Friday, 18 December 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 17 Dec 2015 (7.01 P.M.) to 18 Dec 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 160/2015/3544/41-15-181 यो0/2015जनपद बस्ती के ग्राम धुरदा स्थित समय माता के पर्यटन विकास हेतु धनराशि की स्वीकृति।
2पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 161/2015/3669/41-2015-462 सा0/13हाट एयर वैलून महोत्सव एवं ट्रेवेल राइटर्स/ट्रेवेल फोटोग्राफर कान्लेव के आयोजन हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि की स्वीकृति
3पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 162/2015/3802/41-15-22 यो0/2014केन्द्रीय योजना के अन्तर्गत जनपद रायबरेली में स्थित कतिपय पर्यटन स्थरलों के विकास हेतु भारत सरकार से प्राप्त टो‍कन धनराशि रू0 5.00 लाख भारत सरकार को वापस किये जाने के सम्बन्ध मे।
4पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 163/2015/3435/41-15-04 यो0/2014राज्य सेक्टर के अन्तर्गत जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकरणनाथ (छोटी काशी) के पर्यटन विकास हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति
5प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-393/2015/1856/सोलह-3-2015-58(बी)/2015निर्माणाधीन महामाया पालीटेक्निक आफ इन्‍फारमेशन टेक्‍नालाजी में निर्मित होने वाले पुरूष छात्रावासों हेतु धनराशि स्‍वीकृत करने के संबंध में।
6आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 63/2015/2751 ई-2/तेरह-2015-216/90अल्‍कोहल का देश के बाहर निर्यात करने के सम्‍बन्‍ध में।
7श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 448/2015/1398/36-4-2015-40(बी)/1993श्रमायुक्‍त संगठन, उ0प्र0 मुख्‍यालय के लिए 04 वाहन चालकों के पदों को स्‍थायी किया जानाा
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-2108/2015/4622/71-2-15-के0जी0एम0यू0-23/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में के0जी0एम0यू0 परिसर में स्थित ट्रामा सेन्टर के भूतल व प्रथम तल पर केन्द्रीय वातानुकूलित सुविधा व डी0जी0 सेटस संबंधी सुदृढीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
9चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-2109/2015/4623/71-2-15-के0जी0एम0यू0-23/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 से के0जी0एम0यू0 परिसर में स्थित ट्रामा सेन्टर के भूतल व प्रथम तल पर केन्द्रीय वातानुकूलित सुविधा व डी0जी0 सेटस संबंधी सुदृढीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-2110/2015/1677/71-2-15-पी-19/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्थान के वार्ड ब्लाक में मरीजों को पीने का पानी उपलब्ध कराये जाने हेतु सेन्ट्रल आर0ओ0 प्लान्ट की स्थापना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
11चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-2111/2015/4338/71-2-15-जी-79/1998वित्तीय वर्ष 2015-16 में नेहरू इंस्टी्ट्यूट आफ आप्थलमोलाजी एण्ड रिसर्च सेन्टर, सीतापुर हेतु वित्तीय स्वीकृति।
12वन विभाग / वन अनुभाग- 1132/2015/3100/14-1-2015-300(09)/98श्री डी0के0सिंह का उपार्जित अवकाश के संबंध में
13वन विभाग / वन अनुभाग- 1133/2015/3278/14-1-2015-300(12)/99श्री अतिबल सिंह भा0व0से0 उपार्जित अवकाश के संबंध में
14सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-2 (अधि0) 53/2015/4334/बीस-ई-2-2015स्‍व0 श्री अजय नागर, निजी सचिव श्रेणी-दो का उपार्जित अवकाश नगदीकरण भुगतान विषयक।
15कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-124/2015/1267/12-1-15-200(4)/2015टी0सी0उ0प्र0 कृषि सेवा श्रेणी-1 के अधिकारियों के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
16खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 77/2015/1080/29-7-2015-एम-11/98फ्री सेल सफेद मिट्टी के तेल का विपणन/विक्रय की अनुमति के सम्बन्ध में।
17खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 78/2015/1081/29-7-2015-एम-11/98फ्री सेल सफेद मिट्टी के तेल का विपणन/विक्रय की अनुमति के सम्‍बन्ध में।
18कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग / कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग36/2015/2399/67-कृशिअ-15-1500(67)/13 टी.सी. कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में टीचर्स हास्टल के निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
19ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-946/2015/पी-889 /अड्तीस-9-2015-08(बजट)/2014प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्त‍र्गत गठित उ0प्र0 राज्य् ग्रामीण सड़़क विकास अभिकरण के संचालन हेतु वित्तीय वर्ष 2015-2016 के आय-व्ययक में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वी‍कृति के सम्बन्ध में।
20न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)207/2015/यू0ओ0 182/ सात-न्या‍य -9(बजट)-2015-20 भू0अ0/2013- न्या‍य-2 जनपद लखनऊ में सी0बी0आई0 कोर्ट के निर्माण हेतु गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर 07 में भूखण्डख सं0-7/13 ए(15000 वर्गमीटर) लखनऊ विकास प्राधिकरण से क्रय करने हेतु धनराशि की स्वी्कृति ।
21न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)208/2015/2870/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-8(ब)/2012 चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-42 के अन्तर्गत लेखाशीर्षक 2014 की मानक मद 16- व्यवसायिक तथा विशेष सेवाओं के लिए भुगतान मद में अतिरिक्त‍ धनराशि की स्वीकृति ।
22नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-222/2015/1274/पैंतीस-2-2015-3/39(108)/2011निष्प्रयोज्य वाहन के स्थान पर नये वाहन का प्रतिस्थापन किये जाने के संबंध में।
23नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-365/2015/1613 /35-3-2015वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत थारू शिल्प ग्राम मे निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
24नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-366/2015/1614/35-3-2015वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्य्त विभाग की परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
25नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-367/2015/1615/35-3-2015वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत शौचालय निर्माण की परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वींकृति।
26नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-368/2015/1623/35-3-2015वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत शौचालय निर्माण की परियोजाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
27नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-369/2015/1624/35-3-2015वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्य विभाग की परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वींकृति।
28नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-370/2015/1625/35-3-2015वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत शौचालय निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
29नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-371/2015/1627/35-3-2015वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत शौचालय निर्माण की परियोजाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
30नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-372/2015/1628/35-3-2015वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत शौचालय निर्माण की परियोजाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
31नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-373/2015/1631/35-3-2015वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्य विभाग की परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्ती-य स्वीकृति।
32नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-374/2015/1632/35-3-2015वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत शौचालय निर्माण की परियोजाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
33नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4323/2015/2409/35-4-2015जनपद बिजनौर में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
34नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4324/2015/2411/35-4-2015जनपद जौनपुर में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
35नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4325/2015/2412/35-4-2015जनपद जौनपुर में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
36नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4326/2015/2413/35-4-2015जनपद बरेली में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
37नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4327/2015/2414/35-4-2015जनपद बदायॅू में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
38विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 350/2015/भा0स0-33/65-3-2015-16/2013नि:शक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी) अधिनिमय-1995 के क्रियान्वयन हेतु केन्द्र पुरोनिधानित सिपडा योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2007-08, 2010-11 एवं 2011-12 में उपलब्ध करायी गयी धनराशि रू0 17,00,83,000/- का उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराये जाने के संबंध में।
39परती भूमि विकास विभाग / परती भूमि विकास अनुभाग12/2015/ 783/पचासी-15-7(परती)/2013उ0प्र0 सोडिक लैण्ड रिक्लेिमेशन परियोजना-।।। (विश्व बैंक पोषित) के क्रियान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए वित्तीय स्वीक़ृति निर्गत किये जाने के सम्बन्धं मे।
40वित्‍त विभाग / वित्‍त (लेखा) अनुभाग-118/2015/संख्या -ए-1-1104/दस-2015वेतन सम्बन्धी आयकर की कटौती-आयकर अधिनियम-1961 की धारा-192 के अन्तर्गत वर्ष 2015-16 के परिपत्र के सम्‍बन्‍ध में।
41कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 414/2015/6-ई.एम./2000-का-4-2015सरकारी कर्मचारियों/अधिकारियों के समान परिवहन विभाग के राजकीय परिवहन चालकों को शासकीय व्‍यय पर न्‍यायालय में चल रहे वादों के प्रतिवाद की सुविधा।
42कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 415/2015/1/1/2012-का-4-2015अधिकारियों/शासकीय कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु पर्याप्‍त बजट व्‍यवस्‍था किये जाने के संबंध में।
43कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 416/2015/15/20/95-का-4-2015 लोक सेवा आयोग, उत्‍तर प्रदेश को समय से अधियाचन प्रेषित किया जाना।
44शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 123/2015/2472/15-12-2015-1604(12)/2015उत्तनर प्रदेश माध्योमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम-1982 की धारा-4 में प्राविधानित शर्तों के अन्त र्गत बोर्ड में रिक्त अध्येक्ष एवं सदस्यक के पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति।
45राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 174/2015/संख्‍या-723 /एक-1-2015-5(105)/2014ग्रेटर नोयडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण हेतु
46राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 175/2015/संख्या -1683/एक-1-2015-5(31)/2015ग्रेटर नोयडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण हेतु
47राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 319/2015/1513/एक-3-2015श्री अजय कुमार शर्मा, सेवानिवृत्‍त समीक्षा अधिकारी, राजस्‍व विभाग, उ0प्र0 सचिवालय के अवकाश नकदीकरण का भुगतान।
48व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग212/2015/3882/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था न, सैफई, इटावा में इटावा में आवश्य क सज्जा /फर्नीचर के क्रय हेतु वित्ती्य स्वी‍कृति ।
49व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग213/2015/3665/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015संयुक्‍त निदेशक के पद पर पदोन्‍नति ।
50व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग214/2015/4168/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015संयुक्‍त निदेशक के पद पर पदोन्‍नति ।
51व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग215/2015/4135/89-व्या)0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था न, बीघापुर-उन्नाव के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
52व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग216/2015/4125/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सलेमपुर-देवरिया के भवन निर्माण हेतु वित्तींय स्वीकृति।
53व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग217/2015/4125/89-व्‍या0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान ,सलेमपुर देवरिया के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
54व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग218/2015/4173/89-व्याि0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झांसी के जीर्णोद्वार एवं सौन्‍दर्यीकरण हेतु वित्तीाय स्वीकृति।
55पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 149/2015/संख्या-4621/37-1-2015डा0 सुबाष चन्‍द्र, उप निदेशक के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
56व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग219/2015/4174/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था‍न, मुजफ्फरनगर के जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्यीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
57व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग220/2015/4172/89-व्यान0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था‍न, अलीगढ़ के जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्यीकरण हेतु वित्तीय स्‍वीकृति ।
58व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग221/2015/4175/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया में निर्माण कार्यों हेतु वित्तीाय स्वीकृति।
59व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग222/2015/4176/89-व्या,0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, फैजाबाद के जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्यीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
60व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग223/2015/4132/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015अनुसूचित जाति सब प्‍लान के अन्तर्गत खोले गये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था न, बिल्सी , बदांयू के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति ।
61व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग224/2015/4133/89-व्यात0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015अनुसूचित जाति सब प्लािन के अन्तर्गत खोले गये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाान, कोंच, जालौन के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति ।
62व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग225/2015/4134/89-व्या)0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015अनुसूचित जाति सब प्लान के अन्तर्गत खोले गये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था न, सैदपुर, ब्लाक -बी0बी0नगर, बुलन्द्शहर के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति ।
63सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2220/2015/4059/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद में अनुदान सं0-83 के अन्तार्गत जनपद पीलीभीत में शारदा नदी के दांये किनारे पर स्थित ग्राम नगरिया खुर्द रमनगरा ढकिया महाराजपुर बाढ सुरक्षा के अन्तर्गत मार्जिनल बांध पर स्पर सं0 9बी एवं स्पर सं0-3 के मध्यम शारदा सागर बांध एवं ग्रामों की बाढ सुरक्षा हेतु परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
64सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2221/2015/4060/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद में अनुदान सं0-83 के अन्तार्गत जनपद पीलीभीत में शारदा नदी के बांये किनारे पर स्थित अति संवेदनशील ग्राम आजादनगर कबीरगंज श्रीनगर, गांधीनगर, पुलिस स्टेशन एवं प्राथमिक स्वास्‍थ्‍य केन्द्र आदि ग्राम समूह की बाढ सुरक्षा परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
65सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2222/2015/4057/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद में अनुदान सं0-83 के अन्तार्गत जनपद पीलीभीत में शारदा नदी के बांये किनारे पर स्थित अति संवेदनशील ग्राम नहरोसा, चकलउआ फार्म, नहरोसार फार्म, गौटिया टिब्बा जूनियर हाई स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय आदि ग्राम समूह की बाढ सुरक्षा हेतु परियोजना पर वित्तीय स्वीकृति।
66सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2223/2015/4054/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद में अनुदान सं0-83 के अन्तार्गत जनपद कन्नौज में गंगा नदी के दॉये किनारे पर स्थित प्राचीन मंदिर एवं कन्नौेज नगर की गंगा नदी की बाढ से सुरक्षा परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
67सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2224/2015/4055/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद में अनुदान सं0-83 के अन्तार्गत जनपद कन्नौज में गंगा नदी के दॉये किनारे पर शवदाह गृह के निकट कन्नौज नगर एवं शवदाह गृह की गंगा नदी की बाढ से सुरक्षा परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
68पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 150/2015/संख्या-4622/37-1-2015डा0 एन0पी0 सिंह के स्‍थानान्‍तरण को संशोधित करने विषयक
69सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2225/2015/4056/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद में अनुदान सं0-83 के अन्तर्गत जनपद पीलीभीत में शारदा नदी के बांये एवं दांये तट पर भारत नेपाल बार्डर से कम्बोजनगर (बांयां तट) एवं नौजल्हाा नकटाह (दॉया तट) पर रिवर ट्रेनिंग कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
70सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2226/2015/4049/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद में अनुदान सं0-83 के अन्तार्गत जनपद बलिया में घाघरा नदी के दॉये तट पर तुर्तीपार श्रीनगर बंध की सुरक्षा हेतु किमी0 68.200 से 68.600, किमी0 68.700 से 68.800, किमी0 68.800 से 69.00 एवं किमी0 69.200 से 69.300 के मध्य रिवेटमेण्ट की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति
71सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2227/2015/4051/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद में अनुदान सं0-83 के अन्तार्गत जनपद बस्ती में (तहसील हरैया में) घाघरा नदी के बाएं तट पर निर्मित चॉंदापुद-गौरा तटबन्ध के किमी0 0.000 से 1.000 के मध्य कटाव निरोध कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
72सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2228/2015/4050/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद में अनुदान सं0-83 के अन्तार्गत जनपद बस्ती में घाघरा नदी के बाएं तट पर निर्मित कटरिया-चॉदपुर तटबन्ध के किमी0 4.400 से 5.400 के मध्य कटाव निरोधक कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
73सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2229/2015/4249/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद बहराइच में सरयू नदी के दायें किनारे पर ग्राम नेवादा पूरे कस्बाती के समीप कटाव निरोधक कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
74सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2230/2015/2321/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद रायबरेली में शिवगढ ड्रेन के किमी0 0.00 से 44.952 तथा महराजगंज ड्रेन के किमी0 66.000 से किमी0 80.073 तक क्षमता पुनर्स्थापना की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
75सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2231/2015/4208/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद बहराइच में सरयू नदी के बाएं तट पर निर्मित बेल्हा बेहरौली तटबन्ध् के किमी0 0.00 से 25.00 तक उच्ची्करण एवं सुदृढीकरण की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति
76सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 129/2015/1302/78-1-2015-50आई0टी0/2015यमुना एक्सप्रेस वे औद्येागिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र, सेक्टर-24 में ग्रीन फील्ड इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के विकास, परिचालन एवं प्रबन्धन हेतु स्पेशल परपज वेहिकल के सहभागी के चयन हेतु एकसप्रेशन आफ इन्ट्रे स्ट आमंत्रित किये जाने के संबंध में एवं इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के विकास के सम्बन्ध में ट्रांजेक्शन एडवाइजर/कन्सल्टेण्ट द्वारा की गई यात्राओं के भुगतान हेतु रू0 6,57,664/- की स्वीकृति के संबंध में ।
77सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 130/2015/1216/78-1-2015-110आई0टी0/2015कानपुर में साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की भूमि के मूल्य‍ रू0 8,86,93,660/- के भुगतान हेतु धनराशि की वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में ।
78सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 131/2015/1217/78-1-2015-110आई0टी0/2015गोरखपुर में साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना के लिए गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा), गोरखपुर को भूमि के मूल्य रू0 5,50,50,000/- के भुगतान हेतु धनराशि की वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में ।
79सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 132/2015/1393/78-1-2015-09आई.टी/2015उ0प्र0 इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति-2014 के अन्तर्गत इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग क्लसटर (ईएमसी) की स्थापना हेतु ताइवान इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (टीमा) के माध्यम से इनकी सदस्य कम्पनियों द्वारा अथवा अन्य कम्पनियों द्वारा निवेश किए जाने की दशा में इनको वित्तीय प्रोत्साहन अनुमन्यन कराए जाने के सम्बन्ध में।
80सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 133/2015/1431/78-1-2015-43/2012मा0 मुख्य मंत्री जी द्वारा की गयी प्रत्येक घोषणा के अनुश्रवण के लिए उ0प्र0 शासन की ओर से श्री एम0बी0 सिंह, संयुक्त सचिव, आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।
81खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग82/2015/1935/अटठासी-15-42विविध/15टी.सी. नवचयनित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु अग्रिम भुगतान के सम्बन्ध में।
82उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-237/2015/भा0स0 32/84-2-2015-सीपी 49/2000''राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस'' के रूप में वृहद कार्यक्रम आयोजित करके मनाये जाने के सम्‍बन्‍ध में।

No comments:

Post a Comment