Wednesday, 23 September 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 21 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 22 Sep 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-370/2015/संख्यार- 1389/सोलह-3-2015-47(बी)/2015राज्या सेक्ट र के अन्तर्गत स्था्पित राजकीय पालीटेक्निकों, के सुदृढीकरण तथा अन्य अवस्था पना सुविधाओं के विकास हेतु आवश्यटक साज-सज्जा एवं संयंत्रों के क्रय हेतु धनराशि की स्वीकृति के संबंध में।
2कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4181/2015/869/22-4-15-105(ब)/08कारागारों की संचार व्यवस्था को स़ुदृढ़ करने के लिए कारागारों में वायरलेस सेटों की स्थापना।
3कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4182/2015/1080/22-4-15-48(68)/15जिला कारागार, गौतमबुद्वनगर में नियुक्‍त गैर सरकारी जेल विजिटर के सम्‍बन्‍ध में शुद्वि पत्र
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4183/2015/1021/22-4-15-107(ब)/12टी0सी0प्रदेश के कारागारों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किये जाने हेतु सीसीटीवी इकाईयों की स्थापना के लिए प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4184/2015/1045/22-4-15-48(30)/14 कारागार विभाग में ई-प्रिजन योजना को क्रियान्वित किये जाने हेतु प्रशासकीय/ वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-544/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग स्थित परिसर में टाइप-4 के आवास सं0-6, उप सचिव के आवास का पुनर्विद्युतीकरण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-850/2015/2222/23-8-2015-22(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि0/15 अधिशासी अभियन्‍ता (सिविल) के स्‍थानान्‍तरण विषयक।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1088/2015/43आ0/23-10-15-23(सेतु)/2015वित्ती य वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत जनपद प्रतापगढ़ में रानीगंज विधानसभा अंतर्गत औवार खजुरनी घाट पर बकुलाही नदी सेतु, पहुंच मार्ग, अति0 पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मरक निर्माण कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1089/2015/26आ0/23-10-15-13(सेतु)/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान सं0-57 के अंतर्गत जनपद बस्तीा में कड़सरी-गायघाट मार्ग पर मनोरमा नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग, अति0 पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मसक निर्माण कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीगय स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1090/2015/20आ0व्या00वि0‍नि0/23-10-15-10(वी0वी0एन0/15वित्ती य वर्ष 2015-16 में उ0प्र0 व्याुपार विकास निधि योजना के अंतर्गत जनपद अमरोहा के 06 ग्रामीण मार्गों के निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीमय स्वीकृति।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1091/2015/25आ0व्या 0वि0नि0/23-10-15-15 (वी0वी0एन0/15वित्ती य वर्ष 2015-16 में उ0प्र0 व्यामपार विकास निधि योजना के अंतर्गत जनपद खीरी के 06 ग्रामीण मार्गों के निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती य स्वीकृति।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1092/2015/32आ0व्या 0वि0नि0/23-10-15-21(वी0वी0एन0/15वित्ती य वर्ष 2015-16 में उ0प्र0 व्यानपार विकास निधि योजना के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के 11 ग्रामीण मार्गों के निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती्य स्वीकृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1093/2015/18आ0व्या‍0वि0नि0/23-10-15-08(वी0वी0एन0/15वित्ती य वर्ष 2015-16 में उ0प्र0 व्यामपार विकास निधि योजना के अंतर्गत जनपद वाराणसी एवं गाजीपुर के 01-01 ग्रामीण मार्गों के निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीरय स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1094/2015/17आ0व्या 0वि0नि0/23-10-15-07(व्याइ0वि0नि0/15वित्ती य वर्ष 2015-16 में उ0प्र0 व्या1पार विकास निधि योजना के अंतर्गत जनपद बस्तीय के 03 ग्रामीण मार्गों के निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्वीकृति।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1095/2015/22आ0व्या 0वि0नि0/23-10-15-12(वी0वी0एन0)/15वित्ती य वर्ष 2015-16 में उ0प्र0 व्यागपार विकास निधि योजना के अंतर्गत जनपद लखनऊ एवं बलरामपुर के 01-01 ग्रामीण मार्गों के निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती य स्वीकृति।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1096/2015/47आ0/23-10-15-26(सेतु)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत जनपद सोनभद्र के 02 लघु सेतुओं के निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1097/2015/39व्या 0वि0नि0/23-10-15-24(वी0वी0एन0)/15वित्ती-य वर्ष 2015-16 में उ0प्र0 व्यातपार विकास निधि योजना के अंतर्गत जनपद बस्ती-, गोरखपुर, लखनऊ, जौनपुर, अम्बे डकरनगर एवं बलिया के कुल 12 ग्रामीण मार्गों के निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीगय स्वीकृति। -
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1098/2015/53आ0/23-10-15-32(सेतु)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत जनपद रायबरेली के 02 लघु सेतुओं के निर्माण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14434/2015/56आ0जि0यो/तेईस-14-15-56आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-गोरखपुर के नवनिर्माण के 18 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14435/2015/56आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-56आ0/15 वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-गोरखपुर पुनर्निर्माण के 02 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वींकृति विषयक ।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14436/2015/60आ0जि0यो0/तेईस-14-15-60आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्‍तर्गत जनपद-चित्रकूट के नवनिर्माण के 04 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14437/2015/60आ0जि0यो0(2)/तेईस-14-15-60आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-चित्रकूट के पुनर्निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
23ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-632/2015/1129/38-6-15-04बजट(एनआरएलएम)/14राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्‍तर्गत भारत सरकार द्वारा सामान्‍य मद अनुदान सं0-13 में स्‍वीकृत/अवमुक्‍त केन्‍द्रांश की प्रथम किशत की धनराशि के संबंध में।
24ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-633/2015/1130/38-6-15-04(एसआरएलएम)/15राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्‍तर्गत भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति हेतु अनुदान सं0-81 में स्‍वीकृत/अवमुक्‍त केन्‍द्रांश की प्रथम किशत की धनराशि के संबंध में।
25पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 124/2015/संख्या-2985/37-1-2015डा0 सत्‍यवीर सिंह डांगुर, पशु चिकित्‍सा अधिकारी के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
26पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 274/2015/2592/सैंतीस-2-2015-1(49)/07अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्रों हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आयोजनेत्तर पक्ष में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
27नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-327/2015/1229/35-3-2015-1(39)/2015 वर्ष 2015-16में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत सी.सी रोड्र /के. सी. ड्रेन निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
28नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-328/2015/1230/35-3-2015-1(39)/2015 वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण सड़क निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
29नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-329/2015/1231/35-3-2015-1(34)/2015 वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत सी.सी रोड /के. सी. ड्रेन निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तींय स्वीकृति।
30नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-330/2015/1232/35-3-2015-1(34)/2015 वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत जलापूर्ति कार्यक्रमों की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
31नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-331/2015/1233/35-3-2015-1(34)/2015 वर्ष 2015-16 में बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण सड़क निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
32पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-21/2015/3168/33-2-2015-36जी/09टी0सी-।श्री राधेश्याम राय, अभियंता, जिला पंचायत, मिर्जापुर की ए0सी0पी0 के संबंध में ।
33पंचायतीराज विभाग / पंचायतीराज अनुभाग-22/2015/3250/33-2-2015-36जी/09टी0सी-।श्री जयबिन्द सिंह, अवर अभियंता, जिला पंचायत, गोण्डा की ए0सी0पी0 के संबंध में ।
34समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 397/2015/1247/26-3-2015-10( 9)/2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-83 के अंतर्गत राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास कम्पनीबाग, जनपद-बस्ती के भवन के मरम्मत/सुदृढ़ीकरण कार्यो हेतु धनराशि स्वीकृति के संबंध में।
35युवा कल्याण विभाग / युवा कल्याण अनुभाग-18/2015/नवस़़जित तहसील सरोेजनीनगर जनपद लख्‍ानउ में नवस़जित तहसील सरोजनीनगर के संचालन हेतु
36विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 299/2015/2154/65-2-2015-55(बजट)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में समेकित विशेष माध्येमिक विद्यालय, आजमगढ की स्थापना के संबंध में।
37विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 2100/2015/1590/65-2-2015-51(बजट)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय बलिया की स्थापना के संबंध में।
38विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 2101/2015/2122/65-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय लखनऊ की स्थापना के संबंध में।
39कार्मिक विभाग / कार्मिक अनुभाग 210/2015/4/1/2002टी0सी0-1-का-2-2015पदोन्नति में आरक्षण एवं परिणामी ज्येष्ठता के संबंध में सिविल अपील संख्या-2608/2011, यू0पी0 पावर कारपोरेशन लि0 बनाम राजेश कुमार व अन्य में मा0सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय/आदेश दिनॉंक 27-04-2012 का अनुपालन कराये जाने के संबंध में।
40गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-140/2015/35-आईआर/छ-मा0-1/15-3(553)/2014श्रीमती अनीता पुत्री श्री पुत्तूलाल, निवासी ग्राम पडरिया, थाना बेहटा जनपद-हरदोई की शिकायत (केस संख्या- 12165/24/36/2013/डब्लूसी) के सम्बन्ध मे।
41गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-141/2015/36-आईआर/छ-मा0-1/15-3(738)/2014श्रीमती बिन्दु देवी पत्नीे श्री दीन दयाल शर्मा, निवासी भाटपुरवा, थाना सीकरीगंज, जनपद-गोरखपुर की शिकायत (केस संख्याा- 22385/24/34/2013) के सम्बन्ध मे।
42राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 317/2015/1302/एक-3-2015श्री सत्‍य प्रकाश कश्‍यप, सेवानिवृत्‍त समीक्षा अधिकारी, लोक सेवा प्रबन्‍धन अनुभाग, राजस्‍व सचिव शाखा, उ0प्र0 सचिवालय के जी0पी0एफ0 खाते में जमा धनराशि रू0 211615/- के 90 प्रतिशत अंश की धनराशि रू0 190454/- का अंतिम भुगतान।
43औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-310/2015/1791/77-3-15लखनऊ से बलिया वाया आजमगढ़ प्रवेश नियंत्रित एक्‍सप्रेसवे (ग्रीन फील्ड) परियोजना को ई0पी0सी0 पद्धति पर विकसित किये जाने के संबंध में निविदा मूल्‍यांकन समिति का गठना
44औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-311/2015/1678/77-3-15लखनऊ से बलिया वाया आजमगढ़ प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेसवे (ग्रीन फील्ड ) परियोजना को ई0पी0सी0 पद्धति पर विकसित किये जाने के संबंध में अनुश्रवण / अनुवीक्षण के लिए परामर्शी अनुश्रवण समिति (कन्सल्टेंसी मानीटरिंग कमेटी) का गठन।
45औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-312/2015/1792/77-3-15पी0पी0पी0 मानीटरिंग कमेटी का गठन।
46आवास विभाग / आवास अनुभाग-1136/2015/1869/आठ-1-15-79बजट/2015लखनऊ नगर के अंतर्गत वार्ड हैदरगंज प्रथम, हैदरगंज द्वितीय, आलमनगर, कन्हैया माधोपुर, बालागंज, गढ़ीपीरखां एवं लेबर कालोनी में सड़कों व नालियों के सुधार के सम्बन्ध में 109 कार्यों हेतु प्रस्तुत परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में।
47आवास विभाग / आवास अनुभाग-1137/2015/2593/आठ-1-15-43एलडीए/2006टी.सी.(ए)सी0एस0आई0 टावर्स, गोमतीनगर, लखनऊ के आवासीय भवनों के वार्षिक रखरखाव कार्यों हेतु द्वितीय किश्त की स्वीकृति (2015-16) के संबंध में ।
48आवास विभाग / आवास अनुभाग-1138/2015/2763/आठ-1-15-31विविध/2009अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के अधिष्ठान व्यय (वेतन) के लिए अवशेष 50 प्रतिशत धनराशि की स्वीकृति (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में ।
49आवास विभाग / आवास अनुभाग-1139/2015/2758/आठ-1-15-31विविध/2009अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के अधिष्ठान व्यय (गैर-वेतन) के लिए अवशेष 50 प्रतिशत धनराशि की स्वीकृति (वित्तीय वर्ष 2015-16) के संबंध में
50आवास विभाग / आवास अनुभाग-1140/2015/2799/आठ-1-15-57बजट/2014टी0सी0लखनऊ नगर के हेरीटेज स्मारकों- बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा एवं रूमी गेट में फसाड/फ्लड लाइटिंग का कार्य कराये जाने सम्बसन्धीक परियोजना की अवशेष द्वितीय किश्त की धनराशि की स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में।
51आवास विभाग / आवास अनुभाग-1141/2015/2760/आठ-1-15-28बजट/2014गोमती नगर योजना फेज-2 के अन्तर्गत मंत्री आवास रोड के दोनों लेनो के सुदृढ़ीकरण कार्य से संबंधित परियोजना की अवशेष द्वितीय किश्त की धनराशि की स्वीकृति (2015-16) के सम्बंध में ।
52आवास विभाग / आवास अनुभाग-1142/2015/2871/आठ-1-15-06एल.डी.ए./2015लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के उपयोगार्थ लखनऊ विकास प्राधिकरण की बी.एन. रोड पर स्थित भूमि, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की रिक्त भूमि व आलमबाग बस स्टेशन के निकट की भूमि को लीज पर आवंटित किये जाने के सम्बन्ध में।
53सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9131/2015/2496/15-सत्‍ताईस-9 नवस़जित जनपद कौशाम्‍बी मुख्‍यालय मंझनपुर में आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण की परियोजना हेतु वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
54संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-441/2015/क0नि0-4-1460/11-15-300(29)/2014एन0आई0सी0 द्वारा विभाग की आनलाइन सेवाओं हेतु बल्क पुश एस0एम0एस0 सुविधा के सम्बन्ध में।
55चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2199/2015/2885/सेक-2-पॉच-15-4(238)/2015डा0 पी0के0 श्रीवास्तव (वरिष्ठता क्रमांक-13963), चिकित्साधिकारी, न्यू प्राथमिक स्वास्‍थ्‍य केन्द्र, महरावन खेरा, उन्नाव का चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, बछरावां, रायबरेली के पद पर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने विषयक
56चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2200/2015/2132/सेक-2-पॉच-15-4(231)/2015टी0सी0डा0 एम0के0 सिंह (वरिष्ठता क्रमांक-9392), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, इलाहाबाद का अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सुलतानपुर के पद पर किये गये स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण, इलाहाबाद मण्डल, इलाहाबाद के पद पर तैनात/समायोजित करने विषयक
57चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2201/2015/2912/सेक-2-पांच-15-4(304)/15 डा0 जय प्रकाश सिंह (वरिष्ठता क्रमांक-8599), चिकित्सा अधिकारी, अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सन्तरविदास नगर भदोही से अधीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मिर्जापुर के पद पर किये गये स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए चिकित्सा अधिकारी (लेवल-4), एफ0आर0यू0, डीघ, सन्तरविदास नगर भदोही के पद पर तैनात करने विषयक
58चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2202/2015/2918/सेक-2-पॉच-15-5(149)/2015डा0 नागेन्द्र सिंह (वरिष्ठता क्रमांक-6118), वरिष्ठ परामर्शदाता/कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पं0 कमला पति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय, चन्दौली को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुए संयुक्त निदेशक, स्वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ के पद पर तैनात करने विषयक
59चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2203/2015/3023/सेक-2-पॉच-15-4(297)/2015डा0 रेनू गुप्ता (वरिष्ठता क्रमांक-6358), स्त्रीरोग विशेषज्ञ (लेवल-4), सामु0स्वा0केन्द्र, हापुड़ का वरिष्ठ परामर्शदाता (स्त्रीरोग विशेषज्ञ), जिला महिला चिकित्सालय, हाथरस के पद पर किये गये स्थानान्तरण आदेश को संशोधित करते हुए संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण, मेरठ मण्डल, मेरठ के पद पर तैनात करने विषयक
60चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2204/2015/3024/सेक-2-पॉच-15-4(297)/2015डा0 सुधीर कुमार यादव (वरिष्ठता क्रमांक-8910), जिला चिकित्सालय, बरेली का वरिष्ठ परामर्शदाता (ई0एन0टी0 सर्जन), जिला चिकित्सालय, एटा के पद पर किये गये स्थानान्तरण को संशोधित करते हुए संयुक्त निदेशक, स्वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ के पद पर तैनात/समायोजित करने विषयक
61चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2205/2015/3025/सेक-2-पॉच-15-4(297)/2015 डा0 सुरेश कुमार चौहान (वरिष्ठता क्रमांक-7455), अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सीतापुर का वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, बहराइच के पद पर किये गये स्थानान्तरण आदेश को संशोधित करते हुए संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण, लखनऊ मण्डल, लखनऊ के पद पर तैनात करने विषयक
62चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2206/2015/3026/सेक-2-पॉच-15-4(297)/2015डा0 मणिकान्त मिश्रा (वरिष्ठता क्रमांक-9426), अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, गोण्डा का वरिष्ठ परामर्शदाता (निश्चेतक), जिला संयुक्त चिकित्सालय, बलरामपुर के पद पर किये गये स्थानान्तरण संशोधित करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता (निश्चेतक), जिला चिकित्सालय, देवरिया के पद पर तैनात करने विषयक
63चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2207/2015/3027/सेक-2-पॉच-15-4(297)/2015डा0 रामवीर सिंह (वरिष्ठता क्रमांक-7438), अपर मुख्य़ चिकित्साधिकारी, बागपत को निजी अनुरोध पर स्थानान्तरित करते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, हापुड़ के पद पर तैनात किये जाने विषयक।
64चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2208/2015/3052/सेक-2-पॉच-15-4(331)/2015डा0 उदय भान सिंह (वरिष्ठता क्रमांक-6613), वरिष्ठ परामर्शदाता (एनेस्थेटिस्ट), जिला संयुक्त चिकित्सालय, कौशाम्बी को स्थानान्तरित करते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, कौशाम्बी के पद पर तैनात किये जाने विषयक।
65चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2209/2015/3082/सेक-2-पॉच-15-4(332)/2015डा0 रवीन्द्र कुमार सिंह (वरिष्ठता क्रमांक-5711क), मुख्य चिकित्साधिकारी, बांदा को स्थानान्तरित करते हुए संयुक्त निदेशक, परिवार कल्याण महानिदेशालय, लखनऊ के पद पर तैनात किये जाने विषयक।
66चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-944/2015/1111/पॉच-9-2015-9(307)/13 टीसी0-1 अवमाननावाद संख्या-778 सी/2015 मुक्ति नाथ राय बनाम श्री अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण, उ0प्र0 शासन व अन्य में पारित आदेश के अनुपालन में धनराशि स्वीकृत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
67ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1115/2015/4261/92-1-2015ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंताओं का स्‍थानांतरण के सम्‍बन्‍ध में।

No comments:

Post a Comment