Thursday, 17 December 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 15 Dec 2015 (7.01 P.M.) to 16 Dec 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-286/2015/1674/सोलह-2-2015-57(ई)/87 पी0एम0वी0 पालीटेक्निक, मथुरा के प्राधिकृत नियंत्रक का कार्यकाल बढाये जाने के संबंध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3331/2015/4011जेएल/22-3-15-800(70)/2010केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध बंदी तौफीक आलम उर्फ किम्मू पुत्र श्री फैयाजुद्दीन को पैरोल की स्‍वीकृति।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3332/2015/4038जेएल/22-3-15-800(123)/2015जिला कारागार, मुरादाबाद में निरूद्ध बंदी जहॉगीर पुत्र श्री इन्तजार हुसैन को पैरोल की स्वीकृति।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3333/2015/3754जेएल/22-3-15-300(34)/2015जिला कारागार, कानपुर नगर में निरूद्ध बंदी कमलेश सिंह पुत्र श्री रामसिंह चौहान के राइट हिप रिपलेशमेण्ट हेतु रूपये-3,00,000/-(रूपये तीन लाख मात्र) की धनराशि की स्वीकृति।
5होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग75/2015/2990/95-15-150 होगा/13 वेतन समिति 2008 की संस्तुतियों पर लिये गये निर्णयानुसार राज्य कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (ए0सी0पी0) का लाभ दिये जाने के सम्बान्ध‍ में।
6श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 622/2015/627/36-6-2015-5(64)89डा0 सियाराम निगम, पूर्व मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी, क0रा0बी0योजना, सहारनपुर के सलेक्‍शन ग्रेड की स्‍वीकृति।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-2106/2015/3155/71-2-15-पी-53/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में सी0बी0एम0आर0 के गेस्ट हाउस कम हास्टल बिल्डिंग में अतिरिक्त निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-2107/2015/3686/71-2-15-पी-4/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्‍थान के नेफ्रोलोजी वार्ड के विस्तारित भवन हेतु फायर स्केप रैम्पै एवं लिफ्ट हेतु वित्तीय स्वीकृति।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1144/2015/2365रासनि/23-1-15-777रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में हरदोई मार्ग पर बालागंज चौराहा एवं अन्य में मॉस्टिक एसफाल्ट से सुधार का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1145/2015/2457रासनि/23-1-15-780रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद मैनपुरी में क्रिश्चियन तिराहे से ज्योति तिराहे(शिकोहाबाद भोगांव राज्य मार्ग सं0-84 की चै0 45.100 से 47.400) तक क्षतिग्रस्तं सी0सी0 रोड पर मैस्टिक एस्फाल्ट का कार्य हेतु वित्तीेय स्वीकृति।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1146/2015/2466रासनि/23-1-15-782रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद इटावा में 03 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1147/2015/1161रासनि/23-1-15-781रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद औरैया में पीपरपुर मार्ग से नीलकण्ठ का पुर्वा सम्पर्क मार्ग में नवनिर्माण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11243/2015/342(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य योजनान्तर्गत जनपद मथुरा में राया-सादाबाद मार्ग (अन्य् जिला मार्ग) के चैनेज-0.00 से 16.00 तक सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 16.00 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11244/2015/360(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद सम्भल में लोधीपुर-मढन-टांडा-असमोली मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के चैनेज-0.00 से 19.78 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 19.780 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11245/2015/358(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य योजना के अन्तर्गत जनपद कासगंज में गंजडुण्डवारा कादरगंज गंगपुर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के चैनेज-0.00 से 13.20 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 13.20 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11246/2015/138(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बरेली में रम्पुरा मोड़ से अलीगंज (अ0जि0मा0) मार्ग के चैनेज 0.000 से 14.000 तक (लम्बाई 14.00 कि0मी0) सतह सुधार हेतु सुदृढीकरण कार्य के सापेक्ष अतिरिक्त‍ धनावंटन।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11247/2015/394(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मुख्यालयों को चार लेन चौड़े मार्गो से जोड़ने की योजनान्तर्गत जनपद शाहजहॉपुर में पलिया-शाहजहॉपुर-हरदोई-लखनऊ मार्ग (राज्य मार्ग सं0-25) के चैनेज-103.00 से 117.00 तक का चार लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 14.00 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11248/2015/415(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद जौनपुर में खेतासराय दीदारगंज होते हुए सरायमीर मार्ग (ओ0डी0आर0) के कि0मी0 0.00 से 7.00 तक (लम्बाई 7.00 कि0मी0) सुदृढीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11249/2015/280(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजनान्तर्गत जनपद उरई में जालौन कोंच मार्ग (प्र0जि0मा0) के किमी0 1 से 23.066 तक सी0सी0 द्वारा चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 23.066 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14462/2015/66आ0जि0यो0/तेईस-14-15-66आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-सहारनपुर के नवनिर्माण के 05 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14463/2015/66आ0जि0यो0(2)/तेईस-14-15-66आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-सहारनपुर के पुनर्निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14464/2015/1315/23-14-15-04आ0पू0वि0नि0/15 वित्तीय वर्ष 2015-16 में पूर्वान्चल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-56 में जनपद-गाजीपुर के अन्तर्गत 01 परियोजना का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के संबंध में।
23लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14465/2015/1332/23-14-15-39आ0पू0वि0नि0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में पूर्वान्चल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-56 में जनपद-गाजीपुर के अन्तर्गत 01 परियोजना का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के संबंध में।
24लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14466/2015/1290/23-14-15-23आ0पू0वि0नि0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में पूर्वान्चल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-83 में जनपद-बलिया के अन्तर्गत 01 परियोजना का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के संबंध में।
25लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14467/2015/1289/23-14-15-21आ0पू0वि0नि0/15 वित्तीय वर्ष 2015-16 में पूर्वान्चल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-83 में जनपद-बलिया के अन्तर्गत 02 परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीकय स्वी क़ृति के संबंध में।
26लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14468/2015/1283 /23-14-2015-14आ0पू0वि0नि/14बु0वि0नि0 (राज्यां श) अनुदान संख्या-83 के अन्तंर्गत जनपद-बांदा की 01 परियोजना के अवशेष कार्य को पूर्ण करने हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में अवशेष धनराशि का आवंटन।
27लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14469/2015/1281 /23-14-2015-19आ0बु0वि0नि/14बु0वि0नि0 (राज्यां श) अनुदान संख्या-83 के अन्त र्गत जनपद-बांदा की 01 परियोजना के अवशेष कार्य को पूर्ण करने हेतु वित्ती्य वर्ष 2015-16 में अवशेष धनराशि का आवंटन।
28लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14470/2015/1339 /23-14-2015-48आ0पू0वि0नि0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में पूर्वान्चल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-56 के अन्तर्गत जनपद-देवरिया की 02 परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती1य स्वी कृति के संबंध में।
29लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14471/2015/1177/23-14-2015-88आ0पू0वि0नि0/14वित्तीय वर्ष 2015-16 में पूर्वान्चल विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-56 के अन्तर्गत जनपद-बलिया की 05 परियोजनाओं का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीपय स्वी कृति के संबंध में।
30खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 141/2015/रा-2637/29-1-2015उप निदेशक (खाद्य), राजस्व व विशिष्ट अभिसूचना, उ0प्र0 सचिवालय, लाल बहादुर शास्त्री भवन, लखनऊ का अतिरिक्‍त प्रभार ।
31खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 142/2015/रा-2751 /29-1-15अपर आयुक्त (खाद्य) के पद पर चयन हेतु शिथिलीकरण ।
32पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 141/2015/संख्या-4575/37-1-201503 पशु चिकित्‍सा अधिकारियों के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
33पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 142/2015/संख्या-4574/37-1-2015डा0 विश्‍वजीत सिंह, पशु चिकित्‍सा अधिकारी के स्‍थानान्‍तरण संशोधन के सम्‍बन्‍ध में
34पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 143/2015/ संख्या- 4180 /37-1-2015डा0 साेनम दीक्षित, पशु चिकित्‍सा अधिकारी की कार्यभार ग्रहण करने की तिथि दिनांक 21-12-2015 तक बढाये जाने के सम्‍बन्‍ध में
35पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 144/2015/संख्या-4515/37-1-2015डा0 कैलाश चन्‍द्र, पशु चिकित्‍सा अधिकारी के प्रत्‍यावेदन दिनांक 15-9-15 को निस्‍तारण के सम्‍बन्‍ध में
36पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 145/2015/संख्या-4598/37-1-201504 संयुक्‍त निदेशक की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में
37पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 146/2015/संख्या-4599/37-1-2015डा0 मुन्‍ना लाल यादव, उप निदेशक के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
38पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 147/2015/संख्या-4600/37-1-2015डा0 हरिशचन्‍द्र , संयुक्‍त निदेशक के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
39पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 148/2015/संख्या-4361/37-1-2015डा0 अमित कुमार सिंह, पशु चिकित्‍सा अधिकारी के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
40न्याय विभाग / न्याय अनु० 2(अधीनस्थ न्या .)28/2015/1647/सात-न्याय-2-2015कुटुम्ब न्यायालयों में, उनके अपने-अपने पद के कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्ते करते हैं ।
41ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-214/2015/1881/92-2-15-124आरई/2011श्री एस0 के0 सिंह, तत्काअलीन सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड्-हरदोई के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही
42ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-215/2015/994/92-2-15-26आरईएस/1997श्री सदरूद्दीन, तत्काूलीन अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्डु'-गाजीपुर के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही ।
43वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-18/2015/वे0आ0-1-990/दस-2015-42(एम)/2008 राज्य कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का दिनांक 01-07-2015 से बढी हुई दर पर भुगतान।
44वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-19/2015/वे0आ0-1-990(2)/दस-2015-42(एम)/2008राज्य कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी स्था्नीय निकायों के ऐसे कर्मचारियेां, जिनके द्वारा वेतन समिति, उ0प्र0(2008) के प्रथम प्रतिवेदन की संस्तुंतियों पर लिये गये निर्णयानुसार दिनांक 01 जनवरी, 2006 से पुनरीक्षित वेतन संरचना में चयन नही किया गया है अथवा जिनके वेतनमान दिनांक 01-01-2006 से पुनरीक्षित नही हुए है, को महंगाई भत्तें का दिनांक 01-07-2015 से बढी हुई दर पर भुगतान।
45राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 173/2015/संख्या -1862/एक-1-2015-1-1(31)/2003-116महामंकोल छाय धम्मा डिवोटेड लैण्ड फार पीसफुलनेस फाउण्डेीशन, श्रावस्ती के सम्बन्ध में।
46औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-316/2015/2084/77-3-15वित्तीय वर्ष 2015-16 में 'आगरा से लखनऊ प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेसवे (ग्रीन फील्ड्) परियोजना' के लिए यूपीडा हेतु निर्माणकर्ता को रनिंग/ स्टेज भुगतान तथा नियमानुसार देय अन्य भुगतान हेतु धनराशि रू.500.00 करोड़ की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बेन्ध में।

No comments:

Post a Comment