Monday, 12 October 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 11 Oct 2015 (7.00 P.M.) to 12 Oct 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 514/2015/927/29-5-2015-30(1)/15 खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 हेतु बोरों के क्रय के लिये अग्रिम आहरण की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
2न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)104/2015/संख्या -सा0-1345(।)/सात-न्याय-1-2015वेतन समिति (2008) के नवम प्रतिवेदन भाग-1 में राजकीय विभागों के कम्‍प्‍यूटर कर्मचारी (ई0डी0पी0) संवर्ग के सम्ब्न्ध में वित्त विभाग के शासनादेश दिनांक 08-09-2010 द्वारा की गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णयों के क्रम में न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, उ0प्र0 लखनऊ के अन्तर्गत ई0डी0पी0 संवर्ग के पुनर्गठन किये जाने के सम्बन्ध में।
3न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)180/2015/2523/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-809/95 मा0 उच्च न्यायालय, खण्डपीठ लखनऊ में स्थापित अग्निशमन प्रणाली के वार्षिक अनुरक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए धनराशि की स्वीकृति ।
4भाषा विभाग / भाषा (उर्दू) अनुभाग-23/2015/स्ंख्या- 82/इक्कीस-उर्दू-2-2015(48/2011)वित्तीय वर्ष 2015-16 में वैकल्पिक उर्दू प्रवीणता परीक्षा के आयोजन के संबंध में।
5पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-24/2015/3149/33-2-15-45डब्लू /13मा0 सर्वोच्च न्यांयालय द्वारा रिट पिटीशन सिविल संख्या-309/2003 लक्ष्मीध नारायन मोदी बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया व अन्यी में पारित विभिन्न आदेशों के अनुपालन में गठित '' राज्यअ स्त रीय समिति '' की बैठक के संबंध में ।
6पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-340/2015/2795/33-3-2015-100(12)/2014जनपद प्रतापगढ की तहसील- लालगंज के ग्राम- रेहुआ लालगंज में डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना की भांति विकास कार्य कराये जाने के संबंध में।
7लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2127/2015/8533/62-2-2015-पी0वी0सी0 पाइप के क्रय की स्‍वीकृति
8लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2128/2015/8050/62-2-2015श्री ए0पी0 वर्मा, अघिशासी अभियंता के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही
9लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2129/2015/वी0एम0-87/62-2-2015श्री द्वारिका प्रसाद, अधिशासी अभियंता, लघु सिंचाई को, उनके पद के दायित्वों एवं कर्त्ताव्यों के साथ-साथ, नितांत अस्थाई एवं कामचलाऊ व्यचवस्था के अन्तार्गत, अधिशासी अभियंता, लघु सिंचाई खण्ड , झॉसी के पद का कार्यभार
10वित्‍त विभाग / वित्‍त (लेखा) अनुभाग-115/2015/ए-1-959/दस-2015सेवानिवृत्त् अधिकारियों/कर्मचारियों तथा राज्य सरकार के अधीन सेवा करते हुए सेवानिवृत्त अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों व उनके परिवार के आश्रित सदस्यों को चिकित्सा सुविधा दिये जाने के फलस्वररूप होने वाले चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति के सम्बन्‍ध में।
11वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-256/2015/वे0आ0-2-995/दस-54(एम)/2008 टी0सी0वेतन समिति (2008) के नवम प्रतिवदेन भाग-2 में राजकीय विभागों के सांख्यिकीय कर्मचारी संवर्ग के सम्बन्ध में की गई संस्तुीतियों पर लिये गए निर्णय में संशोधन ।
12नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5193/2015/3555/नौ-5-2015-110बजट/2015राज्‍ये सेक्‍टर कार्यक्रम के अन्‍तर्गत इलाहाबाद के अतरसुइया मोहल्‍ले में शौकत अली माग्र पर 54 इंच आकार की पुरानी ट्रंक सीवर लाइन के डिसिल्टिंग एवं रिहैबिलिटेशन कार्य की निर्धारित लागत रू. 1156.45 लाख की प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति के साथ प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति
13नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5316/2015/5037/नौ-5-2015-107बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य सेक्‍टर के अन्‍तर्गत जनपद लखनऊ की नगर पंचायत, महोना पेयजल योजना में मिनी टयूबवेल हेतु प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
14नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5317/2015/1479/नौ-5-2015-65बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य सेक्‍टर के अन्‍तर्गत जनपद मेरठ सीवरेज योजना के सबजोन-ए, बी एवं सी के अन्‍तर्गत हाउस कनेक्टिंग चैम्‍बर्स के निर्माण हेतु प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
15नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2167/2015/3969/दो-2-2015-28/2(21)/2015श्री ओम प्रकाश पाठक, पी0सी0एस0 सेवानिवृत्‍त को जी0पी0एफ0 का 90 प्रतिशत धनराशि का भुगतान किया जाना।
16औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-426/2015/संख्या-3051/77-4-15-43.एन./15मा0 आयोग के वेतन एवं अन्य खर्चो के मद में व्यय की गयी धनराशि की प्रतिपूर्ति एवं मा0 आयोग के चालू वित्तीय वर्ष के शेष व्यय की पूर्ति हेतु वित्तीय वर्ष 2015-2016 के आय-व्ययक में व्यवस्थित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
17आवास विभाग / आवास अनुभाग-1163/2015/2425/आठ-1-15-105विविध/2015जिला मुख्यालय शहर जौनपुर के अन्तर्गत विभिन्न वार्डों में एल0टी0 लाईन के निर्माण सम्बन्धी विभिन्न कार्यों की 02 परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के संबंध में ।
18आवास विभाग / आवास अनुभाग-1164/2015/2581/आठ-1-15-14बैठक/14राज्य शहरी आवास एवं पर्यावास नीति-2014 एवं उ0प्र0 रूफ टाप सोलर फोटोवोल्टाईक पावर प्लांट नीति-2014 के अनुपालन में सरकारी संस्थानों/अर्द्धसरकारी संस्थानों/सरकारी स्वैच्छिक संस्थानों/सहायता प्राप्त संस्थान/प्रतिष्ठान, 5000 वर्गमीटर एवं अधिक क्षेत्रफल के कार्यालय, हाउसिंग एवं कामर्शियल काम्पलेक्स तथा अन्य भवनों पर रूफ टाप सोलर पावर प्लांट की स्थापना के संबंध में।
19सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9132/2015/2453/15-सत्‍ताईस-9जनपद मुजफ्फरनगर के अन्‍तर्गत लालूखेड़ी निरीक्षण भवन के पुनरो'द्धार एवं चारदिवारी के निर्माण की परियोजना हेतु वित्‍तीय वर्ष 2015-16 के आयोजनागत बजट से धनराशि अवमुक्‍त किया जाना।
20उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-228/2015/एन0जी0ओ0 32/84-2-2015-सीपी 16/2003उपभोक्ता कल्याण कोष से स्वैच्छिक संगठनों को उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम हेतु अनुदान दिये जाने के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों की जांच कराकर आख्या एवं संस्तुति शासन को उपलब्ध कराया जाना ।
21भूतत्‍व एवं खनिकर्म विभाग / भूतत्‍व एवं खनिकर्म अनुभाग26/2015/173वी0आई0पी0/86-2015अवैध खनन/परिवहन की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में।

No comments:

Post a Comment