Thursday, 17 December 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 13 Dec 2015 (7.01 P.M.) to 14 Dec 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 91/2015/1739/छप्पन-2015-43/2008 टी0सी0-।।।राजकीय हेलीकॉप्टर बेल-230 वी0टी0यू0पी0बी0 का निस्तारण/विक्रय।
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-285/2015/1694/सोलह-2-2015-113(ई)/2015श्रीमती तृप्ति वार्ष्णेय, प्रवक्ता विद्युत अभियंत्रण, सेठ गंगा सागर जटिया पालीटेक्निक, खुर्जा का बाल्य देखभाल अवकाश की स्वीकृति के संबंध में
3होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग72/2015/ 2973/95-2015-73 होगा/14 श्री विनीत सिंह, जिला कमाण्‍डेण्‍ट होमगार्डस को होमगार्डस विभाग से अवमुक्‍त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
4होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग73/2015/2972/95-2015-73 होगा/14 सुश्री कहकंशा खातून, जिला कमाण्‍डेण्‍ट होमगार्डस को होमगार्डस विभाग से अवमुक्‍त किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
5श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 327/2015/1548/36-03-2015-67(सा0)/15उत्‍तर प्रदेश में बाल श्रम एवं बॅधुआ श्रम उन्‍मूलन हेतु प्रभावी कार्यवाही व नियमित अनुश्रवण किये जाने के संबंध में।
6चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1202/2015/2517/71-1-2015-जी-109/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अपर इण्डिया शुगर एक्‍सचेन्‍ज जज्‍चा-बच्‍चा चिकित्‍सालय मेडिकल कालेज, कानपुर में प्रसव कच्‍छ-2 एवं वार्डो के नवीनीकरण हेतु धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1203/2015/2057/71-1-2015-जी-216/2013राजकीय मेडिकल कालेज, झॉसी में एम0सी0आई0 के नवीन मानकों के अनुसार चिकित्‍सा शिक्षकों के पदों का सृजन
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1204/2015/1865/71-1-2015-जी-345/2013राजकीय मेडिकल कालेज, गोरखपुर हेतु एम0सी0आई0 के नवीन मानकों के अनुसार चिकित्‍सा शिक्षकों के पदों सृजन।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1115/2015/2328रासनि/23-1-15-378रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में लखनऊ शहर में विक्रमादित्य मार्ग के सुधार के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1116/2015/2361रासनि/23-1-2015-11रासनि/13वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद आजमगढ़ में दीदारगंज सरायमीर मार्ग के कि0मी0 1 से 16(285)(लं0-15.285 कि0मी0) एवं खेतासराय दीदादगंज मार्ग कि0मी0 8 से 12(800)(लं0-4.800 कि0मी0) (आजमगढ़ का भाग) तक का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन ।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1117/2015/2448रासनि/23-1-15-778रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद मेरठ में कौल से रहावती बाईपास होते हुए तखावली, मीरपुर तक मार्ग की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1118/2015/2281रासनि/23-1-15-741रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद मेरठ में घोपला रिठानी मार्ग की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1119/2015/2284रासनि/23-1-15-749रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद प्रतापगढ़ में लखनऊ-वाराणसी मार्ग से भुपियामऊ होते हुये बड़नपुर सम्पर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1120/2015/2144रासनि/23-1-15-769रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गाजीपुर में बिहारीगंज डगरा से उचौरी-भीमापार वाया करमपुर राष्ट्रीय स्टेडियम मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1121/2015/2411रासनि/23-1-15-773रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद इटावा में सैफई हवाई पट्टी मार्ग के कि0मी0 1(तहसील गेट) से पना बाजार होते हुए ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान तक सी0सी0 मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य हेतु वित्तीय स्वी‍कृति।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1122/2015/2357रासनि/23-1-15-567रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद हमीरपुर में हमीरपुर राठ मझगवा(राज्य मार्ग-42) के कि0मी 67 से 75 तक एस0डी0बी0सी0 एवं कि0मी0 76(900) में पी0सी0 से विशेष मरम्मत के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1123/2015/2231रासनि/23-1-15-771रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कासगंज में एल0जी0सी0 पटरी(फर्रूखाबाद ब्रांच) खितौली पुल से जयदरपुर तक मार्ग का निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
18ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1355/2015/2639/38-1-2015- 12टी0आर0/2015श्री मिश्री लाल, जिला विकास अधिकारी, अमरोहा को स्थासनान्तरित करते हुए कार्यालय आयुक्त, ग्राम्य विकास (मुख्यालय) उ0प्र0 लखनऊ से सम्बद्ध
19ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1356/2015/2640/38-1-2015-07 टी0आर0/2015श्री संतोष कुमार पाण्डेय, उपायुक्त, सम्बद्ध कार्यालय आयुक्त, बरेली मण्डल, बरेली को स्थानान्तरित करते हुए कार्यालय आयुक्त, ग्राम्य विकास (मुख्यालय) उ0प्र0 लखनऊ से सम्बद्ध
20ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-945/2015/पी-949 /अड्तीस-9-2015-10(पीएमजीएसवाई)/2003उ0प्र0 ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण में पदों के सृजन के सम्ब‍न्ध( में
21पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 288/2015/3011/सैंतीस-2-2015-1(20)/2014नेशनल लाइवस्टाक मिशन के अन्तर्गत बकरी एवं भेड़ प्रशिक्षण केन्द्र जमुनापारी बकरी प्रक्षेत्र, इटावा की स्थापना योजना (100 प्रति0के0पो0) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
22सामान्‍य प्रशासन विभाग / सामान्‍य प्रशासन अनुभाग8/2015/833/तीन-2015-39(2)/2012वर्ष 2016 के सार्वजनिक अवकाश की सूची ।
23समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3144/2015/3345/26-3-2015-10(13)/2015 चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में ईश्वरशरण विकास विद्यालय, इलाहाबाद में छात्रावास एवं कम्प्यूटर कक्ष के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृति के सम्बन्ध में।
24समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3145/2015/2779/26-3-2015-10(12)/2015 चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में राजकीय आश्रम पद्धति इण्टर कालेज, सातोमहुआ, वाराणसी में कक्षा-1 से 8 के लिये विद्यालय भवन, छात्रावास भवन, आवासीय कर्मचारियों हेतु आवास एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृति के सम्बन्ध में।
25समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3146/2015/1675/26-3-2015-10(11)/2015 चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में राजकीय आश्रम पद्धति इण्टर कालेज, तीरगांव, बाराबंकी में अनावासीय भवन निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृति के सम्बन्ध में।
26महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 255/2015/3386/60-2-15-2/3(6)/12अनुदान संख्या-49 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुपूरक पुष्टाहार राज्य योजना हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वी‍कृति।
27महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 256/2015/3386(2)/60-2-15-2/3(3)/12अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुपूरक पुष्टाहार (राज्य योजना) हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वी‍कृति।
28शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 725/2015/1906/15-7-2015-1(29)/2014 इण्टरमीडिएट शिक्षा अधिनियम, 1921 के अधीन निर्मित परिषद विनियमों के अध्याय-सात के विनियम-6 के साथ विनियम-6(क) का समावेश।
29नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2214/2015/4835/दो-2-2015-4/2(31)/96श्री वेद प्रकाश सिंह, पी0सी0एस0 को अवकाश यात्रा सुविधा अनुमन्‍य किया जाना।
30अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग62/2015/1773 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015यूपी रूरल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साईन्सेज एण्ड रिचर्स, सैफई के भवनों पर ग्रिड संयोजित रूफटाप सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक में उपलब्ध प्राविधान से पुनर्विनियोग कर धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
31अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग63/2015/1662 /45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015सौर ऊर्जा नीति-2013 के अर्न्तसगत स्थापित की जाने वाली परियोजनाओं से उत्पादित विद्युत को यूपीपीसीएल द्वारा क्रय करने के लिए प्रोत्साहन धनराशि स्वीकृत किये जाने के संबंध में।
32औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-112/2015/1701/77-1-2015प्रदेश में रूग्ण औद्योगिक कम्पनीज (विशेष उपबन्ध्) अधिनियम, 1985 के तहत मा0 बी0आई0एफ0आर0 सन्दर्भित प्रकरणों पर राज्य् सरकार की ''एकमुश्त पुनर्वासन नीति'' का कार्यान्व्यन।
33सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1110/2015/1305/27-11-15-2(9काडम बजट)/2014वित्तीाय वर्ष 2015-16 के लिए शारदा सहायक समादेश, रामगंगा कमाण्ड व राज्‍य मुख्यालय के अधिष्ठान सम्बन्धी व्ययों को वहन करने हेतु त़ृतीय त्रैमास हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान किया जाना।
34चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-167/2015/1375/पांच-1-2015-5(29)/15 वित्तीय वर्ष-2015-16 में आयोजनेत्तर मद में उपलब्ध आय-व्ययक प्राविधान से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शहरी क्षेत्र के निष्प्रयोज्य वाहनों की पुर्नस्थापना हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
35चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-168/2015/1374/पांच-1-2015-5(30)/15 वित्तीय वर्ष-2015-16 में आयोजनेत्तर मद में उपलब्ध आय-व्ययक प्राविधान से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ग्रामीण क्षेत्र के निष्प्रयोज्य वाहनों की पुर्नस्थापना हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
36चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-169/2015/1606/पांच-1-2015-5(187)/2012100 शैय्यायुक्त जिला चिकित्सालय, औरैया के संचालन हेतु मानव संसाधन की स्वीकृति।
37चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-956/2015/संख्या-1412/पॉच-9-2015-9(79)/12टी0सी0-1राष्ट्रीय स्वासथ्‍य मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 के अनुदान संख्या्-83 के अन्‍तर्गत कार्यक्रम हेतु केन्द्रांश एवं राज्यांश की धनराशि राज्य स्वास्‍थ्‍य समिति के खाते में अवमुक्त किये जाने के सम्बन्‍ध में।
38चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-957/2015/संख्या-1413 /पॉच-9-2015-9(79)/12 टी0सी0-1राष्ट्रीय स्वास्‍थ्‍य मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 के अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत कार्यक्रम हेतु केन्द्रांश एवं राज्यांश की धनराशि राज्य स्वास्‍थ्‍य समिति के खाते में अवमुक्त किये जाने के सम्बन्‍ध में।
39उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-235/2015/सीपी 622/84-2-2015-सीपी 2/2014श्रीमती शानिया खान पत्‍नी श्री रईस अहमद खान, कुमार लाज के सामने, स्‍टेशन रोड, बांदा की जिला उपभोक्‍ता फोरम, बांदा के महिला सदस्‍य के पद पर की गयी नियुक्ति को निरस्‍त करना
40उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-236/2015/एन0जी0ओ0 39/84-2-2015-सीपी 16/2003उपभोक्ता कल्याण कोष से स्वैच्छिक संगठनों को उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम हेतु अनुदान दिये जाने के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों की जांच कराकर आख्या एवं संस्तुति शासन को उपलब्ध कराया जाना ।

No comments:

Post a Comment