Saturday, 19 September 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 17 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 18 Sep 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-165/2015/1421/24-1-15-54पी/02टीसी-1वित्तीय वर्ष 2015-16 में उत्त‍र प्रदेश पावर कारपोरेशन लि0 को क्षतिपूर्ति अनुदान के मद में प्राविधानित धनराशि की वित्ती्य स्वीकृति।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3250/2015/3078जेएल/22-3-15-100(96)/2015जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में निरूद्ध 28 विचाराधीन/सिद्धदोष बंदियों अन्यत्र कारागारों में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
3आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 71/2015/1748 ई-1/तेरह-2015-स्था 0 01/2015 टी0सी0-1 सहायक आबकारी आयुक्‍तों के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
4आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 46/2015/1974ई-2/तेरह-2015-45/2014,दिनांक 16 सितम्‍बर,2015सैन्‍य इकाई 6 सिख ली, पिन-912306 द्वारा 56 ए0पी0ओ0 द्वारा दि0 03-10-2015 से 06-10-2015 तक मनाये जाने वाले स्‍वर्ण जयन्‍ती समारोह के अवसर पर उपभोग की जाने वाली भारत निर्मित विदेशी मदिरा की प्रतिफल फीस में छूट प्रदान करने के सम्‍बन्‍ध में।
5श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 211/2015/1458/छत्ती स -2-2015-6(जी)/15उपकर (सेस) की वसूली की नियमित समीक्षा विषयक 06 प्रारूप।
6परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 133/2015/1267/तीस-1-2015-5(2)/2015जनपद बाराबंकी में उ०प्र० राज्‍य सड़क परिवहन निगम के बस डिपो बाराबंकी के निर्माण हेतु अंशपूंजी मद में प्रावधानित धनराशि की वित्‍तीय स्‍वीकृति।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1027/2015/2157रासनि/23-1-15-678रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कुशीनगर में पिपरा बाजार से विशनूपुरा ब्लाेक तक संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-846/2015/2206/23-8-2015-22(पी0डब्ल्‍यू0)अधि0/15 अधिशासी अभियन्‍ता (सिविल) के स्‍थानान्‍तरण विषयक।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9131/2015/आ0-260/23-9-2015-20स0वि0(पु0नि0)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्‍तर्गत वर्ष 2012-13, 2013-14 एवं 2014-15 हेतु चयनित ग्रामों के मुख्य राजस्व ग्रामों के ध्वस्त2/ क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्गो के पुनर्निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीेय स्वी्कृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11177/2015/277(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद लखनऊ में माल दुबग्गा मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य (चैनेज 17.000 से 21.325 तक) (लम्बाई 4.325 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14394/2015/36आ0जि0यो/तेईस-14-15-36आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-सोनभद्र के नवनिर्माण के 05 कार्यो हेतु जिला योजनान्‍तर्गत स्वीकृति विषयक ।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14395/2015/36आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-36आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-सोनभद्र के पुर्न निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14396/2015/39आ0जि0यो/तेईस-14-15-39आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्‍तर्गत जनपद-जौनपुर के नवनिर्माण के 22 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14397/2015/35आ0जि0यो/तेईस-14-15-35आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्‍तर्गत जनपद-मिर्जापुर के नवनिर्माण के 06 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14398/2015/37आ0जि0यो/तेईस-14-15-37आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-भदोही के नवनिर्माण के 04 कार्यो हेतु जिला योजनान्‍तर्गत स्वीकृति विषयक ।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14399/2015/33आ0जि0यो/तेईस-14-15-33आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-अमेठी के नवनिर्माण के 14 कार्यो हेतु जिला योजनान्‍तर्गत स्वीकृति विषयक ।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14400/2015/33आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-33आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-अमेठी पुनर्निर्माण के 02 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14401/2015/23आ0जि0यो/तेईस-14-15-23आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-गौतमबुद्धनगर के नवनिर्माण के 03 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14402/2015/23आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-23आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद- गौतमबुद्धनगर पुनर्निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14403/2015/41आ0जि0यो/तेईस-14-15-41आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-कौशाम्बी के नवनिर्माण के 06 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14404/2015/41आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-41आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-कौशाम्बी पुनर्निर्माण के 02 कार्यो हेतु जिला योजनान्‍तर्गत स्वीकृति विषयक ।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14405/2015/12आ0जि0यो0/तेईस-14-15-12आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-सीतापुर के नवनिर्माण के 11 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
23लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14406/2015/12आ0जि0यो0(2)/तेईस-14-15-12आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-सीतापुर के पुनर्निर्माण के 03 कार्यों हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
24वन विभाग / वन अनुभाग-2106/2015/1763/14-2-2015-800(48)/2015जनपद बदायूं में चंदौसी-बदायूं मार्ग (एस0एच0-43) किमी0 77-78 के मध्या दायीं पटरी पर ग्राम सैदपुर के खसरा संख्या-835 में विकसित किये जा रहे इण्डियन ऑयल कार्पो0 लि0 के रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.06776 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति।
25वन विभाग / वन अनुभाग-2107/2015/2155/14-2-2015-800(54)/2015मुरादाबाद में टिहरी-मुरादाबाद मार्ग किमी0 350.268 की बायीं पटरी पर ग्राम मोहम्मबदगंज की गाटा संख्या-283 व 284 में विकसित किये जा रहे एच0पी0सी0एल0 के रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.07823 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति।
26वन विभाग / वन अनुभाग-2108/2015/पी-41/14-2-2015-800(99)/2013जनपद मिर्जापुर में मिर्जापुर-रीवां रोड एन0एच0-135 दाहिनी तरफ किमी0 संख्या- 21 में मार्ग के किनारे ग्राम नदनी तहसील-लालगंज के आराजी संख्या-284 में भारत पेट्रोलियम कार्पो0लि0 द्वारा प्रस्तालवित रिटेल आउटलेट के सम्प र्क मार्ग हेतु 0.0678 हे0 संरक्षित वन भूमि के बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति।
27पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 267/2015/2454/सैंतीस-2-2015-1(44)/2011नेशनल कण्ट्रोल प्रोग्राम ऑन ब्रुसेल्लोसिस (100 प्रति0के0पो0) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
28पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 268/2015/2465/सैंतीस-2-2015-1(53)/02राज्य में पशुधन संख्या एवं विभिन्न पशुजन्य पदार्थों के उत्पादन के जनपदवार अनुमान प्राप्त करने की सर्वेक्षण योजना (50 प्रति.के.पो.) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
29पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 269/2015/2781/सैंतीस-2-2015-1(33)/13टीसीपशुधन विकास प्रशिक्षण केन्द्र चंगेरवां, जनपद बस्ती की स्थापना हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीाकृति।
30न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)95/2015/संख्या -सा0-13।।/सात-न्याय-1-15मा0 उच्च न्यायालय में मा0 न्यायमूर्तिगणों के स्वीेकृत पदों की संख्या-160 के सापेक्ष प्रभावी संख्या -120 को आधार मानकर मा0 न्यायमूर्तिगणों के सहायतार्थ निजी सचिव संवर्ग में सृजित 47 पदों को निजी सचिव संवर्ग की विभिन्न श्रेणी के वर्गीकृत किये जाने
31न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)158/2015/2328/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-804/98 जनपद न्यायालय आगरा में निर्माणाधीन लाकअप के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति ।
32न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)159/2015/3285/ सात-न्या‍य -9(बजट)-2014-800(11)/2015 जनपद न्यायालय कुशीनगर के वाहय न्यायालय कसया में अनावासीय भवनों की मरम्मत हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
33न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)160/2015/2132/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-850/99जनपद न्यायालय परिसर बाराबंकी में मीटिंग हॉल, एस.ए.ओ. रूम, स्टोर, नजारत एवं लेखानुभाग आदि के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
34नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4287/2015/2175/35-4-2015जनपद कन्‍नौज में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
35नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4288/2015/2177/35-4-2015जनपद शाहजहॉपुर में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत पुनरक्षित स्वीकृति ।
36नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4289/2015/2178/35-4-2015जनपद सुल्‍तानपुर में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
37नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4290/2015/2185/35-4-2015जनपद रायबरेली में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
38नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4291/2015/2186/35-4-2015 जनपद हमीरपुर में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
39प्रशासनिक सुधार विभाग / प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1 29/2015/943/43-1-2015उ0प्र0 राज्‍य सूचना आयोग के सुचारू संचालन हेतु पदों का सृजन विषयक।
40लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2105/2015/8283/62-2-2015श्री कपिल देव, सहायक अभियंता को पदावनत किये जाने के संबंध में।
41विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1112/2015/1024/65-1-2015-17/2015वित्ती्य वर्ष 2015-16 हेतु स्वैाच्छिक संस्थाव जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र ,(डी0डी0आर0सी0) बदायॅू को सिपडा योजनान्त‍र्गत अनुदान स्वीकृत हेतु प्रस्ताव के सम्ब्न्धि में।
42रेशम विभाग / रेशम अनुभाग20/2015/884/74-2015-09(ब)/2015 वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या -10-कृषि तथा अन्य सम्बद्ध विभाग (औद्यानिक एवं रेशम विकास) में लेखाशीर्षक ''2851-ग्राम तथा लघु उद्योग-001-निदेशन तथा प्रशासन-आयोजनेत्तर-03-अधिष्ठान व्यय-रेशम निदेशालय-14 मोटर गाडियों का क्रय'' के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति।
43गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7332/2015/2(46)/2011 आधुनिकीकरण योजना 2010-11 के अन्तर्गत जनपद बस्ती के थाना लालगंज में प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
44खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-232/2015/संख्या -689/59-2-2015-32/(खा)/2009वित्तीय वर्ष 2015-16 में उत्पावद विकास मानकीकरण एवं गुणवत्ता विनिश्चृय योजना (एस0सी0एस0पी0) हेतु अवशे्ष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
45नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5297/2015/2942/नौ-5-2015-136बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य सेक्‍टर के अन्‍तर्गत नगर पंचायत, भरगैन जनपद कासगंज कर पेयजल योजना की प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
46नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5298/2015/4318/नौ-5-2015-18बजट/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य सेक्‍टर के अन्‍तर्गत जनपद फेजाबाद की अयोध्‍या नगर सीवरेज परियोजना हेतु तृतीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
47नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5299/2015/3199/नौ-5-2015-213बजट/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य सेक्‍टर कार्यक्रम के अन्‍तर्गत नगर निगम, फिरोजाबाद पेयजल योजनान्‍तर्गत पाइप लाइन विस्‍तार नलकूप एवं टीटीएसपी के अधिष्‍ठापन हेतु प्रथम किश्‍त की स्‍वीकृति।
48राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4437/2015/आ-684/32-4-2015अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
49राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4438/2015/स-367/32-4-2015-जीर्णोद्धार/सुधारीकरण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
50राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4439/2015/आ-2109(5)/32-4-2012जीर्णोद्धार/ उन्न यन मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीाकृति।
51राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4440/2015/आ-1886/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
52नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2146/2015/3357/दो-2-2015-28/2(22)/2015श्री अष्‍टभुजा प्रसाद तिवारी, से0नि0 पी0सी0एस0 के जी0आई0एस0 प्रपत्रों का प्रेषण तथा अवकाश नगदीकरण।
53प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 37/2015/3293प्रो0/51-2015राज्य अतिथि के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्‍वीकृति ।
54प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 38/2015/3348प्रो0/51-2015राज्य अतिथियों के सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति
55चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6195/2015/2135/पॉच-6-15-1(बजट)/12 वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में तहसील अतरौली जनपद अलीगढ़ में सामु0स्वा0केन्द्र को उच्चीकृत कर 100 शैया संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित स्वीकृति के संबंध में।
56चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6196/2015/2284 /पांच-6-15-17(बजट)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद-मुरादाबाद में ट्रामा सेन्टर के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत रू0 146.25 लाख की वित्तीय स्वींकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
57नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग835/2015/2114/69-1-15-57(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-प्रतापगढ़ की 11 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
58नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग836/2015/2031/69-1-15-51(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-मुजफ्फरनगर की 38 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
59नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग837/2015/2207/69-1-15-14(59)/2015 भारत सरकार आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा एक्यूकट इन्सै्फ्लाइटिस सिंड्रोम (ए0ई0एस0) तथा जापानी इन्सैूफ्लाइटिस (जे0ई0) की रोकथाम के लिए परियोजना तैयार करने तथा कार्य कराये जाने हेतु कार्यदायी संस्थाा नामित करने के सम्बन्ध में।

No comments:

Post a Comment