Friday, 23 October 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 22 Oct 2015 (7.00 P.M.) to 23 Oct 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 143/2015/3439/41-2015-48 यो0/12 टी0सी0आगरा में ताजगंज वार्ड तथा ताजमहल को जाने वाले मुख्य् मागों के उच्चीकरण तथा सौन्दर्यीकरण हेतु पुनरीक्षित परियोजना के क्रियान्वुयन के सम्बंन्ध में
2पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 144/2015/3335/41-15-32 यो0/2015पर्यटन आवास गृह नवाबगंज के रेस्टो रेन्ट के उच्चीकरण/नवीनीकरण के कार्य हेतु धनराशि की स्वीकृति
3पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 145/2015/3475/41-2015-522 सा0/13लखनऊ में उ0प्र0 ट्रैवेल मार्ट-2015 के आयोजन हेतु धनराशि की स्वीकृति।
4पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 146/2015/2026/41-2015-130 सा0/13केन्द्रीय सहायता के अन्तर्गत जनपद चित्रकूट में कामद गिरि परिक्रमा मार्ग पर सौन्दर्यीकरण की योजना की स्वीकृति।
5पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 147/2015/2026(1)/41-2015-31 यो0/12 टी0सी0केन्द्रीय सहायता के अन्तर्गत जनपद-फैजाबाद के अयोध्या का पर्यटन परिपथ के रूप में विकास हेतु धनराशि की स्वीकृति।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3276/2015/730जेपीआर/22-3-15-800(130)/2014जिला कारागार, गाजियाबाद के बंदी चमन सिंह पुत्र स्व0 बाबूसिंह, निवासी-ग्राम-ढोलपुर, थाना-बहादुरगढ़, जनपद-हापुड़ को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
7आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 94/2015/1983 ई-1/तेरह-2015-स्था 0 01/2015 टी0सी0-2 श्री सुदर्शन सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी, इलाहाबाद के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
8आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 95/2015/1984 ई-1/तेरह-2015-स्था 0 01/2015 टी0सी0-2 श्री देव नारायण दूबे, सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी, जौनपुर के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
9आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 96/2015/1985 ई-1/तेरह-2015-स्था 0 01/2015 टी0सी0-2 श्री राजेश कुमार सिन्हा , सहायक आबकारी आयुक्त, सम्बद्ध मुख्या लय, इलाहाबाद की तैनाती किये जाने विषयक।
10आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 97/2015/1986 ई-1/तेरह-2015-स्था 0 01/2015 टी0सी0-2 श्री बच्चा लाल, सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी, हमीरपुर के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
11आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 98/2015/1987 ई-1/तेरह-2015-स्था 0 01/2015 टी0सी0-2श्री राम सजीवन (द्वितीय), सहायक आबकारी आयुक्त, एस0एस0एफ0 (ए), झांसी प्रभार, झांसी के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
12आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 99/2015/1988 ई-1/तेरह-2015-स्था 0 01/2015 टी0सी0-2 श्री कमला प्रसाद यादव, सहायक आबकारी आयुक्त/जिला आबकारी अधिकारी, फिरोजाबाद के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
13आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 100/2015/1989 ई-1/तेरह-2015-स्था0 01/2015 टी0सी0-2 श्री चन्द्र शेखर, सहायक आबकारी आयुक्त, एस0एस0एफ0-ए-3, मेरठ के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
14सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-13 ( विविध )21/2015/1867/बीस-13-वि0-2015-1(क्रय)/14उत्‍तर प्रदेश सचिवालय के उपयोगार्थ आई-5 श्रेणी के 100 तथा आई-3 श्रेणी के 214 कुल 314 कम्‍प्‍यूटर एवं सहवर्ती उपकरणों के क्रय हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति।
15कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-121/2015/1853/12-1-15-200(3)/2015टीसी-1उत्तर प्रदेश कृषि सेवा श्रेणी-2 के अधिकारियों के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
16न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)187/2015/2620 / सात-न्याय -9(बजट)-2015-837/93 मा0 उच्च‍ न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ लखनऊ के गोमतीनगर, लखनऊ के नवीन भवन के निर्माणार्थ अतिरिक्त‍ धनराशि की स्वीकृति ।
17न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)188/2015/2613/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(103)/2011जनपद न्यायालय आगरा के वाहय न्यायालय फतेहाबाद में चहारदीवारी के निर्माण हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति ।
18न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)189/2015/2526 / सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(58)/2015 जनपद न्यायालय देवरिया में 04 सूट के ट्रांजिट हास्टल के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
19प्रशासनिक सुधार विभाग / प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1 33/2015/1647/43-1-2015-14(79)08टी0सी0-एराज्यं सूचना आयुक्तगण को अवकाश यात्रा सुविधा के सम्बन्ध में।
20सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 96/2015/3904 /चार-2015-115 (वि)/2015 मोती मन्दिर भरथना, इटावा में चार दिवसीय मेला में सांस्कृ।तिक कार्यक्रम हेतु धनराशि रू0 30,000/- प्रशासनिक/ वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
21राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4477/2015/आ-787/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
22राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4478/2015/स-2727/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
23सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4226/2015/2636/15-27-सिं0-4मांट फीडर के किमी0 0.000 से किमी0 17.200 एवं मांट शाखा के किमी0 0.00 से किमी0 52.800 तक क्षमता पुनर्स्थापना की परियोजना हेतु रू0 500.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध‍ में।
24चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-156/2015/1402 /5-1-2015-5(21)/98 टी0सी0वित्तीय वर्ष 2015-16 में उत्तर प्रदेश हेल्थ सिस्टम स्ट्रेन्थनिंग परियोजना के संचालन हेतु अनुदान सं0-32 के अंतर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निर्गत करने के सम्बन्ध में।
25खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग67/2015/1657/अट्ठासी-15-124(1)खा0/15श्रीमती रेनू यादव, अभिहित अधिकारी, बागपत को बाल्‍य देखभाल अवकाश की स्‍वीकृति।

No comments:

Post a Comment