Wednesday, 25 November 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 19 Nov 2015 (7.00 P.M.) to 20 Nov 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-282/2015/1820/सोलह-2-2015-38(ई)/2015प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्‍टर) के अन्‍तर्गत प्रवक्‍ता कम्‍प्‍यूटर के पद पर श्री सुनील कुमार पुत्र श्री बनी सिंह की पूर्व की गयी नियुक्ति/तैनाती को संशोधित करने के संबंध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4201/2015/1255/22-4-15-102(ब)13टीसी-1प्रदेश की कारागारों की सुरक्षा एवं तलाशी व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने हेतु द्वितीय चरण में प्रदेश की 20 कारागारों में अत्याधुनिक '' एफजी-1 पोल मेटल डिटेक्श‍न सिस्टम'' स्थापपित किये जाने हेतु प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4202/2015/1293/22-4-15-22/99प्रदेश की कारागारों में निष्प्रयोज्य वाहनों के प्रतिस्थापन हेतु नये वाहनों के क्रय की अनुमति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
4होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग67/2015/ 2563/95-15-299 होगा/11 श्रीमती प्रीति रानी बोरा, जिला कमाण्‍डेण्‍ट होमगार्डस को जनपद कौशाम्‍बी में तैनात किये जाने के सम्‍बन्‍ध मे।
5श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 324/2015/1603/36-03-2015-02(सा0)/14 त्रिस्‍तरीय पंचायत सामान्‍य निर्वाचन-2015 के अंतर्गत प्रधान एवं सदस्‍य ग्राम पंचायत के निर्वाचन हेतु मतदान वाले विकास खण्‍डों में कारखानों में कार्यरत कर्मकारों को मतदान की सुविधा प्रदान करने के संबंध में।
6श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 325/2015/ 1604-03-2015-02(सा0)/14त्रिस्‍तरीय पंचायत सामान्‍य निर्वाचन-2015 के अंतर्गत प्रधान एवं सदस्‍य ग्राम पंचायत के निर्वाचन हेतु मतदान वाले विकास खण्‍डों में उ0प्र0 दुकान एंव वाणिज्‍य अधिनियम, 1962 के अंतर्गत मतदान दिवस को अवकाश घोषित किये जाने के संबंध में।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1175/2015/2348/71-1-2015-जी-67/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या-31 के अन्‍तर्गत आयोजनेत्‍तर पक्ष में अनुपरूक मांग के माध्‍यम से राजकीय मेडिकल कालेज, आगरा, कानपुर तथा गोरखपुर हेतु मानक मद-16-व्‍यावसायिक तथा विशेष सेवाओं के भुगतान हेतु प्राविधानित धनराशि स्‍वीकृत किये जाने के संबंध में।
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1176/2015/1776/71-1-2015-जी-421/2010राजकीय मेडिकल कालेज, सहारनपुर के संचालन हेतु चिकित्‍सा शिक्षकों के पदों का सृजन।
9चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1177/2015/2593/71-1-2015-जी-131/2015डा0 ऋचा सिंह की प्रवक्‍ता, एस0पी0एम0 के पद पर मेडिकल कालेज, इलाहाबाद में नियुक्ति किए जाने के संबंध में।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1178/2015/2595/71-1-2015-जी-131/2015डा0 विजय कुमार सोनकर की प्रवक्‍ता, स्किन एण्‍ड बी0डी0 के पद पर मेडिकल कालेज, अम्‍बेडकर नगर में नियुक्ति किए जाने के संबंध में।
11चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1179/2015/2596/71-1-2015-जी-131/2015डा0 देवेन्‍द्र बहादुर सिंह की प्रवक्‍ता, ई0एन0टी0 के पद पर मेडिकल कालेज, अम्‍बेडकर नगर में नियुक्ति किए जाने के संबंध में।
12चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1180/2015/2588/71-1-2015-जी-131/2015डा0 हरि केश यादव की प्रवक्‍ता, सामान्‍य सर्जरी के पद पर मेडिकल कालेज, आजमगढ़ में नियुक्ति किए जाने के संबंध मेंा
13चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1181/2015/2586/71-1-2015-जी-131/2015डा0 अनुभव गोयल की प्रवक्‍ता, सामान्‍य सर्जरी के पद पर मेडिकल कालेज, आगरा में नियुक्ति किए जाने के संबंध में।
14चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1182/2015/2587/71-1-2015-जी-131/2015राजकीय मेडिकल कालेजों में प्रवक्‍ता, फार्मेसी के पद पर नियुक्ति किए जाने के संबंध में।
15चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1183/2015/2589/71-1-2015-जी-131/2015डा0 शहाब अली उस्‍मानी की प्रवक्‍ता ई0एन0टी0 के पद पर मेडिकल कालेज, सहारनपुर में नियुक्ति किए जाने के संबंध में।
16चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1184/2015/2592/71-1-2015-जी-131/2015डा0 मोहम्‍मद इब्राहिम को प्रवक्‍ता, एस0पी0एम0 के पद पर मेडिकल कालेज, सहारनपुर में नियुक्‍त किए जाने के संबंध में।
17चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1185/2015/2591/71-1-2015-जी-131/2015डा0 अभिषेक चन्‍द्रा की प्रवक्‍ता, टी0बी0 के पद पर मेडिकल कालेज, सहारनपुर में नियुक्‍त किए जाने के संबंध में।
18चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1186/2015/2594/71-1-2015-जी-131/2015डा0 सीमा उपाध्‍याय द्विवेदी की प्रवक्‍ता, आब्‍स एण्‍ड गायनी के पद पर मेडिकल कालेज, कानपुर में नियुक्‍त किए जाने के संबंध में।
19चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1187/2015/2601/71-1-2015-जी-131/2015डा0 निशांत सूद की मेडिकल कालेज, झॉसी में की गयी नियुक्ति को परिवर्तित किए जाने के संबंध में।
20चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1188/2015/2600/71-1-2015-जी-131/2015डा0 देव प्रकाश शिवहरे की राजकीय मेडिकल कालेज, जालौन में की गयी नियुक्ति को परिवर्तित किए जाने के संबंध में।
21चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-298/2015/कालेज ऑफ नर्सिग में टीचिंग पदों के सृजन के संबंध मेंकालेज ऑफ नर्सिग में टीचिंग पदों के सृजन के संबंध में
22न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)196/2015/2308/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(147)/99 जनपद रायबरेली में न्या‍यिक अधिकारियों के लिए श्रेणी-5 के 12 नग आवासो के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर धनराशि की स्वीकृति ।
23न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)197/2015/2823/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-7(ब)/2014 चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-42 के अन्तर्गत लेखाशीर्षक 2014 की मानक मद 16-व्यवसायिक तथा विशेष सेवाओं लिए भुगतान मद में जिला शासकीय अधिवक्ताओं/ न्यायमित्रों के पारिश्रमिक भुगतान हेतु अतिरिक्त धनराशि की स्वीकृति
24ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-25/2015/991/92-2-15-23आरई/2003श्री ए0के0 माथुर, तत्का लीन सहायक अभियंता, विश्वि बैंक परियोजना, सम्प्रति ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही
25ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-26/2015/1976/92-2-15-52(जॉच)/2012श्री एस0एच0एम0 जैदी, तत्काधलीन सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पी0आई0यू0, बस्तीै के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही।
26ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-27/2015/1283/92-2-15-52जॉच/2012श्री जे0एन0 श्रीवास्त व, तत्काषलीन सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पी0आई0यू0, बस्तीस के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही ।
27ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-28/2015/1971/92-2-15-21जॉच/2015श्री रूपेश कुमार वर्मा, तत्क लीन अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पी0आई0यू0-2, मथुरा के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही।
28ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-29/2015/158/92-2-15-21जॉच/2015 श्री सच्चिदानन्द पाण्डेेय, तत्‍कालीन अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, परिमण्डल-आगरा के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही।
29कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-222/2015/1774/अस्सी्-2-2015-500(22)/2015उ0प्र0 चावल निर्यात नीति (2012-17) के अर्न्‍तगत मेसर्स मुकुल ओवरसीज प्रा0लि0, बी-50 नवीन मण्डीय स्थेल आगरा रोड, मैनपुरी का चावल निर्यातक के रूप में अस्‍थायी पंजीकरण।
30कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-223/2015/1776/अस्सी्-2-2015-500(21)/2015उ0प्र0 चावल निर्यात नीति (2012-17) के अर्न्‍तगत मेसर्स पी0जी0एस0डी0एग्रों इण्ड्स्ट्रीनज प्रा0लि0, जसूलीपार,घघसरा बाजार सहजनवा गोरखपुर का चावल निर्यात के रूप में अस्‍थायी पंजीकरण।
31नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-619/2015/5293/दो-6-2015-17(16)/2007श्री नरेन्‍द्र कुमार सिंह,आई0ए0एस0 को गृह निर्माण हेतु भविष्‍य निधि सेअग्रिम स्‍वीकृत किया जाना।
32कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-224/2015/1801/अस्सी -2-2015-500(23)/2015उ0प्र0 चावल निर्यात नीति (2012-17) के अर्न्‍तगत मेसर्स इको रूटस फूडस इण्डिया प्रा0लि0, 14 किमी0स्टोटन रामपुर रोड, दलपतपुर मुरादाबाद का चावल निर्यातक के रूप में अस्‍थायी पंजीकरण।
33परती भूमि विकास विभाग / परती भूमि विकास अनुभाग11/2015/74आईडब्ब्लू एमपी/85/परती-2015-30(परती)2014प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमएसकेवाई) वाटरशेड कम्पोनेन्ट के अन्तर्गत समेकित वाटरशेड प्रबन्धन कार्यक्रम (आई. डब्ल्यू.एम.पी.) हेतु स्वीकृत परियोजनाओं के कार्यान्वयन हेतु हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रथम किस्त की धनराशि स्वीकृत किया जाना।
34वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-260/2015/वे0आ0-2-949ए/दस-08(मु0स0स0)/2011 टी0सी0राजस्व व विशिष्ट् अभिसूचना निदेशालय के विभिन्न पदों पर अनुमन्य विशेष वेतन को संशोधित किये जाने से सम्बन्धित मुख्य सचिव समिति को संदर्भित प्रकरण पर समिति द्वारा दी गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णय के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में।
35गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-149/2015/44/आईआर/छ-मा0-1/15-3(252)/14श्रुति नागवंशी, मैनेजिंग टूस्टी/, पी0सी0सी0एच0आर0, जनपद-वाराणसी की शिकायत (केस संख्या-42930/24/55/2012) के सम्ब न्ध‍ मे।
36खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-244/2015/संख्या-782/59-2-2015-19/(खा)2009उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की वित्त पोषित इकाईयों के लाभार्थियों हेतु व्यवहारिक प्रशिक्षण योजना (आयोजनेत्तयर) हेतु अवशेष वित्तीय स्वीकृति।
37नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5332/2015/4627/नौ-5-2015-45बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत नगर पंचायत, पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
38नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5333/2015/5606/नौ-5-2015-45बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत नगर पंचायत, अझुआ जनपद कौशाम्‍बी को प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
39नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5334/2015/5686/नौ-5-2015-45बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत नगर पंचायत, सिराथू जनपद कौशाम्‍बी को प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
40नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5335/2015/5687/नौ-5-2015-45बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत नगर पंचायत, मौरावां जनपद उन्‍नाव को प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
41नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5336/2015/3145/नौ-5-2015-13बजट/2011टीसीयूआईडीएसएसएमटी योजनान्‍तर्गत जनपद बस्‍ती की नगर की सड़क एवं नाला निर्माण की परियोजना की स्‍वीकृति।
42नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8225/2015/1996आ.न.यो./9-8-15-4(1)आ.न.यो./2011वित्तीय वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में नागर स्था्नीय निकायों को आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि की उपयोगिता अवधि बढ़ाये जाने के संबंध में।
43नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 8226/2015/2035आ.न.यो./9-8-15-4(1)आ.न.यो./2011वित्तीय वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में नागर स्था्नीय निकायों को आदर्श नगर योजना के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि की उपयोगिता अवधि बढ़ाये जाने के संबंध में।
44राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4492/2015/आ-3008/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्त्र्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
45राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4493/2015/आ-3036/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
46राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4494/2015/आ-4032/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
47नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2191/2015/4352/दो-2-2015-35/2(2)/13श्री प्रभात कुमार शर्मा, पी0सी0एस0 को उच्‍चतर वेतनमान में प्रोन्‍नत किया जाना।
48नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-411/2015/1715/दो-4-2015-32(1)/2011उ0प्र0न्‍यायिक सेवा सिविल जज (जू0डि0) परीक्षा 2012 में चयनित अभ्‍यथी श्री माध्‍वेन्‍द्र सिंह का अभ्‍यर्थन निरस्‍त किये जाने के संबंध में।
49राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 442/2015/1341/एक-4-15-रा0-4/15 वित्तीय वर्ष 2015-16 में मण्ड‍लायुक्त‍ कार्यालय देवीपाटन मण्डल, गोण्डा के निर्माणाधीन भवन के फर्नीचर एवं साज-सज्जा हेतु वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
50राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 443/2015/625/एक-4-15-243बी-4/15 वित्तीय वर्ष 2015-16 में लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय एवं छात्रावास बिजनौर के निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
51अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग54/2015/1581 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015 सार्वजनिक पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर हाई मास्ट लाईटिंग संयंत्र की स्थापना के संबंध में ।
52अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग55/2015/1700 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 में अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत कार्यक्रम की राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद रायबरेली के ग्राम चन्दापुर एवं उसके 07 मजरों को 230 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लाण्ट से विद्युतीकृत किये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
53अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग56/2015/1808 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015सार्वजनिक पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर हाईमास्ट लाईटिंग संयंत्र की स्थापना हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध मे।
54सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-180/2015/4226/सत्ताईस-1-2015-1/14 स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
55सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-181/2015/4227/सत्तांईस-1-2015-1/14 स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
56सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-324/2015/1392/15-सत्ता ईस-3एल0ए0 वाद संख्या्-128/91 मो0 हुसैन अतहर खॉ बनाम उ0प्र0 सरकार व अन्य में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 09.04.2013 के अनुपालन में भू-प्रतिकर भुगतान हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध. में।
57सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-327/2015/सी0एम0 43/15-27-3मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा दिनांक 24-11-2013 की पूर्ति हेतु जनपद मेरठ के अन्तर्गत कस्बा-किठौर, तहसील-मवाना में 50 शैय्या चिकित्सालय के निर्माण हेतु सिंचाई विभाग की भूमि चिकित्सा एवं स्वास्य्ं विभाग को अन्तरित किया जाना।
58सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-328/2015/1755/15-27-3मा0 मुख्य मंत्री जी की घोषणा दिनांक 24-11-2013 की पूर्ति हेतु जनपद मेरठ के अन्तर्गत कस्बा-किठौर, तहसील-मवाना में 50 शैय्या चिकित्सालय के निर्माण हेतु सिंचाई विभाग की भूमि चिकित्सा एवं स्वाास्य्ं विभाग को अन्तरित किया जाना।
59सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4234/2015/2826/15-27-सिं0-4-31(डब्‍ल्‍यू)परि0/15जनपद आजमगढ़ की नहरों में समुचित जल उपलब्ध कराने हेतु शारदा सहायक प्रणाली के सुधार की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
60सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 297/2015/1913/78-2-2015-83आई.टी./2013आई.टी. एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की वेबसाइट के नवीनीकरण करने, अद्यावधिक रखने के संबंध में।
61निर्वाचन विभाग / निर्वाचन अनुभाग 17/2015/781/61-2015-58/1-2013 (अनु0-3)मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उ0प्र0 में चतुर्थ श्रेणीं कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी की आउटसोर्सिंग के माध्‍यम से सेवायें लिये जाने के संबंध में
62चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2231/2015/3773/सेक-2-पॉच-15-4(346)/2015डा0 कमलेश कुमार (वरिष्ठता क्रमांक-6488), अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मैनपुरी को मुख्य चिकित्साधिकारी, मैनपुरी के पद पर तैनात करने विषयक
63चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6256/2015/2735/पांच-6-2015-60निर्माण/13वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मऊ में सामु0स्वा0केन्द्र, मोहम्मदाबाद में रोगी आश्रय स्थ‍ल के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत अवशेष धनराशि रू0 11.14 लाख की वित्ती्य स्वीकृति निर्गत करने के सम्बन्ध में।
64चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6257/2015/2990/पांच-6-2015-30 बजट/13वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद कानपुर देहात में सामु0स्वा0केन्द्र, सन्दलपुर में रोगी आश्रय स्थल के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत अवशेष धनराशि रू0 15.38 लाख की वित्ती्य स्वीकृति निर्गत करने के सम्बन्ध में।
65सैनिक कल्‍याण विभाग / सैनिक कल्‍याण अनुभाग21/2015/529/48-2015/3(बजट)/2015 पैराप्लाजिक पुनर्वास केन्द्र किरकी एवं मोहाली में भर्ती उ0प्र0 के 100 प्रतिशत विकलांग सैनिकों को आर्थिक सहायता दिये जाने के संबंध में।
66भूतत्‍व एवं खनिकर्म विभाग / भूतत्‍व एवं खनिकर्म अनुभाग27/2015/3503/86-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-4 उद्योग विभाग (खाने और खनिज) के मुख्य लेखाशीर्षक ''2853-अलौह खनन तथा धातुकर्म उद्योग-आयोजनेत्तर-02-खानों का विनियमन तथा विकास-001-निदेशन तथा प्रशासन-03-खनन प्रशासन की योजना'' के मानक मद ''02 मजदूरी'' में पुनर्विनियोग की स्वीकृति के सम्बन्ध में।

No comments:

Post a Comment