Monday, 21 September 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 20 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 21 Sep 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 131/2015/2006/41-2015-01 यो0/14राज्‍य सेक्टर के अन्तगर्गत जनपद चित्रकूट स्थित तुलसी स्मारक राजापुर के सौन्‍दर्यीकरण, अतिथि गृह के निर्माण की योजना हेतु धनराशि की स्वीकृति।
2पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 132/2015/3248/41-2015-01 यो0/14राज्‍य सेक्टर के अन्‍तर्गत जनपद इटावा में सुमेर सिंह किला के निकट टूरिस्ट काम्ले‍ेक्क्स के अधूरे एवं उच्चीकरण सम्बन्धी निर्माण कार्य की योजना हेतु धनराशि की स्वी‍कृति।
3पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 133/2015/1612/41-2015-113 यो0/15राज्‍य सेक्टर के अर्न्‍तगत क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय-लखनऊ के उच्‍चीकरण/सौन्दर्यीकरण हेतु धनराशि की स्वीकृति।
4पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 134/2015/3138/41-2015-232 यो0/2015 ताज अन्तर्राष्टीय हवाई अड्डे के निर्माण के सम्बन्ध में।
5प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-273/2015/1675/सोलह-2-2015-56(ई)/2014प्रवक्‍ता इन्‍फार्मेशन टेक्‍नालाजी के पद पर नियमित चयन के फलस्‍वरूप नियुक्ति/तैनाती विषयक।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-123/2015/1527/22-1-2015-03/2015टीसी-।कारागार अधीक्षकों के स्‍थानान्‍तरण के संबंध में।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3251/2015/2455जेएल/22-3-15-800(130)/2014जिला कारागार, गाजियाबाद में निरूद्ध बंदी चमन सिंह पुत्र स्व0 बाबूसिंह को पैरोल की स्वीकृति।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3252/2015/1557जे0/22-3-15-163एचआरसी/2013जिला कारागार, देवरिया के विचाराधीन बंदी रामनाथ चौहान पुत्र श्री लोटन चौहान की दिनांक 02-08-2011 को हुयी मृत्यु प्रकरण में मा0 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली के निर्देश संख्याा-40404/24/21/2011-जेसीडी, दिनांक 10-07-2015 के अनुपालन में मृतक बंदी के निकटस्थ रक्त/ सम्बन्धियो/उत्तराधिकारियो को रू0-1,00,000/-(रू0 एक लाख मात्र) की अन्तरिम राहत के भुगतान की स्वीकृति के सम्बन्ध में।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3253/2015/2555जेएल/22-3-15-100(68)/2012जिला कारागार, प्रतापगढ़ में निरूद्ध विचाराधीन बंदी प्रदीप सिंह उर्फ डब्बू सिंह पुत्र श्री समलजीत सिंह, निवासी जनपद-प्रतापगढ़ को अन्यत्र कारागार में स्‍थानान्‍तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
10कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3254/2015/2697जेएल/22-3-15-100(56)/2012विभिन्न कारागारों में निरूद्ध 09 विचाराधीन बंदियों अन्यत्र कारागारों में स्थानान्तरित किये जाने के सम्ब‍न्ध में।
11कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3255/2015/667जेपीआर/22-3-15-800(24)/2013जिला कारागार, बाराबंकी के बंदी सरदार अली पुत्र श्री सुबराती, निवासी-ग्राम-दरियाबाद, थाना-दरियाबाद, जिला-बाराबंकी को पैरोल वृद्धि प्रदान करने के सम्बन्ध में।
12कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3256/2015/2612जेएल/22-3-15-100(26)/2015केन्द्रीय कारागार-फतेहगढ़ में निरूद्ध 02 विचाराधीन बंदियों को प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र कारागार में स्‍थानान्‍तरित किये जाने के सम्ब्न्ध में।
13कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3257/2015/2953जेएल/22-3-15-100(20)/2014जिला कारागार, मेरठ में निरूद्ध 04 विचाराधीन बंदियों अन्यत्र कारागारों में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
14कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3258/2015/2556जेएल/22-3-15-100(87)/2015जिला कारागार-गोरखपुर में निरूद्ध 02 विचाराधीन बंदियों को प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र कारागार में स्थानान्तरित किये जाने के सम्ब्न्ध में।
15कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3259/2015/2577जेएल/22-3-15-100(88)/2015जिला कारागार, बांदा में निरूद्ध 06 विचाराधीन बंदियों अन्यत्र कारागारों में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
16आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 47/2015/2093 ई-2/तेरह-2015-46/2015,दिनांक 18 सितम्‍बर,2015 मेसर्स कामाख्‍या बीयर एण्‍ड बॉटलिंग प्रा0लि0, 09 किमी0 नगीना रोड, बिजनौर को 5.0 लाख हेक्‍टोलीटर प्रतिवर्ष बीयर उत्‍पादन क्षमता की यवासवनी स्‍थापित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
17आबकारी विभाग / आबकारी अनुभाग-2 48/2015/2033 ई-2/तेरह-2015-37/99, दिनांक 20 सितम्‍बर,2015 आर्चर हास्पिटलिटी प्रा0लि0 (होटल डबल ट्री बाई हिल्‍टन)बी0/एच0-1, एच0-2 ताजनगरी, फेज-2, आगरा को बार अनुज्ञापन एफ0एल0-6ए(समिश्र) प्रदान किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1066/2015/2160रासनि/23-1-15-452रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्‍तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद आगरा में 02 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1067/2015/1786रासनि/23-1-15-572रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद ललितपुर में 03 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1068/2015/1835रासनि/23-1-15-688रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से पश्चिमी क्षेत्र, लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत जनपद बागपत में गढ़-मेरठ-बागपत-सोनीपत मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1069/2015/1794रासनि/23-1-15-604रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्‍य सड़क निधि से जनपद कन्नौज में 02 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1070/2015/112रासनि/23-1-15-637रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्यं सड़क निधि से जनपद रायबरेली में 02 कार्यों को कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
23लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1071/2015/1621रासनि/23-1-15-638रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद रायबरेली में प्राथमिक स्वास्‍थ्‍य केन्द्र से पुरवा होते हुए ग्राम सगरा सम्पर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
24लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1072/2015/1899रासनि/23-1-15-656रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कानपुर देहात में 02 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
25लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1073/2015/1930रासनि/23-1-15-686रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद उन्नाव में के0के0एम0 मार्ग से रंजीतखेड़ा संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण का कार्य(कि0मी0 1,2,3(500) हेतु वित्तीय स्वीकृति।
26लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1074/2015/1973रासनि/23-1-15-353रासनि/12वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद इटावा में भरथना बकेवर लखना सण्डौस मार्ग(एम0डी0आर0-142) के कि0मी0 1 से 13.17 व कि0मी0 14.51 से 38.45 तक‍ (लं0-37.10 कि0मी0) तक सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
27लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1075/2015/2058रासनि/23-1-15-675रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद रायबरेली में चंदई रघुनाथपुर चौराहे से दुर्गागंज मेला होते हुए अटौरा तक संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
28लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1076/2015/1989रासनि/23-1-15-687रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद सीतापुर में मानपुर कम्हरिया मार्ग का विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
29लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-537/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद लखनऊ में अधीक्षण अभियन्ता, आई0डी0एस0 वृत्त कार्यालय कक्ष में वर्क स्टेशन बनाने के कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
30लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-538/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बागपत में स्थित निरीक्षण भवन की मरम्मत एवं रंगाई-पुताई के कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
31लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-539/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद प्रतापगढ़ में स्थित अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय एवं कार्यालय निर्माण खण्ड-2(भवन) के पुनर्विद्युतीकरण के कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
32लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-540/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद लखनऊ में राजभवन उद्यान हेतु गेट नं0-13 के निकट वर्मी कम्पोस्ट हेतु शेड बनाने के कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति।
33लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-541/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद इलाहाबाद स्थित सर्किट हाउस, इलाहाबाद के पुराने भवन के सूट्स में लगे गीजरों को बदलने के कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
34लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-542/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में निरीक्षण भवन बबराला जनपद सम्भ‍ल की मरम्मत, रंगाई-पुताई का कार्य एवं फर्नीचर इत्यादि की आपूर्ति के कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
35लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-543/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में लोक निर्माण विभाग, निरीक्षण गृह सैफई जनपद इटावा में लो0नि0वि0 के अन्तर्गत 300 व्यक्तियों की क्षमता वाले वातानुकूलित सभागार एवं उसके ऊपर डारमेट्री के कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
36लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-847/2015/2221/23-8-2015-19(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि0/15टीसी अधिशासी अभियन्‍ता के स्‍थानान्‍तरण विषयक।
37लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-848/2015/2219/23-8-2015-19(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि0/15टीसी अधिशासी अभियन्‍ता के स्‍थानान्‍तरण विषयक।
38लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-849/2015/2179/23-8-2015-19(पी0डब्‍ल्‍यू0)अधि0/15टीसी अधिशासी अभियन्‍ता के स्‍थानान्‍तरण विषयक।
39लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11183/2015/372(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद श्रावस्ती में बहराइच-भिनगा-सिरसिया-चौधरीडीह मार्ग (एम0डी0आर0-2ई0) के कि0मी0 69 (235) से 72 तक (लम्बाई 3.235 कि0मी0) चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
40लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11184/2015/301(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ में भिटारा से सकरदहा बिहार होते हुए कुण्डा मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के (लम्बाई 37.00 कि0मी0) चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
41लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11185/2015/302(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ में लालगोपालगंज से मानिकपुर वाया किलहनापुर हथिगवां, बेंती, गोतनी मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बााई 37.20 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
42लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11186/2015/199(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद उन्नाव में लखनऊ-बॉगरमऊ-बिल्हौिर मार्ग (राज्य मार्ग सं0-40) के चैनेज- 84.770 से 85.520 का चौड़ीकरण का कार्य (लम्बाई 0.750 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीरय स्वीकृति।
43लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11187/2015/201(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद उन्नाव में पुराना लखनऊ-बॉगरमऊ-बिल्हौर मार्ग के चै0-86.250 से 87.350 का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (राज्यौ मार्ग सं0-40) (लम्बा्ई 1.100 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
44लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11188/2015/359(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में पर्यटन की द़ष्टि से महत्वपूर्ण मार्गो के चौडीकरण/सुद़ढीकरण कार्यो की योजनान्तर्गत जनपद बिजनौर में नजीबाबाद जोगीरम्पुरी रायपुर (अन्य‍ जिला मार्ग सं0-12) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लम्बाई 9.20 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
45लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11189/2015/406(1)/23-11-15चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद लखनऊ में देवा चिनहट मार्ग के कि0मी0 46 (485) से 51 में रोड़ फर्निशिंग के कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
46लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11190/2015/1676ई/23-11-2015वित्ती्य वर्ष 2015-16 में जनपद बुलन्दधशहर में 02 चालू कार्यो के सापेक्ष अतिरिक्त‍ धनावटन।
47लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11191/2015/1715ई/23-11-15वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यो हेतु धनाबंटन के सम्बन्ध में।
48लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11192/2015/54(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद गोरखपुर में श्रीरामजानकी मार्ग (राज्य् मार्ग सं0-72) के सिकरीगंज बाजार से गोला बाजार के मध्यग किमी0 92, 93, 94, 96, 97, 98, 99, 102, 104, 105, 106, 107, 109, 110 एवं किमी0 111.00 में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य (लम्बाई 15.00 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
49लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11193/2015/233(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद अलीगढ़ में खैर सोमना मार्ग (अन्य् जिला मार्ग) के सुदृढ़ीकरण का कार्य (0.000 से 15.825 एवं 16.605 से 16.820 तक) (लम्बा़ई 16.04 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
50लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11194/2015/283(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में एक लाख से अधिक आबादी वाले नगरों/शहरों में बाईपास बनाने की योजनान्त र्गत जनपद फतेहपुर में एन0एच0-2 से फतेहपुर भिटौरा से होते हुए बांदा बहराईच (एन0एच0-335) तक (अन्यत जिला मार्ग/ग्रामीण मार्ग) बाईपास के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य (लम्बाई 20.300 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
51लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11195/2015/244(1)/23-11-2015जनपद गोरखपुर में गोरखपुर-डोमिनगढ़ के मध्य समपार सं0-163ए/टी-3 सूरजकुण्ड। रेलवे क्रासिंग पर उपरिगामी सेतु कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
52लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11196/2015/320(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्यी योजना अन्तर्गत जनपद गोण्डा में फरेन्दाई जरवल मार्ग (राज्यड मार्ग सं0-1ए) के कि0मी0 149 (800) से 187 (990) (जनपद बलरामपुर से गोण्डाे तक) सी0सी0 मार्ग के निर्माण कार्य (लम्बांई 38.790 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
53लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11197/2015/169(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद प्रतापगढ़ में देल्हूपुर-रानीगंज-पट्टी-कोहड़ौर मार्ग (प्र0जि0मार्ग सं0-164ई) के चैनेज 0.000 से चैनेज 61.000 तक (लम्बा ई 61.00 कि0मी0) का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
54लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11198/2015/373(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद श्रावस्ती् में ककरदरी-चौधरीडीह मार्ग (अ0जि0मा0) के कि0मी0 13 से 16 तक (लम्बातई 4.00 कि0मी0) चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
55लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11199/2015/236(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बलिया में सहतवार हल्दीत मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के कि0मी0 8 से 12 (800 मी0) (लम्बााई 4.80 कि0मी0) में सी0सी0 रोड़ के निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
56लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14419/2015/27आ0जि0यो/तेईस-14-15-27आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-एटा के नवनिर्माण के 06 कार्यो हेतु जिला योजनान्‍तर्गत स्वींकृति विषयक ।
57लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14420/2015/27आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-27आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-एटा पुनर्निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्‍तर्गत स्वीकृति विषयक ।
58लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14421/2015/45आ0जि0यो0/तेईस-14-15-45आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-बहराइच के नवनिर्माण के 03 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
59लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14422/2015/44आ0जि0यो/तेईस-14-15-44आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-फिरोजाबाद के नवनिर्माण के 05 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
60लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14423/2015/44आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-44आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-फिरोजाबाद के पुर्न निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
61लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14424/2015/48आ0जि0यो/तेईस-14-15-48आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-सिदार्थनगर के नवनिर्माण के 07 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
62लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14425/2015/48आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-48आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-सिदार्थनगर के पुर्न निर्माण के 03 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
63लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14426/2015/46आ0जि0यो/तेईस-14-15-46आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या -58 के अन्‍तर्गत जनपद-आगरा के नवनिर्माण के 08 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
64लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14427/2015/46आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-46आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-आगरा के पुर्ननिर्माण के 03 कार्यो हेतु जिला योजनान्‍तर्गत स्वींकृति विषयक ।
65लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14428/2015/53आ0जि0यो/तेईस-14-15-53आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-अलीगढ़ के नवनिर्माण के 06 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
66लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14429/2015/53आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-53आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-अलीगढ़ पुनर्निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
67लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14430/2015/51आ0जि0यो/तेईस-14-15-51आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-गोण्डा के नवनिर्माण के 06 कार्यो हेतु जिला योजनान्‍तर्गत स्वींकृति विषयक ।
68लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14431/2015/51आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-51आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-गोण्डा पुनर्निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
69लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14432/2015/43आ0जि0यो/तेईस-14-15-43आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-बलरामपुर के नवनिर्माण के 06 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
70लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14433/2015/43आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-43आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-बलरामपुर पुनर्निर्माण के 04 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
71ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-431/2015/1207/38-4-15-26(बजट)/2014इन्दिरा आवास योजना के कार्यान्वय हेतु अनुदान संख्यान-13 में केन्द्रांश एवं मैचिंग राज्यांश की वित्तीवय स्वीरकृति । (75 प्रतिशत-25 प्रतिशत)
72ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-432/2015/1206/38-4-15-09(बजट)/2013इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत अनुदान संख्या9-83 में वित्तीय वर्ष-2014-15 की केन्द्राश के सापेक्ष समतुल्य मैचिंग राज्यांश की वित्तीय स्वीकृति (75 प्रतिशत-25 प्रतिशत)।
73ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-940/2015/पी-772 /अड्तीस-9-2015-81(पीएमजीएसवाई)/2013टी0सी0प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-2016 में आयोजनागत पक्ष में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति ।
74पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 271/2015/2780/सैंतीस-2-2015-30(95)/2015खुरपका मॅुंहपका रोग नियंत्रण (एफ0एम0डी0-सी0पी0) हेतु दिनांक 15.09.2015 से वृहद टीकाकरण अभियान चलाने के सम्बंन्ध में।
75पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 272/2015/2441/सैंतीस-2-2015-1(2)/2014रिन्डर पेस्ट स्कीम प्रोग्राम (100 प्रति.के.पो.)-एस.सी.एस.पी. योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
76पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 273/2015/2599/सैंतीस-2-2015-1(25)/2014मेलों/प्रदर्शनियों का आयोजन की योजना (100 प्रति.के.पो.) के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
77न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)96/2015/संख्या -सा0-932/सात-न्याय-1-15विधि कोष्ठक, मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में बढे हुये कार्य के द़ृष्टिगत सहायक समीक्षा अधिकारी का 01 अस्थायी पद
78न्याय विभाग / न्याय अनु० 7(क.नि.)22/2015/424/सात-न्‍याय-7-2015यातायात, लघु आपराधिक प्रकरण, नगर पालिका विवाद आदि से सम्‍बन्धित मामले दिनांक 10-10-2015 को मासिक राष्‍ट्रीय लोक अदालत आयोजित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
79न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)161/2015/2227/ सात-न्याय -9(बजट)-2015-800/(32)/2000 जनपद झॉसी के वाहय न्यायालय मऊरानीपुर में न्यायिक अधिकारियों के लिए श्रेणी-5 के 02 आवासो के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति ।
80ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1111/2015/3150/92-1-2015ग्रामीण अभियंत्रण अनुभाग-1 में स्‍थापित रीको फोटो कापियर मशीन के मरम्‍मत एवं कापी चार्जेज मद के बीजक के भुगतान की स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
81ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1112/2015/4220/92-1-2015श्री उमा शंकर का अधीक्षण अभियन्‍ता, परिमण्‍डल-फैजाबाद के पद पर स्‍थानान्‍तरण के संबंध में।
82ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1113/2015/4151/92-1-2015ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंताओं के स्‍थानांतरण के सम्‍बन्‍ध में।
83ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1114/2015/4152/92-1-2015श्री देवेन्‍द्र बाल्‍यान, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्‍ड-गाजियाबाद का स्‍थानांतरण के सम्‍बन्‍ध में।
84ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-21/2015/92-2-15-136(जांच)/2005श्री रवीन्द्रि सिंह गंगवार, तत्काकलीन अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, परिमण्ड्ल-लखनऊ के विरूद्व संस्थित अनुशासनिक कार्यवाही
85सांस्‍कृति विभाग / सांस्‍कृति अनुभाग 88/2015/3706 /चार-2015-96 (वि)/2015वित्तीय वर्ष 2014-15 का बेगम अख्त्र पुरस्कार प्रदान किेये जाने के सम्मान समारोह हेतु रू0 11.35 लाख की प्रशासनिक/ वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
86समाज कल्याण विभाग / समाज कल्याण अनुभाग 220/2015/माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम-माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम-2007 एवं उ0प्र0 माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली-2014 के अन्तर्गत प्रदेश में वृद्धाश्रम संचालन हेतु दिशा-निर्देश/कार्य पद्धति।
87महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 244/2015/2023/60-2-15-2/3(2)/08आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 03 वर्ष से 06 वर्ष आयु के बच्चों को विकेन्द्रीकृत व्यवस्था के अन्तर्गत हाट कुक्ड फूड के अन्तर्गत दी जाने वाली रेसिपी पर आने वाले अनुमानित व्यय का अग्रिम आहरण।
88महिला एवं बाल विकास विभाग / महिला एवं बाल विकास अनुभाग 245/2015/2374/60-2-15-2/13(57)/03 टी.सी.वित्तीय वर्ष 2013-14 की आंगनवाडी़ केन्द्रों के निर्माण हेतु पी0एल0ए0 में रखी धनराशि आहरित किये जाने के सम्बन्ध में।
89विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1113/2015/32सी0एम0/65-1-2015-54/2013श्री अनीस मंसूरी,निवासी-27/1, एरिज बिल्डिंग, गोखले मार्ग, लखनऊ को एक वर्ष के लिए विकलांग जन विकास विभाग, उत्‍तर प्रदेश शासन का सलाहकार नामित किये जाने विषयक।
90विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 298/2015/2158/65-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इण्टर कालेज लखीमपुर खीरी की स्थाापना के संबंध में।
91वस्‍त्रोद्योग विभाग / वस्‍त्रोद्योग अनुभाग21/2015/संख्या-684/63-व0उ0-2015-31(एच)/15बुनकरों को विद्युत आपूर्ति हेतु इन्डीपेन्डेन्ट फीडर की व्यवस्था के सम्बन्ध में वित्तीय स्वीकृति
92वस्‍त्रोद्योग विभाग / वस्‍त्रोद्योग अनुभाग22/2015/संख्या-830/63-व0उ0-2015-30(एच)/15यूपिका पर प्रदेश के बुनकरों के लम्बित देयों के भुगतान हेतु रू 2.57 करोड़ की स्वीकृति।
93गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7333/2015/3130/6-पु-7-15-134/201534वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी परिसर में उपलब्ध एल0टी0 लाइन के जीर्ण-शीर्ण तार बदलने संबधी कार्यो की स्वीकृति ।
94गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7334/2015/2821/6-पु-7-2015-10/2015 प्रदेश के समस्त 1525 थानों (जनपदीय थाना-1460, जी0आर0पी0 थाना-65) में सी0सी0टी0वी0 उपकरणों के क्रय/अधिष्‍ठापन हेतु स्वीकृत धनराशि के उपयोग की अवधि बढाये जाने के संबंध में।
95गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7335/2015/3204/6-पु0-7-2015-207/2013उ0प्र0 पुलिस रेडियो के लिए आवश्यक उपकरणों यथा प्रतिस्थापना/योजनाओं में आवश्यक वायरलेस सेट/बैटरियों आवश्यक संचार उपकरणों के क्रय की स्वीकृति।
96गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7336/2015/3177/6-पु-7-15-148/201413वें वित्त आयोग के अधीन वर्ष 2014-15 के अन्तर्गत जनपद बदायूं के थाना मुजरिया, थाना जरीफनगर एवं जनपद फिरोजाबाद के थाना फरिहा में अवासीय भवनों का निर्माण।
97नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5300/2015/4318(3)/नौ-5-2015-18बजट/2013वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य सेक्‍टर के अन्‍तर्गत जनपद फैजाबाद की अयोध्‍या नगर सीवरेज परियोजना हेतु चतुर्थ किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
98नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5301/2015/5357/नौ-5-2015-19बजट/2012वित्‍तीय वष्‍र्ज्ञ 2015-16 में जेएनएनयूआरएम कार्यक्रम के यूआईडीएसएसएमटी कार्यान्‍श अन्‍तर्गत लोनी पेयजल योजना की पुनरीक्षित लागत की स्‍वीकृति।
99नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5302/2015/5311/नौ-5-2015-67बजट/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जेएनएनयूआरएम कार्यक्रम के यूआईडीएसएसएमटी कार्यान्‍श अन्‍तर्गत लोनी सीवरेज योजना की पुनरीक्षित लागत की स्‍वीकृति।
100राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4441/2015/आ-1622/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
101राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4442/2015/आ-1602/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
102राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4443/2015/आ-1891/32-4-2015सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
103राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4444/2015/आ-879/32-4-2015अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
104शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1082/2015/1582/15-10-2015-2(सैनिक)/2015जनपद मैनपुरी में स्थाापित किए जाने वाले सैनिक स्कूल की स्थापना/भवन निर्माण कराए जाने के सम्बन्ध में वित्तीय स्वी‍कृति। (वित्तीय वर्ष 2015-16)।
105शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1083/2015/ 2081/पन्द्रह-10-2015-19(लैपटाप)/2015वर्ष 2015 में यू0पी0 बोर्ड, उ0प्र0 माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, उ0प्र0 मदरसा बोर्ड, सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड से हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी छात्र/छात्राओं को लैपटाॅप उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में।
106नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2147/2015/3797/दो-2-2015-28/2(37)/15श्री हरीश कुमार वर्मा, से0नि0 पी0सी0एस0 के पक्ष में अदेयता प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना।
107राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 155/2015/संख्या -1197/एक-1-2015-5(39)/2012रेलवे विभाग भारत सरकार को डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर रेल परियोजना हेतु भूमि उपलब्धे कराने हेतु
108राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 156/2015/संख्या्-780/एक-1-2015-1(2)/2015मुख्या्लय हेतु भूमि अधिग्रहण के उपरान्त शेष बची भूमि का रास्‍ता दिलाये जाने के सम्बन्ध में।
109व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग183/2015/2612/89-व्या‍0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015अनुसूचित जाति सब प्लान के अन्तर्गत खोले गये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाान, छिबरामऊ-कन्‍नौज के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
110व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग184/2015/3006/89-व्या्0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015अनुसूचित जाति सब प्लान के अन्तर्गत खोले गये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सैदपुर-गाजीपुर के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
111व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग185/2015/2609/89-व्या0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्राशिक्षण संस्थान,सवायजपुर-हरदोई के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
112संसदीय विभाग / संसदीय कार्य अनुभाग-12/2015/1083/90-सं-1-2015-6सं/2015 फोटोस्‍टेट मशीन के मेन्‍टेनेन्‍स चार्जेज की स्‍वीकृति
113सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2188/2015/2499/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 अनुदान सं0-94, लेखाशीर्षक-4711 बाढ़ नियन्त्रण एवं जलोत्सारण मद के अन्तर्गत टी0एण्ड पी0 तथा सर्वेक्षण एवं अनुसंधान मद में प्राविधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति निर्गत किए जाने के सम्बन्ध में।
114सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2189/2015/2499(एक)/सत्‍ताईस-2-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 अनुदान सं0-94, लेखाशीर्षक-4711 बाढ़ नियन्त्रण एवं जलोत्सारण मद के अन्तर्गत अनापेक्षित एवं आपातकालीन परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति निर्गत किए जाने के सम्बन्ध में।
115सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2191/2015/2767/सत्‍ताईस-2-2015208 नवप्रोन्‍नत सहायक अभियन्‍ताओं की पदस्‍थापना
116सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-2192/2015/2767(एक)/सत्‍ताईस-2-2015श्री सुरेश चन्‍द्र यादव, नवप्रोन्‍नत सहायक अभियन्‍ता की पदस्‍थापना/प्रतिनियुक्ति
117सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4215/2015/2346/15-27-सिं0-4मांट शाखा के किमी0 53.000 से किमी0 128.800 तक क्षमता पुनर्स्‍थापना परियोजना हेतु रू0 300.00 लाख की वित्तीय स्वी‍कृति के सम्‍बन्‍ध में।
118सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1211/2015/1550 /27-12-2015-9(32)/2013भूमि संरक्षण अधिकारी के स्‍थानांन्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में ।
119सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1212/2015/1524 /27-12-2015-5(72)/2015 श्री वी0के0 उपाध्या5य, उप निदेशक काेअतिरिक्‍त चार्ज
120चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-151/2015/495/पांच-1-2015-5(44)/15 नसबंदी कराने वाली महिलाओं को '102' नेशनल एम्बुसलेंस सर्विसेज (एन0ए0एस0) के अंतर्गत ड्राप बैक सुविधा उपलब्धक कराये जाने के सम्बनन्ध‍ में ।
121खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग / खाद्य एवं औषधि प्रशासन अनुभाग61/2015/1400/अट्ठासी-15-40औ0/12श्री प्रभात कुमार तिवारी, सहायक आयुक्त/ (औषधि), बस्ती मण्डल, बस्ती का स्‍थानान्‍तरण।

No comments:

Post a Comment