Wednesday, 13 January 2016

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 10 Jan 2016 (7.01 P.M.) to 11 Jan 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 5/2016/871/छप्‍पन-2015-15/2015वी0वी0आई0पी0 गेस्‍ट हाउस, रमाबाई अम्‍बेडकर स्‍थल से सम्‍बन्धित कार्य निष्‍पादन हेतु सृजित विशेष कार्याधिकारी के नि:संवर्गीय अस्‍थायी पद के सापेक्ष श्री आर0वी0 सिंह की नियुक्ति।
2पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 2/2016/3617/41-2015-113 यो0/15शासनादेश सं0 133/2015/1612/41-2015-113 यो0/2015, दिनांक 16 सितम्बर, 2015 का शुद्धि-पत्र
3चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-13/2016/2468/71-1-2015-जी-187/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या-83 के अन्‍तर्गत राजकीय मेडिकल कालेज, सहारनपुर हेतु मानक मद-42 अन्‍य व्‍यय में पुनर्विनियोग के माध्‍यम से धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
4चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-14/2016/24/71-1-2016-जी-159/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 मे अनुदान संख्‍या-83 के अन्‍तर्गत राजकीय मेडिकल कालेज, सहारनपुर हेतु मानक मद-01 वेतन तथा 03-मंहगाई भत्‍ता में पुनर्विनियोग के माध्‍यम से धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंधा में।
5चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-16/2016/2472/71-1-2015-जी-95/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज, आगरा के 07 मंजिल भवन की मरम्‍मत हेतु धनराशि स्‍वीकृत किए जाने के संबंध में।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-52/2016/2016 ईजी/23-5-15-50(189)ईजी/08वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद उरई में राजकीय कालोनी में आवासीय भवनों की विशेष मरम्मत कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-53/2016/1886 ईजी/23-5-15-50(19)ईजी/14वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद इलाहाबाद में राज्य शिक्षण संस्थान कालोनी के आवासों की विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-54/2016/19 ईजी/23-5-16-50(72)ईजी/12वित्तीय वर्ष 2015-16 में मा0 उच्च‍ न्यायालय, इलाहाबाद की 150वीं वर्षगांठ में सम्मिलित होने वाले अति विशिष्ट गणमान्य महानुभावों के अवस्थापन के लिए सुसज्जित किये जाने हेतु अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद सर्किट हाउस, इलाहाबाद की विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-55/2016/1566 ईजी/23-5-15-50(108)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, गाजीपुर के कार्यालय भवन की विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-56/2016/1847 ईजी/23-5-15-50(81)ईजी/14वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद इलाहाबाद में 02 पार्क रोड कालोनी, टाइप-4 के आवासों (453 से 455 एवं 457 से 459) तथा राजकीय आवास सं0-456/4, पार्क रोड कालोनी(सी0एम0ओ0 कम्पाउण्ड, सिविल लाईन, इलाहाबाद के विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-57/2016/1887 ईजी/23-5-15-50(81)ईजी/09वित्तीय वर्ष 2015-16 में मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में कार्यरत ओ0एस0 डी0 के सर्किट हाउस कालोनी में स्थित आवास सं0-7, टाइप चतुर्थ के पुनर्विद्युतीकरण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-58/2016/1591 ईजी/23-5-15-50(105)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद अमेठी मुख्यालय गौरीगंज में स्थि‍त वर्तमान में जिलाधिकारी आवास (निरीक्षण भवन, गौरीगंज) की विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-59/2016/1569ईजी/23-5-15-50(67)ईजी/05वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में फिटिंग एवं फिक्चर्स बदलने के कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-510/2016/1866 ईजी/23-5-15-50(112)ईजी/10वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद रायबरेली में फील्ड हास्टल, रायबरेली के विद्युत स्टालेशन के जीर्णोद्धार/पुनर्विद्युतीकरण के कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-119/2016/381(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मऊ में घोसी-मझवारा मार्ग (अन्य जिला मार्ग, लम्बाई 15.050 कि0मी0) के चौड़ीकरण व सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
16कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-51/2016/1148/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-11 लेखाशीर्षक 2401-फसल कृषि कर्म-आयोजनेत्तर 001-निदेशन तथा प्रशासन 03-कृषि निदेशालय का सामान्य अधिष्ठान योजना एवं 05- जिला संगठन योजना हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम से व्यय को वहन करने हेतु वित्तीय स्वीकृति ।
17न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)6/2016/2645/ सात-न्या‍य -9(बजट)-2015-800(56)/2011 जनपद न्यायालय इलाहाबाद के विस्तार हेतु निर्माणाधीन 24 न्यायालय कक्ष के निर्माण हेतु अतिरिक्त धनराशि की स्वीकृति ।
18पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-31/2016/2998 /33-3-2015-100(11)/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 के अन्‍तर्गत पाइलेट प्रोजेक्‍ट के रूप में प्रदेश के 05 जनपदों के 10-10 ग्राम पंचायतों में से 05 डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम के तथा 05 अन्‍य ग्राम पंचायतों में स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्‍तर्गत पात्र लाभार्थियों हेतु स्‍नानागृह के निर्माण के लिए धनराशि की वित्‍तीय स्‍वीकृति।
19समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 33/2016/43/26-3-2016-10(1)/2016चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-80 के आयोजनागत पक्ष में मानव अधिकार हनन के प्रकरणों में आर्थिक सहायता योजन के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष 25 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
20समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 34/2016/आर-72/26-3-2016-512रिट/2015रिट याचिका संख्या-4497/2014 डा0 ओमप्रकाश इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलाजी बनाम् उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक-01.09.2014 के अनुपालन के सम्बन्ध में।
21महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 21/2016/3585/60-2-15-2/3(6)/12अनुदान संख्या-49 के अन्तर्गत वित्तीेय वर्ष 2015-16 में अनुपूरक पुष्टाहार राज्य योजना हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
22महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 22/2016/3586/60-2-15-2/3(3)/12अनुदान संख्यन-83 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुपूरक पुष्टाहार (राज्य योजना) हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वी‍कृति।
23वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-23/2016/वे0आ0-2-1232/दस-2015-8(मु0स0स0)/2011 टी0सी0कनिष्ठ वर्ग के प्राविधिक पदों पर वेतन बैण्ड एवं ग्रेड वेतन तथा भर्ती की व्यवस्था के निर्धारण से सम्बन्धित मुख्य सचिव समिति को संदर्भित प्रकरण पर समिति द्वारा दी गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णय के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में।
24गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-75/2016/10/6-पु-7-16-203/2007टी0सी0413वें वित्त आयोग के अधीन वर्ष 2014-15 के अन्तर्गत जनपद भदोही के थाना गोपीगंज एवं थाना ऊँज में अवासीय भवनों के निर्माण हेतु शेष धनराशि की स्वीकृति।
25गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-76/2016/4315/6-पु-7-15-20/201547वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में लो वोल्टज व ब्रेक डाउन की समस्या के निदान हेतु आवश्यक विद्युत/यांत्रिक कार्यो हेतु शेष धनराशि की स्वीकृति।
26गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-11/2016/61 आईआर/छ-मा0-1/15-3(172)/09शैलेन्द्र सिंह भदौरिया की जनपद मैनपुरी की पु‍लिस अभिरक्षा में मृत्यु की शिकायत (केस संख्या- 36139/24/51/2008-09-पीसीडी-डीबी-1) के सम्बन्ध् मे।
27गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-12/2016/62 आईआर/छ-मा0-1/15-3(464)/14 नन्द किशोर कुशवाहा पुत्र स्व0 लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा निवासी नरसिंहपुर, थाना-तिवारीपुर, जनपद-गोरखपुर की शिकायत (केस संख्या-21330/24/34/2013 के सम्‍बन्ध‍ मे।
28नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-28/2016/5090/दो-2-2015/28/2(19)/2008श्री ईश्‍वर विश्‍वनाथ, से0नि0, पी0सी0एस0 के 90 प्रतिशत भुगतान के सम्‍बन्‍ध में।
29व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग7/2016/74/89-व्याक0शि0एवं कौ0वि0वि0-2016-श्री योगेन्द्र सिंह (निलम्बित) तत्कालीन संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शि0) मेरठ मण्डल मेरठ सम्प्रति प्रधानाचार्य श्रेणी-। को उनके निलम्बन को समाप्त कर सवेतन बहाल करने के संबंध में।
30चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-69/2016/2526/पांच-6-15-03(घो0)/15मा0 मुख्‍यमंत्री जी की घोषणा के परिपालन में वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद आजमगढ़ के सामु0स्वा0केन्द्रो, लालगंज को उच्ची कृत कर 100 शैयया चिकित्सा लय के भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति ।
31चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-610/2016/2525/पांच-6-16-04(घो0)/15मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के परिपालन में वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद आजमगढ़ के सामु0स्वा0केन्द्र, फूलपुर को उच्चीकृत कर 100 शैयया चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती‍य स्वीकृति ।
32उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-22/2016/सीपी 621/84-2-2015-सीपी 6/2013जिला उपभोक्ता फोरम, कुशीनगर के महिला सदस्य (पूर्णकालिक) के पद पर अधिसूचना दिनांक 30.10.2013 द्वारा श्रीमती उर्मिला द्विवेदी पत्नी श्री प्रेम शंकर द्विवेदी, ग्राम महुई, पोस्ट समोगर, हाटा, कुशीनगर की नियुक्ति को निरस्‍त करना।
33उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-23/2016//सीपी 611/84-2-2015-सीपी 10/2008 वेतन समिति (2008) के नवम प्रतिवेदन (भाग-1) द्वारा वाहन चालक संवर्ग के सम्‍बन्‍ध में की गयी संस्‍तुतियों पर लिये गये निर्णयों के कार्यान्‍वयन के सम्‍बन्‍ध में।

No comments:

Post a Comment