Wednesday, 19 August 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 18 Aug 2015 (7.00 P.M.) to 19 Aug 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 120/2015/1722/41-15-24 यो0/2015पर्यटन विभाग के जनपद अमेठी के जगदीशपुर में स्थित 5.00 एकड भूमि भारत सरकार द्वारा गठित समिति (इन्टीपुर ट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट जगदीशपुर) के नाम हस्ता‍न्त रित किये जाने हेतु लगने वाले स्टाम्प् ड्यूटी शुल्क के भुगतान हेतु धनराशि की स्वी्कृति।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2105/2015/577/22-02-2014-17(182)/2005केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी विजय करन सिंह पुत्र स्व0 विश्वनाथ सिंह, निवासी जिला-बांदा के 14 वर्षीय नामिनल रोल के आधार पर समयपूर्व मुक्ति के सम्बन्ध में।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2106/2015/667/22-2-2014-17(1)2013केन्‍द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्‍दी अश्‍वनी कुमार पुत्र श्री अचरज लाल निवासी जनपद-मेरठ की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2107/2015/645/22-2-2015-42जी/2015क्रिमिनल रिट याचिका संख्या-48/2014 भारत संघ बनाम वी0 श्रीहरन उर्फ मुर्गन व अन्य में मा0 उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश दिनांक 23.07.2015 का अनुपालन किये जाने के सम्बन्ध में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3232/2015/2040जेएल/22-3-15-800(226)/2012केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध बंदी हरीराम पुत्र श्री कामता सिंह को पैरोल की स्वीकृति।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4154/2015/931/22-4-15-48(15)/15जिला कारागार, मेरठ में जेल विजिटर नामित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4155/2015/880/22-4-15-48(16)/14प्रदेश की 24 कारागारों में अतिरिक्त शौचालयों के निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीेकृति।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4156/2015/921/22-4-15-48(85)/15जिला कारागार, उन्नाव में टाइप-2 के 16 नग( 04 ब्लाक) आवासों के निर्माण हेतु प्रशासकीय/ वित्तीय स्वीकृति।
9होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग53/2015/ 1977/95-15-81 होगा/15 लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्‍य सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2013 के परीक्षाफल के आधार पर चयनित श्री अमरेश कुमार का नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
10होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग54/2015/ 1757/95-15-81 होगा/15 लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्‍य सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2013 के परीक्षाफल के आधार पर चयनित श्री वीरेन्‍द्र कुमार कनौजिया का नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
11श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 28/2015/1269/36-2-15-4(जी)/2015भवन एवं अन्य निर्माण कार्य से संबंधित श्रमिकों को विभिन्न सुविधायें उपलब्ध कराने एवं सुरक्षा उपाए हेतु समिति का गठन।
12श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 29/2015/750/36-2-15-8/2004उत्तर प्रदेश में स्थित समस्त वैकुम पैन चीनी के कारखानों में कार्यरत कर्मकारों के नियोजन की सेवा शर्तें सितम्बर 2012 से 31 दिसम्बर 2015 तक के लिए पुन: बढ़ाए जाने के संबंध में
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1210/2015/960 /23-12-15-84/15(आर)वित्तीय वर्ष 2015-16 में एशियन विकास बैंक के ऋण से प्रस्तावित उत्तर प्रदेश प्रमुख जिला मार्ग विकास प्रोग्राम के अन्तर्गत बुलन्दशहर-अनूपशहर मार्ग (एम0डी0आर0-58डब्लू) के चैनेज 19.900 से 56.020 किमी0 तक के उच्चीकरण के कार्य क्रियान्वित किये जाने की कार्य योजना की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1211/2015/986/23-12-15-70ए0डी0बी0आगणन/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में एशियन विकास बैंक के ऋण से प्रस्तावित उत्तर प्रदेश प्रमुख जिला मार्ग विकास प्रोग्राम के अन्तर्गत नानऊ-दादऊ मार्ग (एम0डी0आर0-82डब्लू) के चैनेज 0.000 कि0मी0 से 30.000 कि0मी0 तक उच्चीकरण के कार्य क्रियान्वित किये जाने की कार्य योजना की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14343/2015/11आ0जि0यो/तेईस-14-15-11आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-बदॉयू के नवनिर्माण के 06 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14344/2015/11आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-11आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-बदॉयू के पुनर्निर्माण के 02 कार्यों हेतु जिला योजनान्‍तर्गत स्वीकृति विषयक ।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14345/2015/20आ0जि0यो/तेईस-14-15-20आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्‍तर्गत जनपद-देवरिया के नवनिर्माण के 13 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14346/2015/20आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-20आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-देवरिया के पुनर्निर्माण के 01 कार्य हेतु जिलायोजनान्‍तग स्वीकृति विषयक ।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14347/2015/16आ0जि0यो/तेईस-14-15-16आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-कासगंज के नवनिर्माण के 08 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14348/2015/18आ0जि0यो/तेईस-14-15-18आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्‍तर्गत जनपद-बांदा के नवनिर्माण के 05 कार्यो हेतु जिला योजनान्‍तर्गत स्वीकृति विषयक ।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14349/2015/10आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-18आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-बांदा के पुर्न निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
22वन विभाग / वन अनुभाग- 168/2015/2066/14-1-2015-30(42)/2015श्री एच0वी0 गिरीश भा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
23वन विभाग / वन अनुभाग- 169/2015/2067/14-1-2015-30(42)/2015श्रीमती अदिति शर्मा, भ्‍ाा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
24ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1309/2015/1902(3)/38-1-2015-15 टी0आर0/2013 श्री प्रवीणानन्द, खण्ड विकास अधिकारी, कानपुर देहात को स्थानान्तरित करते हुए जनपद-सोनभद्र में खण्ड‍ विकास अधिकारी
25ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1310/2015/1902(4)/38-1-2015-15 टी0आर0/2013श्री कपिल कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, रायबरेली का खण्ड विकास अधिकारी, शाहजहांपुर के पद पर किया गया स्थानान्तरण निरस्त
26ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1311/2015/1902(5)/38-1-2015-15 टी0आर0/2013श्री रणधीर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, मुरादाबाद का खण्ड विकास अधिकारी, बलरामपुर के पद पर किया गया स्थानान्तरण निरस्त
27न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)79/2015/संख्या- सा0-1091/सात-न्याय-1-15मा0 महाधिवक्ता, उ0प्र0 इलाहाबाद के कार्यालय के कार्यो के सुचारू रूप से संचालन हेतु विशेष कार्याधिकारी का 01 नि:संवर्गीय पद वेतन बैण्ड-3, वेतन रू0 9300-34800, ग्रेड पे रू0 5400/- में
28न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)127/2015/यू0ओ0 153/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-57 जी/2015-न्याय-3 रिट याचिका स0 767/2014 पंकज सिन्हा् बनाम यूनियन आफ इण्डिया व अन्य में मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 23-04-2015 के अनुपालन में गठित कमेटी के सदस्यों के फीस बिलों के भुगतान के सम्बन्ध में ।
29अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-342/2015/1830/52-3-2015-बजट(13)/2015अनुदान सूची पर लिये गये नये मदरसों में कार्यरत शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतनादि के भुगतान हेतु वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
30समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 378/2015/1855/26-3-2015-885/2015रिट याचिका संख्या-6094/2014 पृथ्वीराज चैहान महाविद्यालय मऊ व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 23.09.2014 के अनुपालन के सम्बन्ध में।
31समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 384/2015/2688/26-3-2015-10(5)/2015अति पिछड़े अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम के सर्वागींण विकास हेतु संचालित एकीकृत विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृति के संबंध में।
32महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 242/2015/1978/60-2-15-2/3(3)/12अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुपूरक पुष्टाहार (राज्य योजना) हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वी‍कृति।
33वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-246/2015/वे0आ0-2-836 /दस-8(मु0स0स0)/2011टी0सी0मुख्य सचिव समिति द्वारा फाइलेरिया निरीक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति से सम्‍बन्धित प्रकरण पर दी गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णयों के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में ।
34सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-23/2015/618/18-2-2015-12(एस0पी0)/2010 सरकारी विभागों एवं शासकीय नियंत्रणाधीन उप्रक्रमों/निगमों/प्राधिकरणों/परिषदों/ स्वायत्तशासी संस्थाओं ( जिन्हें आगे क्रेता एजेन्सी/ कहा गया है) द्वारा उ0प्र0 राज्य हथकरघा निगम लि0, यूपिका, उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्त पोषित एवं प्रमाणित संस्थायें, श्री गांधी आश्रम तथा उ0प्र0 हस्तशिल्प विकास एवं विपणन निगम (पूर्ववर्ती उ0प्र0 निर्यात निगम) के माध्यम से लघु एवं कुटीर तथा हथकरघा इकाईयों द्वारा उत्पादित वस्त्रों की क्रय अनिवार्यता।
35राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4380/2015/आ-848/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
36राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4381/2015/आ-1432/32-4-2014सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
37राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4382/2015/आ-1722/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
38राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4383/2015/आ-1538/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
39राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4384/2015/आ-1811/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
40राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4385/2015/आ-956/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
41शिक्षा विभाग / संस्कृत शिक्षा अनुभाग 96/2015/संख्याम-सा0 784 /पन्‍द्रह -9-15-25(3)/2007 टी0सी0अशासकीय/असहायिक स्थायी मान्यता प्राप्‍त संस्कृत विद्यालयों/महाविद्यालयों को अनुदान सूची पर लिये जाने के संबंध में ।
42व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग160/2015/2786/89-व्याल0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015अनुसूचित जाति सब प्लारन के अन्तर्गत स्थाुपित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थातन, अकबरपुर,कानपुर देहात के भवन निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
43व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग161/2015/2407/89-व्याा0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015 प्रधानाचार्यों को प्रथम एवं द्वितीय(ए0सी0पी0) सुनिश्चित कैरियर प्रोन्न्यन प्रदान किया जाना ।
44चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-377/2015/1540/चि0-3-15-टी-1(199)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 से लेवल-2 एवं लेवल-2 से लेवल-3 में पदोन्नति के उपरान्त जनहित में स्थानान्तरित/ समायोजित करने के सम्‍बन्‍ध में।
45चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6184/2015/2037/पॉंच-6-2015-13(बजट) /13वित्तींय वर्ष 2015-16 में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अधीनस्थ कार्यालय, हापुड़ के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत रू0 61.74 लाख की वित्तीय स्वीकृति के संबंध में ।
46चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6185/2015/1988/पॉच-6-15-33(बजट)/12वित्तीय वर्ष 2015-16 में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अधीनस्थ कार्यालय, मुरादाबाद के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत रू0 11.87 लाख की वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
47नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग749/2015/1803/69-1-15-37(आसरा-37)/2013शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 से द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
48नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग750/2015/1818/69-1-15-38(आसरा-83)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति ।
49नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग751/2015/1800/69-1-2015-92(अ0सं0-37)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में ''शहरी क्षेत्रों की अल्पयसंख्य्क बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थाापना योजना के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या -37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
50नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग752/2015/1827/69-1-15-45(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थाषपना योजनान्तर्गत जनपद-कानपुर नगर की 08 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
51नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग753/2015/2058(।)/69-1-2015-14(59)/2015जापानी इन्सैफ्लाइटिस (जे0ई0) तथा एक्यूंट इन्सैेफ्लाइटिस सिंड्रोम (ए0ई0एस0) की रोकथाम के लिये वर्ष 2015-16 से 2016-17 तक 2 वर्षों के लिये उत्तर प्रदेश के चयनित 10 जनपदों यथा आजमगढ़, बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर की 17 नगर निकायों की मलिन बस्तियों में पेयजल आपूर्ति किए जाने हेतु योजना के क्रियान्वयन सम्बन्धी विस्तृत दिशा-निर्देश
52नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग754/2015/2058(।।)/69-1-2015-14(59)/2015जापानी इन्सैनफ्लाइटिस (जे0ई0) तथा एक्यूट इन्सैेफ्लाइटिस सिंड्रोम (ए0ई0एस0) की रोकथाम के लिये वर्ष 2015-16 से 2016-17 तक 2 वर्षों के लिये उत्तर प्रदेश के चयनित 10 जनपदों यथा आजमगढ़, बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर की 17 नगर निकायों की मलिन बस्तियों में पेयजल आपूर्ति किए जाने हेतु योजना के क्रियान्व‍यन तथा निगरानी के लिये राज्‍य सरकार द्वारा समिति का गठन
53नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग755/2015/2062/69-1-15-52(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-रामपुर की 01 परियोजना की वित्तीय स्वी‍कृति।
54नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग756/2015/1447/69-1-15-91(बजट)/08वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-कानपुर नगर की निकाय-शिवराजपुर की 01 परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
55नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग757/2015/1561/69-1-15-88(बजट)/08वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-चन्दौली की 03 परियोजनाओं की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध। में।
56नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग758/2015/1593 /69-1-15-1(बजट)/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या -37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-हमीरपुर, फैजाबाद व सीतापुर की 03 परियोजनाओं की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
57नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग759/2015/1565 /69-1-15-85(बजट)/08वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-मुरादाबाद की निकाय-लकड़ीफाजलपुर की 01 परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
58नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग760/2015/1853/69-1-15-53(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-अमरोहा की 03 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
59पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 118/2015/संख्याि-60वी0आई0पी0/37-1-2015डा0 कुलदीप द्विवेदी, पशु चिकित्सा‍ अधिकारी को स्‍थानान्‍तरित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
60पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 119/2015/संख्याि-3382/37-1-2015-डा0 सत्‍यपाल सिंह राठी के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
61पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 120/2015/संख्‍या -3381/37-1-2015डा0 नीरज सारस्‍वत के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
62पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 121/2015/संख्या-2899/37-1-2015डा0 गीता, पशु चिकित्‍सा अधिकारी के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
63नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4259/2015/2033/35-4-2015जनपद खीरी में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।

No comments:

Post a Comment