Saturday, 7 November 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 06 Nov 2015 (7.00 P.M.) to 07 Nov 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-562/2015/1514 ईजी/23-5-15-50(15)ईजी/08वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद आगरा में डी0एम0 कम्पाउण्ड आगरा के टाइप-बी (बी-13 से बी-15) के आवासों की मरम्‍मत एवं रंगाई-पुताई के कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
2लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-563/2015/1621 ईजी/23-5-15-50(112)ईजी/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में वि0/यॉं0 खण्ड, लो0नि0वि0, कानपुर नगर के अन्तर्गत सर्किट हाउस, कानपुर नगर की स्ट्रीट लाईट एवं ए0सी0 की मरम्मत के 02 कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
3लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-564/2015/1524 ईजी/23-5-15-50(76)ईजी/14वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद हाथरस के 03 निरीक्षण भवनों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
4लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11221/2015/2235ई/23-11-2015 वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रदेश में महत्वपूर्ण मार्गो पर रोड फर्नीचर/ सौन्दर्यीकरण योजनान्‍तर्गत स्वीकृत 07 चालू कार्यो के सापेक्ष धनावंटन।
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11222/2015/102(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना अन्तर्गत स्वीकृत जनपद सहारनपुर में चिलकाना-सरसावा-नकुड मार्ग (अन्य जिला मार्ग) (रामशरणदास मार्ग) के सुदृढीकरण कार्य (लम्बाई 24.12 कि0मी0) के सापेक्ष अतिरिक्तअ धनावंटन प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11223/2015/335(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजनान्तर्गत जनपद अमरोहा में हसनपुर रहरा गॅवा मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग सं0-डब्लूत-163) के कि0मी0 15.000 से 29.000 तक डी0बी0एम0 एवं बी0सी0 द्वारा सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 14.00 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11224/2015/232(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजनान्तर्गत जनपद संतकबीर नगर में खलीलाबाद-मुखलिसपुर-धनघटा-बिड़हरघाट मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग ग्रामीण सड़क) के कि0मी0 24 से 31(500) तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य एवं कि0मी0 31(500) से 33.40 तक सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 10.40 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11225/2015/419(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में कोर रोड नेटवर्क योजना के अन्तर्गत जनपद कौशाम्बी में मनौरी सराय अकिल कौशाम्बी मार्ग (राज्य मार्ग सं0-95) का किमी0 9 से 25(500) का सुदृढीकरण कार्य (लम्बाई 16.50 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11226/2015/351(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बलिया में बलिया बांसडीह मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण (लम्बाई 16.473 कि0मी0) कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11227/2015/352(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बलिया में पकवाइनार चन्द्रवार राघोपुर मार्ग (अन्य- जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण (लम्बाई 10.10 कि0मी0) कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14456/2015/1185 /23-14-15-107आ0पू0वि0नि0/14पूर्वान्चल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-56 के अन्तर्गत जनपद-आजमगढ़ की 01 परियोजना हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में धनराशि का आवंटन।
12नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-356/2015/1443/35-3-2015-1(43)/2015 वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना मद हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति विषयक ।
13नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-357/2015/1444/35-3-2015-1(43)/2015 वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्‍थ्‍य विभाग के कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
14नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-358/2015/1445/35-3-2015-1(43)/2015 वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुपालन विभाग के कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
15चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6253/2015/1947/पॉच-6-2015-79(नि0)/13प्राथ0/सामु0स्वा0केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण मद के अन्‍तर्गत 02 कार्यों के लिये शासनादेश दिनांक 10.02.15 द्वारा निर्गत वित्तीय स्वीकृति लैप्स होने के कारण वित्तीय वर्ष 2015-16 में चालू अंश के अन्तर्गत रू0-17.53 लाख की वित्तीेय स्वीकृति।
16शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 68/2015/1242/79-6-2015 प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त् जू0हा0स्कूलों में निर्धारित न्यूनतम मानक के अन्तर्गत रिक्‍त शैक्षिक पदों की भर्ती पर प्रतिबन्ध से मुक्‍त किये जाने के संबंध में।

No comments:

Post a Comment