Tuesday, 18 August 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 17 Aug 2015 (7.00 P.M.) to 18 Aug 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-259/2015/1167/सोलह-2-2015-51(ई)/2014प्रवक्‍ता इन्‍फार्मेशन टेक्‍नालाजी के पद पर नियमित चयन के फलस्‍वरूप नियुक्ति कर तैनाती विषयक।
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-260/2015/1228/सोलह-2-2015-51(ई)/2014प्रवक्‍ता इन्‍फारमेशन टेक्‍नालाजी के पद पर नियमित चयन के फलस्‍वरूप नियुक्ति कर तैनाती विषयक।
3प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-261/2015/1016/सोलह-2-2015-06(ई)/2015प्रवक्‍ता गणित के पद पर नियमित चयन के फलस्‍वरूप नियुक्ति कर तैनाती विषयक।
4प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-262/2015/1314/सोलह-2-2015-59(ई)/2014 प्रवक्‍ता टेक्‍सटाइल डिजाइन के पद पर नियमित चयन के फलस्‍वरूप नियुक्ति कर तैनाती विषयक।
5पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-116/2015/518/64-1-2015-11(एन)/2012 श्री आशीष कुमार सिंह जिला पिछड़ा वर्ग कल्‍याण अधिकारी अमरोहा को उप जिलाआधिकारी (परिवीक्षाधीन) पद पर चयनोपरान्‍त विभाग से कार्यमुक्‍त करने के संबंध में।
6चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1135/2015/1657/71-1-2015-जी-25/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में पैरा मेडिकल कालेज, कन्‍नौज के निर्माण कार्य हेतु अनुदान संख्‍या-83 के अन्‍तर्गत प्राविधानित धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 989/2015/1829रासनि/23-1-15-93रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बागपत में मु0नगर-बुढाना-बडौत मार्ग का विशेष मरम्मत (कि0मी0 49,50,52,53,54 व 55) के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1079/2015/21आगणन/23-10-15-22(सेतु)/2012 वित्तीतय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान सं0-57 के अंतर्गत जनपद बलरामपुर में त्रिकोलिया नरायनपुर मार्ग पर स्थित धधिया नाले पर 8 गुना 6 मी0 स्पा्न के पुल, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त् पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मुक कार्य हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1080/2015/80/2015/29आग0 /23-10-15-44(सेतु)/2013वित्ती य वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान सं0-57 के अंतर्गत जनपद इटावा में इटावा मैनपुरी मार्ग (एस0एच0-83) ग्राम छिमारा के निकट सेंगुर नदी पर सेतु निर्माण कार्य हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1082/2015/82/2015/03आ0वी0वी0एन0/23-10-15-01(व्यान0वि0निधि0)/15वित्ती य वर्ष 2015-16 में उ0प्र0 व्याापार विकास निधि योजना के अंतर्गत जनपद बदायॅू के 02 अन्य जिला मार्गों के चौड़ीकरण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती य स्वीकृति।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1083/2015/83/2015/12आगणन/23-10-15-05(सेतु)/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान सं0-57 के अंतर्गत जनपद सहारनपुर के अंतर्गत नारायणपुर गुर्जर से टापू माजरी सम्प्र्क मार्ग बूढी यमुना नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग, अति0 पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्म्क निर्माण कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीनय स्वीकृति।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1084/2015/84/2015/141आ0/23-10-14-41(सेतु)/13वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान सं0-57 के अंतर्गत जनपद रामपुर में सैफनी-चन्द्रयपुर कला मार्ग पर गांगन/रामगंगा नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग, अति0 पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मतक निर्माण कार्य का तृतीय पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14339/2015/14आ0जि0यो/तेईस-14-15-14आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-उन्नाव के नवनिर्माण के 13 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14340/2015/06आ0जि0यो/तेईस-14-15-06आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-फर्रूखाबाद के नवनिर्माण के 02 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14341/2015/06आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-06आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्‍तर्गत जनपद-फर्रूखाबाद के पुनर्निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14342/2015/05आ0जि0यो/तेईस-14-15-05आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-इटावा के नवनिर्माण के 02 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
17खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 216/2015/928/29-2-15-799/14रि0पि0सं0-2279/1998 बिहारी लाल व अन्‍य में पारित मा0लोक सेवा अधिकरण के आदेश दिनांक 23-2-12 के अनुपालन के संबंध में।
18ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1301/2015/1889/38-1-2015-07 टी0आर0/2015श्री भगवती प्रसाद वर्मा, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, बांदा को स्थानान्तरित करते हुए जिला विकास अधिकारी, फर्रूखाबाद
19ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1302/2015/1890/38-1-2015-07 टी0आर0/2015श्री सुरेश चन्द्र राय, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, चित्रकूट को स्थानान्तिरित करते हुए परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, मिर्जापुर
20ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1303/2015/1891/38-1-2015-07 टी0आर0/2015श्री भानु प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, अमेठी को स्थानान्तंरित करते हुए जिला विकास अधिकारी, रामपुर
21ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1304/2015/1892/38-1-2015-07 टी0आर0/2015श्री अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त (स्वत: रोजगार), बस्तीे को स्थानान्तरित करते हुए उपायुक्त (श्रम रोजगार), बस्ती
22ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1305/2015/1893/38-1-2015-07 टी0आर0/2015श्री दिग्विजय नाथ तिवारी, उपायुक्त (श्रम रोजगार), बस्ती को स्थानान्तरित करते हुए उपायुक्त (स्वत: रोजगार), बस्ती
23ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1306/2015/1902/38-1-2015-15 टी0आर0/2013 श्री सतीश कुमार मिश्रा, खण्ड‍ विकास अधिकारी, गाजीपुर को स्थानान्तरित करते हुए जनपद- वाराणसी में खण्ड विकास अधिकारी के पद पर तैनात
24ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1307/2015/1902(1)/38-1-2015-15 टी0आर0/2013 श्री जितेन्द्रं बहादुर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, गोण्डा को स्थानान्तरित करते हुए जनपद- बाराबंकी में खण्ड विकास अधिकारी
25ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1308/2015/1902(2)/38-1-2015-15 टी0आर0/2013 श्री शिव प्रसाद वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी, अलीगढ़ को स्थानान्‍तरित करते हुए जनपद- गोण्डा में खण्ड विकास अधिकारी
26पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 258/2015/1985/सैतीस-2-2015-1(67)/2012कामधेनु डेयरी इकाईयों की स्‍थापना हेतु बैंक ऋण पर 05 वर्ष तक ब्‍याज की प्रतिपूर्ति की योजना ।
27पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 259/2015/2279/सैंतीस-2-2015-1(72)/03टीसीगायों/भैंसों में कृत्रिम गर्भाधान द्वारा पशु प्रजनन की सुविधाओं का सुधार एवं विस्तार तथा बैफ के माध्यम से प्रजनन की सुविधायें उपलब्ध कराने की योजना (जि.यो.) (कम्पोनेन्ट) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
28पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 260/2015/2255/सैंतीस-2-2015-1(17)/05गाय और भैंसों में कृत्रिम एवं प्राकृतिक गर्भाधान द्वारा पशु प्रजनन सुविधा एवं विस्तार तथा बैफ के माध्यंम से प्रजनन सुविधायें उपलब्ध कराना (जि.यो.) (टी.एस.पी.) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
29न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)124/2015/1891/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(52)/2011जनपद न्यायालय परिसर गाजियाबाद में अधिवक्तागण एवं वादीगण के लिए 16-16 व्यक्तियों वाली क्षमता के 02 लिफ्टों की स्थापना हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
30न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)125/2015/1973/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(8)/2011जनपद न्यायालय गौतमबद्धनगर के वाहय न्यायालय जेवर की चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
31न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)126/2015/1972/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(1)/2008 टी0सी0जनपद न्यायालय परिसर शाहजहॉपुर के न्यायालय परिसर में सी0सी0 रोड तथा नाली के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
32नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4257/2015/2035/35-4-2015जनपद रायबरेली में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
33नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4258/2015/2034/35-4-2015जनपद सीतापुर में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति
34नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4260/2015/2042/35-4-2015जनपद कन्‍नैज में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृति शासनादेश में संशोधन।
35उद्यान विभाग / उद्यान अनुभाग17/2015/1622/58-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या'-83 के अन्तर्गत आयोजनागत पक्ष में उद्यान शाखा के अधीन संचालित केन्द्रीय आयोजनागत योजना ''राज्या औद्यानिक मिशन'' योजनान्तर्गत आय-व्यंयक में प्राविधानित धनराशि के अवमुक्ता किये जाने के सम्बन्ध में।
36उद्यान विभाग / उद्यान अनुभाग18/2015/1623/58-2015वित्ती्य वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-10 के अन्तर्गत आयोजनागत पक्ष में उद्यान शाखा के अधीन संचालित केन्द्रीय आयोजनागत योजना ''राज्य औद्यानिक मिशन'' योजनान्तर्गत आय-व्यायक में प्राविधानित धनराशि के अवमुक्तक किये जाने के सम्बन्ध में।
37महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 241/2015/1976/60-2-15-2/3(2)/12समेकित बाल विकास योजना के अन्तर्गत संचालित योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या -49 के अधीन प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
38विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 288/2015/1884/65-2-2015स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका विद्यालय रामपुर मनिहारन, जनपद सहारनपुर के विघालय भवन/छात्रावास भवन एवं आवासीय भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
39विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 289/2015/1040/65-2-2015कुष्‍ठ रोग से विकलांग जन को पेंशन दिये जाने के संबंध में दिशा निर्देश।
40गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7294/2015/2732/6-पु-7-15-34(ते0वि0)/201313वें वित्त आयोग के अधीन वर्ष 2013-14 के अन्तर्गत जनपद फतेहपुर के थाना चांदपुर में श्रेणी-1(स्पे‍शल) के 10 एवं श्रेणी-3 के 04 नग आवासीय भवनों के निर्माण।
41गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7295/2015/2578/6-पु-7-15-9(ते0वि0)/201313वें वित्त आयोग के अधीन वर्ष 2013-14 के अन्तर्गत जनपद गाजीपुर के थाना भांवरकोल में श्रेणी-1(स्पेशल) के 10 एवं श्रेणी-3 के 04 नग आवासीय भवनों के निर्माण।
42गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7296/2015/2867/6-पु-7-15-148/201413वें वित्‍त आयोग के अधीन वर्ष 2014-15 के अर्न्तगत जनपद इटावा के थाना सैफई एवं जनपद जालौन के थाना रेढ़र में आवासीय भवनों का निर्माण।
43गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7297/2015/2733/6-पु-7-15-20(ते0वि0)/201313वें वित्त आयोग के अर्न्तगत वर्ष 2013-14 के अर्न्तगत जनपद सीतापुर के थाना संदना में श्रेणी-1 (स्पेशल) के 10 एवं श्रेणी-3 के 04 नग आवासीय भवनों के निर्माण कार्यो के सम्बन्ध‍ में।
44गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7298/2015/2431/6-पु-7-15-26/2011जनपद अमेठी के अग्निशमन केन्द्र, मुसाफिरखाना के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में ।
45गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7299/2015/2424/6-पु-7-15-169/2009जनपद कानपुर नगर के अग्निशमन केन्द्र बिल्हौर के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में ।
46गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7300/2015/2970/6-पु-7-15-12(ते0वि0)/201313वें वित्त आयोग के वर्तमान वित्‍तीय वर्ष 2013-14 के अन्तर्गत जनपद महराजगंज के थाना श्यामदेवरूआ में श्रेणी-1 (स्पेशल) के 10 एवं श्रेणी-3 के 04 नग अवासीय भवनों का निर्माण।
47गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7301/2015/2971/6-पु-7-15-3(ते0वि0)/201313वें वित्त आयोग के अधीन वित्तीय वर्ष 2013-14 के अर्न्‍तगत जनपद इटावा के थाना बढ़पुरा में श्रेणी-1(स्पेशल) के 10 एवं श्रेणी-3 के 04 नग अवासीय भवनों का निर्माण।
48नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8214/2015/2002/9-8-15-20ज/2012प्रदेश में स्थापित जन सेवा केन्द्रों /लोकवाणी केन्द्रों /जन सुविधा केन्द्रों/ई-सुविधा केन्द्रों के माध्य्म से ई-डिस्ट्रिक्टस परियोजना के द्वारा नगर विकास विभाग की सेवाओं को आम जनमानस तक उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
49शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 145/2015/1084/पन्द्रह-1-15-21(15)/15स्‍थानान्‍तरण आदेश।
50नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2130/2015/2779/दो-2-2015-4/2(22)/06श्री राम मनोहर मिश्रा, पी0सी0एस0 का बाध्‍य प्रतीक्षाकाल स्‍वीकृत किया जाना।
51प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 29/2015/318 प्रो0/51-2015राज्य अतिथियों के सेवा-सत्का र पर व्ययय हेतु धनराशि की स्वीमकृति ।
52प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 30/2015/1321 प्रो0/51-2015राज्य अतिथियों के सेवा-सत्कांर पर व्युय हेतु धनराशि की स्वी्कृति
53प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 31/2015/3142 प्रो0/51-2015राज्य अतिथियों के सेवा-सत्कायर पर व्यदय हेतु धनराशि की स्वीठकृति ।
54सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-316/2015/876/15-सत्ता ईस-3प्रकीर्णवाद संख्या-112/86 रामेश्वर नाथ टण्डन आदि बनाम राज्य सरकार में पारित मा0 न्यायालय, नगर निगम न्यायाधिकरण, लखनऊ द्वारा पारित निर्णय दिनांक 19-10-2012 के अनुपालनार्थ वित्तीय स्वीकृति।
55सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-826/2015/3496/15-27-सिं-8उत्‍तर प्रदेश सरकार की कार्य प्रणाली की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से जनमानस तक पहुँचाए जाने के सम्बन्ध में श्री जी0एस0 प्रियदर्शी, विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को नोडल अधिकारी नामित किए जाने के सम्‍बन्‍ध में।
56निर्वाचन विभाग / निर्वाचन अनुभाग 13/2015/समीक्षा अधिकारी एवं अपर निजी सचिव पद को राजपत्रित प्रतिष्‍ठाकार्यालय मुख्‍य निर्वाचन अधिकारीउ0प्र0 अधीनस्‍थ सेवा के समीक्षा अधिकारी एवं अपर निजी सचिव पद को राजपत्रित प्रतिष्‍ठा प्रदान किया जाना
57संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-33/2015/रिट 36 /11-3-15-157/15 रिट नोटिस संख्या-4927/2015 यू0पी0 कामर्शियल टैक्स मिनिस्ट्रीरियल स्टाफ एसोसिएशन बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य के संबंध में।
58चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-368/2015/1579/चि‍0-3-15-टी-1(06)/2015डा0 रहमत अली, अस्थि रोग विशेषज्ञ, (वरि0क्र0-9337, लेवल-3) जिला चिकित्सासलय, मैनपुरी को स्थानान्तरित कर गोण्डा तैनात करने के सम्बन्ध में ।
59चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-369/2015/1580/चि0-3-15-टी0-1(60)/2015डा0 गणेश यादव, चिकित्साधिकारी, (वरि0क्र0-12034क4, लेवल-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, रामपुर को स्वानुरोध पर स्थानान्तरित करते हुए अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, मेरठ तैनात करने के सम्बन्ध में ।
60चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-370/2015/1581/चि0-3-15-टी-1(26)/2015डा0 शील बाबू दोहरे, निश्चेतक, (वरि0क्र0-10189, लेवल-3), संयुक्त जिला चिकित्सालय, हमीरपुर को स्वानुरोध पर स्थानान्तरित करते हुए जिला चिकित्सालय, बांदा मे निश्चेतक के पद पर तैनात करने के सम्बन्ध में
61चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-371/2015/1488 /चि0-3-15-टी-1(196)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 लेवल-2 से लेवल-3 में पदोन्नति के उपरान्त जनहित में स्थानान्तरित /समायोजित करने के सम्बन्ध में
62चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-372/2015/377/चि0-3-15-टी-1(203)/2014डा0 अवधेश कुमार सिंह, उप जिला कुष्ठ अधिकारी, हरदोई (वरि0क्र0-10245, लेवल-3) को स्थानान्तरित कर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ से सम्ब‍द्ध प्राथमिक स्वास्‍थ्‍य केन्द्र सरोजनी नगर, लखनऊ में चिकित्साधिकारी के रिक्ता पद पर 01 वर्ष की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति पर तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे ।
63चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-373/2015/1590/चि0-3-15-एच-26/2013डा0 राकेश कुमार यादव, (वरिष्ठता क्रमांक-11952, लेवल-2), सामुदायिक स्वास्‍थ्‍य केन्द्र, हरैया, बस्ती के जिला कारागार चिकित्सालय, बस्ती मे किये गये स्थाानान्तरण को परिवर्तित कर पुन: अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बस्ती करने के सम्‍बन्‍ध मे
64चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-374/2015/1278 /चि0-3-15-टी-1(161)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के लेवल-2 एवं लेवल-3 के चिकित्साधिकारियों को स्थानान्तरण नी‍ति 2015-16 के अन्तर्गत स्थानान्तरित करने के सम्‍बन्‍ध मे।
65चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-375/2015/1593 /चि0-3-2015-टी0-1(136)/2015डा0 यशवन्त सिंह, पैथालाजिस्ट (वरिष्ठता क्रमांक-11575क, लेवल-3), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, लखीमपुर-खीरी को स्वानुरोध पर स्थानान्तरित करते हुए जिला चिकित्सालय, मुरादाबाद में तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे।
66चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-376/2015/1593-दो/चि0-3-15-टी-1(136)/2015 डा0 अमित कुमार, चिकित्सा‍धिकारी, (वरि0क्र0-12246, लेवल-2), सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र, गोसाईगंज, लखनऊ को स्वानुरोध पर स्थानान्तरित करते हुए अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, गोण्डा तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे।
67खेल विभाग / खेल अनुभाग59/2015/1868/बयालिस-2015सैफई जनपद इटावा में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के क्रिकेट स्‍टेडियम के निर्माण से सम्‍बन्धित प्रारम्भिक प्रायोजना प्रस्‍ताव/आगणन की स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
68नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग748/2015/1832/69-1-14-9(आसरा)/2013शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 से द्वितीय किश्त की वित्तीय स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment