Friday, 11 September 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 10 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 11 Sep 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 73/2015/1174/छप्पन-2015-95/2012कैप्टन प्रज्ञेश मिश्र को मैसर्स हैट्स ऑफ हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग प्रा0लि0, बैंगलौर में राजकीय हेलीकाप्टर बेल-412 का एक्जामिनर बनाये जाने के निमित्त‍ ग्राउण्डं कोर्स एवं सिमुलेटर पर फ्लाइंग ट्रेनिंग कराया जाना।
2नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 74/2015/1198/छप्प‍न-2015-43/2014 राजकीय अगुस्ता हेलीकॉप्टर- वी0टी0-यू0पी0एल0 के अनुरक्षण कार्य हेतु एक नया इंडीकेटर को एक्सचेंज के आधार पर क्रय करने के सम्बन्ध में।
3नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 75/2015/1325/छप्पन-2015-2/2015 राजकीय हॉकर 900 एक्सस0पी0 वायुयान पर अग्रिम शुल्क भुगतान के आधार पर विंग कमां0 राजीव भारद्वाज, पायलट (फिक्स्‍ड विंग) तथा विंग कमां0 एम0के0 पाण्डेय, पायलट (फिक्स्‍ड विंग) को दिनांक 20-9-2015 से 04-10-2015 तक मैसर्स सी0ए0ई0 दुबई में सिमुलेटर पर अनिवार्य रिकरेन्ट ट्रेनिंग, आर0आर0 चेक, प्रोफिसियन्सी चेक तथा सी0आर0एम0 ट्रेनिंग कराये जाने हेतु विदेश यात्रा की स्वीकृति।
4नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 76/2015/1325(2)/छप्पन-2015-2/2015हॉकर 900 एक्स-0पी0 वायुयान के सिमुलेटर पर सी0ए0ई0 दुबई में विंग कमां0 राजीव भारद्वाज, पायलट (फिक्स्‍ड विंग) तथा विंग कमां0 एम0के0 पाण्डेेय, पायलट (फिक्स्‍ड विंग) को दिनांक 20-9-2015 से 04-10-2015 तक मैसर्स सी0ए0ई0 दुबई में अनिवार्य रिकरेन्ट) ट्रेनिंग, आर0आर0 चेक, प्रोफिसियन्सी् चेक तथा सी0आर0एम0 ट्रेनिंग कराये जाने हेतु वित्ती‍य स्वीकृति।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-120/2015/रिट-526/22-1-2015-12(92)/2012निर्देश याचिका संख्‍या-1659/2012 सुशील कुमार पाण्‍डेय बनाम उ0प्र0 राज्‍य व अन्‍य में मा0 अधिकरण के आदेश दिनांक 14-07-2014 के अनुपालन में कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के समूह-क एवं ख के अधिकारियों की संयुक्‍त ज्‍येष्‍ठता सूची में संशोधन।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-121/2015/1477/22-1-2015-03/2015टीसी-।।कारागार अधीक्षकों के स्‍थानान्‍तरण के संबंध में।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2130/2015/577/22-02-2014-17(148)/2012केन्‍द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्‍दी देवी पुत्र दुर्गा गडरिया, निवासी जिला-मुरादाबाद की दया याचिका के आधार पर समयपूर्व मुक्ति के सम्‍बन्‍ध में।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2131/2015/234/22-2-2014-17(34)/2014केन्‍द्रीय कारागार, फतेहगढ में निरूद्व सिद्धदोष बन्‍दी मन्‍नी उर्फ प्रेमशंकर पुत्र श्री राम स्‍वरूप, निवासी जनपद-उन्‍नाव की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3246/2015/2781जेएल/22-3-15-8सी0क्यू0/2015प्रदेश की कारागारों में निरूद्ध एवं गम्भीर बीमारियों से पीडि़त बंदियों को इलाज हेतु बाहर ले जाने के लिये पुलिस गार्द उपलब्ध कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
10आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 68/2015/1409 ई-1/तेरह-2015-स्था0 01/2015 टी0सी0-1 श्री चन्‍द्रशेखर, सहायक आबकारी आयुक्‍त के स्‍थानान्‍तरण आदेश दिनांक 06अगस्‍त, 2015 में संशोधन के सम्‍बन्‍ध में।
11श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 436/2015/1742/36-4-2015-27/2015 श्री जयप्रताप पुत्र श्री दयाराम की सहायक श्रमायुक्‍त के पद पर नियुक्ति के संबंध में।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1020/2015/1941रासनि/23-1-15-36रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद संतरविदासनगर में जी0टी0 रोड लालानगर टोल प्लाजा से खमरिया सहसेपुर मार्ग की विशेष मरम्मत के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1021/2015/1442रासनि/23-1-2015-620रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद चन्दौली में भूपौली हेड से सराय पकवान दरियापुर धरचित मार्ग का पुन: निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11174/2015/254(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में चिन्हित कोर रोड नेटवर्क योजना के अन्तर्गत जनपद फर्रूखाबाद में मुरादाबाद-चन्दौसी-बदायूं-फर्रूखाबाद (एस0एच0-43) मार्ग के कि0मी0 178(326) से 202(800) तक में सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 24.126 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
15वन विभाग / वन अनुभाग- 436/2015/संख्‍या-1109/14-4-2015-526/2013 टीसी जनपद इटावा में बब्‍बर शेर प्रजनन केन्‍द्र व लायन सफारी पार्क विकास योजनान्‍तर्गत ''विजिटर फैसिलिटेशन सेन्‍टर'' (द्वितीय फेज) के निर्माण से संबंधित प्रायोजना की स्वीकृति।
16ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-317/2015/1525/38-3-2015-12(चिकित्सा)/2015श्री विनोद सहाय श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी, विकास खण्ड रामनगर, जनपद जौनपुर की पुत्री कु0 प्रशस्ति‍ सहाय की चिकित्सा पर व्यय की प्रतिपूर्ति।
17ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-631/2015/860/38-6-15-04(एवीआरवाई)/2007श्रीमती स्मिता निगम को राज्‍य कर्मियों की भांति समय-समय पर अनुमन्‍य दरों पर महंगाई भत्‍ता दिये जाने के संबंध में।
18न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)149/2015/2372/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-4(ब)/2013 वित्तीय वर्ष्‍ 2015-16 के लिए द्वितीय, छमाही में होने वाले सम्भावित व्यय के लिए धनराशि की स्वीकृति ।
19नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4281/2015/2154/35-4-2015जनपद कन्‍नौज में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
20नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4282/2015/2155/35-4-2015लनपद कन्‍नौज में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
21नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4283/2015/2156/35-4-2015जनपद बस्‍ती में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
22पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-334/2015/2015/ 2491 /33-3-2015-100(12)/2014 वित्‍तीय वर्ष 2015-16 हेतु डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्‍तर्गत चयनित ग्रामों सी0सी0रोड एवं के0सी0ड्रेन निर्माण हेतु अनुदान संख्‍या- 14 (सामान्‍य) के अन्‍तर्गत रू0130.00 लाख की धनराशि अवमुक्‍त किये जाने के संबंध में।
23समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 397/2015/1247/26-3-2015-10( 9)/2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-83 के अंतर्गत राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास कम्पनीबाग, जनपद-बस्ती के भवन के मरम्मत/सुदृढ़ीकरण कार्यो हेतु धनराशि स्वीकृति के संबंध में।
24समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 398/2015/2682/26-3-2015-4(2)12टी.सी.जिलाधिकारी, हाथरस (महामायानगर) के अर्द्ध0शा0 पत्रांक-2279/एम.एस./एस.जी./2011, दिनांक-02.07.2011 द्वारा उपलब्ध करायी गयी आख्या में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में प्रथमदृष्टया अनियमितता प्रकाश में आने पर शासनादेश संख्या-2798/26-3-2011, दिनांक-23.08.2011 द्वारा जनपद-हाथरस की निम्नलिखित 03 शिक्षण संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट के सम्‍बन्‍ध में।
25समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 399/2015/3097/26-33-2015-4(2)12 टी.सी.जनपद-हाथरस की निम्नलिखित 10 शिक्षण संस्थाओं को 'ब्लैक लिस्ट' करते
26विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1108/2015/35आर0सी0आई0/65-1-15-205/2014स्वैच्छिक संस्था चन्द्रप भूषण सिंह, मेमोरियल, रायबरेली स्पीेच एण्ड हियरिंग इन्टी5 टयूट 221,अमरनगर,रायबरेली को डिप्लो मा इन स्पे‍शल एजूकेशन (सी0पी0ए0एस0डी0) तथा डी0ई0सी0एस0ई0(एम0आर0) कोर्स संचालन हेतु भारतीय पुनवार्स परिषद, नई दिल्ली से मान्यता की अनुमति के संबंध में।
27परती भूमि विकास विभाग / परती भूमि विकास अनुभाग10/2015/581/पचासी-15-7(परती)/2013उ0प्र0 सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन परियोजना-।।। (विश्व बैंक पोषित) के क्रियान्व्यन हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए वित्तीय स्वी‍क़ृति निर्गत किये जाने के सम्ब-न्ध मे।
28वित्‍त विभाग / वित्‍त (आय-व्‍ययक) अनुभाग-218/2015/बी-2-2698 /दस-2015-2/15राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तदर्गत जिला पंचायतों को समनुदेशन की बकाये की धनराशि की स्वीकृति।
29गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7325/2015/3020/6-पु-7-2015-14(ते0वि0)/201113वें वित्त आयोग के अर्न्तगत जनपद इटावा के थाना सहसों में निर्माणाधीन आवासीय निर्माण कार्यों हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
30गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7326/2015/2159/6-पु-7-15-112/2015जनपद अमेठी के थाना गौरीगंज मे श्रेणी-1(स्पेशल) के-24, श्रेणी-3 के 06 नग आवासीय भवन तथा 60 व्यक्तियों की बैरक के निर्माण कार्यो की स्वीकृति।
31गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7327/2015/2958/6-पु0-7-2(12)/2013आधुनिकीकरण योजना 2013-14 के अन्तर्गत केन्द्रांश के सापेक्ष जनपद हमीरपुर के थाना राठ एवं कुरारा में प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्यो हेतु शेष धनराशि की स्वी्कृति।
32गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7328/2015/3069/6-पु0-7-2015-129/2015प्रदेश पुलिस के प्रशिक्षण संस्थानों के लिए 03 कम्यूटर लैब की स्थापना हेतु कम्यू‍टर एवं सहवर्ती उपकरणों के क्रय/अधिष्ठापन की स्वीकृति ।
33गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-136/2015/31-आईआर/छ-मा0-1/15-3(661)/2014डा0 लेनिन, महासचिव, मानवाधिकार जन निगरानी समिति जनपद-वाराणसी की शिकायत (केस संख्या्- 35563/24/3/2013/ओसी) के सम्बन्ध मे।
34गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-137/2015/32-आईआर/छ-मा0-1/15-3(223)/11दिनांक 14-8-2010 को रामपाल, निवासी जनपद-पीलीभीत की पुलिस अभिरक्षा में हुई मृत्यु (केस संख्या- 32667/24/60/2010/डीबी-।) के सम्बन्ध मे।
35नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5236/2015/3892/नाै-5-2015-118बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2014-15 में नगरीय सड़क सुधार योजनान्‍तर्गत विभिन्‍न निकायों को निर्गत की गयी धनराशि की उपयोगितावधि बढ़ाये जाने के संबंध में।
36नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5237/2015/200/नौ-5-2015-121बजट/2014इलाहाबाद बक्‍शी बांध पम्पिंग स्‍टेशन की पुनर्गठन परियोजना निर्धारित लागत 566.68 की वित्‍तीय स्‍वीकृति।
37नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5238/2015/3947/नौ-5-2015-130बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजनान्‍तर्गत नगर निगम, गोरखपुर को प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
38नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5239/2015/4263/नौ-5-2015-160बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजनान्‍तर्गत नगर निगम, लखनऊ को द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
39नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5240/2015/4189/नौ-5-2015-115बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अंतयेष्टि स्‍थलों के विकास हेतु निकायों को द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
40नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5241/2015/4025/नौ-5-2015-45बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजना के अन्‍तर्गत नगर पालिका परिषद, आजमगढ़ को धनराशि की स्‍वीकृत।
41नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5242/2015/4024/नौ-5-2015-45बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत नगर पालिका परिषद, नगीा-बिजनौर को धनराशि की स्‍वीकृत।
42नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5243/2015/4026/नौ-5-2015-45बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत नगर पंचायत, झींझाक, कानपुर देहात को धनराशि की स्‍वीकृति।
43नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5244/2015/4026(2)/नौ-5-2015-45बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजना के अन्‍तर्गत नगर पंचायत, झींझक कानपुर देहात को धनराशि की स्‍वीकृति।
44नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5245/2015/2980/नौ-5-2015-45बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत नगर पंचायत, कुन्‍दरकी मुरादाबाद को धनराशि की स्‍वीकृति।
45नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5246/2015/2590/नौ-5-2015-45बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत नगर पंचायत, पिपरी सोनभद्र को धनराशि की स्‍वीकृति।
46नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5247/2015/1522/नौ-5-2015-93बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जनपद लखनऊ सीवरेज डिस्ट्रिक्‍ट-3, पार्ट-1 के अन्‍तर्गत प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
47नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5248/2015/4336/नौ-5-2015-30बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगर पंचायत, बेल्‍थरा रोड जनपद बलिया में पेयजल योजना हेतु द्वितीय/अन्तिम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
48नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5249/2015/3287/नौ-5-2015-146बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत नगर पालिका परिषद, रामपुर में नाले के कवर करने हेतु धनराशि की स्‍वीकृति।
49नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8220/2015/1772आ.न.यो./9-8-15-4(1)आ.न.यो./2011वित्तीय वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में नागर स्थानीय निकायों को आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि की उपयोगिता अवधि बढ़ाये जाने के संबंध में।
50नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8221/2015/1785आ.न.यो./9-8-15-4(1)आ.न.यो./2011वित्तीय वर्ष 2014-15 में नागर स्थानीय निकायों को आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि की उपयोगिता अवधि बढ़ाये जाने के संबंध में।
51शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1081/2015/1841/15-10-15-1(18)/88टी0सी0केन्द्र पुरोनिधानित व्यावसायिक शिक्षा योजनान्तर्गत निदेशालय स्तर पर गठित व्यावसायिक शिक्षा प्रकोष्ठ में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य मदों में अवशेष धनराशि की स्वीकृति। (वित्तीय वर्ष 2015-16)
52नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2142/2015/3184/दो-2-2015-4/2(26)/11श्री मनोज कुमार चौहान, पी0सी0एस0 को स्‍वैच्छिक परिवार कल्‍याण कार्यक्रमान्‍तर्गत अतिरिक्‍त प्रोत्‍साहन भत्‍ता अनुमन्‍य किया जाना।
53आवास विभाग / आवास अनुभाग-557/2015/2281/आठ-5-15उत्‍तर प्रदेश विकास प्राधिकरण केन्‍द्रीयित सेवा के अभियन्‍ताओं का स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
54सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4213/2015/2235/15-27-सिं0-4पनगो स्केप के किमी0 3.300 पर वी0आर0बी0 के निर्माण की पुनरीक्षित परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
55सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4214/2015/2288/15-27-सिं0-4आजमगढ़ शाखा एवं शाहगंज शाखा प्रणाली के 150 क्यूसेक से अधिक डिस्चार्ज की नहरों की क्षमता पुनर्स्थापना कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
56सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 289/2015/1429/78-2-2015-113आई.टी./2015आई.सी.डी.एस. अन्तर्गत संचालित स्निप योजना के पुर्नगठन के सम्बन्ध में।
57उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-223/2015/एनजीओ 24/84-2-2015-सीपी 16/2003राज्‍य उपभोक्‍ता कल्‍याण कोष से स्‍वैच्छिक संगठनों को अनुदान दिये जाने के संबंध में।

No comments:

Post a Comment