Wednesday, 2 December 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 01 Dec 2015 (7.01 P.M.) to 02 Dec 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 156/2015/3394/41-15-10 यो0/2015आगरा एवं इलाहाबाद में हेरिटेज वाक का कार्य कराये जाने हेतु धनराशि की स्वीेकृति।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3321/2015/772जेपीआर/22-3-15-200(2)/2015टीसी-।आदर्श कारागार, लखनऊ में निरूद्ध बंदियों को स्वीकृत 15 दिन के गृह अवकाश की अवधि में 15 दिन की वृद्धि किये जाने सम्बन्ध में।
3परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 389/2015/2239/30-3-15-15बी/2012वाहन किराए पर लिए जाने की व्यवस्था ।
4परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 390/2015/2593/30-3-15-08जीई/2015श्री रामफेर द्विवेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (वरिष्ठ वेतनमान) को नियमित चयनोपरान्त संभागीय परिवहन अधिकारी के पद पर पदोन्‍नति विषयक।
5वन विभाग / वन अनुभाग- 450/2015/संख्या -1825/चौदह-4-2015-532/2009टीसी-।आर0आई0डी0एफ0-20 के अन्तषर्गत उ0प्र0 के 18 जनपदों की वनावरण सम्बकर्द्धन परियोजना के अन्त/र्गत वित्ती य वर्ष 2015-16 में आय-व्यअयक में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष धनराशि रू0 1025.58 लाख की स्वीतकृति।
6ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-435/2015/1267/38-4-15-22(बजट)/2014 इन्दिरा आवास योजना के कार्यान्वृयन हेतु अनुदान संख्या -13 में केन्द्रांश एवं मैचिंग राज्‍यांश की वित्तीवय स्वीकृति । (50 प्रतिशत केन्द्रांश-50 प्रतिशत राज्यांंश)
7न्याय विभाग / न्याय अनु० 2(अधीनस्थ न्या .)27/2015/1395/सात-न्याय-2-2015जनपद गोरखपुर की तहसील बांसगाव में 01 अपर सिविल जज(सीनियर डिवीजन) / अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रे ट के अस्थायी न्यायालय के स्थान पर जनपद गोरखपुर की तहसील बांसगाव में 01 सिविल जज (सीनियर डिवीजन) / अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के अस्थायी न्यावयालय संशोधन किये जाने के संबध ।
8न्याय विभाग / न्याय अनु० 8(लेखा)2/2015/ए 335/सात-न्याय-2015उत्तर प्रदेश राज्‍य लोक सेवा अधिकरण लखनऊ में उपाध्यक्ष न्यायिक (प्रशा0) के तथा सदस्य न्यायिक (प्रशा0) के पदों पर नियुक्ति के सम्‍बन्‍ध में।
9न्याय विभाग / न्याय अनु० 8(लेखा)4/2015//ए 297/सात-न्यायय-8-15-24(28)91 टी0सी0उत्‍तर प्रदेश राज्‍य लोक सेवा अधिकरण मेंं उपाध्‍यक्ष (प्रशा0) एवं सदस्‍य (प्रशा0) के पदों पर नियुक्ति के सम्‍बन्‍ध में।
10न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)198/2015/2756/ सात-न्याुय -9(बजट)-2015-800(15)/2010टी0सी0 जनपद न्यायालय गाजियाबाद में न्यायिक अधिकारियों के लिए निर्माणाधीन श्रेणी-5 के 60 आवासों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु पुनरीक्षित आगणन के आधार पर अतिरिक्त धनराशि की स्वी कृति ।
11न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)199/2015/2806/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800/(60)/2015 जनपद देवरिया के जनपद न्यायाधीश के लिए श्रेणी-6 के 01 नग आवास के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीाकृति ।
12न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)200/2015/2566/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800/(60)/2015 जनपद देवरिया में न्या‍यिक अधिकारियों के लिए श्रेणी-5 के 12 नग आवासो के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीाकृति ।
13न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)203/2015/2485/ सात-न्या‍य -9(बजट)-2015-894/99 जनपद न्यायालय चित्रकूट में न्यायिक अधिकारियों के लिए निर्माणाधीन श्रेणी-5 के 10 आवासों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु अनुमोदित लागत के सापेक्ष अवशेष धनराशि की स्वीकृति ।
14सूचना विभाग / सूचना अनुभाग-1 8/2015/1597/उन्नीस-1-2015-32/2003टी0सी0-1संयुक्त निदेशक, सूचना के पद पर पदोन्नति
15सूचना विभाग / सूचना अनुभाग-1 9/2015/1635/उन्‍नीस-1-2015-26रिट/2015सेवा आगणित किए जाने के सम्‍बन्‍ध में।
16राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4503/2015/स-3273/32-4-2015उ0प्र0सदन नई दिल्ली में मशीने और सज्जा/ उपकरण संयंत्र मानक मद मद के अन्त्र्गत धनराशि की स्वी‍कृति।
17नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2194/2015/4608/दो-2-2015-28/2(43)/2015श्री रमेश चन्‍द्र यादव, से0नि0 पी0सी0एस0 को देय अर्जित अवकाशके नकदीकरण की स्‍वीकृति।
18नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2206/2015/4300/दो-2-2015-4/2(4)/2010श्री राकेश कुमार मिश्र, पी0सी0एस0 की अपर परियोजना निदेशक, उ0प्र0 राज्‍य एडस नियंत्रण सोसाइटी के पद की सेवा शर्ते।
19नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2207/2015/4068/दो-2-2015-4/2(49)/2015श्री ओम कुमार सिंह, पी0सी0एस0 की संयुक्‍त मिशन निदेशक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, लखनऊ के पद की सेवा शर्ते।
20अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग60/2015/1869 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015सौर ऊर्जा नीति-2013 के अन्र्तगत स्थापित की जाने वाली परियोजनाओं से उत्पादित विद्युत को यूपीपीसीएल द्वारा क्रय करने के लिए प्रोत्साहन धनराशि स्वीकृत किये जाने के संबंध में।
21सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-182/2015/4224/सत्ता ईस-1-2015-40/2015प्रमुख अभियन्‍ता के पद पर प्रोन्‍नति एवं स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
22संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-447/2015/क0नि0-4-1627/11-2015-400(26)/2006वाणिज्य कर विभाग में 01 निष्प्रयोज्य घोषित वाहन के प्रतिस्थापन स्वरूप 01 नया वाहन क्रय करने के संबंध में।
23चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6264/2015/2843/पांच-6-2015-81निर्माण/13वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद सम्भल के सामु0स्वा0केन्द्र, बहजाई में रोगी आश्रय स्थल के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत अवशेष धनराशि रू0 11.14 लाख की वित्तीय स्वीकृति निर्गत करने के सम्बन्ध में।
24चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6265/2015/2902/पॉच-6-2015-5(41)/07टी0सी0जिला संयुक्त चिकित्सालय, बलरामपुर में रोगी आश्रय स्थल के भवन निर्माण के सम्‍बन्‍ध में।
25चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6266/2015/2842/पांच-6-2015-35बजट/12वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद एटा के जिला चिकित्सालय में रोगी आश्रय स्थल के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत धनराशि रू0 8.12 लाख की वित्तीय स्वीकृति निर्गत करने के सम्बन्ध में।
26चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6267/2015/2867/पांच-6-15-30(बजट)/13वित्तीय वर्ष 2014-15 में शासनादेश संख्या -52/2015/262/पांच-6-15-30(बजट)/13, दिनांक 27.02.2015 द्वारा सामु0स्वा0केन्द्र, सिकन्दरपुर, बॉसडीह एवं नरही, जनपद बलिया में रोगी आश्रय स्थल के भवन निर्माण हेतु लैप्स धनराशि रू0 33.42 लाख को पुन: अवमुक्त् किये जाने के सम्बन्ध में।
27खेल विभाग / खेल अनुभाग73/2015/2024/बयालिस-2015इलाहाबाद में स्थित म्‍योहाल के आधुनिकीकरण के कार्य हेतु पी0एल0ए0 में जमा धनर‍ाशि के सम्‍बन्‍ध में।
28खेल विभाग / खेल अनुभाग74/2015/2250/बयालिस-2015निर्माणाधीन अन्‍तर्राष्‍ट्रीय इण्‍डोर स्‍टेडियम, सैफई इटावा के प्‍ले ग्राउण्‍ड एवं दर्शकदीर्घा के वातानुकूलन के सम्‍बन्‍ध में।
29खेल विभाग / खेल अनुभाग80/2015/2471/बयालिस-2015खेल विभाग के नियन्‍त्रणाधीन स्‍टेडियम में स्थित साईकिल/वाहन स्‍टैण्‍ड को ठेके पर उठाये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
30खेल विभाग / खेल अनुभाग81/2015/2252/बयालिस-2015जनपद झॉंसी के ध्‍यानचन्‍द्र स्‍टेडियम में हॉकी एस्‍ट्रोटर्फ का अधूरा कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु पुनरीक्षित आगणन की वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
31खेल विभाग / खेल अनुभाग82/2015/2288/बयालिस-2015सैफई जनपद इटावा में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के तरणताल के निर्माण के सम्‍बन्‍ध में।
32खेल विभाग / खेल अनुभाग83/2015/2251/बयालिस-2015जनपद इटावा स्थित सैफई में विशिष्‍ट क्रीडा़ संकुल परिसर के वाहय विद्युतीकरण एवं विद्युत सब स्‍टेशन के निर्माण के सम्‍बन्‍ध में।
33खेल विभाग / खेल अनुभाग84/2015/2258/बयालिस-2015जनपद अमरोहा में स्‍पोर्टस स्‍टेडियम के निर्माण के सम्‍बन्‍ध में।
34खेल विभाग / खेल अनुभाग85/2015/2127/बयालिस-2015जनपद मिर्जापुर में स्‍पोर्टस स्‍टेडियम के निर्माण के हेतु पुन: पुनरीक्षित आगणन की प्रशासकीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
35खेल विभाग / खेल अनुभाग86/2015/1353/बयालिस-2015उत्‍तर प्रदेश स्‍पोर्टस कालेजेज सोसाइटी लखनऊ के अधीन संचालित स्‍पोर्टस कालेजों के विभिन्‍न श्रेणी के पदों के सम्‍बन्‍ध में।
36खेल विभाग / खेल अनुभाग87/2015/2111/बयालिस-2015मा0 मुख्‍यमंत्री जी की घोषणा के क्रम में जनपद कासगंज में स्‍पोर्टस स्‍टेडियम के निर्माण हेतु भूमि क्रय के सम्‍बन्‍ध में।
37खेल विभाग / खेल अनुभाग88/2015/859/बयालिस-2015राजभवन परिसर स्थित सिविल सर्विसेज इन्‍स्‍ट्रीटयूट के वार्षिक/विशेष रख-रखाव हेतु पी0एल0ए0 में जमा धनराशि के आहरण के सम्‍बन्‍ध में।
38खेल विभाग / खेल अनुभाग89/2015/2379/बयालिस-2015जनपद कन्‍नौज की तहसील छिबरामऊ में स्‍पोर्टस स्‍टेडियम के निर्माण हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
39खेल विभाग / खेल अनुभाग90/2015/2113/बयालिस-2015जनपद एटा की तहसील अलीगंज में स्‍पोर्टस स्‍टेडियम के निर्माण के सम्‍बन्‍ध में।
40खेल विभाग / खेल अनुभाग91/2015/1456/बयालिस-2015सैफई स्‍पोर्टस कालेज, सैफई इटावा में एथलेटिक्‍स ट्रैक की पुर्नस्‍थापना के सम्‍बन्‍ध में।
41खेल विभाग / खेल अनुभाग92/2015/1240/बयालिस-2015मा0 चन्‍दगीराम स्‍पोर्टस स्‍टेडियम, सैफई में हॉकी एस्‍ट्रोटर्फ की पुर्नस्‍थापना निर्माण कार्य के सम्‍बन्‍ध में।
42खेल विभाग / खेल अनुभाग93/2015/1626/बयालिस-2015जनपद बस्‍ती के स्‍पोर्टस स्‍टेडियम के सुद्दढ़ीकरण एवं मरम्‍मत तथा सिन्‍थेटिक बास्‍केटवाल कोर्ट के निर्माण के सम्‍बन्‍ध में।
43नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग926/2015/2571/69-1-15-32(बजट)/09टीसीचालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-कानपुर देहात की निकाय-शिवली 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
44नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग927/2015/2402/69-1-15-25(बजट)/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-इलाहाबाद की निकाय-कुरॉंव की 01 परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
45नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग928/2015/2588/69-1-15-25(बजट)/09टीसीचालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-इलाहाबाद की निकाय-शंकरगढ़ 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
46चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-954/2015/1397/पॉच-9-2015-9(79)/12 टी0सी0-1राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन के अन्तर्गत परिवार कल्याण कार्यक्रम इन्फ्रास्ट्रक्‍चर मेन्टीनेन्स (टेजरी रूट) के अन्‍तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि के अन्तर्गत कोषागार से आहरित कर राज्य स्वास्‍थ्‍य समिति के खाते में जमा किये जाने हेतु शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना।
47चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-955/2015/1396/पॉच-9-2015-9(79)/12टी0सी0-1राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन के अन्तर्गत परिवार कल्याण कार्यक्रम इन्फ्रास्ट्रक्‍चर मेन्टीनेन्स् (टेजरी रूट) के अन्‍तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-81 में प्राविधानित धनराशि के अन्तर्गत कोषागार से आहरित कर राज्य स्‍वास्‍थ्‍य समिति के खाते में जमा किये जाने हेतु शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना।

No comments:

Post a Comment