Thursday, 10 September 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 09 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 10 Sep 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 60/2015/945/छप्प‍न-2015-41/03 टी0सी0वित्तीेय वर्ष 2015-16 में नागरिक उड्डयन विभाग, उ0प्र0 के लिये चार वाहन किराये पर लिये जाने की स्वीकृति।
2नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 72/2015/946/छप्पन-2015-7/2013राजकीय वायुयान हॉकर 900 एक्स‍ पी पर विंग कमां0 एम0के0 पाण्डेय द्वारा मैसर्स सी0ए0ई0, दुबई में शुल्क भुगतान के आधार पर किये गये प्रशिक्षण की कार्योत्तर स्वीकृति के सम्बन्ध में।
3पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 128/2015/2116/41-2015-24 यो0/15 शुद्धि-ज्ञाप जनपद अमेठी के जगदीशपुर में स्थित 5.00 एकड. भूमि भारत सरकार द्वारा गठित समिति (इन्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट जगदीशपुर) के नाम हस्तान्तरित किये जाने हेतु लगने वाले स्टाम्पु ड्यूटी शुल्को के भुगतान हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से रू0 30.69 लाख की स्वीकृति शासनादेश के सम्‍बन्‍ध में
4पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 129/2015/3195/41-2015-96 सा0/2014आयोजनेत्तर पक्ष में अनुदान के लिए धनराशि की स्वीकृति।
5पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 130/2015/3160/41-15-130 सा0/2015राज्य सेक्टर के अन्तर्गत जनपद चित्रकूट में रामघाट के विस्तरीकरण एवं सौन्दिर्यीकरण की योजना हेतु धनराशि की स्वीकृति।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-120/2015/रिट-526/22-1-2015-12(92)/2012निर्देश याचिका संख्‍या-1659/2012 सुशील कुमार पाण्‍डेय बनाम उ0प्र0 राज्‍य व अन्‍य में मा0 अधिकरण के आदेश दिनांक 14-07-2014 के अनुपालन में कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के समूह-क एवं ख के अधिकारियों की संयुक्‍त ज्‍येष्‍ठता सूची में संशोधन।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2125/2015/398/22-2-2014-17(23)/2012जिला कारागार, सहारनपुर में निरूद्व सिद्धदोष बन्‍दी वक्‍कार पुत्र श्री इरशाद, निवासी जनपद- सहारनपुर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2126/2015/245/22-2-2014-17(28)/2014जिला कारागार मुजफ्फरनगर में निरूद्व सिद्धदोष बन्‍दी सुधीर उर्फ बिट्टू पुत्र श्री महीपाल, निवासी जनपद- मुजफ्फरनगर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2127/2015/395/22-2-2014-17(434)/2009सम्‍पूर्णानन्‍द शिविर सितारगंज, उधमसिंह नगर में निरूद्व सिद्धदोष बन्‍दी सतेन्‍द्र सिंह पुत्र श्री रिसाल सिंह, निवासी जनपद-मुजफ्फरनगर वर्तमान शामली की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
10कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2128/2015/405/22-2-2014-17(32)/2014केन्‍द्रीय कारागार, फतेहगढ में निरूद्व सिद्धदोष बन्‍दी राम औतार उर्फ साधू पुत्र श्री राम नरायन, निवासी जनपद-हरदोई की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
11कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2129/2015/394/22-2-2014-17(414)/2009केन्‍द्रीय कारागार, गोरखपुर में निरूद्व सिद्धदोष बन्‍दी रमाकान्‍त पुत्र श्री राजदेव यादव, निवासी जनपद-गोरखपुर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
12कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3244/2015/2874जेएल/22-3-15-300(33)/2015केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बंदी राम सागर पुत्र श्री प्यारे लोध के उपचार हेतु रूपये-2,50,000/-(रूपये दो लाख पचास हजार मात्र) की धनराशि की स्वीकृति।
13कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3245/2015/3041जेएल/22-3-15-200(1)/2015सम्पूर्णानन्द शिविर सितारगंज, ऊधमसिंह नगर में निरूद्ध बंदियों को स्वीकृत 15 दिन के गृह अवकाश की अवधि में 15 दिन की वृद्धि किये जाने सम्बन्ध में।
14कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4172/2015/1134/22-4-15-48(71)/12जिला कारागार, प्रतापगढ में टाइप-2 के 08 नग आवासों के निर्माण हेतु निर्गत पुनरीक्षित स्वीकृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
15कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4173/2015/1132/22-4-15-48(41)/15जिला कारागार बाराबंकी में जेल विजिटर नियुक्‍त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
16कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4174/2015/1063/22-4-15-48(90)/15केन्द्री य कारागार, बरेली में पेयजल की व्य वस्थाु सुदृढ़ किये जाने हेतु 02 नग इण्डिया मार्क-।। हैण्डरपम्प की स्थाजपना कराने हेतु प्रशासकीय/वित्तीकय स्वी कृति।केन्द्रीय कारागार, बरेली में पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने हेतु 02 नग इण्डिया मार्क-।। हैण्डपम्प की स्थापना कराने हेतु प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति।
17कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4175/2015/1060/22-4-15-48(70)/94टीसी-8 निर्माणाधीन जिला कारागार, बरेली के अवशेष कार्यों को पूर्ण करने हेतु निर्गत पुनरीक्षित स्वीकृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
18कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4176/2015/1112/22-4-15-119(ब)/2000टी0सी0-8(बी) जनपद बुलन्दशहर, अलीगढ़, फैजाबाद, इटावा एवं बरेली में जिला कारागार/जनपद न्यायालय में वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष के निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्गत पुनरीक्षित स्वींकृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
19आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 61/2015/1670 ई-1/तेरह-2015-499(6)/2015 पदावनति के सम्‍बन्‍ध में।
20आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 62/2015/1671 ई-1/तेरह-2015-499(6)/2015 पदावनति के सम्‍बन्‍ध में।
21आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 63/2015/1672/ई-1/तेरह-2015-499(6)/2015 पदावनति के सम्‍बन्‍ध में।
22आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 64/2015/1673 ई-1/तेरह-2015-499(6)/2015 पदावनति के सम्‍बन्‍ध में।
23आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 65/2015/1674 ई-1/तेरह-2015-499(6)/2015 पदावनति के सम्‍बन्‍ध में।
24आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 66/2015/1675 ई-1/तेरह-2015-499(6)/2015 पदावनति के सम्‍बन्‍ध में।
25आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 67/2015/1676 ई-1/तेरह-2015-499(6)/2015 पदावनति के सम्‍बन्‍ध में।
26आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 42/2015/2016ई-2/तेरह-2015-25/2011,दि0 09सितम्‍बर,2015डी0आर0होटल्‍सप्रा0लि0,विपिन खण्‍ड,निकट विवान्‍ता वाई ताज होटल,गोमतीनगर,लखनऊ को एफ0एल0-6समिश्र बार अनुज्ञापन प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
27श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 614/2015/718/36-6-2015-5(17)/2014, नवनियुक्‍त चिकित्‍सा अधिकारियों के पूर्व तैनाती स्‍थल में परिवर्तन।
28श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 615/2015/822/36-6-2015-13(सा0)/2015कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना के 03 चिकित्‍साधिकारियों का नवीन तैनाती स्‍थल।
29श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 616/2015/862/36-6-2015-5(8)/2015क0रा0बी0चिकित्‍सालय/औषधालय के भवनों के स्‍पेशल रिपेयर कार्यों के प्राक्‍कलन तैयार कराने के साथ कार्य सम्‍पादित कराने के लिए सरकारी अभियंत्रण आबद्ध किया जाना।
30परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 132/2015/१२४१/तीस-१-२०१५-५(१८)/२०१५बस स्‍टेशन एवं डिपो कार्यशाला ललितपुर के निर्माण के संबंध में।
31परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 373/2015/1124/30-3-15-6बी/2014-1वित्तीय वर्ष 2015-16 में उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा कोष नियमावली, 2014 में प्रावधानित बजट व्‍यवस्‍था की स्वीकृति।
32परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 374/2015/ 1683/30-3-15-06जीई/2015संशोधन विषयक।
33परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 375/2015/1684/30-3-15-06जीई/2015संशोधन विषयक।
34परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 376/2015/1840/30-3-15-4बी/2012टी0सी0सारथी साफ्टवेयर आधारित स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस योजना के सम्बन्ध में वित्तीय वर्ष 2015-16 में परिवहन विभाग के कम्यूटरीकरण की योजना के अन्तर्गत आयोजनेत्तर पक्ष में जारी वित्तीय स्वीकृति के अग्रिम आहरण की अनुमति प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में।
35चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1156/2015/1817/71-1-2015-जी-205/2007वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज, आगरा में सर्जरी एवं एलाईड स्‍पेशिलिटी ब्‍लाक के निर्माण हेतु धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
36चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1157/2015/1818/71-1-2015-जी-137/2007वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज, अम्‍बेडकर नगर के निर्माण कार्य हेतु धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
37चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-277/2015/1016/71-2-15-पी-33/2012वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्थान में स्थित मैरिड नर्सेज फ्लैट 100 नग के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
38चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-278/2015/862/71-2-15-पी-35/2012वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्थान में मैरिड डाक्टर हास्टल 200 नग के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
39लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-358/2015/3288/23-3-15-30ईएस/2015 श्री सुरेन्‍द्र कुमार, श्री भरत सिंह, श्री अरविन्‍द कुमार भाटिया, श्री संतोष कुमार, श्री कृष्‍ण कुमार, मुख्‍य अभियंता स्‍तर-2 (सिविल) की पदावनति किये जाने के संबंध में।
40लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-359/2015/3288/23-3-15-30ईएस/2015श्री हरिहर प्रसाद, श्री नारायण राम, श्री उमा शंकर, श्री रामानन्‍द राम, श्री मूलचन्‍द, श्री संतराम, अधीक्षण अभियंतागण (सिविल) की पदावनति के संबंध में।
41लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-360/2015/2810/23-3-15-10ईएस/2015-टीसीश्री रवीन्‍द्र कुमार राना, नवप्रोन्‍नत अधीक्षण अभियंता को प्रतिनियुक्ति पर तैनात किये जाने के संबंध में।
42वन विभाग / वन अनुभाग- 176/2015/2277/14-1-2015-19/93-2014श्री राजेन्‍द्र कुमार सिंह, भा0व0से0 का प्रोन्‍नति किये जाने के संबंध में
43वन विभाग / वन अनुभाग- 177/2015/2276/14-1-2015-19/93-2014श्री राम कुमार, भा0व0से0 का प्रोन्‍नति किये जाने के संबंध में
44पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 123/2015/संख्यात-3634/37-1-2015डा0 राजेश बाबू, अपर निदेशक(ग्रेड-2), लखनऊ मण्डल, लखनऊ को निदेशक, प्रशासन एवं विकास के पद का प्रभार दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में
45न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)91/2015/संख्या - अधि0-1416/सात-न्याय-1-15स्व0 असद रजा, सहायक समीक्षा अधिकारी, न्याय अनुभाग-7 (कल्याण निधि) को भाषा अनुभाग-2 के कार्यालय ज्ञाप संख्या- 1704/इक्कीस-2-2008-सा0-28/2008, दिनांक 29-01-2009 द्वारा रू0 2,62,500/- (रू0 दो लाख बासठ हजार पांच सौ मात्र) का भवन निर्माण अग्रिम स्वीकृत के सम्‍बन्‍ध में।
46न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)92/2015/संख्या - सा0-1376/सात-न्याय-1-15श्रीमती सरोज यादव के पदोन्नति/स्थानान्तारण के फलस्वरूप विशेष सचिव एवं अपर विधि परामर्शी, विधि कोष्ठक, मा0 उच्च‍तम न्यायालय, नई दिल्ली के रिक्त हुये पद पर अग्रिम आदेशों तक जब तक कोई अन्य व्यवस्था के सम्‍बन्‍ध में।
47न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)142/2015/यू0ओ0 152/ सात-न्या‍य -9(बजट)-2015-95 जी/2000- न्याय-2प्रदेश के 13 जनपदों के जनपद न्या‍याधीशों के निष्प्रयोज्य एम्बेसडर कार के स्थान पर 13 मारूती स्विफ्ट डिजायर पेट्रोल (जेड एक्स आई) वाहन तथा 3 नव सृजित जनपदों के जनपद न्यायाधीशों के लिए 03 मारूती स्विफ्ट डिजायर पेट्रोल (जेड एक्स आई) वाहन अर्थात कुल 16 मारूती स्विफ्ट डिजायर पेट्रोल (जेड एक्स‍ आई) वाहन के क्रय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
48न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)143/2015/यू0ओ0 160/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-26 (19)/2004- न्या‍य-8राज्य लोक सेवा अधिकरण में उपाध्यक्ष (प्रशा0) के उपयोगार्थ मारूती सियाज (यूरो-4) वाहन क्रय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
49न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)144/2015/575/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(13)/2015 जनपद न्या यालय गोरखपुर के जनपद न्यायाधीश न्यायालय एवं कार्यालय के रेनोवेशन/मरम्मत हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
50न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)145/2015/2276/ सात-न्या‍य -9(बजट)-2014-800(13)/2012 जनपद न्यायालय बहराइच में 12 कक्षीय न्यायालय भवन के रेनोवेशन एवं विद्युत कार्य हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
51न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)146/2015/1786/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(21)/2015 जनपद न्यायालय मुजफ्फरनगर परिसर में अनावासीय भवनों के मरम्मत हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति ।
52न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)147/2015/1470/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(8)/2015 जनपद न्यायालय बलिया में 02 कक्षीय न्या्यालय भवन के रेनोवेशन एवं मरम्मत हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
53न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)148/2015/2349/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800/(13)/2010 जनपद न्यायालय हरदोई में निर्माणाधीन विभिन्‍न अनवासीय भवनों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर अवशेष धनराशि की स्वीकृति ।
54ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1109/2015/3931/92-1-2015पदोन्नति में आरक्षण एवं परिणामी ज्येदष्ठता का लाभ प्राप्‍त कर समूह-क के पद पर पदोन्‍नति अधिकारियों की पदावनत के सम्‍बन्‍ध में।
55ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1110/2015/4142/92-1-2015श्री राम प्रकाश सिंह, अधीक्षण अभियंता/प्रभारी मुख्‍य अभियंता (पूर्वीक्षेृत्र), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को रिक्‍त निदेशक एवं मुख्‍य अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का अतिरिक्‍त कार्यभार देखने के सम्‍बन्‍ध में।
56सामान्‍य प्रशासन विभाग / सामान्‍य प्रशासन अनुभाग5/2015/685/तीन-15-5(1) /04टीसी-2अशोक चक्र श्रृंखला के अन्तर्गत पुरस्कृत किये गये उत्तर प्रदेश के नागरिकों को एकमुश्त एवं वार्षिकी की धनराशि के भुगतान के संबंध में।
57सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 86/2015/1830 /चार-2015-27(वि)/2014 वेतन समिति-2008 की संस्तु्तियों पर लिये गये निर्णयानुसार राज्य कर्मचारियों की भॉंति संस्कृति विभाग के अधीन कार्यरत उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी तथा उसके अधीन कार्यरत कथक केन्द्र के कार्मिकों को सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नेयन(ए0सी0पी0) की व्यवस्था लागू किये जाने के सम्बन्ध में।
58समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 394/2015/3011/26-3-2015-4(2)/2014चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-81 के आयोजनागत पक्ष के जनजातीय क्षेत्र उपयोजना में विशेष केन्द्रीय सहायतान्र्तगत निर्माण कार्य हेतु रूपया-300.00 लाख (रूपया तीन करोड़ मात्र) की वित्तीय स्वीकृति
59समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 395/2015/2946/26-3-2015-4(64)/2015अति पिछड़े अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम के सर्वागींण विकास हेतु संचालित एकीकृत विकास योजनान्तर्गत जनपद-गोरखपुर के प्रस्ताव की स्वीकृति के संबंध में।
60समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 396/2015/3040/26-3-2015-4(215)/90टी.सी.।।। शैक्षिक सत्र-2015-16 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा-9 व 10 के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण हेतु समय-सारिणी के सम्बन्ध में।
61समाज कल्याण विभाग / कल्‍याण नियोजन प्रकोष्‍ठ25/2015/1106/क0नि0प्र0/26-3-15 गरीबी रेखा की आय-सीमा का पुर्ननिर्धारण किये जाने के संबंध में ।
62वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-253/2015/वे0आ0-2-903/दस-62(एम)/2008वेतन समिति (2008) की संस्तुतियों पर लिये गये निर्णयानुसार सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (ए0सी0पी0) की व्यवस्था।
63गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7322/2015/3089/6-पु0-7-2015-2(73)/2009 टी0सी0-1जनपद मथुरा के थाना जमुनापार में श्रेणी-1 (स्पेशल) के 12 आवासीय भवनों के निर्माण कार्यो हेतु शेष धनराशि की स्वीकृति।
64गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7323/2015/2955/6-पु-7-15-142/2014जनपद वाराणसी, बुलन्दरशहर तथा इटावा में क्राइम ब्रान्च की स्थापना हेतु अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यो की स्वीकृति ।
65गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7324/2015/2199/6-पु-7-15-2(92)/2010जनपद लखनऊ में ए0टी0एस0 कमाण्डो ट्रेनिंग सेन्टर का निर्माण/विस्तार कार्यो में से प्रथम चरण के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु पुन: पुनरीक्षित स्वीकृति ।
66गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-128/2015/22आईआर/छ-मा0-1/15वीरेन्द्रं कुर्मी पुत्र श्री रामबली की दिनांक 14-01-2008 को पुलिस मुइभेड में हुई म़त्यु (केस संख्या-47291/24/45/07-08-डीबी-) के सम्बन्ध मे।
67गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-129/2015/23आईआर/छ-मा0-1/15श्री आदेश कुमार गुप्ता, जनपद-मुरादाबाद की शिकायत (केस संख्याव-17324/24/56/2012) के सम्बन्ध मे।
68गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-130/2015/24-आईआर/छ-मा0-1/15-3(345)/10दिनांक 29-12-2006 को जनपद-मुरादाबाद पुलिस के साथ मुठभेड में जमशेद की हुई मृत्यु (केस संख्या-40377/24/2006-07-ईडी-डीबी-।।) के सम्बरन्ध में।
69गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-131/2015/25-आईआर/छ-मा0-1/15-3(51)/15श्री अब्दुरल सलाम पुत्र बिलाल अहमद, निवासी पौली, थाना-धनघटा, जनपद-सन्त कबीरनगर की शिकायत (केस संख्या-42831/24/65/2012-डब्यू सी सी/ओसी) के सम्ब न्ध में।
70गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-132/2015/26-आईआर/छ:-मा0-1/15-3(754)/14श्रीमती बसकरी पत्नी सलीम, जनपद-मुजफफरनगर की शिकायत (केस संख्याे-33623/24/2005-06) के सम्बन्ध में।
71गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-133/2015/27-आईआर/छ:-मा0-1/15-3(214)/14श्रीमती मुन्नी देवी पत्नीं राम निवास, जनपद-कासगंज की शिकायत (केस संख्या -24780/24/78/2013-डब्लू सी) के सम्बन्ध में।
72गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-134/2015/28-आईआर/छ:-मा0-1/15-3(448)/14श्री अशोक कुमार पुत्र बलराम, जनपद-इलाहाबाद की शिकायत (केस संख्याि-18687/24/4/2013) के सम्बन्ध- में।
73गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-135/2015/30-आईआर/छ-मा0-1/15-3(464)/2009श्री पारस मुसहर पुत्र नारायन मुसहर जनपद गाजीपुर की शिकायत (केस संख्या- 10725/24/32/09-10-एएफई-डीबी-1) के सम्ब न्ध- मे।
74नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5232/2015/2394/नौ-5-2015-5एम/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजना के अन्‍तर्गत नगर पालिका परिषद, रामपुर में कड़ नालों को ढके जाने के संबंध में धनराशि की स्‍वीकृति।
75नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5233/2015/3297/नौ-5-2015-345बजट/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जनपद इलाहाबाद लखनऊ राजमार्ग के 33.00 कि.मी. पर ममफोर्डगंज में पीआरवी रेग्‍यूलेटर की स्‍वीकृति।
76नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5234/2015/200/नौ-5-2015-121बजट/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में इलाहाबाद के बक्‍शी बांध बाढ़ पम्पिंग स्‍टेशन कीपुनर्गठन परियोजना निर्धारित लागत रू. 566.68 लाख की प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति के साथ ही प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
77नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5235/2015/3244/नौ-5-2015-18बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजना के अन्‍तर्गत नगर पालिका परिषद, फतेहपुर को धनराशि की स्‍वीकृति।
78शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1077/2015/1846/पन्द्रह-10-2015श्री दीना नाथ गुप्ता, विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 शासन को माध्यमिक शिक्षा विभाग का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
79शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1078/2015/1414 /पन्द्रह-10-2015-47(1)/2015 -वित्तीय वर्ष 2015-16 में कन्या विद्याधन योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-72 में प्रावधानित धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
80शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1079/2015/1415 /पन्द्रह-10-2015-47(1)/2015 वित्तीय वर्ष 2015-16 में कन्या विद्याधन योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-72 में प्रशासकीय व्यय मद की धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
81शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1080/2015/1268/पन्‍द्रह-10-2015-47(01)/2015वर्ष 2015 में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड से इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं के लिए संशोधित कन्या विद्या धन योजना संचालित किये जाने के सम्बन्ध में।
82राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 1019/2015/659/1-10-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में दैवी आपदा मद में धनावंटन।
83व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग178/2015/3125/89-व्या)0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कॅाशनमनी की धनराशि रूपये 300/-प्रति छात्र निर्धारित किये जाने के संबंध में।
84व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग179/2015/3178/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था‍न, महोबा, खरेला-महोबा एवं चरखारी-महोबा में निर्माण कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति।
85प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 36/2015/2065 प्रो0/51-2015राज्य अतिथियों के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
86सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4211/2015/1793/15-27-सिं0-4जनपद मैनपुरी के अन्तर्गत बनकिया राजवाहा के किमी0 14.200 से किमी0 18.500 तक सी0सी0 लाईनिंग की परियोजना की लागत रू0 501.00 लाख एवं उसके सापेक्ष रू0 250.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
87सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4212/2015/2258/15-27-सिं0-4उ0प्र0 वाटर सेक्टार रिस्ट्ररक्चरिंग परियोजना द्वितीय चरण के अन्तर्गत सिंचाई विभाग के कार्यों हेतु रू0 2797.00 लाख की वित्तीाय स्वीेकृति।
88धर्मार्थ कार्य / धर्मार्थ कार्य अनुभाग 8/2015/909/2015/57/2015-51(जी)/2013उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ एवं मूल निवासियों को शासकीय व्यय पर तिरूपति (आन्ध्रप्रदेश) एवं रामेश्‍वरम् (तमिलनाडु) तीर्थ यात्रा कराये जाने के संबंध में।
89चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2181/2015/2830/सेक-2-पांच-15-4(295)/15 डा0 राज कुमार (वरिष्ठता क्रमांक-8609-ख), रेडियोलॉजिस्ट, जिला चिकित्सालय, बरेली का वरिष्ठ परामर्शदाता (रेडियोलॉजिस्ट), जिला चिकित्सालय, रामपुर के पद पर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने विषयक
90चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2182/2015/2831/सेक-2-पांच-15-4(295)/15 डा0 अनिल सागर वशिष्ठ (वरिष्ठता क्रमांक-8669), चिकित्साधिकारी अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, मथुरा का वरिष्‍ठ परामर्शदाता (टी0बी0 चेस्ट विशेषज्ञ), जिला चिकित्सालय, हाथरस के पद पर किये गये स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए जिला क्षयरोग अधिकारी, हाथरस के पद पर तैनात करने विषयक
91चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2183/2015/2851/सेक-2-पांच-15-4(266)/15 डा0 संजीव सक्सेना (वरिष्ठता क्रमांक-9772), जिला चिकित्सालय, आगरा का वरिष्ठ परामर्शदाता, पुलिस चिकित्सालय, मथुरा के पद पर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने विषयक
92चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2184/2015/2852/सेक-2-पांच-15-4(266)/15 डा0 सैय्यद अल्ताफ हुसैन (वरिष्ठता क्रमांक-9688), रेडियोंलॉंजिस्ट जिला चिकित्सालय, रायबरेली का वरिष्ठ परामर्शदाता (रेडियोंलॉंजिस्ट), जिला चिकित्सालय, प्रतापगढ़ के पद पर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने विषयक
93चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2185/2015/2853/सेक-2-पांच-15-4(266)/15 डा0 सुनीता राठौर भदौरिया (वरिष्ठता क्रमांक-9242), फिजीशियन जिला चिकित्सालय, झॉंसी का वरिष्ठ परामर्शदाता (फिजीशियन) , जिला चिकित्सालय, बॉंदा के पद पर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने विषयक
94चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2186/2015/2860/सेक-2-पांच-15-5(150)/15 डा0 राजकुमार (वरिष्ठता क्रमांक-5568), मुख्य चिकित्साधिकारी, कौशाम्बी को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुए स्‍वास्‍थ्य सेवा महानिदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात करने विषयक
95चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2187/2015/2269/सेक-2-पांच-15-4(255)/15-टी0सी0 डा0 नरेश कुमार सक्सेना (वरिष्ठता क्रमांक-7818), फिजीशियन, जिला चिकित्सालय, रायबरेली का वरिष्ठ परामर्शदाता (फिजीशियन), डा0 एस0पी0एम0 सिविल चिकित्सालय, लखनऊ के पद पर किये गये स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता (फिजीशियन), जिला चिकित्सालय, फतेहपुर के पद पर तैनात करने विषयक
96चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2188/2015/2861/सेक-2-पांच-15-4(309)/15 डा0 लाल जी यादव (वरिष्ठता क्रमांक-8724), फिजीशियन, अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देवरिया को स्थानान्तरित करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता (फिजीशियन), जिला चिकित्सालय, आजमगढ़ के पद पर तैनात करने विषयक
97चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2189/2015/2862/सेक-2-पांच-15-4(304)/15 डा0 सतीश कुमार सिंह (वरिष्ठता क्रमांक-8819), आर्थोपेडिक सर्जन, जिला चिकित्सालय, आजमगढ़ का वरिष्ठ परामर्शदाता (आर्थोपेडिक सर्जन), जिला चिकित्सालय, देवरिया के पद पर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने विषयक
98चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2190/2015/2863/सेक-2-पांच-15-4(304)/15 डा0 रवीन्द्र कुमार सक्सेना (वरिष्ठता क्रमांक-9597), पैथोलॉंजिस्ट, जिला चिकित्सालय, झॉंसी का वरिष्ठ परामर्शदाता (पैथोलॉंजिस्ट), जिला चिकित्सालय, बॉंदा के पद पर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने विषयक
99चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2191/2015/2864/सेक-2-पांच-15-4(304)/15 डा0 नसरीन रसूल (वरिष्ठता क्रमांक-7714), स्त्रीरोग विशेषज्ञ, जिला महिला चिकित्सालय, हरदोई का वरिष्ठ परामर्शदाता (स्त्रीरोग विशेषज्ञ), जिला महिला चिकित्सालय, फर्रूखाबाद के पद पर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने विषयक
100चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2192/2015/2881/सेक-2-पॉच-15-7(208)/2015मा0 उच्चतम न्या‍यालय के निर्णय दिनांक 27.04.2012 के अनुपालन में पदोन्नाति में आरक्षण तथा परिणामी ज्येष्ठता का लाभ प्राप्त कर दिनांक 28.04.2012 के पूर्व एवं दिनांक 15.11.1997 के बाद प्रोन्नत कार्मिकों को उनसे कनिष्ठ कर्मी जिस स्तर पर कार्यरत हैं, के स्तर तक पदावनत करने विषयक
101चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2193/2015/ 2854/सेक-2-पॉच-15-4(316)/2015डा0 सुनीत कुमार जौहरी (वरिष्ठता क्रमांक-7909), मोती लाल नेहरू चिकित्सालय, इलाहाबाद का वरिष्ठ परामर्शदाता (सर्जन), जिला चिकित्सालय, मैनपुरी के पद पर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने विषयक
102चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2194/2015/2855/सेक-2-पॉच-15-4(316)/2015डा0 शैली सिंह (वरिष्ठता क्रमांक-7741), वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला महिला चिकित्सालय, आगरा का वरिष्ठ परामर्शदाता (स्त्रीरोगी विशेषज्ञ), महिला चिकित्सालय, मथुरा के पद पर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने विषयक
103चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2195/2015/2856/सेक-2-पॉच-15-4(316)/2015डा0 पीयूष रस्तोगी (वरिष्ठता क्रमांक-8996), जिला चिकित्सालय, बरेली का वरिष्ठ परामर्शदाता (रेडियोलॉजिस्ट), जिला चिकित्सालय, बदायॅू के पद पर किये गये स्थानान्तारण को निरस्त करने विषयक
104चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2196/2015/2857/सेक-2-पॉच-15-4(316)/2015डा0 पी0के0 श्रीवास्तंव (वरिष्ठता क्रमांक-8848), जिला चिकित्सालय, गोण्डा का वरिष्ठ परामर्शदाता (रेडियोलॉजिस्ट), जिला संयुक्त चिकित्सालय, श्रावस्ती के पद पर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने विषयक
105चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2197/2015/2858/सेक-2-पॉच-15-4(316)/2015डा0 अनिल निगम (वरिष्ठता क्रमांक-7989), के0पी0एम0 चिकित्सालय, कानपुर नगर का चेस्ट फिजीशियन, 100 शैय्या चिकित्सालय, सिरोली, गौसपुर, बाराबंकी के पद पर किये गये स्थानान्‍तरण को संशोधित करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता, यू0एच0एम0 चिकित्सा‍लय, कानपुर नगर के पद पर तैनात/समायोजित करने विषयक
106चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2198/2015/2859/सेक-2-पॉच-15-4(316)/2015डा0 जय प्रकाश (वरिष्ठता क्रमांक-8476), के0पी0एम0 चिकित्सालय, कानपुर नगर का वरिष्ठ परामर्शदाता (एनेस्थेटिस्ट), जिला चिकित्सालय, रायबरेली के पद पर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने विषयक
107चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3141/2015/1653/चि0-3-15-टी-1(186)/2015-टी0सी0डा0 नरेन्द्र सिंह चिकित्साधिकारी, (वरिष्ठंता क्रमांक-12597, लेवल-2) के अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बाराबंकी से अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सुलतानपुर में किये गये स्थाानान्तरण/समायोजन को निरस्त किये जाने के सम्‍बन्‍ध मे
108चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3142/2015/1653-दो/चि0-3-15-टी-1(186)/2015-टी0सी0डा0 रमा शंकर यादव चिकित्साधिकारी, (वरिष्ठता क्रमांक-12033, लेवल-2) के अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बाराबंकी से अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सुलतानपुर में किये गये स्थानान्तरण/समायोजन को स्थगित करने के सम्‍बन्‍ध में
109चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3143/2015/1653-तीन/चि0-3-15-टी-1(186)/2015-टी0सी0डा0 दिनेश पाल सिंह चिकित्साधिकारी, (वरिष्ठता क्रमांक-11983क, लेवल-2) के अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, सुलतानपुर से अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, अम्बेाडकर नगर में किये गये स्थानान्‍तरण /समायोजन को दिनांक 23.12.2015 तक स्थागित किये जाने के सम्‍बन्‍ध मे
110चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3144/2015/1079/चि0-3-15-टी-1(176)/2015 पी0एम0एच0एस0 संवर्ग के डा0 रविकान्त ओझा, चिकित्साधिकारी (वरि0क्रमांक-13521, लेवल-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, वाराणसी की लेवल-1 से लेवल-2 में पदोन्नाति के उपरान्त उन्हें मुख्य चिकित्साधिकारी, वाराणसी के अधीन समायोजित कर तैनात करने के सम्‍बन्‍ध मे
111चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3145/2015/2019/चि0-3-15-टी-1(250)/2015 डा0 राज कुमार कोली, सर्जन, (वरि0क्र0-10849, लेवल-3) सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र कछौना, जनपद हरदोई का जिला चिकित्सालय, कन्नौज किये गये स्‍थानान्तरण को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र कछौना, हरदोई के स्थान पर किसी अन्या सर्जन की तैनाती होने तक स्‍थानान्तरण स्थगित करने के सम्‍बन्‍ध मे
112चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3146/2015/1669/चि0-3-15-जी0-168/2014डा0 प्रवीन कुमार जैन, बाल रोग विशेषज्ञ, (वरिष्ठता क्रमांक-10747, लेवल-3) के पी0एल0 शर्मा जिला चिकित्सालय मेरठ से अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी बागपत में किये गये स्थानान्तरण को निरस्‍त करने के सम्‍बन्‍ध मे
113चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3147/2015/2030/चि0-3-15-टी-1(51)/2015डा0 बंश बहादुर सिंह, निश्चेतक (वरि0क्र0-11947क, लेवल-2), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, उन्नाव का जिला महिला चिकित्सालय, सीतापुर किये गये स्‍थानान्‍तरण को निरस्त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
114चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-3148/2015/2031/चि‍0-3-15-1594/2015डा0 शशिकान्त पटेल, एम0डी0 फिजियोलॉजी (वरि0क्र0-13344,लेवल-2) अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, जौनपुर को विशेषज्ञता के दृष्टिगत जनहित में स्थानान्त्रत करते हुए जिला चिकित्सालय, जौनपुर में तैनात करने के सम्‍बन्‍ध में
115चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6192/2015/1531/पांच-6-15-07(नि0)/14प्रदेश में राज्य/एन0आर0एच0एम0 योजनान्तर्गत चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत 06 नग प्रस्तावित/स्वी‍कृत योजनाओं के क्रियान्वायन के लिये भवन निर्माण कार्य कराये जाने हेतु निर्माण की परिधि में आने वाले चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण विभाग के कतिपय भवनों के ध्वरस्तीकरण के संबंध में।
116चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8138/2015/3550/पांच-8-2015-03(नियुक्ति)/2009टी0सी0डा0 जितेन्‍द्र कुमार, चिकित्‍साधिकारी की नियुक्ति के सम्‍बन्‍ध में।
117चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8139/2015/लो0शि0-104/पांच-8-2015-टी(24)/2015डा0 जितेन्‍द्र पाल सिंह, चिकित्‍साधिकारी का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में।
118खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग59/2015/1532/अट्ठासी-15-120खा0/14श्री निर्मल चन्द्र, साइंटिफिक आफिसर-।।, क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला, वाराणसी की सीनियर एनालिस्‍ट (खाद्य) के पद पर पदावनति।

No comments:

Post a Comment