Friday, 8 January 2016

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 07 Jan 2016 (7.01 P.M.) to 08 Jan 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-37/2016/898जेपीआर/22-3-15-800(24)/2011केन्द्रीय कारागार, आगरा के बंदी खलील पुत्र श्री बन्नेर खॉ, निवासी-ग्राम-जनैटा, थाना-बनियाठेर, जिला-सम्भल को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-38/2016/69जेएल/22-3-16-800(325)/2015केन्द्रय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध बंदी समीउल्ला पुत्र श्री हबीब को पैरोल की स्वीकृति।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-39/2016/4240जेएल/22-3-15-800(205)/2013जिला कारागार, रामपुर के बंदी यशपाल सिंह पुत्र स्व0 ओमकार सिंह, निवासी-पट्टी बसन्तपुर, थाना-कैमरी, जनपद-रामपुर को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-310/2016/03जेएल/22-3-16-800(172)/2015केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ के बंदी सुरेश उर्फ गुड्डू पुत्र श्री मदनपाल कुर्मी, निवासी-ग्राम-बालामऊ, थाना-बालामऊ, जिला-हरदोई को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध‍ में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-41/2016/1578/22-4-15-119(ब)2000टीसी-8(ए)जिला कारागार उन्नाव, एवं जनपद न्यायालय खीरी के वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्षों के निर्माण कार्यों को पूर्ण किये जाने हेतु निर्गत मूल स्वीकृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
6श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 61/2016/1022/छत्‍तीस-6-2015क0रा0बी0योजना, श्रम चिकित्‍सा सेवाऍं, उ0प्र0 के स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता (पुरूष/महिला) पद का वेतनमान संशोधन।
7चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-21/2016/4446/71-2-15-एस-15/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट हेतु 20-सहायता अनुदान-सामान्या (गैर वेतन) मद में बजट प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष द्वितीय किश्त की स्वीकृति।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 12/2016/2362रासनि/23-1-15-627रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद सहारनपुर में 03 मार्गों की विशेष मरम्मत के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 13/2016/1758रासनि/23-1-15-658रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद आगरा में रा0मा0-2 छलेसर से बासबादाम बासमाती मार्ग की विशेष मरम्मत के कार्य(कि0मी0 1 से 7(500) हेतु वित्तीय स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 14/2016/2488रासनि/23-1-15-506रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद एटा में 08 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 15/2016/2230रासनि/23-1-15-786रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद चन्दौली में डेढ़ावल धानापुर संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 16/2016/2341रासनि/23-1-15-387रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गाजीपुर में सैदपुर चिरैयाकोट मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 17/2016/2297रासनि/23-1-15-728रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद अमेठी में 04 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 18/2016/2439रासनि/23-1-15-688रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बागपत में गढ़ मेरठ बागपत सोनीपत मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 19/2016/2254रासनि/23-1-15-726रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद अमेठी में रामगंज अफुइया संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत के कार्य(कि0मी0 1 से 6(800) हेतु वित्तीय स्वीकृति।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 20/2016/2426रासनि/23-1-15-369रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद जौनपुर में 02 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 21/2016/2497रासनि/23-1-15-751रासनि/12वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कानपुर देहात में माती रूरा मार्ग के कि0मी0-6 से 20(700) तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 22/2016/1353रासनि/23-1-15-758रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद हापुड़ में असरा आगापुर मार्ग से मुरादपुर निजामसर वाया राजीव गांधी कॉलेज मार्ग के निर्माण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 23/2016/1507रासनि/23-1-15-651रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद प्रतापगढ़ में सुमतपुर से गड़ौरी वाया असुढ़ी सम्पर्क मार्ग का निर्माण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-115/2016/404(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद उन्नाव में लखनऊ-बॉगरमऊ-बिल्हौर मार्ग (राज्य मार्ग सं0-40) के कि0मी0 31 से 36 तक (लम्बाई 6.00 कि0मी0) के सुधार कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
21वन विभाग / वन अनुभाग-22/2016/2536/14-2-2015-800(42)/2015जनपद मैनपुरी में लोक निर्माण विभाग द्वारा जन कल्याण इण्टर कालेज से लोहारीपुर मार्ग पर ईंट भट्ठे तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु अंजनी वन ब्लाक की 0.428 हे0 आरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बंध में ।
22वन विभाग / वन अनुभाग-23/2016/पी-53/14-2-2014-800(108)/2015मेरठ में बी0एस0एन0एल0 द्वारा मुख्य गंगा नहर कि 106.500 से 148.83 तक कुल 42.33 किमी0 लम्बाई में ओ0एफ0सी0 डालने हेतु 1.905 हे0 संरक्षित वन भूमि का बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति
23पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 23/2016/3211/सैंतीस-2-2015-1(2)/2014रिन्‍डर पेस्ट स्कीम प्रोग्राम (100 प्रति.के.पो.)-एस.सी.एस.पी. योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
24पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 24/2016/3210/सैंतीस-2-2015-1(59)/02टीसीरिन्डर पेस्‍ट स्कीम प्रोग्राम (100 प्रति.के.पो.) योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
25नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-49/2016/42/35-4-2016जनपद कन्‍नौज में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
26नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-410/2016/43/35-4-2016जनपद बाराबंकी में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
27नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-411/2016/44/35-4-2016जनपद इटावा में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
28नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-412/2016/45/35-4-2016जनपद बिजनौर में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति
29नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-413/2016/46/35-4-2016जनपद जौनपुर में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
30नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-414/2016/47/35-4-2016जनपद जौन‍पुर में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
31नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-415/2016/48/35-4-2016जनपद शामली में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
32नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-416/2016/49/35-4-2016जनपद सिद्धार्थनगर में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
33नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-417/2016/50/35-4-2016जनपद सुल्‍तानपुर में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
34नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-418/2016/51/35-4-2016जनपद कासगंज में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
35नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-419/2016/52/35-4-2016जनपद जौनपुर में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
36नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-421/2016/60/35-4-2016जनपद जालौन में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
37प्रशासनिक सुधार विभाग / प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1 1/2016/1873/43-1-2015उ0प्र0 सूचना आयोग के भवन निर्माण हेतु अवशेष बजट धनराशि की स्वीकृति विषयक।
38उद्यान विभाग / उद्यान अनुभाग2/2016/76/58-2016वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत आयोजनागत पक्ष में उद्यान शाखा के अधीन संचालित केन्द्रीय आयोजनागत योजना ''राज्य् औद्यानिक मिशन'' योजनान्‍तर्गत आय-व्ययक में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष अपेक्षित धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
39उद्यान विभाग / उद्यान अनुभाग3/2016/75/58-2016वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या -10 के अन्‍तर्गत आयोजनागत पक्ष में उद्यान शाखा के अधीन संचालित केन्द्रीय आयोजनागत योजना ''राज्य् औद्यानिक मिशन'' योजनान्‍तर्गत आय-व्‍ययक में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष अपेक्षित धनराशि के अवमुक्त किये जाने के सम्बन्‍ध में।
40सूचना विभाग / सूचना अनुभाग-1 1/2016/30/उन्‍नीस-1-2016-231/2012सीएसआर-351 के अन्‍तर्गत अनुशासनिक कार्यवाही के सम्‍बन्‍ध में।
41कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार विभाग / कृषि विपणन एवं विदेश व्‍यापार अनु-22/2016/1904/अस्‍सी-2-2015-500(24)/2015उ0प्र0 चावल निर्यात नीति (2012-17) के अन्‍तर्गत मेसर्स जी0एस0सारटेक्स इण्डिया प्रा0लि0, कसरांवा, विलग्राम रोड, हरदोई का चावल निर्यात हेतु अस्‍थायी पंजीकरण।
42समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 32/2016/आर-3803/26-3-2015-14(33)/2005एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय, सोनहा-खीरी को पांच वर्ष पूर्ण होने के पश्चात देय धनराशि (नान रिकरिंग ग्रांट) रूपया-10.00 लाख के सापेक्ष धनराशि स्वीकृति किये जाने के सम्बन्ध में।
43विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 14/2016/69 आर0सी0आई0/65-1-2015स्वैतच्छिक संस्थाल, ऊषा चैरिटेबल ट्रस्टय बालागंज, लखनऊ द्वारा डिप्लो मा इन स्पे शल एजूकेशन (मानसिक मंदित) कोर्स संचालन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र विषयक प्रस्ताव की अनुमति के संबंध में।
44वित्‍त विभाग / वित्‍त (लेखा) अनुभाग-11/2016/संख्या-ए-1-48ए0जी0/दस-2015शासन द्वारा प्रदत्त अनुदानों के सापेक्ष उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने विषयक।
45नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-27/2016/3538/दो-2-2015-4/2(15)/13श्री अनिल कुमार मिश्र, पी0सी0एस0 का बाध्‍य प्रतीक्षाकाल स्‍वीकृत किया जाना।
46व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग2/2016/4284/89-व्या0शि0 एवं कौ0वि0वि0-2015रूपये 10.00 लाख से अधिक मूल्‍य के मशीनों/कम्यूटर के क्रय हेतु अनुमति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
47व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग3/2016/3725/89-व्या)0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015विश्वेबैंक सहायतित वीटीआईपी योजना के अन्तर्गत निदेशालय स्तआर पर गठित स्टेट प्रोजेक्ट इम्लीीआई मेंटेशन यूनिट (एस0पी0आई0यू0) के संचालन हेतु वित्तीय स्वीकृति ।
48व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग4/2016/4438/89-व्या्0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015विश्वेबैंक सहायतित वीटीआईपी योजना के अन्तर्गत निदेशालय स्तर पर गठित स्टेट प्रोजेक्ट इम्लीिमेंटेशन यूनिट (एस0पी0आई0यू0) के संचालन हेतु वित्‍तीय स्वीकृति ।
49व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग5/2016/3366/89-व्या0शि0 एवं कौ0वि0वि0-2015प्रशिक्षण एवं सेवायेाजन निदेशालय के अन्तर्गत प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत समूह ''घ'' के कार्मिकों का कार्यशाला परिचर एवं भण्डा्र परिचर के पदों पर पदोन्न्ति किये जाने के संबंध में।
50व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग6/2016/4169/89-व्या)0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015एस0सी0पी0 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2012-13 में स्थापित किये गये 11 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में से 10 संस्थानों में प्रशिक्षण सत्र अगस्त 2015 से क्रियाशील किये जाने हेतु 12 व्यवसायों व उनके एककों में से 03 अथवा 04 व्य्वसायों व उनके एककों के संचालन हेतु एन0सी0वी0टी0 के अनुरूप वांछित मशीनें,साज-सज्जा/उपकरण और संयंत्र के क्रय हेतु वित्तीय स्वीकृति ।
51आवास विभाग / आवास अनुभाग-12/2016/92/आठ-1-16-116विविध/2015उत्तर प्रदेश में 'मॉडल सिटीज' के विकास हेतु कार्य योजना।
52आवास विभाग / आवास अनुभाग-1176/2015/1796/आठ-1-15-60बजट/2015जनपद लखनऊ के राजीव गांधी वार्ड एवं शंकर पुरवा वार्ड-2 के अन्तर्गत नालियों एवं सड़कों के सुधार/पुर्ननिर्माण कार्य सम्बगन्धीा परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में।
53आवास विभाग / आवास अनुभाग-1177/2015/3686/आठ-1-15-17बजट/2014गोमती नगर योजना, लखनऊ में ग्वारी चौराहे से दयाल पैराडाइज चौराहे तक एच0टी0 लाइन के अण्डरग्राउण्ड करने संबंधी परियोजना की अवशेष द्वितीय किश्त की धनराशि की स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में ।
54आवास विभाग / आवास अनुभाग-1178/2015/3889/आठ-1-15-17बजट/2014गोमती नगर योजना लखनऊ में हुसडिया चौराहे के आगे अमर शहीद पथ के प्रवेश एवं निकास बिन्दु पर रोटरी का निर्माण एवं हुसडिया चौराहे से ग्वारी चौराहा, दयाल पैराडाइज़ चौराहा, सी0एम0एस0 चौराहा, लोहिया पार्क चौराहा तक सड़क का चौड़ीकरण करने संबंधित कुल 05 परियोजनाओं की अवशेष द्वितीय किश्त की धनराशि की स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में ।
55आवास विभाग / आवास अनुभाग-1179/2015/3729/आठ-1-15-36बजट/2014जनपद-लखनऊ में गोमती नगर योजना के विवेक खण्ड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से गोमती नगर रेलवे स्टेशन होते हुए भारतीय विद्या भवन स्कूल एवं विनीत खण्ड स्थित जजेज ट्रेनिंग सेन्टर (कम्पाउण्ड) पुलिस उपनिरीक्षक के कार्यालय व अयप्पा मन्दिर तक रोड का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य से संबंधित परियोजना की अवशेष द्वितीय किश्त की धनराशि की स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में ।
56आवास विभाग / आवास अनुभाग-1180/2015/1516/आठ-1-15-26बजट/2013जनपद-लखनऊ में हनुमान सेतु से डालीगंज पुल तक गोमती नदी के बायें तट के विकास कार्यों से संबंधित परियोजना हेतु धनराशि की स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में।
57आवास विभाग / आवास अनुभाग-1181/2015/4054/आठ-1-15-289एलडीए/04-टीसी-4 गोमतीनगर योजना के विपिनखण्ड में श्री जय प्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र के निर्माण सम्बन्धी पुन: परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्बंध में।
58आवास विभाग / आवास अनुभाग-1182/2015/3582/आठ-1-15-43एलडीए/2006टी.सी.(ए) सी0एस0आई0 टावर्स, गोमतीनगर, लखनऊ के आवासीय भवनों के वार्षिक रखरखाव कार्यों की वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के संबंध में ।
59आवास विभाग / आवास अनुभाग-1183/2015/4032/आठ-1-15-67बजट/15जनपद आगरा में फतेहाबाद रोड पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के रोड साइड कैफे स्ट्रीट के निर्माण कराये जाने हेतु कार्यालय ज्ञाप।
60आवास विभाग / आवास अनुभाग-1184/2015/4033/आठ-1-15-86बजट/15पुराने लखनऊ (हुसैनाबाद क्षेत्र) के समेकित विकास कार्यो हेतु प्रस्तुत परियोजना हेतु कार्यालय ज्ञाप।
61सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-93/2016/3020/15-सत्‍ताईस-9वित्‍तीय वर्ष 2015-16 के आयोजनागत बजट से सिरसी बॉध निरीक्षण भवन के पुनरोद्वार की परियोजना हेतु प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
62कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग / कार्यक्रम कार्यान्वयन अनुभाग 1/2016/उ0प्र0 के विकास हेतु शासन का एजेण्डा, वर्ष 2016-17उ0प्र0 के विकास हेतु शासन का एजेण्डा, वर्ष 2016-17
63संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-41/2016/क0नि0-4-1695/11-2015-300(33)/2012जनपद अम्बेडकरनगर में वाणिज्य कर कार्यालय भवन के निर्माण हेतु वर्ष 2015-16 के बजट से धनराशि की स्वीकृति।
64खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग2/2016/सी.एम.106/अट्ठासी-15-108खा./15 श्री मनोज कुमार जायसवाल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, संत कबीर नगर का स्‍थानान्‍तरण।
65खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग3/2016/1956/अट्ठासी-15-36खा0/12नवनियुक्‍त अभिहित अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने हेतु समय प्रदान किया जाना।
66खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग4/2016/1992/अट्ठासी-15-36खा0/12नवनिुक्‍त अभिहित अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने हेतु अतिरिक्‍त समय प्रदान किया जाना।
67खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग5/2016/2038/अट्ठासी-15-36खा0/12डा0 चेतराम प्रजापति, नवचयनित अभिहित अधिकारी को कार्यभार ग्रहण करने हेतु अतिरिक्‍त समय प्रदान किया जाना।
68खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग6/2016/68/अट्ठासी-16-36खा0/12श्री विजय कुमार सिंह, नवचयनित अभिहित अधिकारी को कार्यभार ग्रहण करने हेतु अतिरिक्‍त समय प्रदान किया जाना।
69नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग2/2016/2605/69-1-15-68(बजट)/08चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-बरेली, बलरामपुर व बहराइच की 03 पुनरीक्षित परियोजनाओं हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
70नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग3/2016/2592/69-1-15-08(बजट)/09चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या -37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-इटावा की निकाय-जसवंतनगर की 02 पुनरीक्षित परियोजनाओं हेतु मूल्यवृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
71नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग4/2016/1867/69-1-15-26(बजट)/09चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-गोरखपुर की निकाय-गोरखपुर की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्यवृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
72नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग5/2016/2480/69-1-15-2(आरएवाई-83)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में राजीव आवास योजनान्तर्गत अनुदान संख्या -83 से जनपद-मथुरा की निकाय मथुरा की 01 परियोजना हेतु केन्द्रांश व राज्यांश की प्रथम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
73नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग6/2016/2607(1)/69-1-15-25(बजट)/09टीसीचालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 से आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुसूचित वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-इलाहाबाद की निकाय-शंकरगढ़ की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
74नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग7/2016/2717/69-1-15-14(226)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में आयोजनागत पक्ष में बी0एस0यू0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-83 में पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि की व्‍यवस्‍था के सम्बन्ध में।

No comments:

Post a Comment