Wednesday, 25 November 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 15 Nov 2015 (7.00 P.M.) to 16 Nov 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-385/2015/संख्याे- 1893/सोलह-3-2015-16(बी)/2011राजकीय पालीटेक्निक, पीलीभीत में 60 सीट्स छात्रावास के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष धनराशि स्वी,कृत किये जाने के संबंध मे।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4200/2015/1174/22-4-15-101(ब)2001 जिला कारागार, बागपत की अधिसूचना
3चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1174/2015/2000/71-1-2015-क-92/2009डा0 सीमा उपाध्‍याय द्विवेदी, सहायक आचार्य, आब्‍स एण्‍ड गायनी, मेडिकल कालेज, कानपुर की सेवा स्‍थानान्‍तरण अवधि बढ़ाए जाने के संबंध में।
4लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11229/2015/2264ई/23-11-2015जनपद कुशीनगर में जिला मुख्यालय रविन्द्रनगर धूस से पुलिस लाइन तक सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु पी0सी0यू0 मानकों के शिथि‍लीकरण के सम्बन्ध में।
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11230/2015/2268ई/23-11-2015 चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मुजफ्फरनगर में मेरठ-सहारनपुर रेल सेक्शन के कि0मी0 109/13-14 पर मन्सू1रपुर रेलवे स्टे्शन के निकट रेल समपार संख्यास-48 पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति का शुद्धि/संशोधन पत्र।
6वन विभाग / वन अनुभाग- 1111/2015/2880/14-1-2015/300(12)/99श्री अतिबल सिंह, भा0व0से0 मुख्‍य वन संरक्षक, कार्यालय प्रमुख वन संरक्षक, उ0प्र0 लखनऊ के पेंशन प्रपत्रों को भेजा जाना
7वन विभाग / वन अनुभाग- 32/2015/335/चौदह-3-15-60/1992उ0प्र0 वन निगम के स्केसलर एवं लौंगिग सहायक के वेतन बैण्डै तथा ग्रेड वेतन-पे उच्चीसकृत किये जाने के संबंध में।
8वन विभाग / वन अनुभाग- 447/2015/2056/चौदह-4-2015-500(18)/2012टी.सी.।।वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या-60- वन विभाग- केन्‍द्र द्वारा पुरोनिधानित आयोजनागत योजना-''इन्‍टीग्रेटेड डेपवलपमेन्‍ट आॅफ वाइल्‍ड लाइफ हैबीटेटस'' के अन्‍तर्गत भारत सरकार द्वारा राष्‍ट्रीय चम्‍बल वन्‍य जीव विहार हेतु अनुमोदित कार्यमदों के लिये अवमुक्‍त केन्‍द्रीय सहायता प्रथम किश्‍त के उपयोग हेतु धनराशि वित्‍तीय स्‍वीकृति।
9न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)109/2015/ संख्या -सा0-1587/सात-न्या1य-1-15श्री उत्तमेन्दु भट्टाचार्य, से0नि0 अनुभाग अधिकारी, विधि कोष्ठक, मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के स्वयं के इलाज में व्यय हुयी धनराशि के प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध मे।
10न्याय विभाग / न्याय अनु० 3(नियुक्तियां)27/2015/डी०१८२५मा०उच्‍चन्‍यायालयइलाहाबादमेंशासकीयअधिवक्‍ताओंकाआबंधन
11सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 98/2015/3998 /चार-2015-120 (वि)/2015 वृन्दा वन प्रकाश महोत्स व के आयोजन हेतु धनराशि रू0 10.00 लाख की प्रशासनिक/ वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
12सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 99/2015/3825 /चार-2015- 44 (बजट)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में केन्द्री य वित्तीय सहायता योजना के अन्‍तर्गत उ0प्र0 राजकीय अभिलेखागार के लिए रू0 13.00 लाख की अतिरिक्त धनराशि पुनर्विनियोग की स्वीकृति के सम्ब्न्ध में ।
13पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-26/2015/3525/33-2-15-105जी/13टी0सी0-8वेतन समिति (2008) के 12 वें प्रतिवेदन में जिला पंचायतों में आशुलिपिक के पद पर राजकीय विभागों के आशुलिपिक के समान वेतनमान अनुमन्य कराये जाने के संबंध में की गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णयों का कार्यान्वेयन
14स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग / स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग -226/2015/1324/94 स्‍टा0नि0-2-2015-700(349)/15 एफ०ए०आर० में वृद्धि विषयक अनुमति पत्र के निबन्धन के सम्बन्ध में।
15विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1123/2015/1268/65-1-2015-52/2008एडिप योजना के अन्तार्गत दिनांक 29-10-2015 को सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय समिति की बैठक का कार्यवृत्त।
16विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 345/2015/रिट-11/65-3-2015-02(रिट)/2015रिट याचिका संख्या -1525(एस0बी0)/2015 डा0 अभय कृष्‍णा बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन के संबंध में।
17विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 346/2015/डी0एस0-113/65-3-2015-11(वि0वि0)/2015डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में धनराशि रू0 2,91,69,000/- की लागत से मल्टिमीडिया प्रयोगशाला सह स्टूडियो की स्थापना।
18कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 413/2015/1-ई.एम./2011-का-4-2015सरकारी कर्मचारियों के मान्‍यता प्राप्‍त सेवा संघों/परिसंघों/महासंघों आदि के अध्‍यक्ष, सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्‍यों को विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान किये जाने के संबंध में।
19नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2197/2015/4321/दो-2-2015-28/2(53)/2015श्री जय प्रकाश सिंह, पी0सी0एस0 से0नि0 के जी0आई0एस0 प्रपत्रों का प्रे‍षण तथा अवकाश नगदीकरण।
20राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 160/2015/संख्या-1740/एक-1-2015-1(19)/2015 कैमुना शुगर लि0 द्वारा बिना पूर्वानुमति क्रय की गयी 12.50 एकड़ से अधिक भूमि के संक्रमण को विनियमित किये जाने के सम्बन्ध में।
21राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 318/2015/1225/एक-3-2015श्री ओम प्रकाश भट्ट, सेवानिवृत्‍त समीक्षा अधिकारी, राजस्‍व सचिव शाखा के अवकाश नकदीकरण का भुगतान।
22प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 52/2015/3916 प्रो0/51-2015जनपद- बस्ती में राज्य अतिथि के आगमन पर उनके सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
23प्रोटोकाल विभाग / प्रोटोकाल अनुभाग 53/2015/3968 प्रो0/51-2015जनपद- इटावा में राज्य अतिथियों के आगमन पर उनके सेवा-सत्कार पर व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
24चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2229/2015/3585/सेक-2-पांच-15-5(186)/15 डा0 दीवान राम (वरिष्ठता क्रमांक-5002), मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला संयुक्त चिकित्सालय, सम्भल को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुए स्वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात करने विषयक
25चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2230/2015/3663/सेक-2-पॉच-15-5(163)/2015डा0 नन्द लाल यादव (वरिष्ठता क्रमांक-5379), मुख्य चिकित्साधिकारी, मऊ को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुए संयुक्त निदेशक, कार्यालय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्या‍ण, लखनऊ मण्डल, लखनऊ के पद पर तैनात करने विषयक

No comments:

Post a Comment