Wednesday, 25 November 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 17 Nov 2015 (7.00 P.M.) to 18 Nov 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3303/2015/3374जेएल/22-3-15-800(172)/2015केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ में निरूद्ध बंदी सुरेश उर्फ गुड्डू पुत्र श्री मदनपाल कुर्मी को पैरोल की स्वीकृति।
2श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 522/2015/संख्या:- 1093 /छत्तीस-5-2015-1 (भ0नि0)/2015सेवायोजन कार्यालय, कन्नौज के भवन निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्यायक में अनुपूरक मांग के माध्यम से प्राविधानित धनराशि की स्वीकृति के संबंध में।
3ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-942/2015/802 /अड़तीस-9-15-04(बजट)/14विधान मण्डदल के दोनों सदनों के मा0 सदस्योंि को अपने-‍अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास कार्यों हेतु विधान मण्डदल क्षेत्र विकास निधि के अन्तखर्गत वित्तीयय वर्ष 2015-16 की धनराशि की द्वितीय किश्त अवमुक्तव किये जाने के सम्‍बन्‍ध में जारी कार्यालय ज्ञाप/संशोधन हेतु।
4ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-943/2015/पी-887/अड्तीस-9-2015-08(बजट)/2014प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्त‍र्गत गठित उ0प्र0 राज्य् ग्रामीण सड़़क विकास अभिकरण के संचालन हेतु वित्तीय वर्ष 2015-2016 के आय-व्यायक में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वी‍कृति के सम्बन्ध में।
5न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)110/2015/संख्या - अधि0-1491/सात-न्याय-1-15-स्वैच्छिक परिवार कल्या‍ण कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकारी कर्मचारियों को अतिरिक्त प्रोत्सा‍हन दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
6ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1122/2015/4757/92-1-2015श्री मदन पाल सिंह (एम0पी0 सिंह), से0नि0 सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को वेतन संरक्षण का लाभ प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
7विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग / विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी अनुभाग19/2015/1302 /45 वि/2015-03 प्रा/2015श्री हेरम्बो मिश्र, उप सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उ0प्र0 शासन को नोडल अधिकारी नामित किये जाने के संबंध में ।
8समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3133/2015/5007/26-3-2015पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में अनियमिततायें करने वाले शिक्षण संस्थानों को काली सूची में डालने तथा मान्यता निरस्त कराने की प्रक्रिया के संबंध में
9समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3134/2015/आर-3961/26-3-2015-743(अव)/2015 रिट याचिका संख्या-5315(एम.बी.)/2004 आनन्द कुमार अग्रवाल बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य तथा अवमाननावाद संख्या-13(सी)/2015 आनन्द कुमार अग्रवाल बनाम के0राम मोहन राव, तत्कालीन सचिव,समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 शासन व अन्य में पारित आदेश दिनांक-25-04-2014/26-10- 2015 के अनुपालन में समाज कल्याण विभाग द्वारा आवर्तक अनुदान पर संचालित सरस्वती छात्रावास, पीलीकोठी ऐशबाग, लखनऊ के किराया के भुगतान हेतु अनुदान संख्या-80 के आयोजनेत्तर पक्ष के सुसंगत मद में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के
10विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 347/2015/डी0एस0-117/65-3-2015-13/2015भारत सरकार की सिपडा योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्राप्‍त करने हेतु डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के प्रस्ताव के संबंध में।
11वस्‍त्रोद्योग विभाग / वस्‍त्रोद्योग अनुभाग26/2015/संख्‍या-1256/63-व0उ0-2015-40(एच)/15हथकरघा बुनकरों को पावरलूम बुनकरों की भांति विद्युत सब्सिडी उपलब्ध कराये जाने की योजना की वित्तीय स्वीकृति।
12वित्‍त विभाग / वित्‍त (व्‍यय-नियंत्रण) अनुभाग-86/2015/ई-8-1320/दस-2015-53/2005 शासकीय निर्माण कार्यो के सम्पादन के सम्बंन्ध में।
13वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-21/2015/एस-2211/दस-2015-33(37)/2015मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय/आदेश दिनॉंक 27-4-2012 के समादर में कार्मिक अनुभाग-2 के शासनादेश संख्या-8/4/1/2012 टी0सी0-1-का-2-2015 दिनॉंक 21-8-2015,के प्रस्तर-6 (क) के प्राविधानानुसार उ0प्र0 वित्त एवं लेखा सेवा संवर्ग के अधिकारियों की पदावनति के संबंध में
14वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-442/2015/एस0ई0-4-2898/दस-2015वित्‍त विभाग के अनुभागों का कम्‍प्‍यूटरीकरण हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति जारी किया जाना।
15वित्‍त विभाग / वित्‍त (सेवायें) अनुभाग-443/2015/एस0ई0-4-2899/दस-2015वित्त विभाग के डाटा सेण्टर के कर्मचारियों के वेतन/ऑपरेशनल कॉस्ट् के भुगतान एवं साफ्टवेयर/हार्डवेयर के अपग्रेडेशन आदि के संबंध में
16राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4485/2015/आ-2024/32-4-2015-केडी/2014मंत्री आवासों की साज-सज्जा एवं अनुरक्षण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
17राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4486/2015/आ-2056/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
18राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4487/2015/स-2975/32-4-2015लेखा शीर्षक 2013 के अर्न्तगत धनराशि के आवंटन के सम्बन्ध में।
19राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4488/2015/आ-1863/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति। महोदय,
20राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4489/2015/स-2589/32-4-2015मुख्यंमंत्री आवासीय कार्यालय रख-रखाव कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
21शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 852/2015/1508/15-8-2015-3057/2015राजकीय कर्मचारियों/शिक्षकों की भॉंति अनुदानित माध्यीमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/ कर्मचारियों को राज्याधीन लोक सेवाओं और पदों पर सीधी भर्ती के प्रक्रम पर अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान किया जाना।
22नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2195/2015/4616/दो-2-2015-34/2(18)/2015श्री विष्‍णु स्‍वरूप मिश्र को उच्‍चतर वेतनमान में प्रोन्‍नति के फलस्‍वरूप एरियर के भुगतान के संबंध में।
23नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2196/2015/4617/दो-2-2015-34/2(18)/2015श्री विष्‍णु स्‍वरूप मिश्र, से0नि0 आई0ए0एस0 को उच्‍चतम वेतनमान में कनिष्‍ठ की तिथि से प्रोन्‍नत किया जाना।
24राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 1023/2015/987/1-10-2015-33(48)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में दैवी आपदा मद में धनावंटन।
25राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 1024/2015/24/1092/1-10-2014-12(34)/03टी0सी0-। वर्ष 2015-16 में ओलावृष्टि के पूरक यथा अत्यगधित ठण्डव एवं शीतलहरी से उत्पपन्नर होने वाली समस्या-ओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्य्क्तियों को राहत पहुंचाने हेतु धनावंटन।
26सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9139/2015/2936/15-27-सिं-9 जनपद लखनऊ में हार्डिंग ब्रिज से वीयर तक गोमती नदी की चैनलाइजेशन की परियोजना की वित्‍तीय स्‍वीकृति प्रदान करने के सम्‍बन्‍ध में।
27धर्मार्थ कार्य / धर्मार्थ कार्य अनुभाग 12/2015/1098/2015-57-2015-51(जी)/2013उत्ततर प्रदेश के वरिष्ठ एवं मूल निवासियों को शासकीय व्यय पर तिरूपति (आन्ध्रंप्रदेश) एवं रामेश्‍वरम् (तमिलनाडु) की समाजवादी श्रवण यात्रा कराये जाने के सम्बन्ध में।
28चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6255/2015/2906/पॉच-6-15-220(नि0)/09 वित्तीय वर्ष 2015-16 में सामु0स्वा0केन्द्र, भोजपुर, मुरादाबाद के भवन निर्माण हेतु पुन: पुनरीक्षित लागत की स्वीकृति के संबंध में ।
29खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग78/2015/1934/अट्ठासी-15-75औ0/10 उत्तर प्रदेश खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग राजपत्रित अधिकारी (औषधि) सेवा (तृतीय संशोधन) नियमावली, 2015 का प्रख्‍यापन।

No comments:

Post a Comment