Wednesday, 2 December 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 29 Nov 2015 (7.01 P.M.) to 30 Nov 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3320/2015/3706जेएल/22-3-15-100(61)/2015जिला कारागार, फिरोजाबाद में निरूद्ध 03 विचाराधीन बंदियों प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र दूरस्थ कारागारों में स्थानान्त्रित किये जाने के सम्बन्ध में।
2परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 412/2015/1608/तीस-4-2015-8(19)/09टीसीउत्‍त्‍र प्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम
3सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-2 (अधि0) 50/2015/4223/बीस-ई-2-2015श्रीमती किरन बाला रायजादा, निजी सचिव श्रेणी-चार जो दिनांक 30-11-2015 को सेवा निवृत्‍त हो रही हैं, का उपार्जित अवकाश नगदीकरण भुगतान विषयक।
4सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-2 (अधि0) 51/2015/2734/बीस-ई-2-2015श्री मोलहे राम, निजी सचिव श्रेणी-तीन जो दिनांक 30-11-2015 को सेवा निवृत्‍त हो रहे हैं, का उपार्जित अवकाश्‍ा नगदीकरण भुगतान विषयक।
5सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-2 (अधि0) 52/2015/4032/बीस-ई-2-2015श्री जीवन सिंह नेगी, निजी सचिव श्रेणी-चार जो दिनांक 30-11-2015 को सेवा निवृत्‍त हो रहे हैं, का उपार्जित अवकाश नगदीकरण भुगतान विषयक।
6ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-213/2015/1744/92-2-15-43आरई/2009श्री बी0एल0 रावत, तत्काीलीन प्रभारी अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड्-गोण्डा के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही।
7अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-356/2015/2510/52-315-बजट(32)/2015अरबी फारसी मदरसों के अध्यापक/अध्यापिकाओं को राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
8अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-357/2015/2531/52-3-2015-सा(2)/2015(पीलीभीत)अल्पसंख्यकों हेतु शैक्षिक सहभागिता एवं उन्नयन योजनान्तर्गत जनपद पीलीभीत में बालक व बालिकाओं हेतु एक-एक माॅडल इण्टर कालेज की स्थापना कियेे जाने के लिये वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
9अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-358/2015/2792/52-3-2015-सा(2)/2015(अमरोहा)अल्पसंख्यकों हेतु शैक्षिक सहभागिता एवं उन्नयन योजनान्तर्गत जनपद अमरोहा में माॅडल इण्टर कालेज की स्थापना कियेे जाने के लिये वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
10अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-359/2015/2121/52-3-15-बजट(22)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यक समुदाय के दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को शुल्कप्रतिपूर्ति वितरण हेतु प्रथम अनुपूरक मांग के माध्यम से व्यवस्थित धनराशि की स्वीकृति के संबंध में। (आयोजनागत)
11अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग / अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग-360/2015/2594/52-3-15-बजट(08)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में मान्यता प्राप्त अरबी फारसी मदरसों में लघु ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना हेतु वित्तीय स्वीकृति के संबंध में। (आयोजनेत्तर)
12सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 100/2015/ 4111 / चार-2015-44 (बजट )/2013 वित्तीय वर्ष 2015-16 में केन्द्रीय वित्तीय सहायता के अन्तर्गत उ0प्र0 राजकीय अभिलेखागार के लिए धनराशि रू0 12.00 लाख की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
13लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2142/2015/8813/62-2-2015चालू वित्तीीय वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत आयोजनागत पक्ष में अनुदान सं-83 के अधीन मध्य‍म गहरे नलकूप योजना हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष अवशेष धनराशि का आवंटन (जिला योजना)।
14लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2143/2015/8811/62-2-2015चालू वित्तीेय वर्ष 2015-16 के अन्तोर्गत आयोजनागत पक्ष में अनुदान सं-13 के अधीन ग्राउण्ड‍ वाटर जिचार्जिग/चेकडैमों के निर्माण हेतु सामान्य योजना मे बजट प्राविधान के सापेक्ष प्रथम छ:माही हेतु धनराशि का आवंटन (जिला योजना)।
15लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2144/2015/8810/62-2-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत आयोजनागत पक्ष में अनुदान सं-83 के अधीन (एस0सी0एस0पी0) के अधीन लघु सिंचाई योजनान्तर्गत ग्राउण्ड वाटर चार्जिग चेकडैमों का निर्माण हेतु बजट प्राविधान के सापेक्ष अवशेष धनराशि का आवंटन (जिला योजना)।
16लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2145/2015/8814/62-2-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत आयोजनागत पक्ष में अनुदान सं-83 (एस0सी0एस0पी0) के अधीन जिला योजना में संचालित गहरी बोरिंग योजना में प्राविधान के सापेक्ष अवशेष धनराशि अवमुक्ता किये जाने के संबंध में। (जिला योजना)।
17कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 214/2015/4/1/2002टीसी-1-का-2/2015पदोन्नति में आरक्षण एवं परिणामी ज्येष्ठता का लाभ प्राप्त कर पूर्व में पदोन्नत कर्मी, जिन्हें कार्मिक विभाग के शासनादेश दिनॉंक 21-08-2015 एवं 22-09-2015 के क्रम में पदावनत किया गया है, के द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रत्याावेदनों के निस्तारण के संबंध में।
18कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 215/2015/32भा0स0/का-2/2015 पदोन्नति में आरक्षण एवं परिणामी ज्ये्ष्ठता का लाभ प्राप्त कर पूर्व में पदोन्नत कर्मियों को कार्मिक विभाग के शासनादेश दिनॉंक 21-08-2015 एवं 22-09-2015 के अनुसार ही पदावनत किये जाने के संबंध में।
19कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 216/2015/32भा0स0/का-2/2015 पदोन्नति में आरक्षण एवं परिणामी ज्येरष्ठता का लाभ प्राप्त कर पूर्व में पदोन्नत कर्मियों को कार्मिक विभाग के शासनादेश दिनॉंक 21-08-2015 तथा 22-09-2015 के अनुसार ही पदावनत किये जाने के संबंध में।
20उच्‍च शिक्षा विभाग / उच्‍च शिक्षा अनुभाग-1 6/2015/916/सत्तर-1-2015-17(13)/1995 टी0सी0उत्तर प्रदेश राज्य विश्वाविद्यालयों में असिस्टेन्ट प्रोफेसर तथा एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर आरक्षण के सम्बन्ध में
21राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 685/2015/1349 /एक-6-2015-15(6)/2014 वार्षिक योजना 2015-16 के आयोजनागत कार्यक्रमों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की माह अक्टूिबर, 2015 तक की स्थिति की मासिक समीक्षा बैठक।
22राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 686/2015/1326/एक-6-2015-135(5)/2014 राजस्व परषिद के दैनिक वेतन भोगी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि के आधार पर नियमित किये जाने के सम्बन्ध में।
23राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 687/2015/1370/एक-6-2015-51( 10 )/82 राजस्व परिषद, उ0 प्र0 लखनऊ में स्वीकृत सहायक भूलेख अधिकारी व चपरासी के एकल अस्थायी पदों की वित्तीय वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15 की निरन्तरता की कार्योत्तर स्वी्कृति एवं आगामी वित्तीय वर्ष 2015-16 की स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
24राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 688/2015/1080/एक-6-2015-142(14)/2015 बेली उपरहार बेली मुस्तखार्जा, फतेहपुर बिछुआ हासिमपुर, इलाहाबाद में स्थित भूमियों में दोहरी प्रविष्टि के संबंध में।
25सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-330/2015/1816/15-सत्तांईस-3जनपद शाहजहॉपुर के ग्राम-माल्हूपुर, तहसील-जलालाबाद स्थित सिंचाई विभाग की भूमि एवं निरीक्षण भवन को न्याय विभाग को अन्तरित किया जाना।
26सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4236/2015/2233/15-27-सिं0-4सैफई से अछल्दा़ तक इटावा शाखा बाएं सर्विस रोड के किमी0 44.00 से किमी0 126.00 तक की पक्की सड़क निर्माण की परियोजना की पुनरीक्षित लागत की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
27सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4237/2015/2604/15-27-सिं0-4ऊपरी गंगा नहर, भोला की झाल से मेरठ नगर की पेयजलापूर्ति हेतु उत्तर प्रदेश जल निगम, मेरठ को 43 क्यूेसेक (103 एम0एल0डी0) जल उपलब्ध कराने हेतु सैद्वान्तिक सहमति प्रदान किए जाने के सम्बन्ध‍ में।
28चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8147/2015/4491/पांच-8-2015-म(345)/2012 10 चिकित्‍साधिकारियों की नियुक्ति/तैनाती किये जाने के संबंध में।
29नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग922/2015/1536/69-1-15-69(आसरा-83)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्यं बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्तर्गत इन-सीटू आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति ।
30नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग923/2015/1871/69-1-15-85(बजट)/08चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-मुरादाबाद की निकाय-ठाकुरद्वारा की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्यवृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
31नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग924/2015/2627/69-1-15-82(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण व अन्य् सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजनान्तर्गत जनपद-रामपुर की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
32नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग925/2015/1768/69-1-15-74(बजट)09चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्यां-37 से बी0एस0यू0पी0 योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-लखनऊ की 02 परियोजनाओं हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में की वित्तीय स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment