Wednesday, 13 January 2016

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 12 Jan 2016 (7.01 P.M.) to 13 Jan 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-21/2016/41/24-पी-2-16निवर्तमान उ0प्र0 राज्‍य विधुत परिषद के दिनांक 14/01/2000 को विधमान पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों का कोषागारों के माध्‍यम से भुगतान।
2पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 3/2016/13/41-16-16 यो0/2015जनपद देवरिया के ग्राम नगदा फुलवरिया ब्लाक भलुवनी में बाबा फुलेश्वरनाथ मन्दिर के सौन्दर्यीकरण हेतु धनराशि की स्वीकृति
3आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 2/2016/2351 ई-1/तेरह-2015-127(6)/2004आबकारी विभाग में निष्प्रबयोज्यम एवं नीलाम हुए वाहन के स्थासन पर नये प्रतिस्थानी वाहन क्रय किये जाने के सम्बन्ध में।
4पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-21/2016/32/64-2-2016-1(24)/2013 वित्तीय वर्ष 2015-16 में छात्रावास निर्माण कराये जाने के संबंध में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति विषयक ।
5परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 31/2016/2688/30-3-15-20बी/2013सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय, औरैया में 01 निरीक्षण कक्ष एवं 01 फिटनेस पिट के निर्माण हेतु अवशेष वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 31/2016/2398रासनि/23-1-15-374रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से पश्चिमी क्षेत्र, लो0नि0वि0 के अन्तर्गत 02 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 32/2016/2543रासनि/23-1-15-416रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से पश्चिमी क्षेत्र, लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत 04 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 33/2016/1961रासनि/23-1-15-381रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से आगरा क्षेत्र, लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत 06 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 34/2016/2521रासनि/23-1-15-388रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद आजमगढ़ में मेंहनाजपुर चिरैयाकोटा मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 35/2016/2323रासनि/23-1-15-526रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद सहारनपुर में घोघरे बेरीतगा बलियाखेड़ी फकरेड़ा पुण्डेन मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 36/2016/2452रासनि/23-1-15-426रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बाराबंकी में 03 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 37/2016/2266रासनि/23-1-15-498रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बरेली में बरा बरौर मार्ग पर सामान्य‍ मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 38/2016/2427रासनि/23-1-15-457रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से पश्चिमी क्षेत्र, लो0नि0वि0 के अन्तर्गत 02 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 39/2016/2093रासनि/23-1-15-394रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कौशाम्बीी में 03 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 40/2016/2322रासनि/23-1-15-372रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद सीतापुर में 02 मार्गों पर सामान्यं मरम्मत के साथ नवीनीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 41/2016/2172रासनि/23-1-15-747रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद वाराणसी में 04 मार्गों पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 42/2016/20रासनि/23-1-16-13रासनि/16वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद इलाहाबाद में 08 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-91/2016/1754/23-9-2015-3एस0सी0पी0(पु0नि0)/2015अनुदान संख्या -83 के अन्तमर्गत वित्तीकय वर्ष 2014-15 एस0सी0पी0 से आच्छा दित ग्रामों/बसावटों के पूर्व से निर्मित परन्तुा ध्व।स्त सम्प र्क मार्गो के स्वी कृत कार्यो हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में द्वितीय किश्तय के रूप में अवशेष धनराशि आवंटन ।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-92/2016/02/2016/1454/23-9-2015अनुदान संख्याु-83 के अन्त र्गत वित्ती/य वर्ष 2014-15 एस0सी0पी0 से आच्छाददित ग्रामों/बसावटों के पूर्व से निर्मित परन्तु1 ध्वुस्त0 सम्पतर्क मार्गो के स्वीवकृत कार्यो हेतु वित्तीएय वर्ष 2015-16 में द्वितीय किश्त के रूप में अवशेष धनराशि आवंटन ।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-93/2016/1826/23-9-2015अनुदान संख्याक-83 के अन्तषर्गत 500 अथवा उससे अधिक आबादी की अनजुड़ी बसावटों को श्री रामशरण दास ग्राम विकास योजनान्त‍र्गत वित्तीएय वर्ष 2014-15 के अन्तार्गत स्वीडकृत कार्यो हेतु वित्ती य वर्ष 2015-16 में द्वितीय किश्ता का आवंटन ।
21वन विभाग / वन अनुभाग- 11/2016/47/14-1-2016-30(52)/2015श्री श्रीकान्‍त उपाध्‍याय भा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
22वन विभाग / वन अनुभाग- 12/2016/50 /14-1-2016-30(01)/2016श्री रूपक डे भा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
23वन विभाग / वन अनुभाग-24/2016/2570/14-2-15-4(5)/2010जनपद इलाहाबाद, तहसील व परगना बारा के ग्राम लेदर की 95.828 हे0 ग्राम लखनपुर की 34.172 हे0 ग्राम अोसा की 34.938 हे0 तथा ग्राम बसहरा उपरहार की 22.374 हे0 कुल 189.926 हे0 भूमि का भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 4 की अधिसूचना।
24कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-41/2016/1266/12-4-15-1799(54)/2010उत्त र प्रदेश कृषि विभाग, अवर अभियन्ता सेवा नियमावली, 2015
25कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-42/2016/1266/12-4-15-1799(54)/2010THE UTTAR PRADESH AGRICULTURE DEPARTMENTJUNIOR ENGINEER SERVICE RULES, 2015
26न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)2/2016/संख्या -अधि0-630/सात-न्याय-1-2015श्रीमती पुष्पलता मदान, सेवानिवृत्त समीक्षा अधिकारी, न्याय एवं विधि परामर्शी सचिव शाखा को उनके सामान्य भविष्य निर्वाह निधि खाता संख्या - जी0ए0यू0-61991 में वर्ष 2014-15 तक जमा कुल धनराशि रू0 7,59,831/-
27न्याय विभाग / न्याय अनु० 2(अधीनस्थ न्या .)3/2016/1855/सात-न्याय-2-2015राज्यपाल माननीय उच्च न्यायालय से परामर्श करके उक्त‍ अधिानियम, 2012 के अधीन कुशीनगर, पडरौना में वादों के विचारण हेतु द्वितीय ज्ये‍ष्ठमतम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को अधिकारिता प्रदान
28नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-1 1/2016/168बी0पी0/35-1-2015बुन्देलखण्‍ड पैकेज पर गिरि विकास अध्ययन संस्थान से 'विजन पेपर' अध्ययन तैयार कराये जाने के फलस्वरूप अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
29लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-22/2016/8958/62-2-2015-चालू वित्ती्य वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत आयोजनागत पक्ष में अनुदान सं0-13 के अधीन 13वें वित्ते आयोग की संस्तुतियों के क्रियान्वयन की योजना (बुन्देलखण्ड क्षेत्र में तालाबों का सुढृढीकरण एवं पुर्नरूद्वार, चेकडैमों का निर्माण तथा टयूबवेलों का पुर्नरूद्वार) (राज्य योजना) में प्रावि‍धानित धनराशि की वित्तीय स्वी‍कृति।
30राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-412/2016/आ-4068/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
31राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-413/2016/आ-4171/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीृक़ृति।
32राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-414/2016/आ-3000/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
33राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-415/2016/आ-4087/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
34नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-29/2016/4540/दो-2-2015-4/2(54)/15श्री ब्रज बिहारी पाण्‍डेय, पी0सी0एस0 का बाध्‍य प्रतीक्षाकाल स्‍वीकृत किया जाना।
35नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-210/2016/05/दो-2-2016-28/2(17)/2015श्री सुरेन्‍द्र कुमार, से0नि0 पी0सी0एस0 के पेंशन, राशिकरण, उपादान एवं जी0आई0एस0 प्रपत्रों का प्रेषण।
36आवास विभाग / आवास अनुभाग-112/2016/119/आठ-1-16-34बैठक/2014अफोर्डेबल हाउसिंग नीति के अधीन संचालित समाजवादी आवास योजना के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाईयों के निराकरण हेतु नीति के कतिपय बिन्दुओं पर स्‍पष्टीकरण जारी किए जाने के सम्‍बन्ध में।
37आवास विभाग / आवास अनुभाग-113/2016/120/आठ-1-16-34बैठक/2014अफोर्डेबल हाउसिंग नीति के अधीन संचालित समाजवादी आवास योजना के क्रियान्व यन में आ रही कठिनाईयों के निराकरण हेतु नीति के कतिपय प्राविधानों में संशोधन किए जाने के सम्बन्ध में।
38सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2232/2015/4186/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद में अनुदान सं0-83 के अन्‍तर्गत यमुना नदी पर बने ओखला बैराज के अपस्ट्रीम में दाहिने एफलक्स बन्ध के क्षतिग्रस्त स्पर के पुनर्स्थापना एवं रिक्यू‍पमेण्ट के कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
39सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2233/2015/2015/4264/सत्‍तार्इस-2-2015-97बजट/2015-16, दिनांक 28-12-201वित्तीय वर्ष 2015-16 में नाबार्ड पोषित जनपद फैजाबाद में घाघरा नदी के दाहिने तट पर स्थित अयोध्याप बिल्वरहरिघाट तटबन्ध के किमी0 8.600 से 8.740 एवं किमी0 9.200 से 9.700 के मध्यप प्रस्ताचवित जियो बैग लांचिंग एप्रन एवं परक्यूोपाइन स्टंड निर्माण हेतु परियोजना हेतु वित्तीयय स्वीरकृति।
40सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2234/2015/2015/3004/सत्‍ताईस-2-2015-115बजट/2015-16, दिनांक 29-12-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्यग पोषित मद के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर में राप्तीव नदी के दायें तट पर बोक्टा बरवार तटबन्धय के किमी0 7.500 से किमी0 7.850 तक की सुरक्षा की परियोजना हेतु वित्तीरय स्वी‍कृति।
41सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2235/2015/ 2015/4263/सत्तार्इस-2-2015-174बजट/2015-16, दिनांक 30्12्201वित्तीय वर्ष 2015-16 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद इलाहाबाद में स्थित वरूणा ड्रेन के पुनरोद्धार एवं क्षमता वृद्धि की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
42सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2236/2015/4265/सत्तार्इस-2-2015-94बजट/2015-16, दिनांक 30-12-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में नाबार्ड पोषित जनपद बागपत में यमुना नदी के बायें किनारे पर स्थित ग्राम नैथला, गौरीपुर जवाहर नगर एवं निवाडा में बाढ़ सुरक्षा कार्यों की परियोजना हेतु वित्ती्य स्वीरकृति।
43सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2237/2015/4250/27-2-2015-53बजट/2015-16, दिनांक 30-12-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में नाबार्ड पोषित जनपद बदायूं (नवसृजित जनपद भीमनगर) में गंगा नदी के बायें किनारे किमी0 0.00 से 11.700 तक ईसमपुर तटबंध के निर्माण की परियोजना हेतु वित्ती्य स्वीरकृति।
44सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-43/2016/3053/15-27-सिं0-4अलीगढ खण्ड गंगा नहर, अलीगढ के अन्तर्गत पक्के कार्यो के निर्माण एवं रिपेयर के कार्यो की परियोजना की लागत रू0 456.87 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति एवं उसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में रू0 50.00 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
45सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 24/2016/2091/78-2-2015-60आई.टी./2015मेगा कॉल सेन्टर की स्थापना के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में पारित प्रथम अनुपूरक अनुदान मांगो में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने का शुद्धि पत्र।
46सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग / आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स अनुभाग 25/2016/96/78-2-2016-5आई.टी./2005टीसी-3श्री भूपेन्द्र एस0 चौधरी, विशेष सचिव, आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग को यूपीडेस्को में प्रबन्ध निदेशक के पद पर अतिरिक्त कार्यभार के रूप में पूर्णकालिक व्यवस्था होने तक एतदद्वारा तत्काल प्रभाव से तैनात किया जाता है।
47चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-33/2016/61/चि0-3-16-1642/2013डा0 रमेश कुमार मिश्रा, डी0ओ0एम0एस0 (आप्थालमोलॉजी) एवं डी0ए0 (एनेस्थेगसिया), (वरि0क्रमांक-11182, लेवल-3) जिला चिकित्सालय सुलतानपुर को स्थानान्तरित करते हुए जिला चिकित्सालय, आजमगढ मे तैनात किये जाने के सम्‍बन्‍ध मे
48नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग8/2016/2836/69-1-2015-21(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्य्क बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यान्व‍यन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment