Wednesday, 13 January 2016

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 11 Jan 2016 (7.01 P.M.) to 12 Jan 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-1 2/2016/4611/सोलह-1-2015राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, आजमगढ के भवन निर्माण हेतु धनराशि की स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-1 3/2016/4198/सोलह-1-2015राजकीय इंजीनयिंरग कालेज, बांदा हेतु लैबो की साज-सज्जाय एवं अन्य सहवर्ती उपकरणों आदि के क्रय के सम्बतन्धै में ।
3प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-1 4/2016/4606/सोलह-1-2015राजकीय इंजीनयिंरग कालेज, बिजनौर हेतु लैबो की साज-सज्जाक एवं अन्य सहवर्ती उपकरणों आदि के क्रय के सम्बान्धह में ।
4प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-1 5/2016/4185/सोलह-1-2015राजकीय इंजीनयिंरग कालेज, आजमगढ हेतु लैबो की साज-सज्जा एवं अन्यक सहवर्ती उपकरणों आदि के क्रय के सम्बान्धै में ।
5प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-1 6/2016/4010/सोलह-1-2015राजकीय इंजीनयिंरग कालेज, अम्बेकडकरनगर हेतु लैबो की साज-सज्जाब एवं अन्यी सहवर्ती उपकरणों आदि के क्रय के सम्बेन्धु में ।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-311/2016/113जेएल/22-3-16-2जी/2016केन्द्रीय कारागार, आगरा के बंदी हरिओम पुत्र श्री बाबूलाल के उपचार हेतु रूपये-60,000/-(रूपये साठ हजार मात्र) की धनराशि की स्वीेकृति।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-312/2016/907जेपीआर/22-3-15-800(171)/2015केन्द्रीय कारागार, बरेली के बंदी वरियाम सिंह पुत्र श्री आत्मा सिंह, निवासी-ग्राम-बरीबरा, थाना-बंडा, जिला-शाहजहॉपुर को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
8आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 1/2016/2440 ई-1/तेरह-2016-1(स्‍था0)/2015टी0सी0, दिनांक 12-01-2016स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-511/2016/1489 ईजी/23-5-15-50(115)ईजी/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रमुख अभियन्ता कार्यालय परिसर के नवीन भवन स्थित कमरा नं0-2, 5 व 6 प्रधान कार्यालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ भवन, मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन आस्था सदन के पुन: विद्युतीकरण के कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-512/2016/2153ईजी/23-5-15-50(115)ईजी/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद लखनऊ में प्रमुख अभियन्ता कार्यालय के अन्वेषणालय स्थित लाईब्रेरी एवं मीटिंग हाल के फर्श पर बिट्रीफाईड टाइल्स लगाने एवं प्रमुख अभियन्ता कार्यालय स्थित द्वितीय तल पर बार्डर विंग एवं प्लानिंग की गैलरी के फर्श पर बिट्रीफाईड टाइल्स लगाने सम्बन्‍धी 02 कार्यों हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-102/2016/101आ0/23-10-15-70(सेतु)/2015वित्ती य वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत जनपद कुशीनगर के 0 3 लघु सेतुओं के निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-103/2016/62आ0/23-10-15-38(सेतु)/2015वित्तीएय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत जनपद लखीमपुर खीरी के अंतर्गत 02 आर0सी0सी0 पुलियों के निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती य स्वीकृति
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1110/2016/285(1)/23-11-2015जनपद आजमगढ़ में अम्बारी मार्टिनगंज-बरदह मार्ग (चैनेज 31.880 से चैनेज 67.000 तक)(लम्बा्ई 35.12 कि0मी0) का चौड़ीकरण/सुदृढीकरण कार्य की पुन: पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-141/2016/1370/तेईस-14-15-29आ0बु0वि0नि0/2014बुन्देलखण्ड विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-56 के अन्तर्गत जनपद-झांसी की 01 परियोजना हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में धनराशि का आवंटन।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-142/2016/1414/23-14-2015-14आ0बु0वि0नि/14बुन्देलखण्ड विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत जनपद-बांदा की 01 परियोजना के अवशेष कार्य को पूर्ण करने हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में अवशेष धनराशि का आवंटन।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-143/2016/1413 /23-14-2015-17आ0बु0वि0नि/14बुन्‍देलखण्‍ड विकास निधि (राज्यांश) अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत जनपद-बांदा की 01 परियोजना के अवशेष कार्य को पूर्ण करने हेतु वित्तीय वर्ष 2015-16 में अवशेष धनराशि का आवंटन।
17प्रशासनिक सुधार विभाग / प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1 2/2016/1746/43-1-2015-14(41)/2006 उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में संयुक्त रजिस्ट्रार एवं उप रजिस्ट्रार के वेतनमान के सम्‍बन्‍ध में ।
18प्रशासनिक सुधार विभाग / प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1 3/2016/1830/43-1-2015इण्डियन इंस्टीटयूट आफ पब्लिक एडमिनिसट्रेशन, नई दिल्ली की रीजनल शाखा, लखनऊ को वित्‍तीय वर्ष 2015-16 को द्वितीय किस्‍त के रूप में अवशेष धनराशि स्‍वीकृत करने विषयक।
19प्रशासनिक सुधार विभाग / प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1 4/2016/1830(2)/43-1-2015इण्डियन इंस्टीटयूट आफ पब्लिक एडमिनिस्‍ट्रेशन, नई दिल्ली की रीजनल शाखा, लखनऊ को वित्‍तीय वर्ष 2015-16 की द्वितीय किस्‍त के रूप में अवमुक्‍त धनराशि को अाहरण एवं वितरण अधिकारी, प्रशासनिक सुधार विभाग के निवर्तन पर रखे जाने विषयक।
20समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 21/2658/26-2-2015-100(2)/2007राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना हेतु आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण इंटरनेट आधारित प्रणाली में आंशिक संशोधन किये जाने के संबंध में।
21समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 33/2016/43/26-3-2016-10(1)/2016चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-80 के आयोजनागत पक्ष में मानव अधिकार हनन के प्रकरणों में आर्थिक सहायता योजन के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष 25 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
22समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 35/2016/5223/26-3-2016-10(36)/08 टी.सी. चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-80 के आयोजनेत्तर पक्ष के अन्तर्गत मानक मद-17 में स्वीकृत धनराशि में से गृह कर बिल के भुगतान हेतु धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
23राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-48/2016/आ-2033/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
24राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-49/2016/आ-4140/32-4-2015विद्युत अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
25राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-410/2016/आ-2092/32-4-2015जीर्णोद्धार/सुधारीकरण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
26राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-411/2016/आ-1428/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
27शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 72/2016/2171/15-7-2015-1(46)/1991माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद द्वारा आयोजित वर्ष 2016 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में नकल की रोक-थाम तथा परीक्षायें शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपदों में तैनात राजस्व अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया जाना।
28शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 101/2016/ संख्या-57/पन्द्रह-10-2016-47(01)/2015 ''मेधावी छात्राओं के लिए संशोधित कन्या विद्या धन योजना'' संचालित किये जाने के सम्बन्ध में।
29अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग1/2016/2009/45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2015 वित्तीय वर्ष 2015-16 में अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत कार्यक्रम के आयोजनागत पक्ष में जिला योजना के सामान्य मद की अनुदान संख्या-70 में डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट संयंत्रों की स्थापना हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के संबंध में।
30सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-31/2016/2057/15-27-सिं-3सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं हेतु भू-स्वा/मियों से आपसी समझौते के आधार पर भूमि क्रय करने के सम्ब न्ध में प्रक्रिया के निर्धारण हेतु राजस्व विभाग द्वारा जारी शासनादेश संख्या -02/2015/215/एक-13-2015-20(48)/2011, दिनांक 19-03-2015 के प्राविधानानुसार कार्यवाही किया जाना।
31सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-94/2016/3191/15-सत्‍ताईस-9वित्‍तीय वर्ष 2015-16 के आयोजनागत बजट से जनपद लखीमपुर खीरी में गिरिजा बैराज पर स्थित कालोनी में कर्मचारी आवासों के पुनरोद्वार कार्य की परियोजना की वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
32सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-95/2016/2874/15-सत्‍ताईस-9वित्‍तीय वर्ष 2015-16 के आयोजनागत बजट से कैनाल कालोनी ओखला, नई दिल्‍ली में न्‍यू एनेक्‍सी के पीछे आडीटोरियम के निर्माण की परियोजना हेतु धनराशि अवमुक्‍त किया जाना।

No comments:

Post a Comment