Wednesday, 2 December 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 30 Nov 2015 (7.01 P.M.) to 01 Dec 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4207/2015/1397/22-4-15-48(114)/97प्रदेश की कारागारों में निरूद्व बंदियों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं सुलभ कराये जाने के निमित्त तिहाड़ में संचालित कैन्‍टीन व्यवस्था की भॉति प्रदेश में भी व्य‍वस्था लागू किये जाने के सम्बन्ध में।
2परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 137/2015/1409/तीस/-1-2015-5(32)/2015बस स्‍टेशन एवं डिपो कार्यशाला गाजीपुर के निर्माण के संबंध में।
3परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 138/2015/1402/तीस-1-2015-5(25)/2015बस स्‍टेशन शिवगढ़ जनपद रायबरेली के निर्माण के संबंध में।
4परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 139/2015/1437/तीस-1-2015-5(4)/2015बस स्‍टेशन महमूदाबाद जनपद सीतापुर के उच्‍चीकरण के संबंध में।
5परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 140/2015/1401/तीस-1-2015-5(27)/2015बस स्‍टेशन मछलीशहर जनपद जौनपुर के निर्माण के संबंध में।
6परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 141/2015/1439/तीस-1-2015-5(39)/2013जनपद आजमगढ़ में उ0प्र0 राज्‍य सड़क परिवहन निगम के बस स्‍टेशन के विस्‍तारीकरण एवं आधुनिकीकरण के संबंध में।
7परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 142/2015/1355/तीस-1-2015-5(39)/2013बस स्‍टेशन इटावा के निर्माण के संबंध मेंं।
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1191/2015/1435/71-1-2015-जी-200/2013वित्‍तीय वर्ष 2013-14 में अनुदान संख्‍या-31 के अन्‍तर्गत राजकीय मेडिकल कालेजों/संस्‍थानों के लिए क्रय किये जाने वाले उपकरणों के भुगतान हेतु पी0एल0ए0 से धनराशि अवमुक्‍त किए जाने के संबंध में।
9ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-728/2015/1799 /अडतीस-7-2015ग्राम पंचायतों में जिला/ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटरों द्वारा सोशल आडिट को फैसिलिटेट करने की वर्तमान व्यवस्था(माडल) के स्थान पर नयी व्यवस्था को लागू किये जाने के संबंध में।
10स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग / स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन अनुभाग -229/2015/1322/94-स्टा)०नि०-2-2015-700(81)/2013 टी०सी०उत्तर प्रदेश स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) (तृतीय संशोधन) नियमावली, 2015
11समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3142/2015/5158/26-3-2015दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के क्रियान्वयन के संबंध में।
12महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 252/2015/3070/60-2-15-2/3(7)/07वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्री-स्कूल किट्स के क्रय हेतु पी.एल.ए. में रखी अवशेष धनराशि का उपयोग/आहरण की अवधि बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में।
13महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 253/2015/3145/60-2-15-2/3(7)/07वित्तीय वर्ष 2014-15 में मेडिसिन किट्स के क्रय हेतु पी.एल.ए. में रखी अवशेष धनराशि का उपयोग/आहरण की अवधि बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में।
14महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 254/2015/3314/60-2-15-2/3(2)/08आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 03 वर्ष से 06 वर्ष आयु के बच्चों को विकेन्द्रीकृत व्यवस्था के अन्तर्गत हाट कुक्ड फूड के अन्तर्गत दी जाने वाली रेसिपी पर आने वाले अनुमानित व्‍यय का अग्रिम आहरण।
15विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1127/2015/66आर0सी0आई0/65-1-15-202/2015स्वैच्छिक संस्था युवा विकलांग दृष्टिबाधितार्थ कल्या ण सेवा संस्था न, कूरेभार सुल्तातनपुर द्वारा डी0एड0 डिप्लोटमा इन स्पे‍शल एजूकेशन (वी0आई0) कोर्स संचालन हेतु अनापत्ति प्रस्ता्व के सम्बन्ध में।
16विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1128/2015/1327/65-1-2015-205/2015विश्वे विकलांग दिवस,2015 के अवसर पर नि:शक्त‍जन के लिये आयोजित होने वाली राष्ट्री य क्रिकेट प्रतियोगिता एवं सेमिनार कराने हेतु अनुदान के सम्बन्धि में।
17सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-426/2015/993/18-4-2015-15(विविध)/15उ0प्र0 हस्तशिल्प विकास एवं विपणन निगम लि0 के कार्मिकों की अधिवर्षता आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष किये जाने के सम्बंध में।
18सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-427/2015/1609/18-4-2015-27(विविध)/15उ0प्र0 निर्यात सम्वर्धन परिषद के गठन के सम्बंध में।
19सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-428/2015/1523/18-4-2015-10(एसाइड)/15 एसाइड योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15 में क्रियान्वयन हेतु जनपद अमरोहा में कामन फैसिलिटी सेन्टरर फार वुड प्रोसेसिंग की स्थापना सम्बन्धी परियोजना हेतु अवशेष धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बंध में।
20नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5341/2015/6026/नौ-5-2015-79बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जनपद लखनऊ ट्रांस गोमती क्षेत्र में सीवर लाइन हेतु निर्गत वित्‍तीय स्‍वीकृति में संशोधन।
21नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5342/2015/4059/नौ-5-2015-125बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत 03 नगर पालिका परिषदों को द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
22नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5343/2015/5849/नौ-5-2015-125बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजनान्‍तर्गत 05 नगर पंचायतों को द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
23राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 678/2015/1037/एक-6-2015-142(14)/2015 बेली उपरहार बेली मुस्तखार्जा, फतेहपुर बिछुआ हासिमपुर, इलाहाबाद में स्थित भूमियों में दोहरी प्रविष्टि के संबंध में।
24राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 689/2015/1360/एक-6-2015-135(20)/2012 वेतन समिति (2008) की राजकीय विभागों के अनुरेखक (ट्रेसर) तथा मानचित्रकार संवर्ग के सम्‍बन्ध में की गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णयों के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में।
25राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 690/2015/मु0स0-63/एक-6-2015-142(14)/2015 बेली उपरहार बेली मुस्तंखार्जा, फतेहपुर बिछुआ हासिमपुर, इलाहाबाद में स्थित भूमियों में दोहरी प्रविष्टि के संबंध में।
26सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4238/2015/2721/15-27-सिं0-4उ0प्र0 वाटर सेक्टर रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना द्वितीय चरण के अन्तर्गत सिंचाई विभाग के कार्यों हेतु रू0 12565.00 लाख की वित्तीय स्वीेकृति।
27सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4239/2015/2854/15-27-सिं0-4प्रोजेक्ट स्टीमेट फॉर रेट्रोफिटिंग ऑफ खतौली स्केप हेड रेगुलेटर ऑफ टेकिंग फ्राम आर0/बी0 ऑफ यू0जी0सी0 ऐट किमी0 100.500 इन डिस्ट्रिक्ट मुजफ्फरनगर की पुनरीक्षित परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
28सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4240/2015/2815/15-27-सिं0-4उ0प्र0 वाटर सेक्टर रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना द्वितीय चरण के अन्तर्गत दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा कराये जाने वाले कार्यों हेतु रू0 1.50 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति।
29सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4241/2015/2864/15-27-सिं0-4ऊपरी गंगा नहर के कि0मी0 33.79 से कि0मी0 165.727 तक के मध्य बैंक का उच्चीकरण एवं सेक्शन की पुनर्स्थापना की परियोजना हेतु रू0 100.00 लाख की वित्तीय स्वी‍कृति के सम्बन्ध में।
30सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4242/2015/2841/15-27-सिं0-4उ0प्र0 वाटर सेक्टर रिस्ट्रक्च्रिंग परियोजना द्वितीय चरण के अन्तर्गत रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन सेन्टर, लखनऊ द्वारा कराये जाने वाले कार्यों हेतु रू0 40.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
31सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4243/2015/2911/15-27-सिं0-4उ0प्र0 वाटर सेक्टर रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना द्वितीय चरण के अन्तर्गत भूगर्भ जल विभाग के कार्यों हेतु रू0 2.00 करोड. की वित्तीय स्वीकृति।
32सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 299/2015/1541/78-2-2015-60आई.टी./2015मेगा कॉल सेन्टर की स्थापना के लिए चालू वित्तीतय वर्ष 2015-16 में पारित प्रथम अनुपूरक अनुदान मांगो में प्राविधानित धनराशि की स्वीकृति विषयक प्रस्ताव।
33चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-953/2015/1398/पॉच-9-2015-9(79)/12 टी0सी0-1 राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन के अन्तर्गत परिवार कल्याण कार्यक्रम इन्फ्रास्ट्रचर मेन्टी‍नेन्स (टेजरी रूट) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक की अनुदान संख्या-35 में प्राविधानित धनराशि के अन्तर्गत कोषागार से आहरित कर राज्य स्वास्‍थ्‍य समिति के खाते में जमा किये जाने हेतु शासकीय वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना।
34खेल विभाग / खेल अनुभाग79/2015/2471/बयालिस-2015खेल विभाग के नियन्‍त्रणाधीन स्‍टडियम में स्थित साईकिल/वाहन स्‍टैण्‍ड को ठेके पर उठाये जाने के सम्‍बन्‍ध में।

No comments:

Post a Comment