Monday, 4 January 2016

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 03 Jan 2016 (7.01 P.M.) to 04 Jan 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 1/2016/3855/41-2015-159 यो0/15हेरिटेज गोल्डेन आर्क योजनान्तर्गत प्रदेश के विभिन्न स्थलों तथा कानपुर आगरा मार्ग तथा लखनऊ, वाराणसी मार्ग में साइनेज बोर्ड लगाये जाने हेतु धनराशि की स्वीकृति
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-31/2016/संख्या 1895/सोलह-3-2015-46(बी)/2015राजकीय पालीटेक्निक, जौनपुर में केन्द्रीय सहायता से स्थापित 60 सीट्स महिला छात्रावास के निर्माण को पूर्ण किये जाने हेतु पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष धनराशि स्वी्कृत किये जाने के संबंध मे।
3लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 9/2016/2429रासनि/23-1-15-783रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्यं सड़क निधि से जनपद मेरठ में 04 मार्गों के पुनर्निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
4लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 10/2016/1484रासनि/23-1-15-757रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद सीतापुर में 04 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 11/2016/1431रासनि/23-1-15-795रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद आजमगढ़ में बरवां पकड़ी संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-111/2016/2468ई/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद इटावा के 02 कार्यो के सापेक्ष अतिरिक्त धनावंटन।
7ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-11/2016/2131/38-1-2015-17(शि0)/2015श्री संतोष कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, चित्रकूट को स्थानान्तरित करते हुए जिला विकास अधिकारी, बदायॅू
8ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-12/2016/01/38-1-2016-17(शि0)/2015श्री जय सिंह यादव, उपायुक्त (श्रम रोजगार), मुरादाबाद को स्थानान्तरित करते हुए उपायुक्त (श्रम रोजगार), बदायॅू
9ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-31/2016/2205/38-3-2015-20/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-13 के अन्तर्गत आयोजनेत्तर पक्ष के मानक मद 14-मोटर गाड़ियों का क्रय हेतु प्राविधानित धनराशि‍ की प्रशासनिक स्वीकृति।
10ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-32/2016/2295/38-3-2015-26(अधि0)/2012प्रदेश के 42 जिला विकास कार्यालयों में सृजित 42 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के अस्थायी पदों का स्थायीकरण।
11नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-41/2016/06/35-4-2016जनपद मैनपुरी में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
12नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-42/2016/12/35-4-2016जनपद मैनपुरी में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
13नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-43/2016/7/35-4-2016जनपद पीलीभीत में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
14नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-44/2016/8/35-4-2016जनपद संतकबीर नगर में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
15नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-45/2016/9/35-4-2016जनपद रामपुर में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
16नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-46/2016/10/35-4-2016जनपद देवरिया में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
17नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-47/2016/11/35-4-2016जनपद इलाहाबाद में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
18शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 71/2016/2175/15-7-2015-1(278)/2009माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2016 में होने वाली हाईस्कूल/इण्टर की परीक्षाओं में परीक्षा कार्यो के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के संबंध में।
19नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-24/2016/03/दो-2-2016-28/2(51)/2015श्री सत्‍य नारायण यादव, से0नि0, पी0सी0एस0 के 90 प्रतिशत भुगतान के सम्‍बन्‍ध में।
20राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 31/2016/1525/एक-3-2015श्री गंगा महेश चन्‍द्र, सेवानिवृत्‍त समीक्षा अधिकारी, राजस्‍व विभाग, उ0प्र0 सचिवालय के अवकाश नकदीकरण का भुगतान।
21सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 22/2321/78-2-2015-21आई.टी./04टी.सी. सी.एस.सी. योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2007-08 में राज्य सरकार को अवमुक्त धनराशि रू.35,50,00,000.00 का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध में।
22सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 23/2016/2322/78-2-2015-65आई.टी./2010टी.सी.एडॉप्शन ऑफ नेशनल डाटा शेयरिंग एण्ड एक्सेसिबिलिटी पॉलिसी (एन0डी0एस0ए0पी0) एण्ड रिलीज ऑफ डाटा इन ओपन फॉर्मेट ऑन ओ0जी0डी0 प्लेटफार्म थ्रू ए0पी0आई0 के संबंध में।
23संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-21/2016/1979/ग्यारह-9/(235)12-उ0प्र0अधि0-5-2008-आदेश-(150)-2016प्लासिटक फुटवियर जिनका अधिकतम फुटकर मूल्य तीन सौ रूपये से अधिक हो के संबंध मेंा
24संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-216/2015/1337/ग्यारह-9(159)/15-उ0प्र0अधि0-5-2008-आदेश-(140)-2015एन0टी0पी0सी0 लिमिटेड दादरी एवं एन0टी0पी0सी0 लिमिटेड औरैया के गैस आधारित विद्युत गृहों मे उपयोग हेतु प्राकृतिक गैस में प्रवेश कर के संबंध मेंा
25संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-224/2015/1709/ग्यारह9(111)/15-उ0प्र0अधि0-5-2008-आदेश-(147)-2015 पेंट ब्रश पर वैट से छूट के संबंध में अधिसूचना
26चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-91/2016/1674/पांच-9-2015-9(127)/12 टी0सी0प्रदेश के सभी जनपदों में दिनांक 27 जनवरी से 03 फरवरी 2016 तक ''मातृत्व सप्ताह'' आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में।
27खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग1/2016/2156/अट्ठासी-15-14औ0/15औषधि नियंत्रण संवर्ग में कार्यरत अधिकारियों की वर्ष 2016 में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति।

No comments:

Post a Comment