-90/2011 भानू प्रताप वाष्र्णेय बनाम उ0प्र0 राज्य सरकार व अन्य में मा0 अधिकरण द्वारा पारित आदेश दिनांक 25-08-2014 के विरूद्ध मा0 उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ में रिट याचिका योजित किये जाने के संबंध में।
32चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2148/2015/2534/सेक-2-पांच-15-5(117)/15 डा0 सुषमा उपाध्‍याय तिवारी एवं डा0 नरायन प्रसाद केडिया, अधीन मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी, लखनऊ को प्रशासनिक आधार पर स्‍थानान्‍तरित करते हुए संयुक्‍त निदेशक, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ में तैनात करने विषयक
33चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2149/2015/1982/सेक-2-पांच-15-4(184)/15 डा0 हरिदास अग्रवाल (वरिष्ठता क्रमांक-7557), चिकित्सा‍ अधिकारी, लेवल-4, अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गोण्डा का ई0एम0ओ0, जिला संयुक्त चिकित्सालय, बलरामपुर के पद पर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने विषयक
34चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2150/2015/2557/सेक-2-पॉच-15-4(294)/2015डा0 अंजू जोधा (वरिष्ठता क्रमांक-7657), जिला महिला चिकित्सालय, मेरठ का वरिष्ठ परामर्शदाता (एनेस्‍थेटिस्‍ट), जिला महिला चिकित्सालय, मेरठ के पद पर किये गये समायोजन/स्थानान्तरण को निरस्त/संशोधित करते हुए संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण, मेरठ मण्डल, मेरठ के पद पर तैनात/समायोजित करने विषयक
35चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2151/2015/2540/सेक-2-पॉच-15-5(37)/2015डा0 नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता (वरिष्ठता क्रमांक-8106), वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, गोरखपुर को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुए संयुक्त निदेशक, कार्यालय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण, गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर के पद पर तैनात करने विषयक
36चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2152/2015/2558/सेक-2-पांच-15-4(290)/15 डा0 विनोद कुमार मिश्रा (वरिष्ठता क्रमांक-5819), अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गोरखपुर का प्रशासनिक आधार पर वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, बलरामपुर के पद पर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने विषयक
37चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2153/2015/2562/सेक-2-पांच-15-4(292)/2015डा0 पूनम तिवारी ओझा(वरि0क्र0-5078), अपर निदेशक, परिवार कल्याण महानिदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ को उनके निजी अनुरोध पर स्थानान्तरित करते हुए मुख्य परामर्शदाता, बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ के पद पर तैनात करने विषयक
38चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-366/2015/1573/चि0-3-15-टी0-1(224)/2014डा0 विनोद कुमार, (वरिष्ठता क्रमांक-10303, लेवल-3), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बाराबंकी के अधीन मुख्या चिकित्साधिकारी, अम्बेडकरनगर किये गये स्‍थानान्‍तरण/ समायोजन निरस्त करने के सम्‍बन्‍ध मे
39चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-367/2015/1337/चि0-3-15-टी0-1(116)/2014डा0 दीपक पन्त्, चिकित्साधिकारी, (वरि0क्र0-10819क, लेवल-3), सम्भागीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र, मुरादाबाद को स्वानुरोध पर स्थानान्तरित करते हुए सम्भागीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याभण प्रशिक्ष्ादण केन्द्र, मेरठ मे रिक्त ऐपीडिमियोला‍जिस्ट के पद पर तैनाती के सम्‍बन्‍ध में

No comments:

Post a Comment