Tuesday, 8 September 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 07 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 08 Sep 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1राज्य योजना आयोग विभाग / राज्य योजना आयोग अनुभाग-29/2015/9/5/35-आ-2/2007-69जिला योजना समिति की अध्‍यक्षता हेतु मा. मंत्रीगण का नामांकन
2श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 42/2015/32/36-4-2015-77/1993वर्ष 2015 में श्रमायुक्त संगठन उत्तर प्रदेश के अंतर्गत सेवा निवृत्‍त होने वाले अधिकारियों की विज्ञप्ति ।
3श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 431/2015/1691/36-4-2015-39/2015श्री राकेश कुमार, अपर श्रमायुक्‍त की उप श्रमायुक्‍त के पद पर पदावनति ।
4श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 432/2015/1699/36-4-2015-39/2015श्री मातवर सिंह, सहायक श्रमायुक्‍त की श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर पदावनति के संबंध में।
5श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 612/2015/882/36-6-2015-5(49)/199516 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण करने पर एलोपैथ चिकित्‍सा अधिकारियों को द्वितीय वित्‍तीय स्‍तरोन्‍नयन की स्‍वीकृति।
6श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 613/2015/543/36-6-2015-5(49)/1995एलोपैथ चिकित्‍सा अधिकारियों का 16 वर्षीय वेतनमान।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-524/2015/पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बस्ती में नये सर्किट हाउस के निर्माण कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-525/2015/शुद्धि - पत्रजनपद इलाहाबाद स्थित आवासीय भवनों के विद्युत कार्यों से सम्बन्धित विशेष मरम्मत/पुनर्विद्युतीकरण सम्बन्धी 02 कार्यों हेतु।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-526/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में सर्किट हाउस कानपुर नगर स्थित हास्टल बिल्डिंग, अधिकारी आवास एवं टाइप प्रथम श्रेणी के आवासीय भवनों की विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-527/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद सहारनपुर में लो0नि0वि0 कालोनी में स्थित अधीक्षण अभियन्ता आवास में विशेष मरम्मत के अन्तर्गत टाइल्स लगाने एवं मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-528/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद लखनऊ में मा0 उच्च न्यायालय, लखनऊ खण्डपीठ, लखनऊ परिसर में विभिन्न मरम्मती कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9125/2015/आ0-194/23-9-2015-32स0वि0/2015डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्‍तर्गत वर्ष्‍ 2015-16 हेतु चयनित ग्रामों की 250 अथ्वा अधिक आबादी वाली अनजुडी बसावटों को सम्प्र्क मार्ग से जोड्ने हेतु अनुदान संख्या-58 के अन्त‍र्गत नव निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9126/2015/आ0-187/23-9-2015-33स0वि0/2015डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्त र्गत वर्ष् 2015-16 हेतु चयनित ग्रामों की 250 अथ्वा अधिक आबादी वाली अनजुडी बसावटों को सम्प्र्क मार्ग से जोड्ने हेतु अनुदान संख्या-58 के अन्त‍र्गत नव निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी्कृति।
14खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 137/2015/रा-2070 /29-1-2015-32 विविध/12श्री बृजेन्द्र यादव, उपायुक्त (खाद्य), आगरा मण्डाल, आगरा की संयुक्त आयुक्तृ (खाद्य) के पद पर पदोन्‍नति।
15ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-214/2015/संख्या्- डी-391 /38-2-2015-20एल0सी0/2015पदावनत के सम्‍बन्‍ध में।
16ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-215/2015/एस-161/38-2-2015-20एल0सी0/2015पदावनत के सम्‍बन्‍ध में।
17ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-628/2015/1048/38-6-15-04बजट(एनआरएलएम)/2014राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तंर्गत भारत सरकार से वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत/अवमुक्त केन्द्रांश की प्रथम किश्त के सापेक्ष अनुदान सं0-13(सामान्य मद) में धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
18ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-629/2015/1031/38-6-15-07(एनआरएलएम)/2014राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तंर्गत भारत सरकार से वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वी्कृत/अवमुक्त केन्द्रांश की प्रथम किश्त के सापेक्ष अनुदान सं0-83(एससीएसपी मद) में धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्धे में।
19ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-630/2015/1049/38-6-15-09(एनआरएलएम)/2014राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तंर्गत भारत सरकार से वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वी्कृत/अवमुक्त केन्द्रांश की प्रथम किश्त के सापेक्ष अनुदान सं0-81(एससीएसटी मद) में धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्धे में।
20पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 263/2015/2593/सैंतीस-2-2015-1(12)/2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में गोसेवा आयोग की स्थापना एवं कार्य संचालन हेतु आयोजनेत्तर पक्ष में अनुपूरक मांग के माध्यम से प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
21न्याय विभाग / न्याय अनु० 2(अधीनस्थ न्या .)22/2015/1137/ सात-न्याय-2-2015उच्च न्या यालय, इलाहाबाद की संस्तुति पर सरकारी अधिसूचना संख्या -60/ सात-न्याय-2-2015-201जी/ 95,दिनांक 16 अप्रैल,2015 में निम्नलिखित संशोधन
22न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)141/2015/1630/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800/(6)/2003 जनपद न्यायालय महराजगंज में 11 अतिरिक्त न्यायालय भवनों के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
23ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1107/2015/4113/92-1-2015ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंताओं को वेतन संरक्षण का लाभ प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
24विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 338/2015/652/65-3-2015-16/2013नि:शक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी) अधिनियम-1995 के क्रियान्वयन हेतु केन्द्र पुरोनिधानित सिपडा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2010-11 एवं 2011-12 में स्वीकृत धनराशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रेषित किये जाने के संबंध में।
25वित्‍त विभाग / वित्‍त (आय-व्‍ययक) अनुभाग-16/2015/बी-1-3507/दस-2015-40/2015राज्य निधि से सहायता प्राप्त संस्थाओं के शिक्षक/शिक्षणेत्‍तर कर्मचारियों के भविष्य निर्वाह निधि खातों का रख-रखाव।
26वित्‍त विभाग / वित्‍त (व्‍यय-नियंत्रण) अनुभाग-85/2015/ई-8-1092/दस-2015-1074/2012 राजकीय निर्माण एजेन्सियों द्वारा किये जा रहे भवन निर्माण कार्यों के मानकीकृत/गैर मानकीकृत भवनों की वर्तमान में प्रभावी लागत सीमा को बढ़ाये जाने के सम्बन्धं में ।
27कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 49/2015/25/14/2015-का-4-2015 लोक सेवा आयोग, उत्‍तर प्रदेश, इलाहाबाद के अध्‍यक्ष एवं सदस्‍यों के चयन हेतु गाईड लाइन्‍स एवं पैरामीटर निर्धारित किया जाना।
28कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 410/2015/15/8/2014-का-4-2015 लोक सेवा आयोग, उत्‍तर प्रदेश कोम वित्‍तीय वर्ष 2015-2016 में अनुपूरक अनुदान के माध्‍यम से अतिरिक्‍त धनराशि प्रदान किया जाना।
29नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5215/2015/3433/नौ-5-2015'197बजट/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों में अन्‍तयेष्टि स्‍थलों का विकास योजना के अन्‍तर्गत धनराशि की स्‍वीकृति।
30नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5216/2015/3688/नौ-52015-169बजट/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगर निगम, फिरोजाबाद के लिए पेयजल पुनगठन योजना की द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
31नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5217/2015/3870/नौ-5-2015-135बजट/2012वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगर पालिका परिषद, जसवन्‍तनगर इटावा में पेयजल पुनर्गठन योजना की तृतीय/अन्तिम किश्‍त की स्‍वीकृति।
32नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5218/2015/4040/नौ-52015-153बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजना के अन्‍तर्गत 02 नगर पालिका परिषदां को द्वितीय किश्‍त की स्‍वीकृति।
33नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5219/2015/544/नौ-5-2015-127बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजनान्‍तर्गत नगर निगम, लखनऊ को प्रथम किश्‍त की स्‍वीकृति।
34नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5220/2015/544/नौ-5-2015-127बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजना के अन्‍तर्गत नगर निगम, लखनऊ को प्रथम किश्‍त की स्‍वीकृति।
35नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5221/2015/1734/नौ-52015-127बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजना के अन्‍तर्गत नगर निगम, लखनऊ को प्रथम किश्‍त की स्‍वीकृति।
36नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5222/2015/2378/नौ-5-2015-02बजट/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत नगर निगम, लखपऊ को द्वितीय किश्‍त की स्‍वीकृति।
37नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5223/2015/3929/नौ-5-2015-54बजट/2015मा0मुख्‍यमंत्री जी की घोषणा के अनुपालन में फिरोजाबाद में जल निकासी के कार्यो हेतु निर्गत प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति के सापेक्ष वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में द्वितीय किश्‍त की स्‍वीकृति।
38नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5224/2015/4080/नौ-5-2015-242बजट/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जेएनएनयूआरएम कार्यक्रम के यूआईडीएसएसएमटी कार्यान्‍श के अन्‍तर्गत भारत सरकार द्वारा अवमुक्‍त प्रथम किश्‍त के सापेक्ष अनुमन्‍य राज्‍यांश की स्‍वीकृति।
39राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4422/2015/स-2464/32-4-2015विद्युत अनुरक्षण मद के अन्त्र्गत धनराशि की स्वीकृति।
40राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4423/2015/आ-940/32-4-2015जीर्णोद्धार/सुधारीकरण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
41राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4424/2015/स-1379/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन मद के अन्तार्गत धनराशि की स्वीकृति।
42राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4425/2015/आ-644/32-4-2014अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
43राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4426/2015/स-2546/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
44शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1075/2015/1422 /पन्द्रह-10-2015-47(1)/2015 वित्तीय वर्ष 2015-16 में कन्या विद्याधन योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-83 में प्रशासकीय व्यय मद की धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
45शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1076/2015/1423 /पन्द्रह-10-2015-47(1)/2015 -वित्तीय वर्ष 2015-16 में कन्या विद्याधन योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-83 में प्रशासकीय व्यय मद की धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
46नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2139/2015/3625/दो-2-2015-28/2(37)/2015श्री हरीश कुमार वर्मा, से0नि0 पी0सी0एस0 को जी0पी0एफ0 का 90 प्रतिशत भुगतान किया जाना।
47राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 153/2015/संख्या -1490/एक-1-2015-5(20)/2015नवसृजित तहसील ऊन के अनावासीय/आवासीय भवनों के निर्माण हेतु
48व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग175/2015/3004/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राज्‍य प्रशिक्षण संवर्ग के उन अधिकारियों जिन्‍हें पदोन्‍नति में आरक्षण का लाभ देते हुए पदोन्‍नत किया गया था , को मा0 सर्वोच्‍च न्‍यायालय के आदेश दिनांक 27-04-2012 के क्रम में कार्मिक विभाग के शासनादेश दिनांक 21-08-2015 के क्रम में पदावनत किया जाना।
49व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग176/2015/3174/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राज्‍य प्रशिक्षण संवर्ग की ज्‍येष्‍ठता सूची से नियम-8(क) का लाभ प्राप्‍त कर परिणामी ज्‍येष्‍ठता प्राप्‍त किये अधिकारियों की ज्‍येष्‍ठता निर्धारित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में ।
50सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9126/2015/2153/15-27-9जनपद हापुड़ मुख्‍यालय पर निरीक्षण गृह एवं फील्‍ड हास्‍टल के निर्माण की परियोजना हेतु प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में ।
51सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9127/2015/2091/15-27-सिं-9 रतौली वीयर बांध परियोजना की वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
52सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9128/2015/2285/15-सत्‍ताईस-9 जनपद शामली में लोअर खण्‍ड पूर्वी यमुना नहर शामली की स्‍थापना हेतु आवासीय /अनावासीय भवनों के निर्माण तथा अन्‍य आवश्‍यक कार्यो की वित्‍तीय स्‍वीक़ति के सम्‍बन्‍ध में।
53सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9129/2015/1878/15-सत्‍ताईस-सिं-9बुन्‍देलखण्‍ड क्षेत्र में जनपद झांसी में बेतवा नदी पर एरच के पास पेयजल/सिंचाई हेतु एरच बहुउद्देशीय परियोजना जुझारूपुरा बांध प्रथम चरण की परियोजना की वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
54सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-118/2015/957/27-11-15-2(9काडम बजट)/2014वित्ती य वर्ष 2015-16 के आय-व्यजयक में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष शारदासहायक समादेश एवं रामगंगा कमाण्ड के लिए कार्यमद (सब्सिडी) सम्बन्‍धी व्ययों को द्वितीय त्रैमास में वहन करने हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान किया जाना।
55सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-119/2015/961/27-11-15-2(9काडम बजट)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए शारदा सहायक समादेश, रामगंगा कमाण्डर व राज्य मुख्यालय के अधिष्ठान सम्बन्धी व्ययों को वहन करने हेतु द्वितीय त्रैमास हेतु वित्तीय स्वी‍कृति प्रदान किया जाना।
56चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6190/2015/2193/पॉच-6-15-8(घो0)/12 वित्ती्य वर्ष 2015-16 में मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुपालन में जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया में 100 शैया संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित स्‍वीकृति के संबंध में।
57चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8134/2015/3483 /पांच-8-2015-11(डी)/2015दन्‍त शल्‍यकों को पदावनत किये जाने के संबंध में।
58खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग57/2015/1530/अट्ठासी-15-19औ0/01 श्री अवधेश प्रसाद, सहायक आयुक्त (औषधि), इलाहाबाद मण्‍डल, इलाहाबाद की पदावनति।
59उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-220/2015/सीपी 558/84-2-2015-सीपी 22/88उपभोक्ता संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सृजित पदों का सततीकरण।
60उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-221/2015/सीपी 510/84-2-2015-सीपी 12/2011श्री नरेन्‍द्र सिंह रावल द्वारा जिला उपभोक्‍ता फोरम, इटावा के अध्‍यक्ष पद से स्‍वेच्‍छा से दिये गये त्‍यागपत्र को दिनांक 01 जुलाई, 2015 से स्‍वीकार करना ।
61उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-222/2015/सीपी 524/84-2-2015-सीपी 2/2014श्री बृजेश कुमार द्वारा जिला उपभोक्‍ता फोरम, सुल्‍तानपुर के अध्‍यक्ष पद से दिये गये त्‍यागपत्र को स्‍वीकार करना ।
62गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7321/2015/2890/6-पु-7-15-2(10)/2014 आधुनिकीकरण योजना 2013-14 के अन्तर्गत राज्यांश के सापेक्ष प्रदेश के विभिन्न् जनपदों/थानों में श्रेणी-2 के 238 आवास एवं श्रेणी-3 के 56 आवासीय भवनों के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु लोक निर्माण विभाग की वर्ष 2014 की दरों पर संशोधित/पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्ती्य स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment