Thursday, 20 September 2018

Intimation about Shasanadesh issued from 18 Sep 2018 (7.01 P.M.) to 19 Sep 2018 (7.00 P.M.)

Dear Madam/Sir,
            Please find below the details of the GO's issued online by Uttar Pradesh Govt. Shasanadesh Website for All Department(समस्त श्रेणी) from 18 Sep 2018 (7.01 P.M.) to 19 Sep 2018 (7.00 P.M.)
Please click on 'शासनादेश संख्या' to view Shasanadesh
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4135/2018/1015/22-4-18-48(73)/18केन्द्रीय कारागार, वाराणसी एवं जिला कारागार, बलिया में टयूबवेल की स्थापना हेतु प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4136/2018/1008/22-4-18-48(75)/18जिला कारागार, आगरा में गौशाला/द्वितीय चक्र की सर्किलवाल के निर्माण हेतु प्रशासकीय/ वित्तीय स्वीकृति।
3चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / आयुष अनुभाग-262/2018/5243/96-आयुष-2-2018-25(बी)/2018राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय, लखनऊ में सेमिनार हॉल का प्रारम्भि‍क आगणन के सम्‍बन्‍ध में।
4कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-112/2018/2280/12-1-18-200(1)/18टीसीउत्तर प्रदेश कृषि सेवा श्रेणी-2 सेक्शन-सी (कृषि रक्षा शाखा) के अधिकारियों के स्थानान्तरण के सम्बन्ध में
5कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-113/2018/2296/12-1-18-200(1)/18टीसीउत्तर प्रदेश कृषि सेवा श्रेणी-2 के उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारियों के स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4137/2018/1009/22-4-18-48(74)/18जिला कारागार, मथुरा में सर्किलवाल के निर्माण हेतु प्रशासकीय/ वित्तीय स्वी‍कृति।
7समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3188/2018/2208/26-3-2018 चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद-गोण्डा के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के भवन मरम्मत कार्य हेतु द्वितीय किश्त की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
8समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3189/2018/2731/26-3-2018-05(विविध)/2018मा0 मुख्यमंत्री घोषणा से आच्छादित राजकीय अनुसूचित जाति बालक/बालिका छात्रावास जनपद-उन्नाव के मरम्मत कार्यो को पूर्ण कराये जाने हेतु देय अवशेष धनराशि की वित्तीय वर्ष 2018-19 में स्वीकृति के संबंध में।
9समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3190/2018/776/26-3-2018-10(12)/2015चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, सातोमहुआ, सारनाथ वाराणसी के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष अवशेष धनराशि जारी किये जाने के सम्बन्ध में।
10समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3191/2018/3017/26-3-2018-10(7)/2013 चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, जनपद-फैजाबाद की तहसील मिल्कीपुर के ग्राम मुगीशपुर के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष अवशेष धनराशि जारी किये जाने के सम्बन्ध में।
11समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3192/2018/3010/26-3-2018-4(215)/90 टी.सी.।।।पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) योजनान्तर्गत छात्रों के आनलाइन आवेदन एवं अन्य समस्त कार्यवाही पूर्ण करने हेतु पूर्व निर्गत समय-सारिणी 2018-19 को संशोधित किये जाने के सम्बन्ध में।
12समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3193/2018/2515/26-3-2018-रिट(2)/2015अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सी0पी0एल0 प्रशिक्षण कोर्स हेतु श्री सचिन कुमार को कार्मशियल पाइलेट लाइसेन्स कोर्स हेतु तृतीय किश्त की धनराशि स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।
13समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 3194/2018/3235/26-3-2018चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद-बलरामपुर के विकास खण्ड-पचपेड़वा में जनजाति क्षेत्रों के विकास हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
14समाज कल्याण विभाग / कल्‍याण नियोजन प्रकोष्‍ठ30/2018/1177/क0नि0प्र0/26-3-18अनुसूचित जाति सब प्लान के अन्तर्गत भारत सरकार से प्राप्त विशेष केन्द्रीय सहायता के माध्‍यम से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों के क्रियान्व्यन हेतु धनराशि की स्वी्कृ़ति वर्ष 2018-19
15वित्‍त विभाग / वित्‍त संसाधन (सामान्‍य) अनुभाग5/2018/आर0जी0-944/दस-2018-70/2015पंचम राज्य वित्त आयोग (पंचायती राज और स्थानीय निकाय) उ0प्र0 का कार्यकाल एवं अध्यक्ष सदस्य व अन्य सृजित पदों का कार्यकाल दिनांक 31-10-2018 तक बढ़ाये जाने की स्वीकृति
16गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7149/2018/704/6-पु-7-2018-171/2015जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
17कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-391/2018/1894जेएल/22-3-18-100(93)/2018जिला कारागार, प्रतापगढ़ में निरूद्ध सिद्धदोष/विचाराधीन बंदी कृष्ण देव मिश्र उर्फ के0डी0 मिश्र पुत्र श्री राम मिश्र को प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र कारागार में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
18वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-321/2018/सा-3-484/दस-2018/308/2016वर्ष 2016 के पूर्व के सेवाकाल में मृत हुये राजकीय कार्मिको की असाधारण पेंशन पुनरीक्षण के संबध में।
19नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-428/2018/984/35-4-2018 त्वारित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत विधान सभा, नगर क्षेत्र फिरोजाबाद में सबमर्सिबल पम्प द्वारा पेयजल आपूर्ति के कार्य की स्वीकृति के संबंध में।
20सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-46/2018/454/18-4-2018अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह का मनाया जाना योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के आय-व्ययक में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति ।
21खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग / खादी एवं ग्रामोद्योग अनुभाग-244/2018/700/59-2-2018-32(खा)/2009वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत उत्पाद विकास मानकीकरण एवं गुणवत्ता विनिश्चय योजना (एस0सी0एस0पी0) हेतु प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति विषयक।
22संसदीय विभाग / संसदीय शिष्टाचार /पत्राचार कार्यान्वयन अनुभाग4/2018/सं0-1004/90-सं0शि0प0का0/2018-12(सामान्य )/2018उ0प्र0 विधान सभा/विधान परिषद् के मा0 सदस्य गण को अपने गृह जनपद से बाहर जाने पर प्रदेश के अन्य जनपदों के सरकारी अतिथि गृहों में ठहरने की सुविधा प्रदान किये जाने के संबंध में।
23राजनैतिक पेंशन विभाग / राजनैतिक पेंशन अनुभाग-321/2018/१७६२जेड/६-सा-३-२०१८-५५जी/९० उत्तर प्रदेश लोकतंत्र सेनानी सम्मा्न (संशोधन) अधिनियम, २०१८ के सम्बन्ध में।
24मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग25/2018/1394/सत्रह-म-2018-6-9(333)/2016 टी0सी0 ब्‍लू रिवोल्‍युशन इन्‍टीग्रेटेड डेवलपमेंट एण्‍ड मैनेजमेंट आफ फिशरीज योजना हेतु शासनादेश संख्‍या - 20/2018/883/सत्रह-म-2018-6-9(333)/2016 टी0सी0 दिनांक 10 जुलाई, 2018 द्वारा निर्गत वित्‍तीय स्‍वीकृति में शुद्वि पत्र निर्गत करने के सम्‍बंध में ।
25गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7150/2018/1257/6-पु-7-2018-187/2017जनपद कासगंज की रिजर्व पुलिस लाइन्स में आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य की स्वीकृति।
26सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4198/2018/2271/18-27-सिं0-4जनपद कन्नौज के अन्तर्गत तिर्वा राजवाहा के कि0मी0 26.770 से कि0मी0 27.700 तक एवं कि0मी0 34.600 से कि0मी0 36.800 तक सीमेन्ट कंक्रीट लाइनिंग की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
27सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4199/2018/2281/18-27-सिं0-4जनपद कन्नौज के अन्तर्गत तिलसरा राजवाहा के कि0मी0 0.000 से कि0मी0 3.000 तक एवं कि0मी0 9.200 से कि0मी0 10.250 तक सीमेन्ट कंक्रीट लाइनिंग की परियोजना हेतु वित्तीय स्वीकृति।
28चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6309/2018/2660/पांच-6-18-एस0एन0डी0-02/18 वित्तीेय वर्ष 2018-19 में अनदुान संख्या-83 समाज कल्याण विभाग (अनुसूचित जातियों के लिये विशेष घटक योजना) के अन्तर्गत आयुष्माान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटेक्ल मिशन के संचालन हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम वित्तीय स्वीकृति।
29नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग486/2018/1251/69-1-18-108(मु0अ0-37)/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या -37 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-महराजगंज की 09 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
30नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग487/2018/1253/69-1-18-102(म0ब0-83)/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-83 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-कानपुर नगर की 03 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
31नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग488/2018/1336/69-1-18-130(मु0अ0-37)/2018वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-37 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-मऊ की 18 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
32राजनैतिक पेंशन विभाग / राजनैतिक पेंशन अनुभाग-322/2018/1721 जेड /6-सा-3-2018-50जी/2017आपातकालीन अवधि (दिनांक 25-06-1975 से 21-03-1977 तक) में मीसा/डी0आई0आर0 में निरूद्ध प्रदेश के राजनैतिक बन्दियों/लोकतंत्र सेनानियों को वित्तीय वर्ष 2018-19 में सम्मान राशि स्वीकृत किये जाने हेतु धनराशि का आवंटन।
33संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-447/2018/क0नि0-4-1050/11-2018-300(38)/18वाणिज्य कर कार्यालय भवन, चेतगंज, वाराणसी में पेंटिंग /मरम्मत का कार्य कराए जाने के सम्बन्ध में।
34ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-579/2018/2965/अड्तीस-5-18राज्य ग्रामीण पेयजल योजना के अर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद-एटा की तहसील-जलेसर के विभिन्नर ग्रामों में 300 टैंक टाइप स्टैड पोस्ट के निर्माण सम्ब्न्ध में।
35सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4200/2018/18-27-सिं0-4विश्व बैंक पोषित उ0प्र0वाटर सेक्टर रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना के अन्तर्गत जल उपभोक्ता‍ समितियों के निर्वाचन कार्यक्रम की स्वीकृति।
36चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6310/2018/2661/पांच-6-18-एस0एन0डी0-02/18 वित्ती्य वर्ष 2018-19 में अनदुान संख्याा-32 चिकित्सा विभाग (एलोपैथी चिकित्साय) के अन्तर्गत आयुष्मान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटेक् मिशन के संचालन हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम वित्तीय स्वीकृति।
37वित्‍त विभाग / वित्‍त (लेखा परीक्षा) अनुभाग-210/2018/आडिट-2-1463/दस-2018-358(4)/2018उ0 प्र0 स्‍थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग उ0 प्र0 इलाहाबाद के अंतर्गत कार्यरत समूह 'ख' के अधिकारियों के स्‍थानांतरण विषयका
38औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-333/2018/2511/77-3-18-223एम/17आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक की सुरक्षा हेतु एक्सप्रेसवे पर चयनित स्थलों में से प्रथम चरण में 15 स्थलों पर पुलिस चौकियों के भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
39नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग489/2018/1246/69-1-18-115(म0ब0-83)/2018वित्तीेय वर्ष 2018-19 में अनुदान संख्या-83 में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत जनपद-एटा की 08 परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति।
40लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-846/2018/409/23-8-18-281सी0बी0/97टी0सी0 । उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 के अधिकारियों/ कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते के भुगतान के संबंध में।
41नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-416/2018/855/दो-4-2018-32(1)/2016उ0प्र0 न्‍यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा, 2016 के आधार पर चयनित अभ्‍यर्थियों की सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पद पर नियुक्ति के सम्‍बन्‍ध में।
42राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 16/2018/संख्‍या-1894/एक-1-2018-1(40)/2016जनपद- मुजफ्फरनगर के तहसील जानसठ के राजस्वि ग्राम शुक्रताल खादर का नाम परिवर्तित कर शुकतीर्थ खादर एवं शुक्रताल बांगर का नाम परिवर्तित कर शुकतीर्थ बांगर किये जाने से सम्‍बन्धित
43चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6307/2018/2660/पांच-6-18-एस0एन0डी0-02/18 वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनदुान संख्या-83 समाज कल्याण विभाग (अनुसूचित जातियों के लिये विशेष घटक योजना) के अन्तुर्गत आयुष्मान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटेक्ल मिशन के संचालन हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम वित्तीय स्वीकृति।
44चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1245/2018/2741/71-1-2018-पी0एफ0-60/1999टी0सी0 डा0 संदेश कुमार श्रीवास्‍तव, सर्जन, अधीन मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी, सिद्धार्थनगर को सेवा स्‍थानान्‍तरण के आधार पर मेडिकल कालेज, कन्‍नौज सम्‍बद्ध बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज, गोरखपुर के सर्जरी विभाग तैनात किये जाने के संबंध में।
45चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6308/2018/2661/पांच-6-18-एस0एन0डी0-02/18 वित्ती्य वर्ष 2018-19 में अनदुान संख्या-32 चिकित्सा विभाग (एलोपैथी चिकित्सा) के अन्तर्गत आयुष्मान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटेक् मिशन के संचालन हेतु पुनर्विनियोग के माध्यम वित्तीय स्‍वीकृति।

You are getting this email as you have subscribed to 'U.P. Government Shasanadesh Summary Service'.If you want to stop recieving this email,please click the following link to unsubscribe. http://shasanadesh.up.nic.in/deactivation.aspx
 
I.T. Solution provided by: National Informatics Centre (NIC) U.P.
 
--Secretariat Administration Department, U.P.Govt.
 
 
Note:-This is a system generated mail.Please do not reply.

No comments:

Post a Comment