Friday, 21 August 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 20 Aug 2015 (7.00 P.M.) to 21 Aug 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-263/2015/संख्या -1098/सोलह-3-2015-20(बी)/2013राजकीय पालीटेक्निक बाराबंकी मे चहारदीवारी के निर्माण हेतु अवशेष धनराशि स्वी कृत किये जाने के संबंध मे।
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-264/2015/संख्या - 1099 /सोलह-3-2015-37(बी)/2013सेठ गंगा सागर जटिया पालीटेक्निक, बुलन्दकशहर में 60 छात्रावास के निर्माण को पूर्ण किये जाने हेतु वित्तीकय स्वीतकृति निर्गत किये जाने के संबंध मे।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3233/2015/578जेपीआर/22-3-15-800(49)/2012केन्द्रीय कारागार, आगरा के बंदी संजीव पुत्र श्री बालेश्‍वर, निवासी-ग्राम-मुल्हैड़ा, थाना-सरधना, जनपद-मेरठ को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्‍बन्‍ध में।
4परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 372/2015/701/30-3-15-12बी/2012परिवहन विभाग की हेल्पलाइन सेवा की संचालन अवधि के विस्तार के सम्बन्ध में।
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11106/2015/239(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मथुरा में टैंक चौराहे से नया बस अड्डा मार्ग पर मथुरा-कासगंज रेल सेक्शन के रेलवे कि0मी0 349/8-9 के रेल समपार संख्या-356ए (मुर्गा फाटक) पर प्रस्तावित 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14350/2015/17आ0जि0यो/तेईस-14-15-17आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-पीलीभीत के नवनिर्माण के 04 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14351/2015/17आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-17आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्‍तर्गत जनपद-पीलीभीत के पुनर्निर्माण के 02 कार्यों हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14352/2015/04आ0जि0यो/तेईस-14-15-04आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-कानपुर देहात के नवनिर्माण के 10 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14353/2015/04आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-04आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-कानपुर देहात के पुनर्निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तंर्गत स्वीकृति विषयक ।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14354/2015/09आ0जि0यो/तेईस-14-15-09आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्‍तर्गत जनपद-बिजनौर के नवनिर्माण के 07 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14355/2015/09आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-09आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-बिजनौर के पुर्ननिर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
12सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-2 (अधि0) 43/2015/1608/बीस-ई-2-2015श्री तेज कुमार खूबानी, से0नि0 निजी सचिव का 90 प्रतिशत जी0पी0एफ0 भुगतान विषयक।
13खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 217/2015/मु0स0-46/29-2-15-खा-2अवशेष वेतन आदि के भुगतान के संबंध में।
14खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 218/2015/835/29-2-15-1161/13श्री प्रेम नारायण शुक्‍ला, तत्‍कालीन पूर्ति निरीक्षक सम्‍प्रति सेवानिवृत्‍त के विरूद्ध सी0एस0आर0-351 ए के अंतर्गत प्रचलित विभागीय कार्यवाही के संबंध में।
15खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 219/2015/991/29-2-15-रिटएम-15/11श्री नन्‍द किशोर दोहरे, सेवानिवृत्‍त वरिष्‍ठ विपणन निरीक्षक के विरूद्ध सी0एस0आर0 के अनुच्‍छेद-351 ए के अंतर्गत प्रचलित विभागीय कार्यवाही में शासन द्वारा विनिश्‍चित दण्‍ड पर आयोग की सहमति उपलब्‍ध कराये जाने के संबंध में।
16खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 43/2015/765/29-4-2015-5(8)/15खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान की खरीद हेतु समय-सारिणी।
17न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)80/2015/संख्या- सी0एम0-94/सात-न्याय-1-15श्री विजय कुमार शुक्ल, मा0 अपर महाधिवक्ता, उ0प्र0, उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के लिये 01 निजी सचिव एवं 01 वैयक्तिक सहायक (द्विभाषी) आउट सोर्सिंग के माध्यम से रखे जाने के सम्ब्न्धं में।
18न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)128/2015/2128/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-4(ब)/2013 वित्तीय वर्ष्‍ 2015-16 के लिए द्वितीय छमाही में होने वाले सम्भावित व्यिय के लिए धनराशि की स्वीकृति ।
19ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-199/2015/3550/92-1-2015श्री दिलीप कुमार शुक्ला, सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड-हरदोई का स्थानांतरण किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
20नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-1 37/2015/172बीपी/35-1-2015बुन्देलखण्ड पैकेज के अन्तर्गत वेयर हाउसिंग एवं मार्केटिंग इन्फ्रास्ट्क्चर परियोजना हेतु पी.एल.ए. में जमा धनराशि का आहरण।
21नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4261/2015/2048/35-4-2014जनपद गाजीपुर में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
22प्रशासनिक सुधार विभाग / प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1 27/2015/1377/43-1-2015सूचना का अधिकार से संबंधित रिकार्डो/पत्रावलियों/पंजीकाओंं की वीडिंग/रिकार्डिंग के संबंध में।
23वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-15/2015/वे0आ0-1-859/दस-2015-4(एम)/2015अधिष्ठान सम्बन्धी सूचना एवं निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
24कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 28/2015/4/1/2002टी0सी0-1-का-2/2015पदोन्नति में आरक्षण एवं परिणामी ज्येष्ठता के संबंध में सिविल अपील संख्यान-2608/2011, यू0पी0 पावर कारपोरेशन लि0 बनाम राजेश कुमार व अन्ये में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय/आदेश दिनॉंक 27-04-2012 का अनुपालन कराये जाने के संबंध में।
25नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8215/2015/2005/नौ-8-2015-21पी/2014नगर निगम, मुरादाबाद द्वारा पी.पी.पी. माडल पर आधुनिक पशुवधशाला का निर्माण
26नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8216/2015/1725आ.न.यो./9-8-15-39आ.न.यो(बजट)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत विभिन्न नगर पालिका परिषदों को पूर्व में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु निर्गत की गयी वित्तीय स्वीकृतियों के सापेक्ष चालू कार्यो हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति दिये जाने के सम्बन्ध में।
27नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8217/2015/1721आ.न.यो./9-8-15-39आ.न.यो(बजट)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत विभिन्न नगर पंचायतों को पूर्व में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु निर्गत की गयी वित्तीय स्वीकृतियों के सापेक्ष चालू कार्यो हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति दिये जाने के सम्बन्ध में।
28नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8218/2015/1646आ.न.यो./9-8-15-20आ.न.यो(बजट)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु नगर पंचायतों को अनुदान की स्वीकृति।
29नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8219/2015/1647आ.न.यो./9-8-15-20आ.न.यो(बजट)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु नगर पालिका परिषदों को अनुदान की स्वीकृति।
30राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4389/2015/आ-1767/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
31राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4390/2015/स-2375/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वी्क़ृति।
32राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4391/2015/आ-1767/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
33राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4392/2015/आ-418/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
34राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4393/2015/आ-910/32-4-2015मंत्री आवासों की साज-सज्जा एवं अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
35नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2131/2015/3467/दो-2-2015-28/2(23)/2015श्री नरेन्‍द्र कुमार, पी0सी0एस0 को जी0पी0एफ0 की 90 प्रतिशत धनराशि अवमुक्‍त किया जाना।
36नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-31/2015/1632/दो-3-2015-19/3(17)/2015डिप्‍टीकलेक्‍टर के पद पर नियुक्ति।
37नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-32/2015/1818/दो-3-2015-19/3(17)/2015डिप्‍टीकलेक्‍टर की नियुक्ति।
38राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 430/2015/1213/एक-4-15-16बी-4/15 टी0सी0 वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जिला प्रशासन के अन्तर्गत आयुक्त हेतु निष्प्रयोज्य वाहनों के प्रतिस्थापन स्वरूप नये वाहन क्रय किये जाने की वित्तीय स्वीकृति ।
39राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 433/2015/1214/एक-4-15-16बी-4/15 टी0सी0वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिला प्रशासन हेतु निष्प्रयोज्य वाहनों के प्रतिस्थापन स्वरूप नये वाहन क्रय किये जाने की वित्ती्य स्वीकृति ।
40चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2154/2015/2585/सेक-2-पॉच-15-4(269)/2015डा0 आर0डी0 तिवारी (वरिष्ठता क्रमांक-6429), मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, रायबरेली को स्थानान्तरित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, बदायॅू के पद पर तैनात करने विषयक
41चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-382/2015/1555/चि0-3-15-टी-1(207)/2015 पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की ले0-1 से ले0-2 एंव ले0-2 से ले0-3 में पदोन्नति के उपरान्त जनहित में स्थानान्तरित/समायोजित के सम्‍बन्‍ध में
42चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-383/2015/1575/चि0-3-15-टी-1(208)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 से लेवल-2 एवं लेवल-2 से लेवल-3 में पदोन्नति के उपरान्ता जनहित में स्थानान्तरित/ समायोजित करने के सम्‍बन्‍ध मे
43चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-384/2015/1576 /चि0-3-15-टी-1(212)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 से लेवल-2 एवं लेवल-2 से लेवल-3 में पदोन्नति के उपरान्त जनहित में स्थानान्तारित/समायोजित करने के सम्बिन्धय में
44चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-385/2015/1577 /चि0-3-15-टी-1(213)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 से लेवल-2 एवं लेवल-2 से लेवल-3 में पदोन्नति के उपरान्त जनहित में स्थानान्तारित/समायोजित करने के सम्बिन्धय में
45चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-386/2015/1578/चि0-3-15-टी-1(214)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 से लेवल-2 एवं लेवल-2 से लेवल-3 में पदोन्नति के उपरान्त जनहित में स्थानान्तारित/समायोजित करने के सम्बिन्धय में
46चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-387/2015/1586 /चि0-3-15-टी-1(219)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 से लेवल-2 एवं लेवल-2 से लेवल-3 में पदोन्नति के उपरान्त जनहित में स्थानान्तारित/समायोजित करने के सम्बिन्धय में
47चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-388/2015/1587/चि0-3-15-टी-1(220)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 से लेवल-2 एवं लेवल-2 से लेवल-3 में पदोन्नति के उपरान्त जनहित में स्थानान्तारित/समायोजित करने के सम्बिन्धय में
48चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-389/2015/1588/चि0-3-15-टी-1(221)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 से लेवल-2 एवं लेवल-2 से लेवल-3 में पदोन्नति के उपरान्त जनहित में स्थानान्तारित/समायोजित करने के सम्बिन्धय में
49चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-390/2015/1384/चि0-3-15-टी0-1(165)/2015डा0 सुरेश कुमार, रेडियोलाजिस्ट, (वरि0क्र0-10375, लेवल-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, झॉसी को जनहित में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर जिला चिकित्सालय, महोबा में स्थानान्तरित करने के सम्‍बन्‍ध मे
50चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-391/2015/1597/चि0-3-2015-टी-1(37)/2015डा0 ओ0पी0 सिंह, सर्जन,(वरिष्ठता क्रमांक-11454क, लेवल-3), जिला चिकित्सालय, गोरखपुर के जिला चिकित्सालय, पीलीभीत किये गये स्थानान्तरण को संशोधित करते हुये संतकबीरनगर करने के सम्‍बन्‍ध मे
51चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-392/2015/1598/ चि0-3-15-टी0-1(201)/2015डा0 सन्तोष कुमार गुप्ता-, चिकित्साधिकारी, (वरि0क्र0-11629, लेवल-3), कौशाम्‍बी के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध मे
52चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-393/2015/1599/चि0-3-15-टी0-1(83)/2015डा0 कुलदीप कुमार आदिम, बालरोग विशेषज्ञ, (वरि0क्र0-10221, लेवल-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, उन्नाव के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध मे
53चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-394/2015/1451/चि0-3-15-टी-1(194)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 से लेवल-2 एवं लेवल-2 से लेवल-3 में पदोन्नति के उपरान्त जनहित में स्थानान्तारित/समायोजित करने के सम्‍बन्‍ध में ।
54चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-395/2015/900/चि0-3-15-टी-1(182)/2015पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के चिकित्साधिकारियों की लेवल-1 से लेवल-2 एवं लेवल-2 से लेवल-3 के चिकित्‍साधिकारियों को जनहित में स्थानान्तारित करने के सम्बन्ध में ।
55चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-396/2015/1282 /चि0-3-2015-टी0-1(164)/2015डा0 भगवती प्रसाद सिंह, रेडियोलॉजिस्ट (वरि0क्र0-11436, लेवल-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बलरामपुर को स्थानान्तरित करते हुए जिला चिकित्सालय, फतेहपुर करने के सम्‍बन्‍ध में।
56चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-397/2015/1600/चि0-3-15-टी-1(89)/2015डा0 राजेश कुमार, फिजीशियन (वरि0क्र0-11598, लेवल-3) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, श्रावस्ती को स्थानान्तरित करते हुए जिला चिकित्सालय, बाराबंकी के सम्‍बन्‍ध में।
57चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-398/2015/वी0आई0पी0-126/चि0-3-15-टी-1(222)/2015डा0 अशोक कुमार (वरि0 क्र0-10079क, लेवल-3) अधीक्षक पी0एच0सी0 पनियरा, महराजगंज को स्थानान्तरित करते हुए अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बाराबंकी के सम्‍बन्‍ध मे।
58नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग777/2015/2096/69-1-2015-44(अ0सं0-37)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्प संख्य्क बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
59नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग778/2015/2097/69-1-2015-59(अ0सं0-37)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्य्क बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
60नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग779/2015/2098/69-1-2015-71(अ0सं0-37)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में 'शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्य्क बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना'' के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
61नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग780/2015/2015/1543/69-1-15-70(आसरा-83)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्तर्गत इन-सीटू आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति ।
62नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग781/2015/1432 /69-1-15-9(आईएचएसडीपी-1)/10वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-सुल्तानपुर की निकाय-कोईरीपुर की 01 परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
63नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग782/2015/663/69-1-15-1(बजट)/07चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या -37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-गाजियाबाद की 02 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
64नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग783/2015/1260/69-1-15-45(बजट)/09चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 से आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुसूचित वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-संतकबीर नगर, कन्नौनज, मथुरा व चन्दौली की 04 परियोजनाओं हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
65नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग784/2015/1428/69-1-15-69(बजट)/08चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 से आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुसूचित वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-बलरामपुर, रायबरेली, मथुरा, बुलन्द शहर व संतकबीर नगर की 05 परियोजनाओं हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
66नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग785/2015/2017/69-1-15-50(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-सहारनपुर की 20 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment