Saturday, 27 February 2016

Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh from 07 Feb 2016 (7.01 P.M.) to 08 Feb 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-25/2016/1995/सोलह-2-2015-40(ई)/2014कु0 प्रियंका की नियुक्ति/तैनाती संशोधित करने के संबंध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-337/2016/3481जेएल/22-3-15-800(238)/2015केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध बंदी जगजीवन पुत्र श्री रामप्यारे को पैरोल की स्वीकृति।
3आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-1 7/2016/97/ई-1/तेरह-2016-स्था 0 1 /2014 टी0सी0 सहायकआबकारीआयुक्‍तों के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
4चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-217/2016/545/71-2-16-आर0एम-31/2010वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 से संस्थान में निर्माणाधीन सी0एस0एस0डी0, किचेन, लाण्ड्री एवं नर्सेस हास्ट ल आदि के अवशेष निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
5चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-218/2016/285 /71-2-16-18/2012वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या्-31 के अंतर्गत मानक मद-20-सहायता अनुदान-सामान्‍य (गैर वेतन) में असाध्य रोगों के नि:शुल्क् चिकित्सा- सुविधा उपलब्ध कराने हेतु धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
6चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-219/2016/103/71-2-16-एस-14/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्थान के लिए 20-सहायता अनुदान-सामान्य (गैर वेतन) मद में धनराशि की स्वीकृति।
7मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग2/2016/161/यत्रह-म-2016 11-1अ(4)/2006 वर्ष 2015-16में अनुदान संख्‍या-17लेखाशीर्षक 2405-मछलीपालन आयोजनेत्‍तर केअन्‍तर्गत मानक मद 20-सहायताअनुदान-सामान्‍य (गैरवेतन)में अवशेष धनराशि निर्गतकरने के सम्‍बंध में
8मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग4/2016/164/सत्रह-म-2016 6-9(12)/2007वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍यपोषित जलप्‍लावित क्षेत्रों में मत्‍स्‍य पालन विविधीकरण योजना्रन्‍तर्गत (द्वितीय ) किश्‍त कीवित्‍तीय स्‍वीकृति निर्गत करने के सम्‍बंध में
9भाषा विभाग / भाषा (उर्दू) अनुभाग-1 2/2016/संख्‍या-41/21-उर्दू-1-2016-311/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 हेतु उ0प्र0 उर्दू अकादमी में उर्दू आई0ए0एस0 स्‍टडी सेण्‍टर के संचालनार्थ आयोजनेत्‍तर पक्ष से द्वितीय किस्‍त की स्‍वीक़ति।
10पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-35/2016/271 /33-3-2016-100(16)/2015स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण ) योजनान्‍तर्गत वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्‍या- 14 (सामान्‍य) अन्‍तर्गत गंगा किनारे स्थित ग्राम पंचायतों हेतु नये फंण्डिंग पैटर्न के अनुसार राज्‍यांश मद में 15 प्रतिशत की अतिरिक्‍त धनराशि रू0 2358.65 लाख अवमुक्‍त करनें के संबंध में।
11विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 117/2016/03आर0सी0आई0/65-1-16स्वैच्छिक संस्था प्रेमलता जन कल्या ण ट्रस्टस, दिलदार नगर, जनपद -गाजीपुर, उ0प्र0 को डिप्लो।मा इन स्पे शल एजूकेशन (श्रवण बाधित) कोर्स संचालन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र विषयक प्रस्ताीव की अनुमति के सम्ब्न्ध में।
12विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 118/2016/04आर0सी0आई0/65-1-16स्वैच्छिक संस्था इंसीट़यूट ऑफ लिटरेसी डेवलपमेन्ट), ई-1824, राजाजीपुर, लखनऊ, उ0प्र0 को डिप्लो मा इन स्पेचशल एजूकेशन (श्रवण बाधित) कोर्स संचालन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र विषयक प्रस्तााव की अनुमति के सम्बन्ध में।
13विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 26/2016/63/65-2-2016वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्याा-79 के लेखाशीर्षक-2235-02-101-03-मुख्यालय मण्डल/जिला कार्यालयों का अधिष्ठान में पुनर्विनियोग के माध्याम से वित्तीय स्‍वीकृति।
14रेशम विभाग / रेशम अनुभाग1/2016/ /1285/74-2015-19(ब)/2013 अनुदान संख्या-10 के लेखाशीर्षक ''2851-ग्राम तथा लघु उद्योग-001-निदेशन तथा प्रशासन-आयोजनेत्तर-03-अधिष्ठान व्यय-रेशम निदेशालय-02 मजदूरी में पुनर्विनियोग के माध्यम से धनराशि की स्वीकृति।
15राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-448/2016/आ-45/32-4-2016सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीिक़ृति।
16राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-449/2016/आ-1846/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
17राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-450/2016/आ-4165/32-4-2015विद्युत अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
18राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-451/2016/स-279/32-4-2016मशीनें और सज्जा /उपकरण और संयंत्र मानक मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
19राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-452/2016/आ-4100/32-4-2015मूल कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
20नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-225/2016/4809/दो-2-2015-4/2(42)/2015श्री कुंज बिहारी अग्रवाल, पी0सी0एस0 का बाध्‍य प्रतीक्षाकाल स्‍वीकृत किया जाना।
21नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-226/2016/533/दो-2-2016-4/2(11)/15श्री जितेन्‍द्र प्रताप सिंह, पी0सी0एस0 को निजी व्‍यय पर यू0एस0ए0 की विदेश यात्रा की स्‍वीकृति।
22राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 163/2015/संख्या -1761/एक-1-2015-5-1(43)/2009-53उत्तरर प्रदेश जमींदारीउत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम-1950 की धारा-117 की उपधारा-6 के अधीन पुनर्ग्रहीत भूमि के मूल्य में संशोधन।
23राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 178/2015/संख्या-1879/एक-1-2015-15(1)/1998-19 टी0सी0-3 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 की अधिसूचना
24अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत विभाग / अतिरिक्‍त ऊर्जा श्रोत अनुभाग9/2016/218/45-वि0(अति0ऊ0स्रो0वि0)/2016 वित्तीय वर्ष 2015-16 में ऊर्जा संरक्षण के उपायों को लागू करने का कार्य की योजना के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि स्वीकृत करने संबंध में।
25सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-21/2016/2806/सत्‍तार्इस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद बहराइच में सरयू नदी के दायें तट पर ग्राम नरायनपुर कला के निकट कटाव निरोधक कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
26सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-22/2016/4099-एक/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में मद सं0-4711 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत पुनर्विनियोग के माध्यम से जनपद मऊ में घाघरा नदी के दायें तट पर स्थित चिउटीडांड रिंग बांध (सी0डी0आर0) के किमी0 0.000 से किमी0 1.000 के मध्यि लांचिंग एप्रन एवं पिचिंग एप्रन के निर्माण की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति निर्गत किया जाना।
27सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-23/2016/4342/सत्‍तार्इस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद संतकबीरनगर के अन्तरर्गत धनधटा तहसील में घाघरा नदी के बाएं तट पर रामपुर मकदूपुर तटबन्धक के किमी0 1.900 से 2.330 के मध्य स्लोप पिचिंग तथा लांचिग एप्रन के कार्य की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
28सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-24/2016/4341/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद-संतकबीरनगर के अन्तर्गत धनघटा तहसील में घाघरा नदी के बायें तट पर मदरहा-बेहराडाडी तटबंध के किमी0 10.340, किमी0 10.570 एवं किमी0 10.850 पर स्पर के निर्माण कार्य की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
29सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-25/2016//2016/50/सत्तार्इस-2-2016-184बजट/2015-16वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद-बलिया में गंगा नदी के बॉंये तट पर बलिया बैरिया तटबंध (एन0एच0 31) के कि0मी0 25.900 से 26.300 तक सुरक्षा हेतु पिचिंग एवं लाचिंग एप्रन तथा परक्यूंपाइन डालने की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
30सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-26/2016/2016/80/सत्तार्इस-2-2016-11बजट/2015-16वित्तीय वर्ष 2015-16 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद-बरेली में रामगंगा नदी के दांये तट पर स्थित ग्राम भगवानपुर से रूकमपुर तक (लम्बामई 12.70 किमी0) तटबंध निर्माण की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
31सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-28/2016/2016/1490 सत्तार्इस-2-2015-99 बजट/2015-16वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद मेरठ में छोईया नाले के किमी 2.535, 5.800 व किमी0 6.410 पर वी0आर0बी0 के निर्माण की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
32सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-29/2016/2016/4393/सत्तार्इस-2-2015-183 बजट/2015-16वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर में राप्तीर नदी के दायें तट पर मलौली-गजपुर बांध के किमी0 0.500 से 3.00 तक उच्ची करण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की पुनरीक्षित परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
33सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-210/2016/2016/4048/सत्तार्इस-2-2015-170 बजट/2015-16वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद इलाहाबाद में लाई ताल ड्रेन के किमी0 0.000 से 9.600 तक जल निकासी समस्या के निराकरण हेतु क्षमता पुनर्स्थाखपना की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति
34सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-211/2016//2016/4344/सत्तार्इस-2-2015-175 बजट/2015-16वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद देवरिया में राप्तीज नदी के बांये तट पर निर्मित तिघरा मराछी तटबंध के किमी 4.500 से 4.950 के मध्या ग्राम नीवा के पास तटबंध के बाढ़ सुरक्षा कार्यों की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
35सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-212/2016/2016/1404/सत्तार्इस-2-2015-65 बजट/2015-16वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्यु पोषित मद के अन्तर्गत जनपद लखीमपुर खीरी में गिरिजा बैराज के दायें अफलक्सन बांध के किमी0 4.400 से किमी0 5.675 एवं किमी0 6.500 से किमी0 7.400 के मध्यद स्ट ड निर्माण की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति
36सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-213/2016/1584/सत्तार्इस-सिं0-2-2015-106 बजट/2015-16वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद फर्रूखाबाद में नासा नाला के किमी0 0.00 से किमी0 30.900 तक नवीनीकरण की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
37सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-215/2016/2016/4035/सत्तार्इस-2-2015-160 बजट/2015-16वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद गाजीपुर में तहसील जमनियॉं के अन्तरर्गत नगसर ड्रेन के पुनरोद्धार एवं तीन अदद पुलों के निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति
38सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-216/2016/2016/1581 सत्तार्इस-2-2015-108 बजट/2015-16वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद पीलीभीत में शारदा नदी के बांये किनारे पर स्थित अतिसंवेदनशील ग्राम राणा प्रतापनगर, गौतमनगर,विजयनगर एवं शारदा हायर सेकेण्डतरी स्कूकल आदि ग्राम समूह की बाढ सुरक्षा हेतु परियोजना की वित्तीय स्वीकृति
39सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-423/2016/1278/15-27-सिं0-4गंगा बैराज, कानपुर के बायें मार्जिनल बन्ध के सुरक्षात्मक कार्यों की परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
40सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-910/2016/3006/16-सत्‍ताईस-9 ओखला स्थित कैनाल कालोनी परिसर में भण्‍डारण के समीप पार्क एवं क्षतिग्रस्‍त सीमा दीवार की मरम्‍मत की परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
41सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-911/2016/150/16-सत्‍ताईस-9जनपद कन्‍नौज के अन्‍तर्गत छिबरामऊ में स्थित नहर निरीक्षण भवन के पुनरोद्धार एवं विस्‍तार की परियोजना हेतु वित्‍तीय वर्ष 2015-16 के आयोजनागत बजट से धनराशि अवमुक्‍त किया जाना।
42चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-635/2016/36/पांच-6-2015-20(जी.)/15 आगरा से लखनऊ प्रवेश नियंत्रित एक्स्प्रेस वे (ग्रीन फील्ड) परियोजना के निर्माण के लिये यूपीडा द्वारा ध्व्स्त‍ किये गये कतिपय आवासीय/अनावासीय भवनों के पुनर्निर्माण की स्वीकृति।
43खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग14/2016/252/अटठासी-16-03विविध/15जनपदीय/मण्डलीय कार्यालयों हेतु वाहन मय चालक उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
44खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग15/2016/266/अटठासी-15-21औ0/11औषधि नियंत्रण संवर्ग के अधिकारियों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियॉं अंकित किये जाने के सम्बन्ध में।

1 comment:

  1. उ0 प्र0सरकार सेवक (चिकित्सा परिचर्या) नियमावल 2001 के भाग-2 के नियम-9 में अंकित क्रातिम अंगों की सूची के संबंध मे शशना आदेश 2275/5-6-11-1082/87, दिनांक 20.09.2011 एवं इस संबंध में 26.12.2012 को निर्गत आदेश उपलब्ध कर अनुग्रहित करें ।

    ReplyDelete