Monday, 11 January 2016

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 08 Jan 2016 (7.01 P.M.) to 09 Jan 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 24/2016/2465रासनि/23-1-15-443रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कानपुर देहात में 03 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
2लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 25/2016/1997रासनि/23-1-15-789रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद इलाहाबाद में कौडिहार कुरेसर से चफरी उपरहार मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
3लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 26/2016/1955रासनि/23-1-15-72रासनि/14वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गोण्डा में 02 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
4लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 27/2016/2479रासनि/23-1-15-787रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद जौनपुर में दलपतपुर सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 28/2016/2382रासनि/23-1-15-760रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद देवरिया में रामजानकी मार्ग कि0मी0 156 से गौरा कटईलवा मुक्तिधाम सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 29/2016/2372रासनि/23-1-15-377रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कानपुर नगर में 04 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 30/2016/2557रासनि/23-1-15-813रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में लोहियापथ मार्ग से सेन्ट जोसफ हास्पिटल तक मार्ग का पुनर्निर्माण के कार्य हेतु वित्तीय स्वीेकृति।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-116/2016/330(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में कोर रोड नेटवर्क योजनान्तर्गत जनपद मथुरा में मथुरा-सादाबाद मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग-102) के चैनेज-13.00 से 30.00 तक सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 17.00 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-117/2016/345(1)/23-11-15चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में एक लाख से अधिक आबादी वाले नगरों/शहरों में बाईपास बनाने की योजनान्तर्गत जनपद बदायूं में बरेली मथुरा मार्ग (राज्य मार्ग का बाईपास) के किमी0 105 (नौशेरा) से लेकर स्टेडियम, छोटी ज्यारत, जीटी.आई. कॉलेज, पॉवर हाऊस होते हुए बरेली मथुरा मार्ग के किमी0 97 तक बाईपास के निर्माण कार्य (लम्बाई 8.25 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-118/2016/298(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में कोर रोड नेटवर्क योजनान्तर्गत जनपद बांदा में तिन्दवारी पपरेन्‍दा पैलानी जसपुरा सुमेरपुर मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग-40बी0) के चै0 9.000 से 10.000, चै0 13.000 से 16.000, चै0 17.000 से 20.000 चै0 27.744 से 28.000(256मी0), चै0 28.000 से 30.600 तथा चै0 38.000 से 39.000 तक सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 10.856 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
11नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-420/2016/59/35-4-2016जनपद अलीगढ़ में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।

No comments:

Post a Comment