Wednesday, 3 February 2016

Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh from 27 Jan 2016 (7.01 P.M.) to 28 Jan 2016 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-11/2016/119एस0ची0उ0अनु0-1/16-2503/2010वर्तमान पेराई सत्र 2015-16 में चीनी मिलों द्वारा गन्ना मूल्य के भुगतान में आ रही कठिनाईयों के दृष्टिगत गन्ना क्रय कर के भुगतान पर एक वर्ष की छूट दिए जाने के संबंध में।
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-22/2016/802/सोलह-2-2015-121(ई)/15प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्‍तर्गत सहायता प्राप्‍त शिक्षण संस्‍थाओं में सीधी भर्ती के पदों पर आरक्षण की गणना के संबंध में।
3श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 41/2016/175/36-4-2016-27/2015सहायक श्रमायुक्‍तों की नवीन तैनाती के संबंध में।
4परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 13/2016/77/तीस-1-2016-5(42)/2015बस स्टेशन उतरौला, जनपद बलरामपुर के निर्माण के संबंध में।
5परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 14/2016/78/तीस-1-2016-5(40)/2015बस स्टेशन एवं डिपो नजीबाबाद जनपद बिजनौर का पुनर्निर्माण कार्य कराये जाने के संबंध में।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-518/2016/1146 ईजी/23-5-15-50(123)ईजी/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद कौशाम्बी के मुख्यालय मंझनपुर में अधिकारियों/कर्मचारियों के आवासीय भवनों के निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-108/2016/8/2016/108आग0/23-10-15-76(सेतु)/2015वित्तीीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत जनपद हमीरपुर में हमीरपुर कालपी राज्य मार्ग सं0-91 मुख्य मार्ग पर रोहन नाले पर सेतु निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती य स्वीकृति।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-109/2016/64आग0/23-10-15-40(सेतु)/2015वित्तींय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत जनपद संतकबीरनगर में कुआनों नदी पर मुखलिसपुर-खलीलाबाद-घनघटा मार्ग पर सेतु के सेतु अंश, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीचय स्वीकृति।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1011/2016/1328 /23-10-15-88(सेतु)/11वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान सं0-57 के अंतर्गत जनपद गाजीपुर में महमूदपुर हथिनी तथा आगापुर-राजापुर के बीच गांगी नदी पर सेतु निर्माण कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्ती य स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1012/2016/1454/23-10-15-85(सेतु)/11वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान सं0-57 के अंतर्गत जनपद गाजीपुर में उचौरी-बरहपार मार्ग पर सैदपुर के निकट गांगी नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीरय स्वीकृति।
11खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 17/2016/रा-188/29-1-2016श्री चन्द्रभान यादव, संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी, मुरादाबाद संभाग, मुरादाबाद को संभागीय खाद्य नियंत्रक, मुरादाबाद संभाग, मुरादाबाद का अतिरिक्‍त प्रभार ।
12खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 18/2016/रा-195/29-1-2016-अपर आयुक्‍त (खाद्य), उप आयुक्‍त खाद्य के स्‍थानान्‍तरण ।
13खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 19/2016/रा-196/29-1-2016-09 स्था 0/2013 टी0सी0 संभागीय खाद्य विपणन अधिकारियों के स्‍थानान्‍तरण
14खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 41/2016/122/29-4-2016-5(7)/2015खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान क्रय की अवधि बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में।
15खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 49/2015/1079/29-4-2015-5(81)/94खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 में केन्द्रीयकृत क्रय प्रणाली के अन्तर्गत खरीफ खाद्यान्नों के क्रय मूल्य के भुगतान हेतु अधिकारों का प्रतिनिधायन।
16खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 54/2016/25/29-5-2016रबी विपणन वर्ष 2016-17 हेतु बोरों के क्रय के लिये अग्रिम आहरण की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
17ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-110/2016/177/38-1-2016-3508/2013नवनियुक्त खण्ड विकास अधिकारियों की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
18ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-111/2016/178/38-1-2016-3508/2013नवनियुक्‍त खण्‍ड विकास अधिकारियों की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में
19ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-112/2016/179/38-1-2016-3508/2013नवनियुक्त खण्ड- विकास अधिकारियों की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
20ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-113/2016/180/38-1-2016-3508/2013नवनियुक्‍त खण्‍ड विकास अधिकारियेां की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
21ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-114/2016/181/38-1-2016-3508/2013नवनियुक्‍त खण्‍ड विकास अधिकारियों की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
22ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-115/2016/182/38-1-2016-3508/2013नवनियुक्‍त खण्‍ड विकास अधिकारियों की नियुक्ति/विज्ञप्ति के सम्‍बन्‍ध में।
23ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-74/2016/92/अडतीस-7-2016महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत श्रम बजट 2016-17 के निर्धारण के संबंध में।
24पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 17/2016/488प0म0 /37-1-2015डा0 राकेश कुमार गौतम, पशु चिकित्साबधिकारी पिपरवा जनपद-श्रावस्ती को स्वापनुरोध पर पशु चिकित्सा लय कोटवा धाम जनपद- बाराबंकी पर स्था नान्त रित क
25पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 25/2016/150/सैंतीस-2-2016-1(35)/2013राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र चकगंजरिया लखनऊ में उपलब्ध भवनों/सुविधाओं को निबलेट, बाराबंकी पर पुनर्स्थापित करने हेतु द्वितीय चरण के कार्यों के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वी‍कृति।
26पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 26/2016/4172/सैंतीस-2-2015-1(67)/2012कामधेनु डेयरी इकाईयों की स्थापना हेतु बैंक ऋण पर 05 वर्ष तक ब्याज की प्रतिपूर्ति की योजना।
27सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 14/2016/117/ चार-2016-28(बजट)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य संग्रहालय , लखनऊ के सुदृढीकरण एवं मरम्मत आदि कार्यो हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति निर्गत किये जाने के सम्‍बन्‍ध मे।
28नागरिक सुरक्षा विभाग / नागरिक सुरक्षा अनुभाग 4/2016/संख्‍या-61/छ:ना0सु0'16'24सी0डी0/06नागरिक सुरक्षा में सराहनीय व उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले वार्डेनों काे उनकी सेवााओं की मान्‍यता स्‍वरूप उन्‍हें सम्‍मान दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
29समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 22/2016/कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत डी0बी0टी0 कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत डी0बी0टी0 के लाभार्थियों के सामान्य खातों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना के बैंक खातों में रूपान्तरण के सम्बन्ध में।
30समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 314/2016/आर-5384/26-3-2015-रिट(6)/2015रिट याचिका संख्या-23166/2014 अपूर्वा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी मिर्जापुर पोल सहारनपुर बनाम् बनाम् उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक-28.07.2015 के अनुपालन के सम्बन्ध में।
31समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 315/2016/आर-241/26-3-2016-10(36)/2002वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-81 के अन्र्तगत अत्याचारों से उत्पीडि़त अनुसूचित जनजातियों की सहायतार्थ योजनान्त-र्गत आयोजनागत पक्ष में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
32लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-27/2016/10058/62-2-2015ए0सी0पी0 दिये जाने के संबंध में।
33लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-28/2016/8967/62-2-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत अनुदान सं0-81 के अधीन (टी0एस0पी0) के अधीन आयोजनागत पक्ष में लघु एवं सीमान्त कृषकों को कृषि उत्पा्दन हेतु सहायता (नि:शुल्क बोरिंग योजना) में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष प्रथम छ:माही हेतु धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
34लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-29/2016/10066/62-2-2015चालू वित्तीेय वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत अनुदान सं0-13 के अधीन आयोजनागत पक्ष में लघु एवं सीमान्त कृषकों को कृषि उत्पादन हेतु सहायता (नि:शुल्कॅ बोरिंग योजना) में सामान्ये कृषकों हेतु प्राविधानित धनराशि के अवमुक्तन धनराशि का जनपदवार फॅाट संशोधित किये जाने के संबंध में।( जिला योजना)।
35लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-210/2016/वी0एम0-01/62-2-2016श्री वाई0एन0 दुबे, अधीक्षण अभियंता, लघु सिंचाई मुख्यांलय, लखनऊ को नितांत अस्था ई एवं कामचलाऊ व्यववस्था् के अन्त र्गत, अघिशासी अभियंता, लघु सिंचाई खण्ड,, आजमगढ का कार्यभार, अतिरिक्त‍
36वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-33/2016/सा-3-03/दस-2016नई पारिवारिक पेंशन स्की‍म 1965 के अधीन देय पारिवारिक पेंशन के लाभों का विस्तरण।
37वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-25/2016/वे0आ0-2-04 /सी0एम0/दस-2015 प्रदेश के राजकीय विभागों तथा विभागों के अन्तर्गत विद्यमान स्वशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों आदि में दिनांक 31 मार्च, 1996 तक नियुक्तक दैनिक वेतन/वर्कचार्ज एवं संविदा के कार्मिकों के विनियमितीकरण के सम्बन्ध में।
38गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-11/2016/154/6-पु-1-16-500(6)/2016वर्ष 2005-2006 में भर्ती किये गये आरक्षी, ना0पु0/आरक्षी पीएसी/पुलिस रेडियो शाखा के रेडियो अनुरक्षण अधिकारी सहायक परिचालक एवं कर्मशाला कर्मचारियों की बर्खास्तगी की अवधि एवं भूतपूर्व सैन्य सेवा को वर्तमान सेवा में जोड़े जाने के सम्बन्ध में।
39गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-722/2016/23/6-पु0-7-2016-37/2010जनपद कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ऊपर से 33 के0वी0ए0 एवं 11 के0वी0ए0 की विद्युत लाइन तथा पुलिस अधीक्षक आवास के ऊपर से 11 के0वी0ए0 विद्युत लाइन को हटाने हेतु धनराशि की स्वी्कृति।
40राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-426/2016/आ-2089/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
41राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-427/2016/आ-928/32-4-2015विद्युत अनुरक्षण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
42राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-428/2016/स-2555/32-4-2015जीर्णोद्धार/सुधारीकरण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
43राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 11/2016/संख्याा-90/एक-1-2016-5(10)/2015 जिला इटावा की तहसील भरथना के राजस्व ग्राम बकेवर देहात को विभाजित कर चन्द्र पुरा शाला को एक नया राजस्वा ग्राम बनाये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
44राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 59/2016/संख्या-1444 /एक-5-2015-154/2011" नवसृजित जनपद सम्भल का मुख्यालय पवॉसा होगा "
45व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग12/2016/4042/89-व्यात0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, साकेत मेरठ को माडल आई0टी0आई0 के रूप में उच्चीयकृत करने हेतु वित्तीय स्वीकृति ।
46व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग13/2016/240/89-व्यान0शि0एवं कौ0वि0वि0-2016राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, साकेत मेरठ को माडल आई0टी0आई0 के रूप में उच्चीयकृत करने हेतु वित्तीय स्वीकृति ।
47चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-92/2016/115/पॉच-9-2016राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के अन्‍तर्गत जिला स्‍वास्‍थ्‍य सोसायटी (डी0एच0टी0) की बैठकों की प्रक्रिया के सुदृढीकरण के सम्‍बन्‍ध में।
48खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग7/2016/165/अट्ठासी-16-120खा./14 मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर पदावनति के उपरान्त तैनाती विषयक कार्यालय आदेश दिनांक 06.11.2015 का संशोधन।
49उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-24/2016/एन0जी0ओ0 2/84-2-2016-सीपी 16/2003उपभोक्ता कल्याण कोष से स्वैच्छिक संगठनों को उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम हेतु अनुदान दिये जाने के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों की जांच कराकर आख्या एवं संस्तुति शासन को उपलब्ध कराया जाना
50लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-515/2016/12/23-5-16-50(4)ईजी/16वित्तीय वर्ष 2015-16 में सर्किट हाउस, इलाहाबाद के विद्युतीकरण एवं मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के अनावासीय भवनों के विद्युतीकरण से सम्बन्धित 11 कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
51लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-516/2016/101 ईजी/23-5-16-50(3)ईजी/16वित्तीय वर्ष 2015-16 में सर्किट हाउस, इलाहाबाद के विभिन्न 06 कार्यों के विद्युतीकरण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।

No comments:

Post a Comment