Saturday, 14 November 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 09 Nov 2015 (7.00 P.M.) to 10 Nov 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3291/2015/3524जेएल/22-3-15-100(9)/2015जिला कारागार, कन्‍नौज में निरूद्ध विचाराधीन बंदी शिवेन्द्र उर्फ मोनू पुत्र श्री सत्य‍पाल सिंह, निवासी जनपद-मैनपुरी को प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र दूरस्थ कारागार पर स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3292/2015/3514जेएल/22-3-15-300(18)/2015मानसिक उपचार हेतु वारण्‍ट।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3293/2015/3447जेएल/22-3-15-300(26)/2015मानसिक उपचार हेतु वारण्‍ट।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3294/2015/3442जेएल/22-3-15-300(27)/2015मानसिक उपचार हेतु वारण्‍ट।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3295/2015/3441जेएल/22-3-15-300(28)/2015मानसिक उपचार हेतु वारण्‍ट।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3296/2015/3445जेएल/22-3-15-300(35)/2015मानसिक उपचार हेतु वारण्‍ट।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3297/2015/3513जेएल/22-3-15-300(36)/2015मानसिक उपचार हेतु वारण्‍ट।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3298/2015/3346जेएल/22-3-15-300(37)/2015मानसिक उपचार हेतु वारण्‍ट।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3299/2015/3446जेएल/22-3-15-300(38)/2015मानसकि उपचार हेतु वारण्‍ट।
10कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3300/2015/3637जेएल/22-3-15-200(2)/2015टीसी-।आदर्श कारागार, लखनऊ में निरूद्ध बंदियों को स्वीकृत 15 दिन के गृह अवकाश की अवधि में 15 दिन की वृद्धि किये जाने सम्बन्ध में।
11कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3301/2015/3632जेएल/22-3-15-800(5)/2010केन्द्रीय कारागार, आगरा के बंदी हरबीर सिंह पुत्र श्री जयपाल सिंह, निवासी-सुआहेड़ी बुजुर्ग, थाना-कोतवाली शहर, जिला-बिजनौर को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
12कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3302/2015/733जेपीआर/22-3-15-800(34)/2012आदर्श कारागार, लखनऊ के बंदी मोहन सिंह पुत्र स्व्0 विचित्र सिंह, निवासी-ग्राम-तैरिबियतपुर शुमाली, थाना-किठौर, जिला-मेरठ को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-571/2015/1647 ईजी/23-5-15-50(60)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद फैजाबाद में आवासीय भवनों की विशेष मरम्मत सम्बन्धी 05 कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
14वन विभाग / वन अनुभाग-2130/2015/2302/14-2-2015जनपद गौतमबुद्नगर में डी०एफ०सी०सी० द्धारा विकसित किये जा रहे वेस्टॉर्न कॉरिडोर के निर्माण हेतु 11.809 हे० आरक्षित वन भूमि एवं बाधक 3570 वृक्षों के पातन की अनुमति के सम्बन्ध मे।
15वन विभाग / वन अनुभाग- 445/2015/1965/चौदह-4-2015-526/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जनपद इटावा में बब्‍बर शेर प्रजनन केन्‍द्र व लॉयन सफारी पार्क का विकास योजनान्‍तर्गत प्राविधानित धनराशि की स्‍वीकृति।
16वन विभाग / वन अनुभाग- 446/2015/संख्‍या-1965-बी/चौदह-4-2015-526/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जनपद इटावा में बब्‍बर शेर प्रजनन केन्‍द्र व लॉयन सफारी पार्क का विकास योजनान्‍तर्गत पुनर्विनियोग के माध्‍यम से धनराशि रू0 19.68 लाख की वित्‍तीय स्‍वीकृति।
17पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 281/2015/2885/सैंतीस-2-2015-1(28)/1219वीं पशुगणना कार्यक्रम (के.100/रा.0-के.) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु प्राविधानित बजट के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
18प्रशासनिक सुधार विभाग / प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1 34/2015/1622/43-1-2015-7(7)/2014पुनर्विनियोग
19अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-351/2015/2511/52-3-15-बजट(30)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य सहायता प्राप्त अरबी फारसी मदरसों को पोषण अनुदान/अनुरक्षण अनुदान के भुगतान हेतु धनराशि की स्वीकृति (आयोजनेत्तर)
20अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-352/2015/भा0स0 109/52-3-15-बजट(16)/2015 टी0सी0-।।केन्द्र पुरोनिधानित मदरसा/मकतब शिक्षा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
21अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-353/2015/2039/52-3-2015-सा(2)/2015(गाजियाबाद)अल्पसंख्यकों हेतु शैक्षिक सहभागिता एवं उन्नयन योजनान्तर्गत जनपद गाजियाबाद में बालक व बालिकाओं हेतु एक-एक माडल इण्टर कालेज की स्थापना किये जाने के लिये वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
22अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-354/2015/भा0स0 105/52-3-15-बजट(16)/2015 केन्द्र पुरोनिधानित मदरसा/मकतब शिक्षा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
23विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1121/2015/65आर0सी0आई0/65-1-15-196/2015स्वैच्छिक संस्था विकलांग केन्द्रे रोटरी स्पाहन्सोर्ड क्रिपिल्डक एण्डत यूथ वेलफेयर सोसाइटी, इलाहाबाद द्वारा डिप्लोअमा इन स्पेिशल एजूकेशन (एम0आर0) कोर्स प्रारम्भ् किये जाने हेतु भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली से अनापत्ति की अनुमति के सम्बएन्ध में।
24विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1122/2015/1267/65-1-2015-44/2007डी0डी0आर0एस0 योजना के अन्तेर्गत दिनांक 29-10-2015 को सम्प5न्न‍ हुई ''ग्रान्टा इन एड'' समिति की बैठक का कार्यवृत्त प्रेषित किये जाने के सम्बिन्ध में।
25विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 344/2015/815/65-3-2015-16/2013नि:शक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी) अधिनियम-1995 के क्रियान्वयन हेतु केन्द्र पुरोनिधानित सिपडा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2010-11 एवं 2011-12 में स्वीकृत धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रेषित किये जाने के संबंध में।
26शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1412/2015/352(1)/79-14-2015-200(35)/2014 टी0सी0महिला समाख्या हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 (स्पेउशल कम्पोपनेन्टश प्लाान) के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
27शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1413/2015/352(2)/79-14-2015-200(35)/2014टी0सी0महिला समाख्या हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-81 ( ट्राइबल एरिया सब प्लाान) के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
28व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग206/2015/3686/89-व्याट0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015प्रादेशिक स्टाेफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र अलीगंज, लखनऊ में सी0आई0टी0एस0 के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संचालित करने हेतु एन0सी0वी0टी0के मानकों के अनुरूप पदों का सृजन।
29प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 48/2015/3906 प्रो0/51-2015अति विशिष्ट अतिथि गृह, महात्मा गांधी मार्ग, लखनऊ में पधारने वाले राज्य अतिथिगणों के सेवा-सत्कांर पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति।
30प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 49/2015/3906 प्रो0/51-2015अति विशिष्ट अतिथि गृह, महात्मा गांधी मार्ग, लखनऊ में पधारने वाले राज्य अतिथिगणों के सेवा-सत्कांर पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीाकृति।
31प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 50/2015/3421 प्रो0/51-2015जनपद- कानपुर नगर में राज्य अतिथियों के आगमन पर उनके सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीिकृति ।
32प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 51/2015/1558 प्रो0/51-2015जनपद- वाराणसी में राज्य अतिथियों के सेवा-सत्कार पर व्‍यय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
33चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6254/2015/2170/पॉच-6-15-01(नामकरण)/15 जनपद सुल्ताानपुर के तहसील जयसिंहपुर ग्राम मोतिगरपुर में स्थित सामु0स्वा00केन्द्र, मोतिगरपुर का नामकरण
34नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग901/2015/2015/2539/69-1-15-33(आसरा-83)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्त‍र्गत 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति ।
35नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग902/2015/2174/69-1-15-68(बजट)/08टीसी-।चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-संतकबीर नगर की निकाय-हरिहरपुर पटेलनगर-।। की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
36नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग903/2015/2561/69-1-2015-72(अ0सं0-37)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यान्व‍यन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीेकृति।
37नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग904/2015/2023/69-1-15-31(बजट)/09चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-सुल्तांनपुर की निकाय-घासीगंज की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
38नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग905/2015/2015/2349/69-1-15-14(100)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना (एन0यू0एल0एम0) के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-81 के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति।
39नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग906/2015/2349(।)/69-1-15-14(100)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना (एन0यू0एल0एम0) के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति।
40नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग907/2015/2349(।।)/69-1-15-14(100)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना (एन0यू0एल0एम0) के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति।
41नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग908/2015/2419/69-1-15-10(आसरा-37)/2015शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजना (आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 से द्वितीय किश्त की वित्तीय स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment