Tuesday, 27 October 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 25 Oct 2015 (7.00 P.M.) to 26 Oct 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 83/2015/1541/छप्प‍न-2015-7/2013राजकीय वायुयान हॉकर 900 एक्स0 पी0 पर अग्रिम शुल्क भुगतान के आधार पर कै0 जी0पी0 सिंह, पायलट (फिक्‍स्‍ड विंग) को मैसर्स सी0ए0ई0, दुबई में सिमुलेटर पर पायलट इन कमाण्ड ट्रेनिंग (प्रोलाइन-21) तथा प्रोफिसियन्सी चेक ट्रेनिंग कराये जाने हेतु विदेश यात्रा स्वी्कृति।
2नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 84/2015/1541(2)/छप्प‍न-2015-7/2013राजकीय वायुयान हॉकर 900 एक्स0 पी0 पर अग्रिम शुल्‍क भुगतान के आधार पर कै0 जी0पी0 सिंह, पायलट (फिक्‍स्‍ड विंग) को मैसर्स सी0ए0ई0, दुबई में सिमुलेटर पर पायलट इन कमाण्ड् ट्रेनिंग (प्रोलाइन-21) तथा प्रोफिसियन्सीि चेक ट्रेनिंग कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-127/2015/1728/22-1-2015-124/99 कारापाल के पद पर पदोन्‍नति के संबंध मे।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-128/2015/1729/22-1-2015-124/99 कारापाल के पद पर पदोन्‍नति के संबंध में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-129/2015/1730/22-1-2015-124/99 कारापाल के पद पर प्रोन्‍नति के संबंध मे।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4194/2015/1274/22-4-15-48(87)/15जिला कारागार, मथुरा में 09 नग इण्डिया मार्क-।। हैण्ड पम्प की स्था पना कराने हेतु प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4195/2015/1353/22-4-15-50(7नि0)/99टी0सी0 प्रदेश की कारागारों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किेये जाने हेतु 10 संवदेनशील कारागारों में मोबाइल फोन जैमर स्थाापित किये जाने सम्‍बन्‍धी शुद्वि पत्र विषयक।
8परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 135/2015/1300/तीस-1-2015-5(27)/2015बस स्‍टेशन मेहनगर, जनपद आजमगढ. के पुनर्निमाण के संबंध में
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-73/2015/1473/23-7-2015लोक निर्माण विभाग के सहायक साउण्डत सिस्टमम आपरेटर के पद पर कार्यरत कर्मियों के वेतन का उच्चीसकरण/ संशोधन।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11200/2015/2067ई(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजनान्तर्गत जनपद मथुरा में नन्‍दगांव-कामां मार्ग (अन्य जिला मार्ग) में सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 5.045 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति निरस्तर किये जाने के संबंध में।
11वन विभाग / वन अनुभाग- 438/2015/संख्‍या-1677/चौदह-4-2015-522/2014 वित्‍तीय वर्ष-2015-16 में अनुदान संख्‍या-60-वन विभाग केन्‍द्र द्वारा पुरोनिधानित आयोजनागत योजना-प्रोजेक्‍ट एलीफैन्‍ट के अन्‍तर्गत आय-व्‍ययक में प्राविधानित धनराशि की स्‍वीकृति।
12वन विभाग / वन अनुभाग- 439/2015/संख्‍या-2020/चौदह-4-2015-500(53)/2014 वित्‍तीय वर्ष-2015-16 में केन्‍द्र द्वारा पुरोनिधानित आयोजनागत योजना-प्रोजेक्‍ट टाइगर के अन्‍तर्गत भारत सरकार द्वारा पीलीभीत टाइगर रिजर्व के लिये केन्‍द्रीय सहायता के उपयोग हेतु रू0 109.85 लाख (रू0 एक करोड़ नौ लाख पच्‍चासी हजार) की वित्तीय स्‍वीकृति।
13वन विभाग / वन अनुभाग- 440/2015/संख्‍या-1751/चौदह-4-2015-500(18)/2012टी.सी.।।वित्‍तीय वर्ष-2015-16 में अनुदान संख्‍या-60- वन विभाग- केन्‍द्र द्वारा पुरोनिधानित आयोजनागत योजना- ''इन्‍टीग्रेटेड डेवलपमेन्‍ट ऑफ वाइल्‍ड लाइफ हैबीटेट्स'' के अन्‍तर्गत वित्‍तीय स्‍वीकृति।
14वन विभाग / वन अनुभाग- 441/2015/संख्‍या-2063/चौदह-4-2015-512/2012वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में ''हरित प‍द्टी विकास योजना'' के अन्‍तर्गत ललितपुर वन प्रभाग तथा कैमूर वन्‍य जीव वन प्रभाग, मिर्जापुर-सोनभद्र में विशेष वृक्षारोपण हेतु पुनर्विनियोग के माध्‍यम से धनराशि रू0 842.67 लाख की वित्‍तीय स्‍वीकृति।
15वन विभाग / वन अनुभाग- 442/2015/संख्‍या-1821/चौदह-4-2015-500(54)/2014वर्तमान वित्‍तीय वर्ष-2015-16 में केन्‍द्र द्वारा पुरोनिधानित आयोजनागत योजना-प्रोजेक्‍ट टाइगर के अन्‍तर्गत भारत सरकार द्वारा दुधवा टाइगर रिजर्व, कतर्नियाघाट वन्‍य जीव विहार तथा अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के लिये अवमुक्‍त/रिवैलिडेटेड केन्‍द्रीय सहायता के उपयोग हेतु रू0 693.64 लाख की वित्तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
16वन विभाग / वन अनुभाग- 443/2015/संख्‍या-2182/चौदह-4-2015-512/2012 वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में ''हरित प‍द्टी विकास योजना'' के अन्‍तर्गत उत्‍तरी खीरी वन प्रभाग तथा मिर्जापुर वन प्रभाग में विशेष वृक्षारोपण हेतु पुनर्विनियोग के माध्‍यम से धनराशि रू0 404.18 लाख की वित्‍तीय स्‍वीकृति।
17कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-218/2015/3649 /12-2-2015-एस.85/2008 रबी अभियान 2015-16 के अन्तर्गत अधिक फसलोत्पादन के लिए मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन।
18पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 279/2015/2638/सैंतीस-2-2015-1(25)/10आर.आई.डी.एफ.-19 के अन्तर्गत भवनविहीन/जर्जर पशुचिकित्सालयों के निर्माण के लिये प्रदत्त अनुमोदन के सापेक्ष 21 पशुचिकित्सालयों के अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
19मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग26/2015/1415/ सत्रह-म-2015 6-9(64)/2015मछुआ आवासों में सोलर लाइट एवं फैन की स्‍थापना हेतु कार्यदायी संस्‍था नामित करने के सम्‍बंध में।
20न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)107/2015/ संख्या -सा0- 1487(।)/सात-न्या‍य-1-15मा0 उच्च न्यायालय की सुरक्षा के दृष्टिगत आपसी समझौते के माध्यम से अधिग्रहित किये जाने हेतु निम्नलिखित समिति के गठन के सम्‍बन्‍ध में।
21नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-335/2015/1388/35-3-2015-1(51)/2015राष्‍ट्रीय जनसंख्‍या रजिस्‍टर को अधतन करने एवं एन0पी0आर0 डेटावेस में आधार नम्‍बर सीडिंग कार्य के संबंध में।
22नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-336/2015/राष्‍टीय जनसंख्‍या रजिस्‍टरराष्‍टीय जन संख्‍या रजिस्‍टर को अधतन करने एवं एन0पी0आर0 डेटावेस में आधार नम्‍बर सीडिंग कार्य के संबंध में
23नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-337/2015/राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्‍टरवित्तीय वर्ष 2015-16 में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर डेटाबेस को अद्यतन करने एवं एनपीआर डेटाबेस में आधार नम्बर सीडिंग कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्धे में।
24महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 246/2015/2529/60-2-15-2/13(57)/03 टी.सी.वित्तीय वर्ष 2013-14 की आंगनवाडी़ केन्द्रों के निर्माण हेतु पी0एल0ए0 में रखी धनराशि आहरित किये जाने के सम्बन्ध में।
25महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 247/2015/3067/60-2-15-2/3(2)/12समेकित बाल विकास योजना के अन्तर्गत संचालित योजनाओं में वित्तीेय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-49 के अधीन प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
26महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 248/2015/3088/60-2-15-2/3(6)/12अनुदान संख्या-49 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुपूरक पुष्टाहार राज्य योजना हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वी‍कृति।
27महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 249/2015/3089/60-2-15-2/3(3)/12अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुपूरक पुष्टाहार (राज्य योजना) हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वी‍कृति।
28विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 342/2015/715/65-3-2015-16/2013नि:शक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी) अधिनियम-1995 के क्रियान्वयन हेतु केन्द्र पुरोनिधानित सिपडा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2010-11 एवं 2011-12 में स्वीकृत धनराशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रेषित किये जाने के संबंध में।
29गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7363/2015/3269/6-पु-7-15-142/2015 वूमेन पावर लाइन 1090 क्षमता को समयबद्ध रूप से दोगुना किये जाने हेतु प्रस्तावित निर्माण कार्यो की स्वीकृति।
30गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7364/2015/2944/6-पु-7-15-2(18)/2009 आधुनिकीकरण योजना 2008-09 के अन्तर्गत स्वीकृत जनपद वाराणसी की पुलिस लाइन में यातायात पुलिस हेतु श्रेणी-3 के 11 आवासीय भवनों के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
31नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2172/2015/4132/दो-2-2015-28/2(33)/2015श्री उदय शंकर उपाध्‍याय, से0नि0 पी0सी0एस0 के पेंशन प्रपत्रों का प्रेषण।
32नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2173/2015/4224/दो-2-2015-28/2(34)/2014श्री जय करन सिंह, से0नि0 पी0सी0एस0 को अर्जित अवकाश का नगदीकरण।
33औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-314/2015/1963/77-3-15वित्तीय वर्ष 2015-16 में ''आगरा से लखनऊ प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेसवे (ग्रीन फील्ड) परियोजना'' के लिए निर्माणकर्ताओं को रनिंग/स्टेज भुगतान हेतु 500.00 करोड़ की धनराशि अवमुक्त् किये जाने के सम्बन्ध में।
34सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2204/2015/2444/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर में राप्ती नदी के दायें तट पर ग्राम कालेसर में बोक्टा बरवार तटबन्ध के किमी0 1.600 से किमी0 1.970 तक कटाव निरोधक कार्य की परियोजना पर वित्तीय स्वीकृति।
35सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2205/2015/2912/सत्‍तार्इस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद बदायॅूं में गंगा नदी के बांये किनारे पर स्थित जौरी नगला तटबंध के किमी0 1.30 से 3.47 के मध्य बाढ सुरक्षात्मक कार्यों की परियोजना पर वित्तीय स्वीकृति।
36सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4227/2015/2632/15-27-सिं0-4जमानिया पम्प नहर प्रणाली के अन्तर्गत पोषक नहर, मुख्य नहर व रजवाहों के पुनरोद्धार कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
37सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4228/2015/2635/15-27-सिं0-4बैराज यांत्रिक अनुरक्षण खण्ड, वाराणसी के अन्तर्गत जरगो, मूसाखाड़ बाँध, चन्द्रप्रभा तथा नौगढ़ बाँध पर स्थापित जल संयंत्रों की यांत्रिक कार्यों की पुनरोद्धार की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
38खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग68/2015/1393/अट्ठासी-15-09औ0/91 जनपद झॉंसी हेतु थोक एवं फुटकर औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों के लाइसेन्सोंं के मध्य निर्धारित 1:6 के अनुपात को शिथिल किये जाने के सम्बन्ध में।

No comments:

Post a Comment