Thursday, 3 September 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 01 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 02 Sep 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1ऊर्जा विभाग / ऊर्जा-25/2015/2237/24-पी-2-15ऊर्जा विभाग के अधीन निगम/वितरण कम्‍पनियों मे नियुक्ति विषयक।
2राज्य योजना आयोग विभाग / राज्य योजना आयोग अनुभाग-16/2015/17एम(4)/35-आ0-1/2009-120-5 वर्ष आयुवर्ग के बच्चोंस का आंगनबाड़ी केन्द्रों में विशेष अभियान के रूप में आधार नामांकन।
3नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 69/2015/1352/छप्प‍न-15-93/2014 टी0सी0-।।।वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए आय-व्ययक में अनुदान संख्या-38 के अधीन व्यवस्थित अनुपूरक अनुदान की धनराशि का प्रदेशन (एलॉटमेन्ट)।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3237/2015/652जेपीआर/22-3-15-200(1)/2015सम्पूमर्णानन्द शिविर सितारगंज, ऊधमसिंह नगर में निरूद्ध बंदियों को स्वीकृत 15 दिन के गृह अवकाश की अवधि में 15 दिन की वृद्धि किये जाने सम्बन्ध में।
5सहकारिता विभाग / सहकारिता अनुभाग-118/2015/1512/49-1-2015गैर लाइसेंस जिला सहकारी बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त किये जाने की अर्हता पूर्ण किये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति
6परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 131/2015/1203/तीस-1-2015-5(17)/2015बस स्‍टेशन सराय आकिल जनपद कौशाम्‍बी के सुधार एवं विस्‍तार के संबंध में।
7परिवहन विभाग / परिवहन अनुभाग 410/2015/636/तीस-4-15-36/91 जिला परिवहन एवं सलाहकार समिति में अशासकीय सदस्‍य नामित किया जाना
8चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1153/2015/1797/71-1-2015-जी-585/2012वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज, जौनपुर के निर्माण कार्य हेतु अनुदान संख्‍या-31 के अन्‍तर्गत प्राविधानित धनराशि की वित्‍तीय स्‍वीकृति निर्गत किए जाने के संबंध में।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 998/2015/1951रासनि/23-1-2015-626रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बाराबंकी में हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग के गढ़ी जलालपुर से अकबरपुर होते हुये दुनौली तक मार्ग का निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11112/2015/234(4)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद उन्‍नाव में बिलग्राम-उन्नाव-इलाहाबाद मार्ग (राज्य मार्ग सं0-38) के कि0मी0 71 से 85 तक (लम्बाई 15.00 कि0मी0) सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14364/2015/1140/तेईस-14-15-11आ0जि0यो0/15शासनादेश संख्या-344/2015/11आ0जि0यो0(2)/तेईस-14-15-11आ0/15, दिनांक 18 अगस्त, 2015 का संशोाधन।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14365/2015/1129/तेईस-14-15-17आ0जि0यो0/15शासनादेश संख्या-351/2015/17आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-17आ0/15, दिनांक 21 अगस्त, 2015 का संशोधन।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14366/2015/1139/तेईस-14-15-04आ0जि0यो0/15शासनादेश संख्या-353/2015/04आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-04आ0/15, दिनांक 21 अगस्त, 2015 द्वारा का संशोधन।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14367/2015/1130/तेईस-14-15-20आ0जि0यो0/15शासनादेश संख्या-346/2015/20आ0जि0यो0(2)/तेईस-14-15-20आ0/15, दिनांक 18 अगस्त, 2015 का संशोधन।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14368/2015/1128/तेईस-14-15-06आ0जि0यो0/15 शासनादेश संख्या-341/2015/06 आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-06आ0/15, दिनांक 17 अगस्त, 2015 का संशोधन।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14369/2015/29आ0जि0यो0/तेईस-14-15-29आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-कुशीनगर के नवनिर्माण के 09 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14370/2015/31आ0जि0यो0/तेईस-14-15-31आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-मऊ के नवनिर्माण के 08 कार्यो हेतु जिला योजनान्‍तर्गत स्वीकृति विषयक ।
18वन विभाग / वन अनुभाग- 172/2015/2092/14-1-2015-30(43)/2015श्री भारत लाल भा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
19वन विभाग / वन अनुभाग- 435/2015/संख्‍या- 1650 /चौदह-4-2014-500(22) /2015 वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में ईको पर्यटन का विकास योजनान्‍तर्गत प्राविधानित धनरा‍शि की स्‍वीकृति।
20सचिवालय प्रशासन विभाग / सचिवालय प्रशासन अनुभाग-1 (अधि0) 29/2015/1452/बीस-1-ई-2015-668/14उ0प्र0 सचिवालय सेवा के लेखा संवर्ग के अधिकारियों की अद्यतन अन्तिम ज्येष्ठता सूची प्रख्यापित।
21कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-215/2015/2915/12-2-2015-23/2012 मृदा स्वास्य्सा का सुदृढीकरण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्ती‍य स्वीकृति।
22खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 322/2015/सं0-591/29-3-2015खाद्य एवं रसद प्रमुख सचिव शाखा उ0प्र0 शासन के अधिकारियों के कक्ष/अनुभागों में स्थापित कम्‍यूटर एवं लेजर प्रिन्टर के वार्षिक अनुरक्षण/बिलों के भुगतान के संबंध में।
23न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)2/2015/02 बजट /2015-1001/सात-न्याय-9(बजट)-2015वर्ष 2015-2016 में होने वाले संभावित बचनबद्ध व्यय के लिए स्वीकृत प्राविधान।
24न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)135/2015/1964/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-1 रिट/2015 रिट याचिका (पी0आई0एल0) सं0-15895/2015 जिला अधिवक्ता संध में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 08-05-2015 के अनुपालन में प्रदेश के अधीनस्थि न्यायालयों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु सी0सी0टीवी कैमरा एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों की स्थापना हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
25न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)136/2015/1999/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-13(ब)/2008 चालू वित्ती य वर्ष 2015-16 में प्रदेश के अधीनस्थि न्यायालयों के लिए मानक मद 46- कम्यूटर हार्डवेयर/साफ्टवेयर का क्रय तथा मानक मद 47- कम्यूटर अनुरक्षण/तत्सम्बन्धी स्टेशनरी का क्रय में अतिरिक्त धनराशि की स्वीकृति ।
26नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4272/2015/2107/35-4-2015जनपद गोण्‍डा में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
27नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4273/2015/2108/35-4-2015जनपद संतकबीर नगर में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीाकृति ।
28नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4274/2015/2109/35-4-2015जनपद फैजाबाद में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
29नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4275/2015/2110/35-4-2015जनपद बलिया में वर्ष 2015-16 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
30नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-4276/2015/2111/35-4-2015जनपद कन्‍नौज में वर्ष 2015-16 में त्‍वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की स्वीकृति ।
31समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 385/2015/2716/26-3-2015-10(4)/2013चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-83 के अंतर्गत जनपद-इटावा में राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास सरैया आगरा रोड, इटावा के भवन में मरम्मत/सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु स्वीकृत लागत के सापेक्ष अवशेष धनराशि की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
32समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 386/2015/2881/26-3-2015-4(215)/90टी.सी.।।। शैक्षिक सत्र-2015-16 में पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा-9 व 10 के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण हेतु समय-सारिणी के सम्बन्ध में।
33समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 387/2015/2900/26-3-2015-4(358)/07टी.सी।।। शैक्षिक सत्र-2015-16 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा-11 व 12 तथा ग्रुप-1,2,3 व 4 (कक्षा-11 व 12 को छोड़कर) में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु समय-सारिणी के सम्बन्ध में।
34समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 388/2015/2503/26-3-2015-10(14)/2012 चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में ग्राम हाजीपुर, विकासखण्ड महमूदाबाद जनपद सीतापुर में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के भवन निर्माण हेतु पुनरीक्षित धनराशि स्वीकृति के संबंध में।
35युवा कल्याण विभाग / युवा कल्याण अनुभाग-15/2015/पुनर्विनियोगट्रेनिंग हेतु पुनर्विनियोग
36सार्वजनिक उद्यम विभाग / सार्वजनिक उद्यम अनुभाग-1 6/2015/907 /44-1-2015-2 उ0वे0रि0/98 सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों के अधिकारियों/कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते का भुगतान ।
37वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-316/2015/सा-3-867/दस-2015कोषागारों में पेंशनर कक्ष की व्यवस्था ।
38गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7311/2015/1100(8)/2013बाढ़ के दौरान बचाव आपदा राहत कार्यो हेतु पीएसी की बाढ़ राहत कम्पनियों को एल्यूमोनियम रेस्यू बोट, रबराइज्ड बोट के लिए ओ0बी0एम0 इंजन, गोताखारों के टीमों हेतु डाइविंग उपकरणों आदि के क्रय की स्वीकृति के सम्‍बन्ध में।
39नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5192/2015/1933/नौ-5-2015-78बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगर निगम, लखनऊ के अधीन रिबलांक ट्रंचलेस ट्रंकवेल विधि से अकबरी गेट से घंटाघर तक क्षतिग्रस्‍त सीवर ट्रंक लाइनों के जीर्णोद्वार संबंधी कार्यो को रू. 17.11 करोड़ की लागत निर्धारित करते हुए उक्‍त कार्यो के सापेक्ष प्रथम किश्‍त के रूप में रू. 5.00 करोड़ की धनराशि की स्‍वीकृति।
40नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5194/2015/3223/नौ-5-2015-121बजट/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में बक्‍शी बांध पम्पिंग स्‍टेशन इलाहाबाद की पुनर्गठन पेयजल योजना हेतु धनराशि की स्‍वीकृति।
41नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5195/2015/2642/नौ-5-2015-140बजट/2010जनपद मेरठ की मेरठ पेयजल परियोजना हेतु उपरि गंगा नहर से 43 क्‍यूसेक की जलापूर्ति हेतु राजवाहों की लाइनिंग कार्य संबंधी योजना की प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति के सापेक्ष प्रथम किश्‍त रू. 12 करोड़ की स्‍वीकृति
42नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5196/2015/3746/नौ-5-2015-23बजट/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजनान्‍तर्गत नगर निगम, वाराणसी को द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
43नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5197/2015/3747/नौ-5-2015-66बजट/2014वित्‍त्‍ाीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजनान्‍तर्गत 02 नगर पंचायतों को प्रथम किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृ़ति।
44राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4418/2015/आ-1748/32-4-2015सचिवालय भवन एवं योजना भवन का उन्नयन मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
45राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4419/2015/स-1944/32-4-2015जीर्णोद्धार/सुधारीकरण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
46शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 148/2015/969/पन्द्रह-1-15-10(48)/2015श्री महेश चन्‍द, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बुलन्‍दशहर के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित।
47नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2136/2015/1622/दो-2-2015-4/2(15)/08डा0 अख्‍तर रियाज, पी0सी0एस0 को स्‍वैच्छिक परिवार कल्‍याण कार्यक्रमान्‍तर्गत अतिरिक्‍त प्रोत्‍साहन भत्‍ता अनुमन्‍य किया जाना।
48नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2137/2015/3621/दो-2-2015-28/2(29)/2015श्री राम मोहन सक्‍सेना, पी0सी0एस0 को पेंशन, राशिकरण, जी0आई0एस0 एवं अवकाश नगदीकरण की स्‍वीकृति।
49नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2138/2015/3665/दो-2-2015-28/2(31)/2015श्री पुत्‍तूलाल शंखवार, पी0सी0एस0 को पेंशन, राशिकरण, जी0आई0एस0 त‍था अर्जित अवकाश नगदीकरण स्‍वीकृत किया जाना।
50व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग164/2015/1587/89-व्या 0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015श्री मनोज कुमार पुत्र श्री सतेन्‍द्र सिंह, को प्रधानाचार्य श्रेणी-2 के पद पर कार्र्यभार ग्रहण करने हेतु अन्तिमबार समय बढ़ाया जाना।
51व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग165/2015/2611/89-व्या20शि0एवं कौ0वि0वि0-2015अनुसूचित जाति सब प्लान के अन्तीर्गत खोले गये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अमृतपुर- फर्रूखाबाद के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
52औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-110/2015/संख्या - 638/77-1-2015-40(टी)/2004उ0प्र0 स्टेट स्पिनिंग कम्पनी लि0 की बाराबंकी स्थित कताई मिल के अवशेष कर्मचारियों/अधिकारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) हेतु धनराशि की स्वीकृति।
53सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2181/2015/2426/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद लखीमपुर खीरी में मोहाना/कौडियाला नदी के दायें तट पर स्थित ग्रामों सूरतनगर एवं मजरा (किमी0 0.000 से किमी0 0.500) की सी0सी0 (1:4:8) के ब्लाक स्टड निर्माण द्वारा सुरक्षा की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
54सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2182/2015/2318/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य पोषित मद के अन्तर्गत जनपद सीतापुर के अन्तर्गत विकास खण्ड पहला एवं महमूदाबाद में शारदा सहायक पोषक नहर के किमी0 74.00 से किमी0 104.00 के बायें तट की तरफ की ड्रेनों के आन्तारिक सेक्शन की पुनर्स्थापना के कार्य की परियोजना की वित्तीय स्वीकृति
55सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2183/2015/2370/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में नाबार्ड पोषित मद के अन्तर्गत जनपद मथुरा में ब्रहम ऋषि योगी सम्राट संत श्री देवराह बाबा समाधि स्थल की बाढ सुरक्षा परियोजना की वित्तीय स्वीकृति।
56निर्वाचन विभाग / निर्वाचन अनुभाग 15/2015/वित्‍तीय वर्ष2015-2016 के आय-व्‍ययक में अनुपूरक अनुदानवित्‍तीय वर्ष2015-2016 के आय-व्‍ययक में अनुपूरक अनुदान के माध्‍यम से प्राविधानित धनराशि के व्‍यय हेतु स्‍वीकृति।
57निर्वाचन विभाग / निर्वाचन अनुभाग 15/2015/563/61-2015-32/3-2015(नि-3)वित्‍तीय वर्ष2015-2016 के आय-व्‍ययक में अनुपूरक अनुदान के माध्‍यम से प्राविधानित धनराशि के व्‍यय हेतु स्‍वीकृति।
58चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-148/2015/1285/पांच-1-2015-5(203)/13प्रदेश के राजकीय चिकित्सालयों में रोगियों को निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
59चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6186/2015/1916/पॉच-6-15-76(जी.)/15 प्रदेश के नवनिर्मित 08 ट्रामा सेन्टरों के स्थापना/संचालन के लिये उपकरणेां/साज-सज्जा सामग्री के क्रय हेतु कुल रू0-35,99,20,800/- की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति।
60चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6187/2015/2149 /पॉच-6-2015-29(नि0)/13वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद हरदोई में 100 शैयायुक्त संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण के लिये चालू अंश के अन्तर्गत रू0-447.88 लाख अवमुक्त किये जाने के संबंध में।
61चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6188/2015/1987/पॉच-6-2015-79(नि0)/13वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राथ0सामु0स्वा0केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण मद के अन्तर्गत 95 कार्यों के लिये चालू अंश के अन्तर्गत रू0-699.43 लाख की वित्तीेय स्वींकृति।
62चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-942/2015/1167/पांच-9-2015-9(127)/12शासनादेश संख्या-143/पांच-9-2015-9(127)/12 दिनांक 27 जनवरी, 2015 (शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता बढाने हेतु निजी क्षेत्र के स्वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाताओं को इन योजनाओं के अन्तर्गत सेवा देने हेतु सम्बद्ध किये जाने के सम्बन्ध‍ में) अनुपूरक/स्पष्टीकरण।
63चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8131/2015/3448/पांच-8-2015-म(04)/2015डा0 श्‍वेता वर्मा, चिकित्‍साधिकारी को कार्यभार ग्रहण कराये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
64चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु 8132/2015/एस0एम0-557/पांच-8-2015-म(30)/2014टी0सी0-3डा0 जितेन्‍द्र वर्मा, चिकित्‍साधिकारी की तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
65चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2167/2015/2683/सेक-2-पॉच-15-4(322)/2015डा0 राम किशोर पटेल (वरिष्ठता क्रमांक-6073), वरिष्ठ परामर्शदाता/कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, अम्बेडकर नगर को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुए संयुक्त निदेशक, स्वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशालय लखनऊ के पद पर तैनात करने विषयक
66चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2168/2015/2691/सेक-2-पॉच-15-4(285)/2015डा0 सुमन (वरिष्ठता क्रमांक-7753), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, मेरठ का वरिष्ठ परामर्शदाता (स्त्री रोग विशेषज्ञ), जिला महिला चिकित्सालय, अलीगढ़ के पद पर किये गये स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मेरठ के पद पर तैनात/समायोजित करने विषयक
67चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2169/2015/2430/सेक-2-पॉच-15-6(5)/2014डा0 सत्येन्द्र कुमार (वरिष्ठता क्रमांक-5626) को उनके कनिष्ठ की संयुक्त निदेशक ग्रेड के पद पर हुई पदोन्नति की तिथि 14.07.2005 से लेवल-4 के पद पर नोशनल पदोन्न‍ति प्रदान किये जाने विषयक

No comments:

Post a Comment