Wednesday, 4 November 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 03 Nov 2015 (7.00 P.M.) to 04 Nov 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-352/2015/2440 सी0डी0/46-3-15-1000(66)/2014अंशदायी आधार पर कृषि विपणन सुविधाओं के लिये अन्तर्ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य (जिला योजना) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के अनुदान संख्या-23 के अन्तर्गत अनुपूरक मांग के माध्यम से बजट में प्राविधानित अतिरिक्त धनराशि के संबंध में प्रस्तावित कार्ययोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2159/2015/97/22-2-2014-17(125)/2006बन्‍दी की समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध मेंा
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2160/2015/750/22-2-2014-17(144)/2010बन्‍दी की समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3284/2015/2573जेएल/22-3-15-800(203)/2013केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध बंदी इम्तियाज पुत्र श्री इद्रीश को पैरोल की स्वीकृति।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3285/2015/3587जेएल/22-3-15-800(3)/2013केन्द्रीय कारागार, बरेली में निरूद्ध बंदी सुरेन्द्र सिंह पुत्र श्री गुरूमुख सिंह को पैरोल की स्वीकृति।
6श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 212/2015/1518/छत्तीस-2-2015-15(1)/2010उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित एम्बुंलेन्स सहायता योजना को समाप्त् किए जाने संबंध में।
7श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 213/2015/319/छत्तीस-2-2015-93(1)/11उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित गम्भीिर बीमारी सहायता योजना में संशोधन।
8श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 214/2015/208/छत्तीलस-2-15-8/2005-8/2004टी.सी.-।चीनी उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण के सम्‍बन्‍ध में ।
9चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1170/2015/2199/71-1-2015-जी-178/2015डा0 रितुज अग्रवाल, प्रवक्‍ता, आर्थोपेडिक्‍स, मेडिकल कालेज, झॉसी का स्‍थानान्‍तरण मेडिकल कालेज, बदायूॅ में प्रवक्‍ता, आर्थोपेडिक्‍स के पद पर किए जाने के संबंध में।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1171/2015/2002/71-1-2015-जी-294/2008डा0 ऋचा गिरि, आचार्य, मेडिसिन विभाग, मेडिकल कालेज, कानपुर की सेवा स्‍थानान्‍तरण अवधि बढ़ाए जाने के संबंध में।
11चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1172/2015/2316/71-1-2015-जी-25/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में पैरा मेडिकल इंस्‍टीट़यूट, कन्‍नौज के निर्माण कार्य हेतु धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
12चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1173/2015/1704/71-1-2015-जी-129/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज, मेरठ, आगरा तथा गोरखपुर में वी0डी0आर0एल0 स्‍थापित किए जाने हेु आवश्‍यक उपकरण क्रय किए जाने हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के संबंध में।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1077/2015/2036रासनि/23-1-15-634रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गौतमबुद्धनगर में दनकौर-झाझर-जहांगीरपुर मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य(कि0मी0 18,25 व 26(100) हेतु वित्तीय स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1078/2015/1847रासनि/23-1-15-631रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद उरई में 03 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1079/2015/2182रासनि/23-1-15-689रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में सीतापुर मार्ग से तहसील श्रमदान मार्ग के कि0मी0 02 से बॉयी तरफ मंडी परिषद के मार्ग से राजा इन्दौरा के आंतरिक मार्ग(सीमेन्ट कांक्रीट मार्ग) का निर्माण कार्य हेतु वित्ती्य स्वीकृति।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1080/2015/1729सनि/23-1-15-701रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कासगंज में 03 मार्गों के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1081/2015/1797रासनि/23-1-15-699रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्‍तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कासगंज में एटा अमांपुर सहावर मार्ग के कि0मी0 27 से रामनगर नगला बल्देव, सिद्धपुर कल्यानपुर होते हुए जहॉगीरपुर मिढौलबुजुर्ग मार्ग तक मार्ग के निर्माण के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1082/2015/2313रासनि/23-1-15-यू0ओ0-122/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद मथुरा में नन्दगांव कामा मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1083/2015/1723रासनि/23-1-15-636रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में लखनऊ-सुल्तानपुर(रा0मा0-56) मार्ग के कि0मी0 206 से बक्कास के बायें किनारे पर रेलवे क्रासिंग तक मार्ग के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1084/2015/466रासनि/23-1-15-703रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कासगंज में 03 मार्गों के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1085/2015/2211रासनि/23-1-15-698रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में ओम नगर में शीला हेल्थ केयर से भिलावा रेलवे कालोनी तक सड़क का विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1086/2015/1985रासनि/23-1-15-693रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्यं सड़क निधि से जनपद संतकबीरनगर में मल्हेपुर संपर्क मार्ग से हकीमपुर होते हुए विशनुपुर से सिसवा विश्वबैंक तक संपर्क मार्ग का नव निर्माण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
23लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1087/2015/2146रासनि/23-1-15-373रासनि/10वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में माल भरावन मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण(लं0-8.70 कि0मी0) के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
24लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1088/2015/753रासनि/23-1-15-664रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद वाराणसी में 03 कार्यों को कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
25लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1089/2015/2145रासनि/23-1-15-24रासनि/13वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में लखनऊ-कानपुर मार्ग(रा0मा0सं0-25 का शहरी भाग) के कि0मी0 0.00 से 8.00 तक मार्ग के सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
26लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1090/2015/1584रासनि/23-1-15-598रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद रायबरेली में 02 कार्यों को कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
27लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1091/2015/1921रासनि/23-1-15-702रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कासगंज में सिढपुरा पटियाली मार्ग से नहर मोर्चा पुल तक मार्ग के कि0मी0 1 से 5 में विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
28लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1092/2015/1378रासनि/23-1-15-446रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद श्रावस्ती में 02 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
29लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1093/2015/1538रासनि/23-1-15-674रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद अलीगढ़ में पी0टी0ए0 से जरारा से सहरोई मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
30लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1094/2015/1726रासनि/23-1-15-691रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बुलन्दशहर(खुर्जा) में अहमदगढ़ से खेलिया कल्यानपुर से रिवाड़ा मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
31लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1095/2015/1546रासनि/23-1-15-650रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बस्ती में दुबौलिया से पेंदा मार्ग के कि0मी0 1,2,3,4,5,6(500) के विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
32लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1096/2015/2198रासनि/23-1-15-696रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद चन्दौीली में ग्राम भभौरा के एस0एस0-97 से रामपुर होते हुए भभौरा सम्पर्क मार्ग के दोनों तरफ पटरी पर इण्टरलॉकिंग के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
33लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1097/2015/1473रासनि/23-1-15-640रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बस्ती में गौर बभनान मार्ग से डेंगुरहा मार्ग, कि0मी0 1,2,3,4 में विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
34लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1098/2015/1719रासनि/23-1-15-641रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बस्ती में 04 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
35लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1099/2015/1831रासनि/23-1-15-390रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बुलन्दशहर में मेरठ बदायूं मार्ग के कि0मी0 107 व 108 अहमदगढ़ आबादी भाग में नाली का निर्माण(लं0 1.50 कि0मी0) के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
36लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1100/2015/1792रासनि/23-1-15-592रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्‍तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गोण्डा में हलधरमऊ गद्दोपुर मार्ग के कि0मी0 4 में 500 मी0 आबादी भाग में विशेष मरम्‍मत के अन्तर्गत सी0सी0 रोड का निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
37लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1101/2015/2137रासनि/23-1-15-374रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद मेरठ में मवाना किठौर हापुड़ मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
38लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1102/2015/1965रासनि/23-1-15-375रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से फैजाबाद क्षेत्र, लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत 02 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
39लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1103/2015/2358रासनि/23-1-15-यू0ओ072/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद सोनभद्र में 03 कार्यों को कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
40लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-542/2015/1618 ईजी/23-5-15-50(65)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में निरीक्षण भवन बबराला जनपद सम्भ‍ल की मरम्मत, रंगाई-पुताई का कार्य एवं फर्नीचर इत्यादि की आपूर्ति के कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
41लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-544/2015/1054 ईजी/23-5-15-50(28)ईजी/10वित्तीय वर्ष 2015-16 में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग स्थित परिसर में टाइप-4 के आवास सं0-6, उप सचिव के आवास का पुनर्विद्युतीकरण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
42लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-545/2015/1597 ईजी/23-5-15-50(72)ईजी/12वित्तीय वर्ष 2015-16 में अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद सर्किट हाउस, इलाहाबाद में 07 नं0 सूट के जीर्णोद्धार कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
43लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-548/2015/1571 ईजी/23-5-15-50(90)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद झांसी मुख्यालय स्थित मुख्य अभियन्ता, झांसी क्षेत्र, लो0नि0वि0, झांसी के क्षतिग्रस्त आवास एवं शिविर कार्यालय भवन की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
44लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-549/2015/1054 ईजी/23-5-15-50(28)ईजी/10वित्तीय वर्ष 2015-16 में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग स्थित परिसर में टाइप-4 के आवास सं0-6, उप सचिव के आवास का पुनर्विद्युतीकरण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
45लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-550/2015/1617 ईजी/23-5-15-50(94)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद देवरिया में निर्माण खण्ड, लो0नि0वि0 के पूल्ड हाउसिंग के अन्तर्गत टाइप-1 के 72 आवासों, टाइप-2 के 12 आवासों की विशेष मरम्मत के 02 कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तींय स्वीकृति।
46लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-551/2015/1622 ईजी/23-5-15-50(90)ईजी/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद रायबरेली में राजकीय कालोनी, रायबरेली के पूल्ड‍ हाउसिंग के आवास ए-1 व ए-2 के पुन: विद्युतीकरण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
47लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-552/2015/1653 ईजी/23-5-15-50(94)ईजी/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में मा0 उच्च न्यायालय, लखनऊ पीठ, लखनऊ स्थित विभिन्न स्थानों पर पावर लाईन हेतु लगे हुए एम0सी0सी0बी0, डी0बी0 में नयी एम0सी0सी0बी0 लगाने के कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
48लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-553/2015/1521 ईजी/23-5-15-50(35)ईजी/13वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बरेली में विशेष मरम्मत के अन्तर्गत निरीक्षण भवन, लो0नि0वि0, बरेली की मरम्मत एवं सुधार कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
49लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-554/2015/1632 ईजी/23-5-15-50(95)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बरेली में ए0डी0एम0 आवासीय परिसर में आवास संख्या टाइप-बी-1 से बी-20 में मरम्मत एवं सुधार कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
50लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-555/2015/1516 ईजी/23-5-15-50(166)ईजी/04वित्तींय वर्ष 2015-16 में जनपद गाजियाबाद में निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग, गाजियाबाद में मरम्मत व सुधार कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
51लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-556/2015/1651 ईजी/23-5-15-50(73)ईजी/10वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बरेली में लोक निर्माण विभाग परिसर में 108/9 मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग के आवास की विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
52लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-557/2015/1721 ईजी/23-5-15-50(38)ईजी/14वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बस्ती में प्रान्तीय खण्ड के अन्तर्गत 04 विभिन्न निरीक्षण भवनों की विशेष मरम्मत के साथ रंगाई-पुताई व साज-सज्जा के कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
53लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-558/2015/1523 ईजी/23-5-15-50(64)ईजी/14वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद इलाहाबाद में कलेक्ट्रेट परिसर, इलाहाबाद में टाइप-1, क्वार्टरों (48 नग) के कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
54लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11203/2015/1900ई/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रदेश में महत्वपूर्ण मार्गो पर रोड फर्नीचर/ सौन्दीर्यीकरण योजनान्तर्गत स्वींकृत 07 चालू कार्यो के सापेक्ष धनावटन।
55लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11204/2015/222(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मुजफ्फरनगर में मेरठ-सहारनपुर रेल सेक्शन के कि0मी0 109/13-14 पर मन्सूरपुर रेलवे स्टेशन के निकट रेल समपार संख्याी-48 पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण की प्रशासकीय एवं वित्ती‍य स्वीकृति।
56लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11205/2015/252(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद श्रावस्ती में नानपारा-शंकरपुर-लालपुर-हुजूरपुर मार्ग (प्र0जि0मार्ग सं0-165ई) के चैनेज 15.555 कि0मी0 से 37.200 कि0मी0 तक मार्ग (लम्बाई 21.645 कि0मी0) का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
57लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11206/2015/353(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मऊ में चिरैयाकोट-मुहम्मदाबाद-घोसी-मधुबन मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग) कि0मी0 0.000 से कि0मी0 55.600 तक (लम्बाई 51.950 कि0मी0) का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
58लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11207/2015/310(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद फैजाबाद में रूदौली से अमानीगंज मार्ग (अ0जि0मा0, लम्बाई 8.20 कि0मी0) का चौडीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
59लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14440/2015/1207/तेईस-14-15-57आ0जि0यो0/15 शासनादेश संख्यास-438/2015/57आ0जि0यो0/तेईस-14-15-57आ0/2015, दिनांक 19.09.2015 का संशोधन।
60खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 140/2015/रा-2434/159/ विविध/2015लाइजन आफीसर नामित किया जाना
61ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-322/2015/2062 /38-3-2015-26(अधि0)/2012 प्रदेश के 42 जनपदों में 42 कनिष्ठ सहायक (प्रति जनपद 01) पद समाप्त करने के सम्बन्ध में।
62पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 126/2015/संख्या-3783/37-1-201504 उप मुख्‍य पशु चिकित्‍सा अधिकारियों के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
63पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 127/2015/संख्या-4275/37-1-2015डा0 संजय यादव, उप मुख्‍य पशु चिकित्‍सा अधिकारी प्रतीक्षारत की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में
64पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 128/2015/संख्या-4048/37-1-2015डा0 रवीन्‍द्र कुमार, उप मुख्‍य पशु चिकित्‍सा अधिकारी, पशुधन विकास प्रतापगढ को चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य, गाजियाबाद में स्‍थानान्‍तरण करने के सम्‍बन्‍ध में
65पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 129/2015/संख्या-3942/37-1-2015स्‍थानान्‍तरण आदेश दिनांक 4-9-2015 को संशोधित करते हुए डा0 सुरजीत सिंह, पशु चिकित्‍सा अधिकारी को जोनिहा, फतेहपुर में तैनात किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
66पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 130/2015/संख्या-4280/37-1-2015डा0 राम कुमार-3, पशु चिकित्‍सा अधिकारी, कौशाम्‍बी को पशु चिकित्‍सालय-मंझगवा सदकू , उन्‍नाव में तैनात किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
67पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 131/2015/संख्या-4279/37-1-2015पदावनत अधिकारियों की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में
68पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 132/2015/संख्या-450प0मं0/37-1-2015डा0 बृजेश्वर प्रसाद पाठक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, चन्दौली को संयुक्त निदेशक, वृहद भेड प्रजनन प्रक्षेत्र, भैसोडा, चन्दौली का प्रभार अतिरिक्त रूप से प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में
69नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-345/2015/1419/35-3-2015-1(38)/2015 वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत वन विभाग के कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
70नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-346/2015/1420/35-3-2015-1(38)/2015 वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण सड़क निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
71नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-347/2015/1421/35-3-2015-1(34)/2015 वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तार्गत सी.सी रोड /के. सी. ड्रेन निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तींय स्वीकृति।
72सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 97/2015/3810/चार-2015-90(वि0)/2015 उ0प्र0 के यश भारती एवं पदम सम्मान से सम्मानित महानुभावों को मासिक पेंशन दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
73स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग / स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग -224/2015/1063/94/स्‍टा०नि०-2015-700(01)/2015 स्‍टाम्‍प कमी के वादों की समाधान योजना।
74विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 2108/2015/2165/65-2-2015प्रदेश में समेकित विशेष माध्य0मिक विघालयों के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के मानकीकरण के संबंध में।
75विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 2109/2015/2354-क/65-2-2015-वित्तीय वर्ष 2015-16 में शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्‍क्तियों के पुनर्वासन हेतु दुकान निर्माण योजनान्ततर्गत ऋण पक्ष में वित्‍तीय स्वीकृति।
76वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-17/2015/वे0आ0-1-1042/दस-2015-36(एम)/08राज्या कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओ व स्थाकनीय निकायों के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वर्ष 2014-2015 के लिए 30 दिन के तदर्थ बोनस का भुगतान।
77कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 213/2015/20/1/91/का-2/2015 भर्ती/नियुक्ति पर प्रतिबंध।
78गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7365/2015/3464/6-पु0-7-15-28/2013जनपद गौतमबुद्धनगर की पुलिस लाइन में श्रेणी-1 (स्पेशल) के 30, श्रेणी-2 के 06 एवं श्रेणी-3 के 06 आवासीय भवनों के निर्माण कार्यो हेतु शेष धनराशि की स्वीकृति।
79गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7366/2015/2945/6-पु-7-15-2(24)/2009 आधुनिकीकरण योजना 2008-09 के अन्तर्गत स्वीकृत जनपद फैजाबाद की पुलिस लाइन में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की इकाई के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
80गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7367/2015/3600/6-पु-7-15-46(1)/2014पुलिस कर्मियों के लिए विभिन्न जनपदों के थानों पर हास्टल निर्माण कार्यों की स्‍वीकृति।
81गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7368/2015/3427/6-पु-7-15-118/2011जनपद लखनऊ में पुलिस भवन (सिग्नेचर बिल्डिंग) के निर्माण कार्यों हेतु खुली निविदा के माध्य्म से चयनित फर्म मेसर्स लार्सन एण्ड टुब्रो लि0 द्वारा प्रस्तुत प्रायोजना की संशोधित/पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्ती्य स्वीकृति।
82गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-147/2015/42-आईआर/छ-मा0-1/15-3(481)/14श्रीमती कलावती पत्नी स्व0 राजकुमार जनपद-कानपुर की शिकायत (केस संख्या- 42115/24/43/2013/ओसी) के सम्ब न्ध मे।
83गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-148/2015/43-आईआर/छ-मा0-1/15-3(786)/14श्री मंगल सेन पुत्र मोती राम निवासी जनपद-बरेली की शिकायत (केस संख्या- 35004/24/60/2013/डब्लूसी) के सम्बन्ध मे।
84उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-219/2015/581/सत्तर-2-2015-16(645)2011वेतन समिति, 2008 के 11वें प्रतिवेदन के माध्यम से सहायता प्राप्‍त शिक्षण संस्थाओं/प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सामान्य संवर्ग तथा अन्य संवर्ग के संबंध में की गयी संस्तु्तियों पर लिये गये निर्णयों के कार्यान्वयन के संबंध में ।
85नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5323/2015/335/नौ-5-2015-168सीएम/2012वित्‍तीय वर्ष्र 2012-13 में नगर पंचायत, कप्‍तानगंज जनपद कुशीनगर में नाले के निर्माण हेतु निर्गत प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति के सापेक्ष वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति।
86नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5324/2015/5395/नौ-5-2015-275सा/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में रामपुर में वेस्‍ट टू इनर्जी प्‍लांट तक सम्‍पूर्ण मार्ग हेतु भूमि क्रय किये जाने हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृतिा
87नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5325/2015/3753/नौ-5-2015-84बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जनपद कन्‍नौज की वित्‍तीय पुनरीक्षित सीवरेज योजना फेज-1 के निर्माण हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति।
88नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5326/2015/4753(2)/नौ-5-2015-84बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जनपद कन्‍नौज को सीवरेज योजनान्‍तर्गत धनराशि की स्‍वीकृति।
89नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5327/2015/4266/नौ-5-2015-153बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बुलन्‍दशहर की नगर पालिका परिषद, जहॉगीराबाद को पेयजल योजनान्‍तर्गत धनराशि की स्‍वीकृति।
90नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5328/2015/359एम/नौ-5-2015-161बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजनान्‍तर्गत नगर निगम, लखनऊ को प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
91नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5329/2015/4443/नौ-5-2015-159बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मथुरा की नगर पंचायत, फरह की पेयजल पुनर्गठन योजना से संबंधित प्रायोजना की धनराशि की स्‍वीकृति।
92नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5330/2015/5938/नौ-5-2015-193बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मथुरा स्थित गोकुल बैराज डूब क्षेत्र हेतु प्रतिकर की धनराशि की स्‍वीकृति।
93नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5331/2015/5807/नौ-5-2015-141बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में विभिनन योजनाओं/कार्यक्रमों के अन्‍तर्गत सॉलिड वेस्‍ट मैनेजमेंट परियोजनाओं के डीपीआर विरचन हेतु धनराशि की स्‍वीकृति।
94राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4483/2015/आ-1902/32-4-2015मूल कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
95राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4484/2015/आ-955/32-4-2015अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
96नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2190/2015/4503/दो-2-2015-34/2(18)/2015उच्‍चतम वेतनमान में दि0-31.8.2007 से 22.6.12 की अवधि हेतु एक अधिसंख्‍य पद का सृजन किया जाना।
97नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-615/2015/5591/दो-6-2015-17(16)/2015श्री अविनाश सिंह पी0सी0एस0 को जी0पी0एफ0 अग्रिम।
98नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-616/2015/5283/दो-6-2015-17(24)/2001श्री मनोज मिश्र पी0सी0एस0 को जी0पी0एफ0 अग्रिम स्‍वीक़त।
99नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-617/2015/5366/दो-6-2015-17(15)/2002श्रीअमिताभ प्रकाश पी0सी0एस0 को जी0पी0एफ0 अग्रिम स्‍वीक़त।
100व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग196/2015/3005/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015अनुसूचित जाति सब प्लान के अन्तर्गत खोले गये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भदोही- संतरविदास नगर के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
101व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग197/2015/3202/89-व्या20शि0एवं कौ0वि0वि0-2015अनुसूचित जाति सब प्लान के अन्तर्गत खोले गये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था न, ऊॅचाहार,रायबरेली के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
102व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग198/2015/3309/89-व्याब0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015अनुसूचित जाति सब प्लाैन के अन्तर्गत स्थारपित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नजीवाबाद-बिजनौर में अतिरिक्त निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीाकृति।
103व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग199/2015/3482/89-व्या-0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015स्पेंशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत स्थापित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तरबगंज,गोण्डा के भवन निर्माण हेतु वित्तीाय स्वीकृति।
104व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग200/2015/2452/89-व्या)0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,दुद्वी, सोनभद्र में आवासीय भवन के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीीकृति।
105व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग201/2015/963/89-व्या90शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थावन,दुद्वी, सोनभद्र में रीटेनिंग वाल व अन्य निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
106औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-623/2015/125/93-6-15-04(एन0आर0आाई)/14अप्रवासी भारतीयों की समस्याओं के निराकरण हेतु नवगठित एन.आर.आई. विभाग (कोड संख्या-93) के कार्यों के संचालन हेतु उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम में एन.आर.आई. सेल की स्थापना किये जाने के संबंध में।
107नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2189/2015/4509/दो-2-2015-19/2(8)/2013श्री राम सिंह-।, से0नि0 पी0सी0एस0 की सेवानिवृत्ति की तिथि में संशोधन।
108सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-325/2015/1062/15-सत्ताईस-3जनपद-बुलन्दशहर, परगना व तहसील-डिबाई में स्थित ग्राम-तुलसीगढी की अर्जित भूमि के सन्दर्भ में भू-अध्याप्ति अधिनियम की धारा-28(ए) (रिट याचिका संख्या-16690/2015 लाल सिंह व 06 अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व 03 अन्य) के अन्तर्गत प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण हेतु धनावंटन।
109सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4233/2015/2634/15-27-सिं0-4जनपद कन्नौाज के विकास क्षेत्र तालग्राम एवं जलालाबाद (डार्कजोन) में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
110सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9134/2015/1954/15-सत्‍ताईस-9नलकूप खण्‍ड प्रथम, बदॉयू के खण्‍डीय कार्यालय के पुनरोद्वार की परियोजना हेतु धनराशि अवमुक्‍त किया जाना।
111सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9135/2015/2317/15-27-सिं-9वित्‍तीय वर्ष 2015-2016 में नहरों और सरकारी नलकूपों से किसानों को मुफ्त सिंचाई सुविधा उपलब्‍ध कराए जाने हेतु अनुपूरक अनुदान की मांग में सम्मिलित प्रस्‍तावों की वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
112संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-36/2015/2752/11-3-2015सांख्यिकीय अधिकारियों के स्थानान्तरण के संबंध में।
113संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-37/2015/2554/11-3-2015वाणिज्य कर अधिकारियों के स्थानान्तरण के संबंध में।
114चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-952/2015/1474/पांच-9-2015-9(127)/12टी0सी0ग्राम स्वास्‍थ्‍य पोषण दिवस के आयोजन एवं प्रदत्त सेवाओं में सुधार हेतु दिशा-निर्देश।
115नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग893/2015/1872/69-1-15-68(बजट)/08टीसी-।।वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-मथुरा की निकाय-छाता की 01 परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीडय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
116नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग894/2015/2282/69-1-15-29(बजट)/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-आजमगढ़ की निकाय-आजमगढ़ की 01 परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्ब्न्ध में।
117नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग895/2015/2015/1875/69-1-15-3(बजट)/10वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-महराजगंज की निकाय-महराजगंज की 01 परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
118नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग896/2015/2015/2172/69-1-15-37(बजट)/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्याे-37 से जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-जे0पी0नगर (अमरोहा) की 03 परियोजनाओं की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
119नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग897/2015/2015/1764/69-1-15-22(बजट)/09टीसीवित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक बी0एस0यू0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-लखनऊ की निकाय-लखनऊ की 01 परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीाय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
120चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2226/2015/3543/सेक-2-पांच-15-4(348)/2015डा0 एस0पी0 सिंह, अधीन मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी, कुशीनगर का जनपद बलिया किया गया स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त किये जाने विषयक।
121चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2227/2015/3544/सेक-2-पांच-15-4(330)/2015डा0 हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्‍तव, अधीन मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी, प्रतापगढ़ को कार्यमुक्‍त किये जाने विषयक।
122चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2228/2015/3564/सेक-2-पांच-15-5(123)/2015डा0 जे0के0 माहेश्‍वरी, मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी, महराजगंज के स्‍थानान्‍तरण के संबंध में।

No comments:

Post a Comment