Monday, 9 November 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 08 Nov 2015 (7.00 P.M.) to 09 Nov 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3289/2015/1723जे0/22-3-15-24एचआरसी/2014उप कारागार, देवबन्दं के विचाराधीन बंदी कॅुवरपाल सिंह पुत्र श्री मंगत सिंह की दिनांक 12-01-2014 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्लीं के निर्देश संख्‍या-1314/24/64/2014-जेसीडी, दिनांक 30-12-2014 के अनुपालन में मृतक बंदी के आश्रित/निकटस्थ उत्तराधिकारी को रू0-3,00,000/-(रू0 तीन लाख मात्र) की अन्तरिम राहत के भुगतान की स्वीिकृति के सम्बन्ध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3290/2015/3444जेएल/22-3-15-300(29)/2015मानसिक रोगी वारण्‍ट।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4199/2015/1348/22-4-15-119(ब)2000टीसी-8(ए)जिला कारागार, सुल्तानपुर, ललितपुर एवं जनपद न्यायालयों तथा उप कारागार, देवबन्द में वीडियो कान्फ्रेनसिंग कक्षों के निर्माण कार्यों को पूर्ण किये जाने हेतु निर्गत मूल स्वीकृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
4आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 101/2015/2011 ई-1/तेरह-2015-1 (स्था 0)/2015 टी0सी0-2 स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
5आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 102/2015/1991 ई-1/तेरह-2015-1 (स्था0)/2015 टी0सी0-2 स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
6आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 103/2015/2023 ई-1/तेरह-2015-1 (स्था0)/2015 टी0सी0-2 स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
7आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 104/2015/2012 ई-1/तेरह-2015-1 (स्था0)/2015 टी0सी0-2 तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
8आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 105/2015/2024 ई-1/तेरह-2015-1 (स्था)0)/2015 टी0सी0-2स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
9आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 106/2015/2096 ई-1/तेरह-2015-1 (स्था0)/2015 टी0सी0-2स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
10श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 446/2015/1909/36-4-2015-11(बी0)/2015 अनुदान संख्‍या-76 के अंतर्गत श्रमायुक्‍त संगठन की आयोजनेत्‍तर पक्ष की विभिन्‍न योजनाओं में चालू वित्‍तीय वर्ष 2015-16 की कतिपय मदों में पुनर्विनियोग से धनराशि की व्‍यवस्‍था कराया जाना ।
11श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 619/2015/995/36-6-2015-13(सा0)/2015-टी0सी0 डा0 (श्रीमती) उर्वशी सक्सेना, चिकित्सा अधिकारी, क0रा0बी0औषधालय, सूर्यनगर, गाजियाबाद के स्‍थानान्‍तरण विषयक।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1104/2015/2256रासनि/23-1-15-706रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से विशेष मरम्मत के अन्तर्गत बहराईच फैजाबाद आजमगढ़ मार्ग(एस0एच0-30) के कि0मी0 121(चै0 120.76 से 121.00), कि0मी0 125(चै0 124.08 से 124.14, 124.31 से 124.390) में सी0सी0 मार्ग का निर्माण कार्य हेतु वित्ती़य स्वीकृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1105/2015/2289रासनि/23-1-15-710रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद फैजाबाद में 02 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1106/2015/2287रासनि/23-1-15-708रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद फैजाबाद में 02 मार्गों के नव निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1107/2015/2275रासनि/23-1-15-707रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद फैजाबाद में देवकाली तिराहे से रीड़गंज ओवर ब्रिज तक सी0सी0 मार्ग का निर्माण (बहराईच फैजाबाद आजमगढ़ मार्ग(एस0एच0-30) कि0मी0 120(चैनेज 119.150 से 119.850) हेतु वित्तीय स्वीकृति।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1108/2015/2312रासनि/23-1-15-742रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्यं सड़क निधि से जनपद इटावा में भरथना ऊसराहार मार्ग के कि0मी0 19 से निर्माणधीन तहसील ताखा के पहॅुच मार्ग के नव निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1109/2015/2298रासनि/23-1-15-711रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बदायूं में उसहैत सरेली मार्ग से ताराचन्द बछेली सम्पर्क मार्ग एवं 30 मी0 रपटा का निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1110/2015/2247रासनि/23-1-15-709रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद फैजाबाद में 02 मार्गों के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1111/2015/1939रासनि/23-1-15-87रासनि/13वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में देवा चिनहट मार्ग से इन्दिरा नहर माइनर पटरी मार्ग होते हुए लखनऊ कुर्सी महमूदाबाद मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1112/2015/2043रासनि/23-1-15-744रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्यं सड़क निधि से जनपद कन्नौज में 03 कार्यों को कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1113/2015/1845रासनि/23-1-15-736रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कन्नौज में 02 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1114/2015/2041रासनि/23-1-15-473रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कन्नौज में 04 मार्गों के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
23लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-566/2015/1862 ईजी/23-5-15-50(72)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद महाराजगंज में निर्माण खण्ड, लो0नि0वि0 के अन्तर्गत निरीक्षण भवन/विश्राम गृह, नौतनवा के कमरों की मरम्मत/रंगरोगन तथा साज-सज्जा फर्नीचर के 02 कार्यों हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
24लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-567/2015/1868 ईजी/23-5-15-50(38)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में आवास सं0-191, मिशन रोड कालोनी (पूल्ड हाउसिंग) इलाहाबाद के पुन: विद्युतीकरण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
25लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-568/2015/1851 ईजी/23-5-15-50(127)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद सिद्धार्थनगर के निरीक्षण भवन परिसर, लो0नि0वि0, बांसी में स्थित खण्डीय कार्यालय भवन की विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
26लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-569/2015/1362 ईजी/23-5-15-50(83)ईजी/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद कानपुर नगर की राजकीय कालोनियों में विशेष मरम्मत के 03 कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तींय स्वीकृति।
27लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-570/2015/1575 ईजी/23-5-15-50(96)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद इटावा में मनोहर कालोनी स्थित आवास सं0-बी-8 की विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
28लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9140/2015/आ0-277/23-9-2015-46स0वि0(पु0नि0)/2015वित्तीकय वर्ष 2015-16 में डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्ततर्गत वर्ष 2012-13, 2013-14 एवं 2014-15 हेतु चयनित ग्रामों के मुख्य राजस्व ग्रामों के ध्वस्त / क्षतिग्रस्त सम्‍पर्क मार्गो के पुनर्निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी्कृति।
29लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9141/2015/1462/23-9-2015-01स0वि0(एस0सी0पी0)/2015डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15 हेतु चयनित ग्रामों की 250 अथवा उससे अधिक आबादी वाली अनजुड़ी बसावटों, जिनमें अनुसूचित जाति /जनजाति की आबादी 25 प्रतिशत अथवा उससे अधिक है, को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में द्वितीय किश्त का आवंटन।
30वित्‍त विभाग / वित्‍त (आय-व्‍ययक) अनुभाग-18/2015/बी-1-4058/दस-2015-13/2015केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं के फण्डिंग पैटर्न में परिवर्तन ।
31लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9142/2015/1604/23-9-2015-22स0वि0(एस0सी0पी0)/2014डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15 हेतु चयनित ग्रामों की 250 अथवा उससे अधिक आबादी वाली अनजुड़ी बसावटों, जिनमें अनुसूचित जाति /जनजाति की आबादी 25 प्रतिशत अथवा उससे अधिक है, को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में द्वितीय किश्त का आवंटन।
32लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11228/2015/343(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद शामली में मालेण्डी -दुल्लाईखेड़ी मार्ग (अ0जि0मा0) (चै0 0.000 से 2.000) एवं शामली भैंसवाल मार्ग (चै0 2.000 से 7.600) के चौडीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य (लम्बा0ई 7.60 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
33लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14457/2015/1238 /23-14-15-38आ0पू0वि0नि0/14पूर्वान्चल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-56 के अन्तर्गत जनपद-गोण्डा की 01 परियोजना हेतु वित्तीय वष 2015-16 में धनराशि का आवंटन।
34लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14458/2015/1238(2)/23-14-15-38आ0पू0वि0नि0/14पूर्वान्चल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-56 के अन्तर्गत जनपद-गोण्डा की 01 परियोजना हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में धनराशि का आवंटन।
35लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14459/2015/1282/तेईस-14-15-17आ0बु0वि0नि0/2014बुन्देलखण्ड विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत जनपद-बांदा की 01 परियोजना हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में धनराशि का आवंटन।
36लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14460/2015/65आ0जि0यो0/तेईस-14-15-65आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-बुलन्दशहर के नवनिर्माण के 07 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
37लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14461/2015/65आ0जि0यो0(2)/तेईस-14-15-65आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-बुलन्दशहर के पुनर्निर्माण के 02 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वी्कृति विषयक ।
38वन विभाग / वन अनुभाग-2128/2015/पी-70/14-2-2015-800(121)/2015जनपद मुरादाबाद में मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा -काशीपुर मार्ग (एस0एच0-41)के किमी0 368 से 370 के मध्य बांयी पटरी पर ग्राम जलालपुर खालसा के खसरा संख्या-29 में विकसित किये जा रहे इंडियन ऑयल कारपो0 लि0 के रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.1512375 हे0 संरक्षित वन भूमि का गैर वानिकी प्रयोग तथा बाधक 06 वृक्षों के पातन की अनुमति।
39वन विभाग / वन अनुभाग-2129/2015/पी-64/14-2-2015-800(115)/2015कासगंज में बरेली-मथुरा मार्ग (एस0एच0-33) किमी0 153.207 की बांयी पटरी पर ग्राम-भिटौना के खसरा संख्या-95/2, 95/4, 96/1, व 97/1 में विकसित किये जा रहे एच0पी0सी0एल0 के रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग का निर्माण हेतु 0.07695हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति।
40सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-13 ( विविध )22/2015/2006/बीस-13-वि0-2015-1(क्रय)/14उत्तर प्रदेश सचिवालय के उपयोगार्थ आई-5 श्रेणी के 100 तथा आई-3 श्रेणी के 214 अर्थात कुल 314 कम्प्यूटर एवं सहवर्ती उपकरणों के क्रय किये जाने हेतु रू0 1,28,23,537/- अग्रिम भुगतान हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति ।
41ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-727/2015/1731 /अडतीस-7-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के क्रियान्वयन हेतु धनराशि की स्वीकृति।
42पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 280/2015/3074/सैंतीस-2-2015-1(36)/2013चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र चकगंजरिया लखनऊ में उपलब्‍ध भवनों/सुविधाओं को रहमान खेड़ा, लखनऊ पर पुनर्स्थापित करने हेतु द्वितीय चरण के कार्यों के लिए अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
43नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-359/2015/1446/ 35-3-2015-1(36)/2014 वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तार्गत कौशल विकास मिशन हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति विषयक ।
44नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-360/2015/1447 /35-3-2015-1(58)/2015 वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण सड़क निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति ।
45नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-361/2015/1448 /35-3-2015-1(58) /2015 वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत सी.सी रोड्र /के. सी. ड्रेन निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वींकृति।
46नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-362/2015/1449 /35-3-2015-1(58)/2015 वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना मद हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति विषयक ।
47नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-363/2015/1450 /35-3-2015-1(58)/2015 वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत जलापूर्ति कार्यक्रमों की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
48समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3128/2015/आर-3853/26-3-2015-रिट(16)/2015रिट याचिका संख्या-31031/2014 यू0पी0 कालेज आफ पालीटेक्निक फार रिसर्च, सहारनपुर बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक-28.07.2015 एवं रिट याचिका संख्या-1008/2014 स्व0 वीरेन्द्र प्रताप सिंह महाविद्यालय, कुन्दा भैरवपुर, सुल्तानपुर बनाम उ0प्र0 राज्या व अन्य में पारित आदेश दिनांक-18.02.2014 के अनुपालन के सम्बन्ध में।
49समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3129/2015/आर-3857/26-3-2015-4(154)/2005 टी.सी.।वर्ष 2015-16 हेतु संविधान के अनुच्छेद 275(1) के अन्तर्गत अनुदान संख्या-81 के आयोजनागत पक्ष में एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय, सोनहा-लखीमपुरखीरी के संचालन हेतु वित्तीय स्वीकृति।
50समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3130/2015/आर-3940/26-3-2015-रिट(47)/2014रिट याचिका संख्या-4785/2014 जनहित गु्रप आफ इन्स्टीट्यशन सहारनपुर तथा रिट याचिका संख्या-4786/2014 जनहित इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी सहारनपुर बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक-14.08.2014 के अनुपालन के सम्बन्ध में।
51समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3131/2015/आर-3960/26-3-2015-रिट(19)/2015रिट याचिका संख्या-35115 महराजा अग्रसेन पालीटेक्निक कालेज गौतमबुद्धनगर बनाम उ0प्र0 राज्य व में पारित आदेश दिनांक-17.06.2015 एवं अवमानना याचिका संख्या-5856/2015 में पारित आदेश दिनांक-17.09.2015 के अनुपालन के सम्बन्ध में।
52समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3132/2015/4067/26-3-2015पूर्व दशम (कक्षा-9 एवं 10) छात्रवृत्ति योजना के क्रियान्वयन के संबंध में।
53लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-122/2015/912/62-1-2015-16जीडब्लून/2015जल विभाग, के सीनियर हाइड्रोजियोलाजिस्ट के पद के समस्त कार्यों के साथ-साथ मा0 मुख्य मंत्री जी की महत्वातकांक्षी मुख्य ज मंत्री जल बचाओ अभियान योजना
54लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-123/2015/1355 /62-1-2015-16जीडब्लू /2015पुनर्योजित किये जाने के जाने के सम्‍बध मे ।
55लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2140/2015/8257/62-2-2015चालू वित्तीेय वर्ष 2015-16 के अन्त्र्गत आयोजनागत पक्ष अनुदान सं0-13 के अधीन रिग मशीन एवं सहायक उपकरणों का क्रय (राज्य सेक्टर) में प्राविधानित धनराशि को अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
56महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 251/2015/2809/60-2-15-2/3(4)/12अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में राजीव गांधी किशोरी बालिका सशक्तीकरण योजना(सबला पोषाहार) हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
57विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1119/2015/63आर0सी0आई0/65-1-15-192/2015स्वैच्छिक संस्था स्वातमी विवेकानन्द् एजूकेशनल एण्डे सोशल वेलफेयर सोसाइटी, 521/282 बड़ा चादगंज, महानगर, लखनऊ को '' इण्डियन साइन लैग्वकज'' कोर्स प्रारम्भफ किये जाने हेतु भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्लीछ से अनापत्ति की अनुमति के सम्बनन्ध में।
58विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1120/2015/1240/65-1-2015-30/2013श्री गणेस प्रसाद, जिला विकलांग जन विकास अधिकारी, आगरा को अपने कार्य के साथ-साथ जनपद-मैनपुरी का कार्य दिया जाना।
59गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7369/2015/3369/6-पु-7-15-170/2009जनपद कासगंज के अग्निशमन केन्द्र, पटियाली के आवासीय/अनावासीय भवनों का निर्माण।
60गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7370/2015/3603/6-पु-7-15-136/2012पीएसी के निष्प्रयोज्य- घोषित 40 वाहनों के प्रतिस्थापन में नये वाहनों के क्रय की स्वीकृति के संबंध में।
61गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7371/2015/3502/6-पु-7-15-83/2014नवसृजित अलीगढ मण्डल के पुलिस उप महानिरीक्षक, अलीगढ परिक्षेत्र, अलीगढ के कार्यालय एवं आवास के निर्माण कार्यो की स्वीकृति ।
62गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7372/2015/3501/6-पु-7-15-147/2015जनपद मथुरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास निर्गाण कार्यो की स्वीकृति ।
63गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7373/2015/3585/6-पु-7-15-142/2014जनपद इलाहाबाद एवं लखनऊ में क्राइम ब्रान्च की स्थापना हेतु अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यो की स्वीकृति ।
64गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7374/2015/3749/6-पु0-7-2015-102/2015जनपद मुरादाबाद के थाना मूएढापाण्डे की पूर्वी बाउन्ड्रीवाल से लगी भूमि भूखण्ड सं0 478 से कुल 3160.70 वर्गमीटर भूमि के क्रय/बैनामा कराने हेतु धनराशि की स्वीक़ृति।
65गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7375/2015/3084/6-पु-7-15-2(52)/2009 जनपद सोनभद्र में पुलिस अधीक्षक आवास के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन की स्वीकृति।
66नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 111/2015/5179/9-1-2015वित्ती य वर्ष 2015-16 में अयोध्यां जनपद फैजाबाद के श्रावण झूला मेला के अवशेष देयकों के भुगतान एवं परिक्रमा (चौदह कोसी/पंचकोसी) /कार्तिक पूर्णिमा मेला 2015 हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
67नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2192/2015/3754/दो-2-2015-4/2(20)/06श्री फैसल आफताब, पी0सी0एस0 का बाध्‍य प्रतीक्षाकाल स्‍वीकृत किया जाना।
68नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2193/2015/4405/दो-2-2015-4/2(18)/12श्री राजेन्‍द्र सिंह, पी0सी0एस0 को निजी व्‍यय पर विदेश यात्रा की अनुमति प्रदान किया जाना।
69व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग205/2015/3314/89-व्या)0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सलोन, रायबरेली के भवन निर्माण हेतु वित्तीैय स्वीीकृति।
70औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-315/2015/2022/77-3-15यमुना एक्सेप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित काश्तदकारों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकर दिये जाने के संबंध में
71संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-725/2015/1312/94 स्‍टा0नि0-2-2015-700(01)/15 स्‍टाम्‍प वादों के निस्‍तारण के संबंध में।
72चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8145/2015/3049/पांच-8-2015-म(04)/2015टी0सी0-11 डा0 विजय कुमार द्विवेदी, चिकित्‍साधिकारी की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
73चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8146/2015/3050/पांच-8-2015-म(04)/2015टी0सी0-11 डा0 राम स्‍वरूप श्रीवास्‍तव, चिकित्‍साधिकारी की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
74नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग900/2015/2015/1374/69-1-2015-40(सा0)/2001स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजनान्तर्गत राज्य स्तर पर गठित एक प्रकोष्ठ के अधिष्ठपन व्यय हेतु वित्तीय स्वीकृति।
75उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-232/2015/सीपी 221/84-2-2015-सीपी 29/96जिला उपभोक्‍ता फोरम एवं राज्‍य उपभोक्‍ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0 के सदस्‍य के मानदेय/मकान किराया भत्‍ता एवं अध्‍यक्ष, जिला उपभोक्‍ता फोरम के मकान किराया भत्‍ता में परिवर्तन
76उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-233/2015/सीपी 651/84-2-2015-सीपी 29/96जिला उपभोक्‍ता फोरमों के अध्‍यक्ष एवं सदस्‍यगण को वाहन भत्‍ता की स्‍वीकृति।
77उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-234/2015/368/84-2-2015-सीपी 29/96राज्‍य उपभोक्‍ता विवाद प्रतितोष आयोग, उ0प्र0, के सदस्‍यगण को वाहन भत्‍ता की स्‍वीकृति।

No comments:

Post a Comment