Wednesday, 21 October 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 19 Oct 2015 (7.00 P.M.) to 20 Oct 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-279/2015/1207/सोलह-2-2015-12(ई)/2014श्री राहुल सिंह, पुत्र श्री शौराज सिंह की प्रवक्‍ता सिविल अभियंत्रण के पद पर नियमित चयन के फलस्‍वरूप नियुक्ति/तैनाती विषयक।
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-280/2015/1660/सोलह-2-2015-9(ई)/2013सुश्री पूनम प्रजापति पुत्री श्री राजनारायण प्रजापति की प्रवक्‍ता स्‍टेनोग्राफी के पद पर नियमित चयन के फलस्‍वरूप नियुक्ति/तैनाती विषयक।
3प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-281/2015/1782/सोलह-2-2015-38(ई)/2015प्रवक्‍ता कम्‍प्‍यूटर के पद पर नियमित चयन के फलस्‍वरूप नियुक्ति/तैनाती विषयक।
4वन विभाग / वन अनुभाग- 1108/2015/2498/14-1-2015-300(11)/2004 टीसीश्री जय सिंह राठौर भा0व0से0 (सेवानिवृत्‍त) अवकाश नगदीकरण दिये जाने के संबंध में
5वन विभाग / वन अनुभाग- 1109/2015/2599/14-1-2015-300(11)/2004टीसीश्री जय सिंह राठौर, भा0व0से0 जी0पी0एफ0 में जमा धनराशि के अन्तिम निष्‍कासन के संबंध में
6पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 125/2015/संख्या-4082/37-1-2015रिट याचिका संख्यां-1323/2010 शमीमा बानो व अन्यब बनाम उ0प्र0 सरकार व अन्य। में पारित निर्णय दिनांक 6-9-2011 के अनुपालन के सम्बनन्धा में।
7पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 278/2015/2757/सैंतीस-2-2015-1(31)/03डिजीज फ्री जोन की स्थापना योजना के संशोधित स्वरूप (के.50/रा.50-के. रा.) (सामान्य) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
8सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 93/2015/3865 / चार-2015- 35 (बजट)/15 चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्कृति निदेशालय , लखनऊ के लिए 02- मजदूरी मद में रू0 12.00 लाख की अतिरिक्त धनराशि की मॉग पुनर्विनियोग के माध्यम से कराये जाने के सम्बन्ध. में।
9सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 94/2015/3864 / चार-2015- 34 (बजट)/15 चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में उ0प्र0 जैन विद्या शोध संस्थान , लखनऊ के लिए वेतन मद में रू0 12.38 लाख की अतिरिक्त धनराशि की मॉग पुनर्विनियोग के माध्य्म से कराये जाने के सम्बन्ध में।
10सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 95/2015/3935 /चार-2015-118 (वि)/2015 श्री दुर्गा जी पशु मेला, कुण्डा् , प्रतापगढ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु धनराशि रू0 1.00 लाख की प्रशासनिक/ वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध‍ में।
11सूचना विभाग / सूचना अनुभाग-27/2015/629/उन्नीस-2-2015-64/2015इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए उच्चस्तरीय तथा प्रभावशाली विज्ञापनों के निर्माण हेतु नीति-2015 के संबंध में।
12गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-815/2015/1984/छ:-पु0-8-15जनपद उन्‍नाव के तहसील क्षेत्र बीघापुर में अग्निशमन केन्‍द्र की स्‍थापना एवं पदों के सृजन की स्‍वीकृति।
13खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-236/2015/संख्या-795/59-2-2015-24(खा)/2009वित्तीय वर्ष 2015-16 में विपणन विकास सहायता कार्यक्रम योजना (एस0सी0एस0पी0) के संचालन हेतु वित्तीय स्वीकृति।
14खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-237/2015/संख्या-785/59-2-2015-18(खा)/2009वित्तीय वर्ष 2015-16 में कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना (सामान्य) की अवशेष वित्तीय स्वीकृति।
15खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-238/2015/संख्या-779/59-2-2015-21/(खा)/2009टी0सी0-11वित्तीय वर्ष 2015-16 में ग्रामोद्योग प्रदर्शनियों के आयोजन हेतु प्राविधानित धनराशि की अवशेष वित्‍तीय स्वीकृति।
16खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-239/2015/संख्या-786/59-2-2015-94(खा)/2012वित्तीय वर्ष 2015-16 में आयोजनागत मद अनुदान संख्या-05 के अर्न्तेगत प्रशिक्षण केन्द्रों में अवस्था‍पना सुविधाओं का सुदृढीकरण योजना हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत करने के सम्बन्ध में।
17खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-240/2015/संख्या-772/59-2-2015-68(खा)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में गांधी जयन्ती‍ के अवसर पर खादी वस्त्रों की फुटकर बिक्री पर छूट योजना हेतु आयोजनागत मद में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति निर्गत करने के सम्बन्ध में।
18खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-241/2015/संख्या- 792/59-2-2015-16(खा)/2009वित्तीय वर्ष 2015-16 में उत्पाद विकास मानकीकरण एवं गुणवत्ता विनिश्चय योजना (सामान्‍य) हेतु वित्तीय स्वीकृति।
19नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5318/2015/4984/नौ-5-2015-157बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में स्‍वच्‍छ भारत मिशन के अन्‍तर्गत केन्‍द्रांश के सापेक्ष धनराशि की स्‍वीकृति।
20नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5319/2015/4218/नौ-5-2015-44बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में इलाहाबाद में संगम क्षेत्र में कुंभ/अर्द्वकुंभ/माघ मेले के अवसर पर वृद्व, अशक्‍त एवं विकलांग तीर्थ यात्रियों हेतु संगम तट पर चार लेन एलिवेटेड मार्ग तथा फलाई ओवर के निर्माण हेतु धनराशि की स्‍वीृकति।
21नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5321/2015/5672/नौ-5-2015-79बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में सीवरेज योजनान्‍तर्गत लखनऊ ट्रांस गोमती क्षेत्र में निशातगंज, गलाचीन मन्दिर के पास सीवर लाइन के निर्माण हेतु द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
22नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5322/2015/335/नौ-5-2015-286बजट/2013वित्‍तीय वर्ष 2013-14 में नगर पालिका परिषद, अरजमगढ़ में नाले के निर्माण हेतु निर्गत प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति के सापेक्ष वित्‍तीय स्‍वीकृति निर्गत किया जाना।
23राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4474/2015/आ-3002/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
24राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4475/2015/आ-1981/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
25राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4476/2015/आ-710/32-4-2015जीर्णोद्धार/सुधारीकरण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
26नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2171/2015/4192/दो-2-2015-28/2(25)/2015श्री राम किशन शर्मा, पी0सी0एस0 सेवानिवृत्‍त के पेंशन, राशिकरण, उपादान प्रपत्रों का प्रेषण।
27अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग48/2015/1630/45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015जनपद कन्नौज में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
28अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग49/2015/1607 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015रिन्यूवल एनर्जी संयंत्रों की मरम्मत एवं रखरखाव हेतु आई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा होल्डर छात्रों को प्रशिक्षण तथा उद्यमिता विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
29अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग50/2015/1566 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015जनपद कन्नौज में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
30अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग51/2015/1620/45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015 वित्तीय वर्ष 2015-16 में अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत कार्यक्रम के आयोजनागत पक्ष में जिला योजना के एस0सी0पी0 की अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट संयंत्रों की स्थापना हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
31व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग188/2015/3470/89-व्याे0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015जनपद बुलन्दशहर में शाखा संस्थारन के रूप में स्थाजपित एवं संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानन,सिकन्दंराबाद-बुलन्दाशहर को नोडल संस्थालन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थासन, सहकारीनगर, बुलन्दशहर में समायोजित किये जाने के संबंध में।
32औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-622/2015/120/93-6-15-1एन.आर.आई./15श्री मधुकर जेटली पुत्र श्री बलराज जेटली एन.आर.आई. विभाग के सलाहकार के पद से पदमुक्त किया जाता है।
33सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9133/2015/2702/15-27-सिं-9 जनपद झांसी के बबीना ब्लाक के 15 ग्रामों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराए जाने सम्‍बन्‍धी परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
34चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6236/2015/2214/पॉच-6-15-01(घो0)/15 जनपद आजमगढ़ के विकास खण्ड मोहम्मदपुर ग्राम छॅाऊ में प्रा0स्वा0केन्द्र के स्थान पर सामु0स्‍वा0केन्द्र स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में।
35चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6237/2015/2355/पांच-6-14-4(घो0)/12 वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद कन्नौज के छिबरामऊ में 100 शैया संयुक्त चिकित्सा्लय के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित स्वीकृत लागत के सापेक्ष चालू अंश के अन्तर्गत पुनर्विनियोग के माध्‍यम से रू0-732.19 लाख की वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
36चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6238/2015/1055/पॉच-6-15-एस0एन0डी0-61/12 वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राथ0स्वा0केन्द्र, वसुन्धरा, जनपद एटा के निर्माण के लिये रू0-132.51 लाख की पुनरीक्षित स्वीकृति ।
37चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6239/2015/1855 /पॉच-6-15-5(35)/10टी.सी. वित्तीय वर्ष 2015-16 में जिला संयुक्त चिकित्सालय, बागपत में प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट के भवन निर्माण हेतु रू0-176.12 लाख की पुनरीक्षित स्वीकृति ।
38चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6240/2015/2350/पांच-6-14-8(घो0)/12 वित्तीय वर्ष 2014-15 में जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया में 100 शैया संयुक्त चिकित्सा‍लय के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित स्वीकृत लागत के सापेक्ष चालू अंश के अन्तर्गत पुनर्विनियोग के माध्यम से रू0-974.61 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
39चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-77/2015/1444/पांच-7-2015-सात(4)/2014जनपद हापुड में क्षयरोग रूजालय के भवन निर्माण हेतु वर्ष 2015-16 में चालू अंश के अन्तनर्गत वित्‍तीय स्‍वीकृति।
40चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-78/2015/1444/पांच-7-2015-सात(4)/2014जनपद हापुड में क्षयरोग रूजालय के भवन निर्माण हेतु वर्ष 2015-16 में चालू अंश के अन्तजर्गत वित्‍तीय स्‍वीकृति ।
41चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-79/2015/1569/पांच-7-2015-सात(3)/2014जनपद शामली में क्षयरोग रूजालय के भवन निर्माण हेतु वर्ष 2015-16 में चालू अंश के अन्‍तर्गत वित्‍तीय स्‍वीकृति ।

No comments:

Post a Comment