Monday, 31 August 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 31 Aug 2015 (7.00 P.M.) to 01 Sep 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2110/2015/183/22-2-2014-17(202)/2012केन्‍द्रीय कारागर, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्व सिद्धदोष बन्‍दी श्‍याम बाबू मौर्य पुत्र श्री रामभरोसे उर्फ छेद्दा, निवासी जनपद-फतेहपुर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2111/2015/178/22-2-2014-17(58)/2008केन्‍द्रीय कारागर, वाराणसी में निरूद्व सिद्धदोष बन्‍दी दीपकुमार पुत्र श्री काशी प्रसाद, निवासी जनपद-मिर्जापुर की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2112/2015/240/22-2-2014-17(101)/2011केन्‍द्रीय कारागार आगरा में निरूद्व सिद्धदोष बन्‍दी मुनेश पाल सिंह पुत्र श्री महेन्‍द्र पाल सिंह, निवासी जनपद-अलीगढ की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2113/2015/2183/22-2-2013-17(38)/2012केन्‍द्रीय कारागर, फतेहगढ में निरूद्व सिद्धदोष बन्‍दी राम स्‍वरूप उर्फ कल्‍याण सिंह पुत्र श्री बुद्ध सिंह, निवासी जनपद-जालौन का 14 वर्षीय नामिनल रोल के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2114/2015/572/22-2-2014-17(131)/2007केन्‍द्रीय कारागर, फतेहगढ में निरूद्व सिद्धदोष बन्‍दी राजेन्‍द्र कुमार पुत्र श्री बाबूराम, निवासी जनपद-कानपुर नगर की 14 वर्षीय नामिनल रोल के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2115/2015/129/22-2-2015-17(15)/2014केन्‍द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्व बन्‍दी राम कुमार उर्फ भुल्‍ली पुत्र श्री जगन्‍नाथ निवासी जनपद-फतेहपुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2116/2015/474/22-2-2015-17(58)/2012केन्‍द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्व बन्‍दी सोबरन सिंह पुत्र श्री रामराजा, निवासी जनपद-ललितपुर की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व मुक्ति के सम्‍बन्‍ध में।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2117/2015/182/22-2-2014-17(43)/2014केन्‍द्रीय कारागर, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्व सिद्धदोष बन्‍दी चिरंजी पुत्र श्री रामदयाल, निवासी जनपद-महोबा की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2118/2015/585/22-2-2014-17(225)/2013केन्‍द्रीय कारागर, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्व सिद्धदोष बन्‍दी बालेश्‍वर तिवारी पुत्र श्री राजमणि तिवारी, निवासी जनपद-प्रतापगढ़ की 14 वर्षीय नामिनल रोल के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
10कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3236/2015/649जेपीआर/22-3-15-800(227)/2012केन्द्रीय कारागार, फतेहगढ़ के बंदी रनवीर सिंह पुत्र श्री कामता सिंह, निवासी-ग्राम-संझारा, थाना-हरपालपुर, जिला-हरदोई को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्‍बन्‍ध में।
11खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 134/2015/रा-2002/29-1-2015-136विविध/2015 श्री अशोक कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी, झांसी की पदावनति ।
12खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 135/2015/रा-2003/29-1-2015-136विविध/2015श्रीहरिनारायण संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी, गोण्‍डा की पदावनति ।
13खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 512/2015/847/29-5-2015-30-(1)/15 खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 हेतु बोरों के क्रय के लिये अग्रिम आहरण की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
14न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)85/2015/संख्या- अधि0-1437/सात-न्याय-1-15श्री देवी प्रसाद दीक्षित, सेवानिवृत्त अनु सचिव, न्याय एवं विधि परामर्शी सचिव शाखा, उ0प्र0 सचिवालय को उनके स्वयं की आंखों के उपचार
15न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)86/2015/संख्या - अधि0-1474/सात-न्याय-1-15श्री अशोक कुमार ठाकुर, सेवानिवृत्त समीक्षा अधिकारी के स्वयं की चिकित्सा कराये जाने पर हुये व्यय रू0 10,964/- (रू0 दस हजार नौ सौ चौसठ मात्र) की स्वीकृति आदेश
16न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)88/2015/ संख्या - अधि0-231/सात-न्याय-1-2015श्रीमती कनक पाण्डे , सेवानिवृत्त समीक्षा अधिकारी, न्याय एवं विधि परामर्शी सचिव शाखा को उनके सामान्य भविष्य निर्वाह निधि खाता संख्या- जी0ए0यू0-64795
17न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)133/2015/2113/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(25)/2002जनपद न्यायालय गाजीपुर के वाहय न्यायालय मोहम्मदाबाद में न्या्यिक अधिकारियों के लिए निर्माणाधीन श्रेणी-5 के 04 आवासों के निर्माण हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति ।
18न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)134/2015/2114/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800(24)/2002जनपद न्यायालय गाजीपुर में न्यायिक अधिकारियों के लिए निर्माणाधीन श्रेणी-5 के 10 आवासों के निर्माण हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति ।
19न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)137/2015/2118/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-4 रिट /2011 जनपद न्यायालय शाहजहॉपुर में फायर फाइटिंग सिस्टम एवं फायर एलार्म सिस्टम की स्थापना हेतु धनराशि की स्वींकृति ।
20न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)138/2015/2118(2)/ सात-न्या‍य -9(बजट)-2015-4 रिट /2011 जनपद न्यायालय पीलीभीत में फायर फाइटिंग सिस्टम एवं फायर एलार्म सिस्टम की स्थापना हेतु धनराशि की स्वींकृति ।
21न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)139/2015/2118(4)/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-4 रिट /2011 जनपद न्यायालय बुलन्दशहर में फायर फाइटिंग सिस्टम एवं फायर एलार्म सिस्टम की स्थापना हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
22न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)140/2015/2118(6)/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-4 रिट /2011 जनपद न्यायालय मेरठ में फायर फाइटिंग सिस्टंम एवं फायर एलार्म सिस्ट्म की स्थापना हेतु धनराशि की स्वींकृति ।
23महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 150/2015/1299 /60-1-15-1/13(36)/15 किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) नियम, 2007 के अन्तर्गत 'बालमित्र' के चयन के संबंध में।
24वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-251/2015/वे0आ0-2-883/दस-8(मु0स0स0)/2011टी0सी0मुख्य सचिव समिति द्वारा फाइलेरिया निरीक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति से सम्ब्न्धित प्रकरण पर दी गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णयों के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में ।
25शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 147/2015/998/पन्द्रह1-15-10(48)/2015 निलम्‍बन आदेश ।
26शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 52/2015/2558/79-5-2015-15(149)/2010उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अध्‍यापकों का स्‍थानान्‍तरण
27शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1072/2015/1934/पन्द्रह-10-2015-6(घो0)/2015 मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा दिनांक 08-05-2015 के अनुपालन में जनपद मेरठ के जानी खुर्द ब्लाक के ग्राम चन्दौरा में एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थापना कराए जाने के सम्बन्ध में।
28राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 316/2015/1196/एक-3-2015श्री सत्‍य प्रकाश कश्‍यप, सेवानिवृत्‍त समीक्षा अधिकारी, राजस्‍व सचिव शाखा, उ0प्र0 सचिवालय को अवकाश नकदीकरण का भुगतान।
29राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 665/2015/876/एक-6-2015विधान सभा के द्वितीय सत्र, 2015 के प्रथम बुधवार हेतु निर्धारित श्री अनुग्रह नारायण सिंह, मा0 सदस्य, विधान सभा द्वारा पूछे गये अतारांकित प्रश्न् संख्या-134 के उत्तर की 120 प्रतियॉ आवश्‍यक कार्यवाही हेतु संलग्नन कर प्रेषित है।
30राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 667/2015/712/एक-6-2015-51 (33)/77 राजस्व परिषद, उ0 प्र0, इलाहाबाद में न्यायिक कार्य हेतु सृजित 03 अस्थायी पदों की वित्तीय वर्ष 2015-16 की निरन्तरता के सम्बन्ध में।।
31राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 668/2015/488/एक-6-2015-15(24)/12टी.सी.-। राजस्व परिषद उ0प्र0 इलाहाबाद स्थित न्यायालयों के जीर्णोद्वार एवं साज- सज्जा हेतु स्वी‍कृत धनराशि को राजकोष में जमा किये जाने के सम्बन्ध में।
32राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 669/2015/931/एक-6-2015-15( 12 )/2014 राजस्व परिषद, उ0प्र0 इलाहाबाद के कार्यालय भवन के जीर्णोद्वार एवं साज-सज्जा हेतु चालू वित्तीय वर्ष के आय-व्ययक में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति हेतु अतिरिक्त परिव्यय की व्‍यवस्‍था किया जाना।
33राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 670/2015/979/एक-6-2015-142(14)/2015 बेली उपरहार बेली मुस्तंखार्जा, फतेहपुर बिछुआ हासिमपुर, इलाहाबाद में स्थित भूमियों में दोहरी प्रविष्टि के संबंध में।
34राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 671/2015/455/एक-6-2015-15(11)/2014 राजस्व परिषद, उ0 प्र0 लखनऊ मुख्यालय भवन के जीर्णोद्वार एवं साज-सज्जा के सन्दर्भ में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु वांछित धनराशि को स्वीेकृत किये जाने के सम्बन्ध में।
35राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 672/2015/852/एक-6-2015-15( 9 )/2014 वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक में आयोजनेत्तर व्ययों हेतु प्राविधानित धनराशि की स्वीतकृति।
36आवास विभाग / आवास अनुभाग-1131/2015/2645/आठ-1-15-15एल.डी.ए./2014जनपद-लखनऊ में महानगर-फरीदनगर के 1.72 किमी0 से 4.32 किमी0, खुर्रमनगर रिंग रोड चौराहे से सीमैप तथा कुकरैल पिकनिक स्पाट, फरीदीनगर जाने वाली सड़क (लम्बाई 2.60 किमी0) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण सम्बन्धी कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के संबंध में।
37आवास विभाग / आवास अनुभाग-1132/2015/2548/आठ-1-15-86बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-33, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद्, अलीगढ़ को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
38आवास विभाग / आवास अनुभाग-1133/2015/2115/आठ-1-15-86बजट/2014अचल सम्पत्ति के अन्तरण पर राज्य सरकार द्वारा संग्रहीत 2 प्रतिशत अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि में से कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-23, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद्, बरेली को देय धनराशि के अंतरण (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में।
39आवास विभाग / आवास अनुभाग-1134/2015/2554/आठ-1-15-24एल.डी.ए./2013लखनऊ में हार्डिंग ब्रिज के अपस्ट्रिम में गोमती नदी के दाहिने तटबन्ध के किलोमीटर 1.870 पर मेंहदी घाट के निर्माण सम्बन्धी परियोजना की अवशेष द्वितीय किश्त की धनराशि की स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में ।
40आवास विभाग / आवास अनुभाग-1135/2015/2702/आठ-1-15-45बजट/2010स्मारकों, संग्रहालयों, संस्थाओं, पार्को व उपवनों आदि की प्रबन्धन, सुरक्षा एवं अनुरक्षण समिति के कार्मिकों के वेतन-भत्तों के लिए धनराशि की स्वीकृति (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में ।
41संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-186/2015/सं0वि0क0नि0-1- 1627 /11-2015-400टी(6)/2015 10 डिप्‍टी कमिनर्स का स्‍थानान्‍तरण
42संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-187/2015/सं0वि0क0नि0-1- 1629 /11-2015-400टी(6)/201517 असिस्‍टेंट कमिश्‍नर्स का स्‍थानान्‍तरण
43संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-188/2015/सं0वि0क0नि0-1-1630 /11-2015-400टी(6)/2015 सुश्री सपना गुप्‍ता, असि0कमि0 का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त
44संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-189/2015/सं0वि0क0नि0-1-1630ए /11-2015-400टी(6)/2015 श्री हरिश्‍चन्‍द्र मौर्य, असि0कमि0 का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त
45संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-190/2015/सं0वि0क0नि0-1-1630बी /11-2015-400टी(6)/2015 श्री आशीष कुमार सक्‍सेना, असि0कमि0 का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त
46संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-191/2015/सं0वि0क0नि0-1-1630सी /11-2015-400टी(6)/2015 श्री सतीश चन्‍द्र त्रिपाठी, असि0कमि0 का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त
47संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-192/2015/सं0वि0क0नि0-1-1630डी /11-2015-400टी(6)/2015 श्री सूरज पाल, असि0कमि0 का स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त
48चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8130/2015/3047/पांच-8-2015-म(23)/2015डा0 सुप्रिया थदानी, चिकित्‍साधिकारी को कार्यभार ग्रहण कराये जाने विषयक।
49खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग54/2015/1501/अट्ठासी-15-36खा0/12श्री मनोज कुमार वर्मा, नवनियुक्‍त अभिहित अधिकारी की नियुक्ति/तैनाती संशोधन।को कार्यभार ग्रहण करने हेतु अतिरिक्‍त समय प्रदान करना।
50खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग55/2015/1502/अट्ठासी-15-36खा0/12नवचयनित अभिहित अधिकारियों की नियुक्ति/तैनाती।
51खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग56/2015/1503/अट्ठासी-15-36खा0/12नवनियुक्‍त अभिहित अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने हेतु अतिरिक्‍त समय प्रदान करना।

No comments:

Post a Comment