Sunday, 20 September 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 19 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 20 Sep 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1161/2015/2077/71-1-2015-जी-136/2007वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में मेडिकल कालेज, सहारनपुर हेतु अनुपूरक मांग से प्राविधानित धनराशि की वित्‍तीय स्‍वीकृति के संबंध में।
2लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1054/2015/1387रासनि/23-1-15-676रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद सम्भल में 10 मार्गों के नव निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
3लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1055/2015/2124रासनि/23-1-15-670रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में पलिया-शाहजहांपुर-हरदोई-लखनऊ मार्ग के कि0मी0 264 में सकरी(आर्च) एवं क्षतिग्रस्त पुलियों के पुनर्निर्माण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
4लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1056/2015/2053रासनि/23-1-15-661रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गाजीपुर में 04 मार्गों के पुनर्निर्माण के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
5लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1057/2015/1125रासनि/23-1-15-662रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गाजीपुर में देवचन्दपुर से खिजिरपुर संपर्क मार्ग के सुदृढ़ीकरण/पुनर्निर्माण का कार्य हेतु वित्तीेय स्वी‍कृति।
6लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1058/2015/1176रासनि/23-1-15-663रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद सोनभद्र में राबर्टसगंज-पन्नूूगंज-खलियारी मार्ग का एस0डी0बी0सी0-25 से नवीनीकरण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1059/2015/1534रासनि/23-1-15-669रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्यं सड़क निधि से जनपद बलिया में सीयर सोनाडीह मार्ग के विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1060/2015/2109रासनि/23-1-15-667रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद सोनभद्र में 03 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
9लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1061/2015/2134रासनि/23-1-15-668रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से लखनऊ शहर में स्थित बालू अड्डा चौराहा पर मास्टिक कांक्रीट का विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
10लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1062/2015/2088रासनि/23-1-15-683रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद आजमगढ़ में 03 मार्गों के पुनर्निर्माण के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
11लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1063/2015/1858रासनि/23-1-15-629रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गाजियाबाद में भोजपुर पिलखुआ मार्ग से अबलपुर रजवाहे की पटरी होते हुए अमराला तक मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1064/2015/1167रासनि/23-1-15-659रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बांदा में बॉदा नरैनी कालिंजर मार्ग के कि0मी0 4 से 19, 24 से 27 एवं 31, 32 में सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1065/2015/2173रासनि/23-1-15-225रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद उन्नाव में उन्नाव सिरोसी परियन संपर्क मार्ग के आबादी भाग के क्षतिग्रस्त भाग में विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9132/2015/आ0-258/23-9-2015-07स0वि0(एस0सी0पी0)/2015डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15 हेतु चयनित ग्रामों की 250 अथवा अधिक आबादी वाली अनजुडी बसावटों, जिनमें अनुसूचित जाति/जनजाति की आबादी 25 प्रतिशत से अधिक है, को सम्पर्क मार्ग से जोड्ने हेतु अनुदान संख्या-83 के अन्तुर्गत नव निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति ।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9133/2015/आ0-197/23-9-2015-04स0वि0(एस0सी0पी0)/2015डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत वर्ष् 2014-15 हेतु चयनित ग्रामों की 250 अथवा अधिक आबादी वाली अनजुडी बसावटों, जिनमें अनुसूचित जाति/जनजाति की आबादी 25 प्रतिशत से अधिक है, को सम्पर्क मार्ग से जोड्ने हेतु अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत नव निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति ।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9134/2015/आ0-255/23-9-2015-40स0वि0/2015डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तपर्गत वर्ष् 2015-16 हेतु चयनित ग्रामों 250 अथ्वा अधिक आबादी वाली अनजुडी बसावटों को सम्पर्क मार्ग से जोड्ने हेतु अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत नव निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9135/2015/आ0-245/23-9-2015-41स0वि0(पु0नि0)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2012-13, 2013-14 एवं 2014-15 हेतु चयनित ग्रामों के मुख्य राजस्व ग्रामों के ध्वास्त/ क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्गो के पुनर्निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी्कृति।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14411/2015/54आ0जि0यो/तेईस-14-15-54आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्‍तर्गत जनपद-ललितपुर के नवनिर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14412/2015/54आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-54आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-ललितपुर के पुर्न निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14413/2015/55आ0जि0यो/तेईस-14-15-55आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-सन्तकबीर नगर के नवनिर्माण के 05 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14414/2015/55आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-55आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-सन्तकबीर नगर के पुर्ननिर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14415/2015/49आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-49आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-वाराणसी के नवनिर्माण के 13 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
23लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14416/2015/49आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-49आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्‍तर्गत जनपद-वाराणसी के पुर्न निर्माण के 04 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
24लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14417/2015/50आ0जि0यो/तेईस-14-15-50आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या -58 के अन्‍तर्गत जनपद-मैनपुरी के नव निर्माण के 03 कार्यो हेतु जिला योजनान्त0र्गत स्वीईकृति विषयक ।
25लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14418/2015/50आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-50आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-मैनपुरी के पुर्ननिर्माण निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वी्कृति विषयक ।
26सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-175/2015/3536/सत्ताईस-1-2015-5(1)/2015स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
27सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1061/2015/3566/सत्ताइस-10-15-7(18)/15मुख्य अभियन्ता (यांत्रिक) स्तर-2 के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में।
28सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1062/2015/3567/सत्ताइस-10-15-7(18)/15स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
29सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1063/2015/3568/सत्ताइस-10-15-7(18)/15स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
30सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1064/2015/3569/सत्ताइस-10-15-7(18)/15अधीक्षण अभियन्ता (यांत्रिक) के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
31सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1065/2015/3570/सत्ताइस-10-15-7(18)/15अधिशासी अभियन्ता (यांत्रिक) के स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में
32लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1028/2015/2073रासनि/23-1-15-660रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्यं सड़क निधि से जनपद फतेहपुर में मयारामखेड़ा से कहाई संपर्क मार्ग का नवनिर्माण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
33लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1029/2015/1118रासनि/23-1-15-657रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद चन्दौली में पड़ाव-भूपौली मार्ग के किमी0 1,2(500) पड़ाव शहरी भाग में सी0सी0 रोड एवं जलनिकासी हेतु डीप ड्रेन का निर्माण एवं किमी0-2(500) से 12(500) में मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
34लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1030/2015/1770रासनि/23-1-15-566रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बागपत में बंथला ढिकौली मार्ग पर सिखेडा से मेवला मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
35लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1031/2015/1902रासनि/23-1-15-649रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बस्ती में 03 कार्यों को कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
36लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1032/2015/2072रासनि/23-1-15-673रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में ग्राम पंचायत बरगदीकला, विकास खण्ड बी0के0टी0, लखनऊ में बरगदी कला से सिंहामऊ तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
37लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1033/2015/2135रासनि/23-1-15-671रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बाराबंकी में विशेष मरम्मत के अन्तंर्गत तीरगांव-शरीफाबाद-सतरिख-बंकी तिन्दोृला छिदवाही बबुरीगांव बेहटा मार्ग के आबादी भाग में सी0सी0 रोड के निर्माण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
38लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1034/2015/1498रासनि/23-1-15-639रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बाराबंकी में बरौली मलिक फकीरबख्श पुरवा संपर्क मार्ग के पुन:निर्माण का कार्य(किमी0-1 व 2) हेतु वित्तीय स्वीकृति।
39लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1035/2015/1165रासनि/23-1-15-672रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद सोनभद्र में खरहरा से देवखर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
40लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1036/2015/1980रासनि/23-1-15-643रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद अमरोहा में 02 मार्गों के विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
41लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1037/2015/1883रासनि/23-1-15-633रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद गाजीपुर में 02 मार्गों की मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
42लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1038/2015/1430रासनि/23-1-15-630रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद अमरोहा में 03 मार्गों के विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
43लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1039/2015/1506रासनि/23-1-15-646रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद देवरिया में विकास खण्ड रामपुर कारखाना में बैतालपुर बैजनाथपुर देसही देवरिया मार्ग से मधवापुर संपर्क मार्ग का निर्माण का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
44लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1040/2015/2026रासनि/23-1-15-648रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बांदा में 02 सम्पर्क मार्गों के विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
45लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1041/2015/1142रासनि/23-1-15-596रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद उन्नाव में थाना से परमनी संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
46लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1042/2015/131रासनि/23-1-15-573रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद उन्नाव में मउसुल्तानपुर से सराय जोगा के0के0एम0 सम्पपर्क मार्ग, कि0मी0 1,4,5,6,7,8(600) में विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
47लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1043/2015/168रासनि/23-1-15-516रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद रायबरेली में 04 कार्यों को कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
48लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1044/2015/507रासनि/23-1-15-511रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद रायबरेली में 03 कार्यों को कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
49लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1045/2015/2025रासनि/23-1-15-652रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कानपुर देहात में 07 सम्पर्क मार्गों के विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
50लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1046/2015/1945रासनि/23-1-15-378रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में लखनऊ शहर में विक्रमादित्य मार्ग का सुधार के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
51लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1047/2015/2156रासनि/23-1-15-677रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद इटावा में 33 कार्यों को कराये जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति।
52लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1048/2015/2098रासनि/23-1-15-324रासनि/12वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कन्नौ ज में तिर्वा ठठिया मार्ग (कनकुइया) से नयी बगिया मन्दिर रोड होते हुए रामआसरे के मकान तक मार्ग का निर्माण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
53लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1049/2015/1543रासनि/23-1-15-645रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद उन्नाव में 02 मार्गों की विशेष मरम्मत के कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
54लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1050/2015/1174रासनि/23-1-15-574रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद उन्नाव में हुसैननगर जमुका पडरी मार्ग से अडेरूवा संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
55लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1051/2015/1915रासनि/23-1-15-64रासनि/13वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद बस्ती में बस्ती कांटे मार्ग के किमी0-चैनेज 0.000 से 24.000 तक के सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।
56लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1052/2015/2046रासनि/23-1-15-653रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद कानपुर देहात में 11 मार्गों के सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
57लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 1053/2015/2009रासनि/23-1-15-285रासनि/12वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-5054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद हरदोई में हरदोई पिहानी चपरतला मार्ग के किमी0-1.105 से 25.40 तक सुदृढ़ीकरण के स्वीकृत एवं चालू कार्य हेतु अवशेष धनराशि का आवंटन।

No comments:

Post a Comment