Thursday, 20 August 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 19 Aug 2015 (7.00 P.M.) to 20 Aug 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 121/2015/1891/41-2015-16 यो0/12 जनपद इटावा स्थित सैफई में पर्यटन काम्पलेक्स के निर्माण के सम्बन्ध में।
2पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 122/2015/1927/41-2015-16 यो0/2014राज्य सेक्टर के अन्तर्गत जनपद फैजाबाद के अयोध्या में राम की पैडी पम्प हाउस न0-1 से लक्ष्‍मण घाट होते हुये गोलाघाट तक परिक्रमा मार्ग के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4157/2015/844/22-4-15-48(82)/15जिला कारागार, बाराबंकी के अन्दर बाग में स्थापित नलकूप का रिबोर कराये जाने हेतु प्रशासकीाय/वित्तीेय स्वीकृति।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4158/2015/769/22-4-15-48(78)/15जिला कारागार, बाराबंकी के 08 नग डबल स्टोेरी नवीन बैरकों में इण्डिया मार्क-।। हैण्डपम्पों की स्थापना हेतु प्रशासकीबय/वित्तीय स्वीकृति।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4159/2015/1018/22-4-15-119(ब)/2000टी0सी0-8(बी) जिला कारागार, इटावा, फिरोजाबाद, बुलन्दशहर, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, गाजीपुर एवं सम्बन्धित जनपद न्यायालयों में (गाजीपुर को छोड़कर) वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्षों के निर्माण हेतु प्राप्त पुनरीक्षित आगणनों की प्रशासकीय स्वीकृति/वित्ती्य अनुमोदन के सम्बन्ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4160/2015/675/22-4-15-119(ब)/2000टी0सी0-8जनपद न्यायालय गाजीपुर में वीडियो कान्फ्रेनसिंग कक्ष के निर्माण हेतु पुनरीक्षित स्वीकृति/वित्तीय अनुमोदन प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4161/2015/886/22-4-15-48(75)/15प्रदेश की कारागारों में निरूद्व बन्दियों को अपने परिजनों से दूरभाष पर बात करने की सुविधा प्रदान किेये जाने के अन्तर्गत पीसीओ के संचालन हेतु दिशा-निर्देश (गाइड लाइन) के सम्बन्ध) में।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4162/2015/895/22-4-15-48(40)/12जिला कारागार, फतेहपुर के दिन शौचालयों के निर्माण हेतु निर्गत पुनरी‍क्षित स्वीकृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4163/2015/1013/22-4-15-48(54)/12जिला कारागार, लखनऊ में जेल विजिटर नामित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
10कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4164/2015/725/22-4-15-48(16)/15जिला कारागार, गाजियाबाद में जेल विजिटर नामित कियेे जाने के सम्‍बन्‍ध में।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 990/2015/1499ए रासनि/23-1-2015-537रासनि/15 वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत जनपद सम्भल में 08 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य के संबंध में निर्गत आदेश में संशोधन।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 991/2015/1871रासनि/23-1-15-332रासनि/12वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बलरामपुर में तुलसीपुर हरैया चौधरीडीह मार्ग (कि0मी0 16,17,18,19,20,21,22,24,25,27,28,32,33,34 व 35) का पुनर्निर्माण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन ।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 992/2015/1874रासनि/23-1-15-251रासनि/11वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद मिर्जापुर में राजगढ़ चुनार मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 993/2015/1869रासनि/23-1-15-382रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद शाहजहांपुर में 02 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-842/2015/1924/23-8-2015-19(पीडब्‍ल्‍यू)अधि/15टीसीअधिशासी अभियन्‍ता का स्‍थानान्‍तरण ।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11105/2015/219(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मथुरा में छाता-बरसाना मार्ग पर आगरा-पलवल रेल सेक्शन के कि0मी0 1429/4-6 के रेल समपार सं0-544ए पर चार लेन रेल उपरिगामी सेतु तथा पहॅुच मार्ग के निर्माण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
17वन विभाग / वन अनुभाग- 164/2015/2003/14-1-2015-30(39)/2015श्री संजय कुमार श्रीवास्‍तव, भा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
18वन विभाग / वन अनुभाग- 165/2015/2010/14-1-2015-30(41)/2015श्री एस0के0 निगम, उप निदेशक, वानिकी प्रशिक्षण का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
19वन विभाग / वन अनुभाग- 166/2015/2011/14-1-2015-30(39)/2015श्री एन0के0 जानू भा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
20वन विभाग / वन अनुभाग- 167/2015/2012/14-1-2015-30(39)/2015श्री एच0 राजा मोहन भा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
21ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-313/2015/1437/38-3-2015-1120/2013खण्ड विकास कार्यालयों के रख-रखाव/कंटीजेंसी आदि से सम्बन्धि‍त धनराशि‍ मुख्यालय स्तर से सीधे आवंटित करने विषयक।
22ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-429/2015/2015/जी0आई0-158/38-4-15-22(विविध)/2015इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत बी0पी0एल0 सूची का संतृप्तीकरण होने पर बी0पी0एल0 परिवार को स्पिलिट कर वर्ष-2015-16 में लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही के सम्बन्धे में।
23न्याय विभाग / न्याय अनु० 3(नियुक्तियां)25/2015/डी० 1125 /सात-न्याय-3-15मा० उच्च‍तम न्या्यालय नई दिल्ली। में उ०प्र० राज्यर सरकार की ओर से पैरवी/बहस करने हेतु वरिष्ठ् पैनल अधिवक्ता का आबंधन ।
24न्याय विभाग / न्याय अनु० 7(क.नि.)21/2015/398/सात-न्‍याय-7-2015आपराधिक शमनीय वादों आदि से सम्‍बन्धित मामलों हेतु दिनांक 12-09-2015 को मासिक राष्‍ट्रीय लोक अदालत आयोजित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
25ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-196/2015/3804/92-1-2015ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अधिशासी अभियंता के रिक्‍त पदों का अतिरिक्‍त कार्यभार।
26ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-197/2015/3833/92-1-2015सहायक/अधिशासी/अधीक्षण अभियंताओं के ए0सी0पी0 के सम्‍बन्‍ध में।
27ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-198/2015/3834/92-1-2015सहायक/अधिशासी/अधीक्षण अभियंताओं के साथ श्री हयात हुसैन खॉं को ए0सी0पी0 की देयता के सम्‍बन्‍ध में।
28अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-343/2015/1917/52-3-2015-सा(8)/2012 आलिया स्तर के स्थायी मान्यता प्राप्त मदरसों को अनुदान सूची पर लिये जाने के संबंध में।
29विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 290/2015/1772/65-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्णक निराश्रित विकलांग जन के लिये आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र संचालित करने हेतु आयोजनागत पक्ष में वित्तीतय स्‍वीकृतियां।
30विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 291/2015/85मुं0मं0/65-2-2015पैत्रिक भूमि पर कब्जे के संबंध में।
31विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 292/2015/09ज0द0/65-2-2015विकलांग पेंशन दिये जाने के संबंध में।
32विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 293/2015/32मु0सं0/65-2-2015रूकी हुयी विकलांग पेंशन दिलाये जाने के संबंध में।
33विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 294/2015/585/65-2-2015विकलांग, वृद्वा और विधवा पेंशन के संबंध में।
34गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7302/2015/2286/6-पु-7-15-04/2014 टी0सी0जनपद रायबरेली के क्षेत्राधिकारी डलमऊ के आवासीय भवन निर्माण कार्यो की स्वीकृति।
35गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7303/2015/2498/6-पु-7-15-2(121)/2011जनपद कन्नौज की पुलिस लाइन में 55-60 जवानो हेतु बैरक निर्माण कार्यो की स्वी्कृति।
36गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7304/2015/2495/6-पु-7-15-12/2015जनपद लखनऊ में मोहनलालगंज स्थित नवीन पुलिस लाइन परिसर के यातायात मुख्यालय प्रांगण में कार्यालय कक्षों एवं यातायात कान्फ्रेन्‍स केन्द्र आदि निर्माण कार्यो की स्वी्कृति।
37गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7305/2015/2898/6-पु0-7-2015-113/2015उ0प्र0 शासन के लाल बहादुर शास्त्री भवन के नवनिर्मित गृह नियंत्रण कक्ष में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु सोलर एनर्जी सिस्टम स्थापित किये जाने हेतु उपकरणों के क्रय/अधिष्ठािपन की स्वीकृति ।
38राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4386/2015/आ-805/32-4-2015विद्युत अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वी‍क़ृति।
39राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4387/2015/आ-181/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
40राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4388/2015/आ-1539/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
41व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग162/2015/1901/89-व्यास0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015-ट्राईबल सब प्लान के अन्तरर्गत जनपद गोरखपुर स्थापित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थालन, बांसगांव-गोरखपुर के संचालन हेतु पदों का सृजन।
42सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-169/2015/3103 /सत्‍ताईस-1-2015-5(1)/2015 टी0सी0स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध के सम्‍बन्‍ध में।
43सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-170/2015/3104/सत्‍ताईस-1-2015-5(1)/15 टी0सी0 स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
44सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-171/2015/3105/सत्ताईस-1-2015- 9(1)/15 टी0सी0-1स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
45सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-172/2015/3106/सत्ताईस-1-2015- 9(1)/15 टी0सी0-1 स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
46सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2177/2015/2326/सत्‍ताईस-2-201502 सहायक अभियन्‍ताओं का स्‍थानान्‍तरण
47सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2178/2015/2327/सत्‍ताईस-2-2015श्री बालक राम, सहायक अभियन्‍ता का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍तीकरण
48सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2179/2015/2221/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद मथुरा में राल ड्रेन के किमी0 0.000 से किमी0 27.500 तक के आन्तरिक सेक्शन की पुनर्स्‍थापना के कार्य की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति
49सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9120/2015/1938/15-सत्‍ताईस-9 वित्‍तीय वर्ष 2015-16 के आयोजनागत बजट से सिंचाई कालोनी फतहॉ स्थि‍त विशिष्‍ट श्रेणी निरीक्षण गृह के विशेष मरम्‍मत की परियोजना हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
50सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9121/2015/1938(1)/15-सत्‍ताईस-9 वित्‍तीय वर्ष 2015-16 के आयोजनागत बजट से लालगंज निरीक्षण गृह के विशेष मरम्‍मत की परियोजना हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
51सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9122/2015/1939/15-सत्‍ताईस-9 वित्‍तीय वर्ष 2015-16 के आयोजनागत बजट से चौधरी चरण सिंह विशिष्‍ट श्रेणी निरीक्षण गृह के विशेष मरम्‍मत की परियोजना हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
52सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1057/2015/2791/सत्ताइस-10-15-10बजट/14चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु 08 पम्पस नहरोंा के आधुनिकीकरण की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
53सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1058/2015/3113/सत्ताइस-10-15-11(14)/2015श्री शशि भूषण सिंह, अधिशासी अभियन्ता, नलकूप खण्ड-प्रथम, सीतापुर के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही
54चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-378/2015/1595/चि0-3-15-टी-1(205)/2015 पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की ले0-1 से ले0-2 एंव ले0-2 से ले0-3 में पदोन्नति के उपरान्त जनहित में स्थानान्तरित/समायोजित करने के सम्‍बन्‍ध में
55चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-379/2015/1596/चि0-3-15-टी-1(151)/2015वार्षिक स्थानान्तरण नीति वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत डा0 राकेश कुमार अनुरागी, बाल रोग विशेषज्ञ, (वरि0क्र0-11617क2, लेवल-3), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सहारनपुर को स्थानान्तरित करते हुए जिला महिला चिकित्सा‍लय, अलीगढ में तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
56चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-380/2015/1542/चि0-3-15-टी-1(202)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 से लेवल-2 एवं लेवल-2 से लेवल-3 में पदोन्नति के उपरान्त जनहित में स्थानान्तरित/समायोजित करने के सम्‍बन्‍ध में
57चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-381/2015/1544 /चि0-3-15-टी-1(203)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 से लेवल-2 एवं लेवल-2 से लेवल-3 में पदोन्नति के उपरान्त जनहित में स्थानान्तरित/समायोजित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
58नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग761/2015/2088/69-1-15-56(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-बाराबंकी की 05 परियोजनाओं की वित्तीय स्वी‍कृति।
59नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग762/2015/1884/69-1-15-54(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य् सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-रायबरेली की 15 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
60नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग763/2015/1835/69-1-2015-66(अ0सं0-37)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्य्क बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना' के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
61नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग764/2015/1894/69-1-15-83(आसरा-83)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्तार्गत रिलोकेशन आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति ।
62नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग765/2015/1897/69-1-15-79(आसरा-83)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्तार्गत रिलोकेशन आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति ।
63नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग766/2015/1898/69-1-15-93(आसरा-37)/2015शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजना (आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 से रिलोकेशन आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
64नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग767/2015/1893/69-1-15-95(आसरा-37)/2015शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजना (आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 से रिलोकेशन आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
65नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग768/2015/1673/69-1-15-87(आसरा-37)/2015शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजना (आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 से रिलोकेशन आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
66नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग769/2015/1541/69-1-15-71(आसरा-83)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्त‍र्गत इन-सीटू आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति ।
67नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग770/2015/1542/69-1-15-84(आसरा-37)/2015शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजना (आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 से इन-सीटू आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
68नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग771/2015/1674/69-1-15-74(आसरा-83)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्त‍र्गत रिलोकेशन आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति ।
69नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग772/2015/2083/69-1-15-35(आसरा-37)/2013शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 से द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वी‍कृति।
70नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग773/2015/2084/69-1-15-37(आसरा-83)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति ।
71नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग774/2015/2000/69-1-15-94(आसरा-37)/2015शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजना (आवासीय भवन) के अन्तखर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 से रिलोकेशन आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
72नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग775/2015/2001/69-1-15-80(आसरा-83)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्यत बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्त‍र्गत रिलोकेशन आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति ।
73नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग776/2015/2107/69-1-2015-81(म0ब0-83)/2014 शासनादेश संख्या-169/2015/350/69-1-15-81(म0ब0-83)/2014 दिनांक 19.02.2015 का शुद्धि पत्र।

No comments:

Post a Comment