Thursday, 3 September 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 02 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 03 Sep 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3238/2015/2572जेएल/22-3-15-800(234)/2013केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध बंदी पंकज राय पुत्र स्व0 केदारनाथ राय को पैरोल की स्वीकृति।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3239/2015/557जेपीआर/22-3-15-800(72)/2013केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध बंदी कमलेश सिंह पुत्र स्व0 जगपत सिंह को पैरोल की स्वीकृति।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3240/2015/579जेपीआर/22-3-15-100(80)/2015जिला कारागार, बिजनौर में निरूद्ध विचाराधीन बंदी उधम सिंह पुत्र श्री वीर नारायण सिंह, निवासी जनपद-मेरठ को प्रशासनिक आधार पर अन्‍यत्र कारागार में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3241/2015/2873जेएल/22-3-15-300(32)/2015केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बंदी राजू निषाद पुत्र श्री बिहारी निषाद के उपचार हेतु रूपये-1,00,000/-(रूपये एक लाख मात्र) की धनराशि की स्वीकृति।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4167/2015/979/22-4-15-48(16)/14प्रदेश की 18 कारागारों में अतिरिक्त शौचालयों के निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीेकृति।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4168/2015/1046/22-4-15-48(2)/10टी0सी0-1जिला कारागार, सुलतानपुर में टाइप-2 के 16 नग आवासों के निर्माण हेतु निर्गत पुनरीक्षित स्वीेकृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4169/2015/1026ए/22-4-15-48(59)/13केन्द्रीय कारागार, वाराणसी में टाइप-2 के 48 नग आवासों के निर्माण हेतु निर्गत मूल स्वीकृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4170/2015/1104/22-4-15-48(24)/12जिला कारागार, मैनपुरी के निर्माण कार्यों हेतु निर्गत पुनरीक्षित स्वीकृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति से सम्‍बन्धित शुद्वि पत्र।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4171/2015/1064/22-4-15-48(40)/12जिला कारागार, बस्ती में दिन शौचालयों के निर्माण हेतु निर्गत पुनरी‍क्षित स्वीकृति के सापेक्ष अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
10चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1154/2015/1249/71-1-2015-ग-57/2002डा0 राम दयाल रमन, सहआचार्य (सेवा स्‍थानान्‍तरण), सर्जरी विभाग, मेडिकल कालेज, गोरखपुर की सेवा स्‍थानान्‍तरण अवधि बढ़ाए जाने के संबंध में।
11चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-276/2015/2821/71-2-15-एस-14/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में संस्थान के लिए 20-सहायता अनुदान-सामान्य (गैर वेतन) में धनराशि की स्वीकृति के संबंध में।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-51/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृतिवित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद लखनऊ में जेल रोड लो0नि0वि0 कालोनी स्थित श्रेणी-4 ब्लाक सं0-1, 3, 5, 7, 8, 10, 15, 17, 19 एवं 20 के भूतल के आवासों के मल निकासी की ध्वस्त‍ सीवेज लाईन एवं चैम्बर के मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-52/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तींय वर्ष 2015-16 में जनपद मथुरा में जिलाधिकारी परिसर स्थित राजकीय आवास सं0-बी0-14 में मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-53/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बाराबंकी में पूल्ड हाउसिंग टाइप-4 के आवासों के विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-54/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद एटा में अधीनस्थ न्यायालयों के न्यायिक अधिकारी के पूल्ड हाउसिंग स्कीम के अन्तर्गत आवास सं0-बी0-10 में मरम्मत के कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-55/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मुरादाबाद में लो0नि0वि0 कालोनी स्थित टाइप-4 के आवासों की विशेष मरम्मत कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-56/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद फैजाबाद में 02 राजकीय आवासों की विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-57/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद गाजीपुर के पूल्ड हाउसिंग आवास सं0-बी0-11, बी0-12, बी0-13 तथा बी0-14 के विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-58/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में मुख्य अभियन्ता, झांसी क्षेत्र के परिसर में चौकीदार कक्ष श्रेणी-1 आवासीय भवनों की विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-59/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद आगरा में आफिसर हॉस्टल स्थित आवास सं0-आई-1 से 12 तक की विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-510/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बलिया में पूल्ड हाउसिंग कालोनी के अन्तर्गत डी टाइप के 14 अदद आवासों तथा जनपद जौनपुर में अनुपम एवं कलेक्ट्रेट कालोनी के डी टाइप के 50 अदद आवासों में पुन: विद्युतीकरण के 02 कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-511/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बलिया में पूल्ड आवासीय कालोनी के आवास संख्या बी-10 के पुन: विद्युतीकरण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
23लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-512/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद कानपुर नगर की राजकीय कालोनी में लगे सबमर्सिबल पम्पों की मरम्मत के 02 कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति।
24लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-513/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति। वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद इलाहाबाद में शंकरघाट कालोनी, तेलियरगंज के विशेष मरम्मत एवं सुधार कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तींय स्वीकृति।
25लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-514/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद वाराणसी पूल्ड हाउसिंग के अन्तर्गत पुराने सर्किट हाउस के पास ए-2 आवास के विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
26लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-515/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद लखनऊ में भारती लिपिक आवास सं0-बी0-2 एवं प्रमुख अभियन्ता कार्यालय परिसर स्थित टाइप-2 के आवास सं0-ई-1 में पुन: विद्युतीकरण सम्बन्धी कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
27लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-516/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद कानपुर के अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय एवं मुख्य अभियन्ता कार्यालय में सुधार एवं विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
28लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9121/2015/आ0-172/23-9-2015-3स0वि0(एस0सी0पी0)/2015डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15 हेतु चयनित ग्रामों की 250 अ‍थवा अधिक आबादी वाली अनजुडी बसावटों, जिनमें अनुसूचित जाति/जनजाति की आबादी 25 प्रतिशत से अधिक है, को सम्पर्क मार्ग से जोड्ने हेतु अनुदान संख्याा-83 के अन्तर्गत नव निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीवय स्वीकृति ।
29लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11113/2015/116(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य योजना अन्‍तर्गत जनपद पीलीभीत में बरखेड़ा दौलतपुर उगनपुर सुहास मार्ग (अन्य‍ जिला मार्ग) के चै0-0.650 से 11.350 (लम्बाई 10.70 कि0मी0) तक सतह सुधार हेतु सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
30राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4421/2015/आ-1876/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
31लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11114/2015/204(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना अन्तर्गत जनपद मथुरा में राया मॉट (अन्य जिला मार्ग) के सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु (लम्बाई 11.80 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
32लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11115/2015/137(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मथुरा में राया-बल्देव मार्ग (अन्य् जिला मार्ग) के चैनेज-0.00 से 15.460 तक (लम्बाई 15.46 कि0मी0) के सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
33लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11116/2015/01(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद देवरिया में सोनौली-नौतनवा-गोरखपुर-देवरिया-बलिया मार्ग (राज्य मार्ग सं0-1) (लम्बाई 50.500 कि0मी0) मे चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति।
34लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11117/2015/91(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बरेली में रिठौरा भण्डसर से खाईखेड़ा मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के किमी0 9, 10 एवं 11(350) में सतह सुधार एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई-2.350 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
35लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11118/2015/260(1)/23-11-15चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद देवरिया में सोनौली-नौतनवा-गोरखपुर- देवरिया-बलिया मार्ग (राज्य मार्ग सं0-1) पर चिन्हित ब्लैक स्पाट स्थल सोनूघाट चौराहा पर यातायात सुरक्षा हेतु सुरक्षात्मक कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
36लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11119/2015/81(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद अलीगढ़ में जट्टारी पिसावा मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के चैनेज 0.00 से 16.00 तक सतह सुधार हेतु सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बााई 16.00 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
37लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11120/2015/63(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना अन्तर्गत जनपद अलीगढ़ में हाथरस-इगलास मार्ग (अन्यम जिला मार्ग सं0-33) के चै0 7.700 से 16.000 तक (लम्बााई 8.30 कि0मी0) का सतह सुधार हेतु सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
38लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11121/2015/80(1)/23-11-15चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद एटा मे एटा संकीट मार्ग (अन्य् जिला मार्ग) चैनेज 0.000 से 16.890 तक (लम्बा ई 16.890 कि0मी0) सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
39लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11122/2015/59(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना अन्तर्गत जनपद अलीगढ़ में इगलास- गोण्डा मार्ग (अन्य जिला मार्ग सं0-31) के चै0 0.00 से 15.00 तक (लम्बारई 15.00 कि0मी0) का सतह सुधार हेतु सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
40लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11123/2015/94(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद भदोही में गंगापट्टी बेरवा पहाड़पुर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) में सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई-3.00) की प्रशासकीय एवं वित्तीरय स्वीकृति।
41लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11124/2015/113(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बरेली में बल्लिया शीशगढ़ मार्ग से रामपुर जनपद की सीमा तक आबादी भाग में सी0सी0 मार्ग का निर्माण कार्य (अन्यी जिला मार्ग) (लम्बाई-0.825 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
42लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11125/2015/193(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 में जनपद बदायॅू में मेरठ बदायॅू मार्ग (राज्यस मार्ग संख्याि-33) के कि0मी0 208 से 209 के आबादी भाग में सी0सी0 द्वारा चौड़ीकरण /सुदृढ़़ीकरण का कार्य (लम्बा5ई 1.20 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
43लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11126/2015/79(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना अन्तर्गत जनपद देवरिया में देवरिया बरहज मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के चै0 0.00 से 12.00 तक (लम्बाई 12.00 कि0मी0) का सतह सुधार हेतु सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
44लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11127/2015/246(1)/23-11-15चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद गोरखपुर में चारफाटक से असुरन चौराहे तक हाट अप्लाइड थर्मोप्लास्टिक पेन्ट एवं कैट्स आई लगाने के कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
45लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11128/2015/270(1) /23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बदायूं में मुरादाबाद फर्रूखाबाद मार्ग (राज्य मार्ग संख्या्-43) के कि0मी0 69, 72 से 78, 86, 87, 97 एवं 99 में मार्ग के सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बायई 12.00 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
46लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11129/2015/269(1) /23-11-2015-चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बदायूं में सहसवान नाधा इस्लारमनगर मार्ग (अन्यय जिला मार्ग) के चैनेज- 0.000 से 7.00 एवं 12.00 से 22.00 तक में सतह सुधार हेतु सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाैई 17.00 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
47लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11130/2015/20(1)/23-11-15जनपद गोरखपुर में गोरखपुर-पिपराइच मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग) का सतह सुधार हेतु सुदृढीकरण का कार्य (लम्बााई 17.765 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
48लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11131/2015/273(1)/23-11-15चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद कासगंज के अन्तर्गत बरेली मथुरा मार्ग (राज्य मार्ग सं0-33) के ब्लैक स्पाट (दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र) के स्थानों पर यातायात सुरक्षा हेतु कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
49लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11132/2015/97(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद पीलीभीत में पीलीभीत रेलवे फीडर मार्ग (अन्य‍ जिला मार्ग) के चै0-0.000 से 0.900 तक सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाीई-0.900 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीीय स्वीकृति।
50लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11133/2015/248(1)/23-11-15चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद देवरिया में सोनौली-नौतनवा-गोरखपुर- देवरिया-बलिया मार्ग (राज्य मार्ग सं0-1) पर चिन्हित ब्लैनक स्पागट स्थेल लंगड़ी चौराहा पर यातायात सुरक्षा हेतु सुरक्षात्म क कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
51लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11134/2015/255(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्यण योजना अन्‍तर्गत जनपद देवरिया एवं कुशीनगर में देवरिया कसया मार्ग (राज्ये मार्ग सं0-79) के 02 लेन विद् पेव्डग शोल्ड र किये जाने हेतु चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य (लम्बाेई 33.00 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
52लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11135/2015/13(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद अलीगढ़ के अंतर्गत हरदुआगंज-कासिमपुर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के चैनेज 0.00 से 12.089 तक सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 12.089 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
53लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11136/2015/98(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद पीलीभीत में पीलीभीत निरीक्षण भवन लिंक मार्ग के चै0 0.00 से 0.80 तक (लम्बाीई 0.80 कि0मी0) सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
54लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11137/2015/121(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्यं योजना अन्तर्गत जनपद अलीगढ़ में गोण्डा-खैर मार्ग (अन्य जिला मार्ग सं0-9) के किमी0 1.00 से 6.00 (लम्बाई 6.00 कि0मी0) तक में सतह सुधार हेतु सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
55लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11138/2015/69(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद संतरविदास नगर में केवलापुर सेमराध मार्ग (अन्य/ जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 13.160 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
56लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11139/2015/71(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद संतरविदास नगर में सुरियावां कलिंजरा मार्ग सुभाष नगर से रोही होते हुए इलाहाबाद बार्डर तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बा्ई 7.70 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
57लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11140/2015/349(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद वाराणसी में कैण्ट से लंका मार्ग (शहरी मार्ग) के सतह सुधार हेतु सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 5.790 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
58लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11141/2015/271(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद कुशीनगर में भैंसहा पिपराझाम मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य (लम्बाीई 10.50 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीिय स्वीयकृति।
59लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11142/2015/72(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद महाराजगंज में बरवा-चमईनिया रामपुर बल्डिहा मार्ग (अन्य6 जिला मार्ग) के किमी0 7, 8 एवं 9 में सतह सुधार हेतु सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बा ई-3.00 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्ती्य स्वीाकृति।
60लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11143/2015/108(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मथुरा में नन्दनगॉव-कामा मार्ग (अन्यल जिला मार्ग) में सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बागई-5.045) की प्रशासकीय एवं वित्तीलय स्वीकृति।
61लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11144/2015/153(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मथुरा में म्यूाजियम से के0आर0 डिग्री कॉलेज के टी0-प्वा इंट तक बी0एम0, एस0डी0बी0सी0 से (शहरी भाग मार्ग) मार्ग का सतह सुधार का कार्य (लम्बाई 0.420 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
62लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11145/2015/154(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य योजना अन्तर्गत जनपद चन्दौली में अलीनगर सकलडीहा मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु (लम्बाई 15.00 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
63लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11146/2015/138(1)/23-11-15वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बरेली में रम्पुरा मोड़ से अलीगंज (अ0जि0मा0) मार्ग के चैनेज 0.000 से 14.000 तक (लम्बा्ई 14.00 कि0मी0) सतह सुधार हेतु सुद़ृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
64लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11147/2015/99(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मथुरा में रैपुराजाट सम्पर्क मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के चैनेज 0.00 से 1.00 तक सुदृढीकरण कार्य (लम्बाई 1.00 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
65लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11148/2015/198(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद एटा में जलेसर-सिकन्द्राराऊ मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के चैनेज- 50.40 से 61.30 तक सतह सुधार हेतु सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बा ई-10.90 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीाय स्वीकृति।
66लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11149/2015/165(1)/23-11-15चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 में जनपद संतकबीरनगर में प्रान्ती‍य खण्ड‍ क्षेत्रान्तर्गत राज्यव मार्गो/प्रमुख जिला मार्गो पर रेट्रो-रिफ्लेक्ट्राइज्ड साईनेज लगाने के कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
67लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11150/2015/148(1)/23-11-2014जनपद पीलीभीत में लिपुलेक भिण्ड मार्ग (राज्य मार्ग सं0-29) चैनेज-389.00 से 394.00, 397.00, से 398.00, 400.00 से 403.00, 412.00 से 413.00, 415.00 से 416.00, 417.00 से 418.00 420.00 से 421.00 एवं 422.00 से 429.00 तक सतह सुधार हेतु सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 20.00 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
68लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11152/2015/1330ई/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद इटावा में राष्ट्री य मार्ग संख्याा-92/नया रा0मार्ग-234 एवं एन0एच0-719 (बेवर-इटावा-ग्वा-लियर मार्ग) के कि0मी0 0.00 से कि0मी0 60.00 के मध्यक सतह सुधार का कार्य (लम्बाई 60.00 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
69लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11153/2015/141(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बांदा में बांदा बबेरू कमासिन राजापुर मार्ग (राज्य मार्ग सं0-92) किमी0 40 से किमी0 67 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य (लम्बाई 28.00 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीढय स्वीकृति।
70लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11154/2015/315(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रदेश में दुर्घटना बाहुल्यत क्षेत्रों में चिन्हित ब्लै क स्पा ट के सुधार के अन्त र्गत लखनऊ शहर में परिवर्तन चौक से हिन्दीि संस्थान तक साईकिल ट्रैक का निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
71लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11155/2015/317(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रदेश में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में चिन्हित ब्लै क स्पाट के सुधार के अन्तर्गत जनपद लखनऊ में बिजली पासी किला चौराहा से परिकल्पस भवन तक साईकिल ट्रैक का निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
72लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11156/2015/133(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रदेश में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में चिन्हित ब्लै क स्पा।ट के सुधार के अन्त र्गत जनपद लखनऊ में शहीद पथ से बिजली पासी किला चौराहा तक साईकिल ट्रैक का निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
73लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11157/2015/1025ई/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद इटावा में विधान सभा क्षेत्र भरथना के फूफ-चौरेला मार्ग के कि0मी0 1 से 36 तक एवं कन्जौकसा पुल तक चौड़ीकरण कार्य (लम्बाई 37.50 कि0मी0) के सुदृढीकरण कार्य सम्बन्धी पुन: पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
74लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11158/2015/243(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद झांसी में मुख्य शहरी मार्ग (पुराना रा0मा0 सं0-25) के आंशिक भाग शिवपुरी बाईपास से बाधावा पेट्रोल पम्प होते हुये डिवीजनल कमाण्डे0न्टि होमगार्ड आफिस तक चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य अन्यड जिला मार्ग (शहरी मार्ग) (लम्बा ई 3.050 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
75लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14371/2015/07आ0जि0यो0/तेईस-14-15-07आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-औरैया के नवनिर्माण के 08 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
76लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14372/2015/07आ0जि0यो0(2)/तेईस-14-15-07आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-औरैया के पुनर्निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
77वन विभाग / वन अनुभाग- 171/2015/1740 /14-1-2015-28/2013क्षेत्रीय वन अधिकारी से सहायक वन संरक्षक के पद पर प्रोन्‍नति किये जाने के संबंध में
78कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-216/2015/2015/3147/12-2-2015-143/2010प्रदेश में कम वर्षा के दृष्टिगत सूखे की समस्या से निपटने हेतु समुचित प्रयास किए जाने के सम्बन्धमें।
79कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-323/2015/1178/12-3-15राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं की परियोजनाओं हेतु वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
80कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-324/2015/1176/12-3-2015-राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत आय-व्ययक में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष पशुपालन विभाग की परियोजनाओं के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति।
81कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-325/2015/1173/12-3-2015राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में मत्स्य पालन की योजनायें के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
82कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-326/2015/1171/12-3-2015राष्ट्रीय कृषि विकास योजना वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत सिंचार्इ की योजनायें के लिए वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
83कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-327/2015/1169/12-3-2015राष्ट्रीय कृषि विकास योजना वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत लघु सिंचार्इ विभाग की योजनायें के लिए वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
84कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-328/2015/1361/12-3-2015नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक के अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
85कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-329/2015/1269/12-3-2015नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी के अन्तर्गत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक के अनुदान संख्या-83 में वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
86कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-330/2015/1270/12-3-2015नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी के अन्तर्गत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक के अनुदान संख्या-81 में वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
87खाद्य एवम् रसद विभाग / खाद्य एवम् रसद अनुभाग 322/2015/सं0-591/29-3-2015खाद्य एवं रसद प्रमुख सचिव शाखा उ0प्र0 शासन के अधिकारियों के कक्ष/अनुभागों में स्थापित कम्‍यूटर एवं लेजर प्रिन्टर के वार्षिक अनुरक्षण/बिलों के भुगतान के संबंध में।
88ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1317/2015/2049/38-1-2015-15 टी0आर0/2013श्री साहबराज सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, प्रतापगढ़ को स्थानान्तरण जनपद-इलाहाबाद में
89ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1318/2015/2050/38-1-2015- 15 टी0आर0/2013श्री शिव प्रसाद वर्मा, खण्ड- विकास अधिकारी, अलीगढ़ का स्‍थानान्‍तरण जनपद- कानपुर नगर में
90ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1319/2015/2063/38-1-2015-15 टी0आर0/2013श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, बिजनौर को स्थानान्तरित करते हुए सहायक आयुक्त, कार्यालय आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ0प्र0, लखनऊ
91ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1320/2015/2064/38-1-2015-15 टी0आर0/2013श्री राम कुमार उपाध्यांय, खण्ड विकास अधिकारी, महराजगंज को स्थानान्तरण जनपद-देवरिया में
92ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1321/2015/2095/38-1-2015-03 टी0आर0/2014टी0सी0श्री महेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त आयुक्त, कार्यालय आयुक्त, ग्राम्य विकास (मुख्यालय) को स्थानान्तारित करते हुए मुख्यं विकास अधिकारी, चन्दौरली
93ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1322/2015/2096/38-1-2015-11 टी0आर0/2013श्री भगवान सिंह वर्मा, खण्ड‍ विकास अधिकारी, शाहजहॉपुर को स्थानान्तरित करते हुए कार्यालय आयुक्त ग्राम्य विकास (मुख्यालय) से सम्बद्ध
94ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1323/2015/2097/38-1-2015&11 टी0आर0/2015श्री प्रद्युम्न नारायण द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी, बॉदा को स्थानान्तारित करते हुए जनपद-शाहजहॉपुर
95ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1324/2015/2098/38-1-2015-11 टी0आर0/2015श्री मुंशीलाल, खण्ड विकास अधिकारी, गाजियाबाद को स्थानान्तरित करते हुए जनपद-बागपत में
96ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1325/2015/2099/38-1-2015-11 टी0आर0/2013श्री मेवालाल, खण्ड विकास अधिकारी, बलरामपुर को स्थानान्तरित करते हुए जनपद-कानपुर नगर में
97ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1326/2015/2104/38-1-2015-5टी0आर0/2014श्री प्रवीण कुमार वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी, शामली को स्थानान्तरित करते हुए जनपद रामपुर में किया गया स्‍थानान्‍तरण निरस्‍त करने के सम्‍बन्‍ध में।
98ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1327/2015/2094/38-1-2015-15 टी0आर0/2013श्री राजीव कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, हाथरस को स्थानान्तरित करते हुए जनपद-अम्बेडकरनगर में
99मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग16/2015/1359/सत्रह-म2015,6-9(267)/2014 वित्तीय वर्ष 2015-16 में मा0 सलाहकार मत्‍स्‍य विभाग को मानदेय एवं भत्तों के भुगतान
100मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग20/2015/1099/सत्रह-म-201511-1-अ(6)/2006वर्ष 2015-16 में वर्ष 2014-15हेतु मछुआ आवास योजनान्‍तर्गत पूर्व स्‍वीकृत 647 मछुआ आवासों के लिए केन्‍द्राश केरूप में प्राप्‍त धनराशि की द्वितीय किश्‍त के रूप में निर्गत किये जाने के सम्‍बंध में
101मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग21/2015/1359/सत्रह-म-2015 6-9(267)/2014मा0 सलाहकार मत्‍स्‍य विभाग को वर्ष 2015-16में मानदेय एवं भत्‍तों के भुगतान के सम्‍बंध में
102ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1101/2015/4011/92-1-2015श्री सुरेश चन्‍द्र, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्‍ड-मीरजापुर को पी0आई0यू0/प्रखण्‍ड-भदोही का अतिरिक्‍त कार्यभार दिये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
103ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1102/2015/3656/92-1-2015अवर अभियंता से सहायक अभियंता के पद पर पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में।
104ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1103/2015/3482/92-1-2015परिसमापित विश्‍व बैंक ग्रामीण गोदाम परियोजना के अवर अभियंताओं को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में समायोजन के फलस्‍वरूप वेतन संरक्षण का लाभ प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
105ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1104/2015/4031/92-1-2015परिसमापित विश्‍व बैंक ग्रामीण गोदाम परियोजना के अवर अभियंताओं को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में समायोजन के फलस्‍वरूप वेतन संरक्षण का लाभ प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
106ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1105/2015/4032/92-1-2015परिसमापित विश्‍व बैंक ग्रामीण गोदाम परियोजना के अवर अभियंताओं को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में समायोजन के फलस्‍वरूप वेतन संरक्षण का लाभ प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
107नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-326/2015/1109/35-3-2015-1(101)/2010 वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु गिरि विकास अध्ययन संस्थान, लखनऊ को आयोजनागत (आवर्तक) अनुदान की प्रथम किश्त रू0 10.00 लाख ( रू0 दस लाख मात्र) की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
108विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग / विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी अनुभाग15/2015/सू16 /45वि-2015-30 प्रा0/2005श्री मनोज वर्मा, अनुभाग अधिकारी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अनुभाग उ0प्र0 शासन को जन सूचना अधिकारी नामित किये जाने के संबंध में।
109विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग / विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी अनुभाग16/2015/सू016(1) /45वि-2015-30 प्रा0/2005श्री प्रभात कुमार, अनु सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 शासन को प्रथम अपीलीय अधिकारी नामित किये जाने के संबंध में।
110समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 389/2015/2807/26-3-2015-4(58)/2015 अति पिछड़े अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम के सर्वागींण विकास हेतु संचालित एकीकृत विकास योजना के अंतर्गत स्वीकृति के संबंध में।
111समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 390/2015/1992/26-3-2015-10(7)/2014शुद्धि पत्र के सम्‍बन्‍ध में।
112समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 391/2015/2802/26-3-2015-रिट(10)/2015स्‍क्रूटनी कमेटी के सम्‍बन्‍ध में।
113लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-297/2015/8069/62-2-2015श्री आलोक कुमार सिन्‍हा, अधि0 अभियंता, लघु सिंचाई खण्‍ड, इलाहाबाद की परिवीक्षा अवधि पूर्ण किये जाने के संबंध में ।
114युवा कल्याण विभाग / युवा कल्याण अनुभाग-16/2015/महानिदेशक युवा कल्याण की ट्रेनिंग महानिदेशक युवा कल्याण की ट्रेनिंग
115विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1103/2015/850/65-1-2015-45/2001टी0सी0। सम्यसक विचारोपरान्तत विकलांग जन विकास विभाग के जिला विकलांग जन विकास अधिकारियों को निम्न विवरण के अनुसार स्थाकनान्तारित किया जाता है:-
116विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1104/2015/13 एन0जी0ओ0/65-1-15-187/2014 वित्ती य वर्ष 2015-16 हेतु सिपडा योजनान्त र्गत अनुदानित जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र , बस्ती के सततीकरण हेतु केन्द्री य अनुदान प्रस्ता व के सम्बनन्ध में।
117विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1105/2015/925/65-1-2015-107/2001 विकलांगता के क्षेत्र में उत्कृ ट कार्य हेतु राष्ट्र्रीय पुरस्काूर-2015 के चयन के लिए प्रस्तामवों के प्रेषण संबंध में।
118विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1106/2015/914/65-1-2015-84/2010टी0सी0जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र (डी0डी0आर0सी0) फिरोजाबाद की स्थाधपना के सम्ब न्धर में सूचनाएं भेजने के सम्बन्ध में ।
119सार्वजनिक उद्यम विभाग / सार्वजनिक उद्यम अनुभाग-1 7/2015/622/44-1-2015-19/2015श्री नरेश बाजपेई, शोध अधिकारी(ई0डी0पी0) को सार्वजनिक उद्यम विभाग का वेब एडमिनिस्टेटर नामित किया जाता है
120वित्‍त विभाग / वित्‍त (आय-व्‍ययक) अनुभाग-217/2015/बी-2-2642/दस-2015-2/2015चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक में पंचायती राज संस्थाओं के लिये व्यवस्थित सामान्य समनुदेशन की धनराशि में से पंचायत प्रशिक्षण संस्थान के लिये मात्राकृत 0.15 प्रतिशत धनराशि के सापेक्ष धनराशि की स्वीकृति।
121वित्‍त विभाग / वित्‍त संसाधन (सामान्‍य) अनुभाग1/2015/आर0जी0-793/दस-106(08)/15कर-करेत्तर राजस्व प्रप्तियों की समीक्षा एवं समग्र उपलब्धि की सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराये जाने के संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश ।
122गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7312/2015/3066-पु0-7-2015गृह पुलिस अनुभाग-2 के निवर्तन पर धनराशि का रखा जाना।
123गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7313/2015/2933/6-पु0-7-15-32/201525वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली परिसर की आन्तरिक सडकों की मरम्मत/सुधार कार्यो हेतु शेष धनराशि की स्वीकृति।
124गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7314/2015/2860/6-पु-7-2015-62/2015 प्रदेश में डायल 100 की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु जनपद लखनऊ में एक प्रदेश स्तरीय केन्द्रीय मास्टर को-आर्डिनेशन सेण्टर की स्थापना संबंधी निर्माण कार्यो की स्वीकृति।
125गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7315/2015/3025/6-पु-7-15-148/2012भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित(आई.डी.पी.) योजना के अन्तर्गत नक्सल प्रभावित जनपद सोनभद्र के थाना दुध्दि में मुख्य परिचालनिक भवन(अष्टकोणीय प्रशासनिक भवन) के निर्माण कार्यों को पूर्ण करने हेतु शेष धनराशि की स्वीकृति।
126गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7316/2015/3041/6-पु0-7-15-143/2014जनपद झांसी के थाना सकरार में आगन्तुक कक्ष के निर्माण कार्यो हेतु शासनादेश दिनांक 13 मार्च 2015 द्वारा स्वीकृत धनराशि राजकोष में जमा कराने के सम्बन्ध में।
127सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-422/2015/1028/18-4-2015-10(बजट)/07गेटवे पोर्ट तक निर्यात हेतु भेजे गये माल के भाड़े पर अनुदान।
128सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग / सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम अनुभाग-423/2015/941/18-4-2015-6(एसाइड)/15 एसाइड योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15 में क्रियान्वयन हेतु जनपद मुरादाबाद में सी0एफ0सी0 फार डिजाईन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सेन्टर की परियोजना हेतु अवशेष धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बंध में।

No comments:

Post a Comment