Thursday, 24 September 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 22 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 23 Sep 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 135/2015/1129 (2)/41-15-82 यो0/2015राज्य् सेक्ट्र के अन्तर्गत जनपद गाजीपुर में तहसील जमानियां के अन्तर्गत ग्राम फुल्ली में स्थित प्राचीन दुर्गा मन्दिर के स्थल के पर्यटन विकास हेतु धनराशि की स्वीकृति
2पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 136/2015/1129/41-15-83 यो0/2015राज्य् सेक्टर के अन्तर्गत जनपद गाजीपुर में तहसील जमानियां के अन्तर्गत ग्राम शाहपुर में स्थित प्राचीन भैरो मन्दिर स्थ ल के पर्यटन विकास हेतु धनराशि की स्वीकृति
3पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 137/2015/1129/41-15-84 यो0/2015 प्रेषक,राज्य सेक्टर के अन्त्र्गत जनपद गाजीपुर में तहसील जमानियां के अन्तर्गत ग्राम गहमर में स्थित नरवा घाट के सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास हेतु धनराशि की स्वीकृति
4चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास विभाग / चीनी उद्योग एवं गन्‍ना विकास अनुभाग-348/2015/2253 सी0डी0/46-3-15-1000(42)/2015 शासनादेश संख्या-43/2015/1626सी0डी0/46-3-15-1000(42)/2013, दिनांक 31.07.2015 का संशोधन/शुद्धि-पत्र।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2132/2015/667/22-2-2014-17(1)2013केन्‍द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्‍दी अश्‍वनी कुमार पुत्र श्री अचरज लाल निवासी जनपद-मेरठ की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2133/2015/577/22-02-2014-17(182)/2005केन्‍द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्‍दी विजय करन सिंह पुत्र स्‍व0 विश्‍वनाथ सिंह, निवासी जिला-बांदा के 14 वर्षीय नामिनल रोल के आधार पर समयपूर्व मुक्ति के सम्‍बन्‍ध में।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4185/2015/1178/22-4-15-102(ब)/14वर्तमान वित्तीकय वर्ष 2015-2016 में अनुपूरक मांग के माध्यम से हुई बजट व्यवस्‍था की वित्तीय स्वीकृति।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4186/2015/841/22-4-15-48(86)/15नवीन कारागारों के निर्माण हेतु भूमि की व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्ध में।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-4187/2015/1205/22-4-15-48(16)/14प्रदेश की 42 कारागारों में अतिरिक्‍त शौचालयों के निर्माण हेतु निर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीेकृति के सापेक्ष धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में।
10होमगाडर्स विभाग / होमगाडर्स अनुभाग59/2015/ 2370/95-2015-05 बजट/05 वित्तीय वर्ष 2015-16 में पंचायत चुनाव 2015 के लिए वित्तीय स्वीकृति निर्गत किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
11पिछड़ा वर्ग कल्‍याण विभाग / पिछड़ा वर्ग कल्‍याण-221/2015/447/64-2-2015-1(02)/2015पूर्वदशम् कक्षाओं में अध्ययनरत् अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना (50 प्रतिशत केन्द्रपोषित) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्य्यक की अनुदान संख्या-79 के आयोजनागत पक्ष में प्रावधानित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
12लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-362/2015/3424/23-3-15-10ईएस/2015कतिपय अधीक्षण अभियंताओं (सिविल) के स्‍थानान्‍तरण के संबंध में।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-363/2015/3425/23-3-15-09ईएस/15-टी0सी0श्री राजन मित्‍तल, मुख्‍य अभियंता स्‍तर-2 (सिविल) के स्‍थानान्‍तरण के संबंध में।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-364/2015/3437/23-3-15-10ईएस/15-टी0सी0श्री योगेश नारायण सक्‍सेना, अधीक्षण अभियंता के स्‍थानान्‍तरण के संबंध में।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-365/2015/3438/23-3-2015-10ईएस/15टीसीश्री अजय कुमार अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता के स्‍थानान्‍तरण के संबंध में।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9136/2015/आ0-251/23-9-2015-42स0वि0/2015डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत वर्ष् 2015-16 हेतु चयनित ग्रामों 250 अथनवा अधिक आबादी वाली अनजुडी बसावटों को सम्पयर्क मार्ग से जोड्ने हेतु अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत नव निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9137/2015/आ0-256/23-9-2015-38स0वि0/2015डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत वर्ष् 2015-16 हेतु चयनित ग्रामों 250 अथनवा अधिक आबादी वाली अनजुडी बसावटों को सम्पर्क मार्ग से जोड्ने हेतु अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत नवनिर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9138/2015/आ0-269/23-9-2015-43स0वि0(पु0नि0)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2012-13, 2013-14 एवं 2014-15 हेतु चयनित ग्रामों के मुख्य राजस्व ग्रामों के ध्वस्त/ क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्गो के पुनर्निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी्कृति।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9139/2015/आ0-257/23-9-2015-6स0वि0(एस0सी0पी0)/2015डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत वर्ष् 2014-15 हेतु चयनित ग्रामों की 250 अथरवा अधिक आबादी वाली अनजुडी बसावटों, जिनमें अनुसूचित जाति/जनजाति की आबादी 25 प्रतिशत से अधिक है, को सम्पुर्क मार्ग से जोड्ने हेतु अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत नव निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति ।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1099/2015/31आ0व्या 0वि0नि0/23-10-15-20(वी0वी0एन0/15वित्ती य वर्ष 2015-16 में उ0प्र0 व्यानपार विकास निधि योजना के अंतर्गत जनपद मुरादाबाद के 04 ग्रामीण मार्गों के निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती्य स्वीकृति।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-10100/2015/37आ0व्याि0वि0नि0/23-10-15-22(वी0वी0एन0/15वित्ती य वर्ष 2015-16 में उ0प्र0 व्यानपार विकास निधि योजना के अंतर्गत जनपद प्रतापगढ़ के 09 ग्रामीण मार्गों के निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्ती्य स्वीकृति।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-10101/2015/38आ0/23-10-15-19(सेतु)/2015वित्तीडय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत जनपद उन्नासव में विकास खण्डत बांगरमऊ के अंतर्गत बांगरमऊ-बरूआघाट के मध्यो कल्यााणी नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग, अति0 पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मतक कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
23लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-10102/2015/39आ0/23-10-15-20(सेतु)/2015वित्तीकय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत जनपद बहराइच में शिवपुर-इमामगंज मार्ग से बौण्डीि होते हुये रामपुर धोबिया जरबधिया मार्ग के मध्यम सरयू नदी के एकघरा घाट पर सेतु, पहुंच मार्ग, अति0 पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्माक कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
24लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-10103/2015/46आ0/23-10-15-25(सेतु)/2015जनपद उन्ना व में धन्नीकखेड़ा असोहा-पाठकपुर मार्ग पर सई नदी के सेतु पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग तथा सुरक्षात्मनक कार्य कराये जाने हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
25वन विभाग / वन अनुभाग- 180/2015/2424/14-1-2015-30(49)/2015श्री आर0 बालाचन्‍द्रन भा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
26वन विभाग / वन अनुभाग- 181/2015/2425/14-1-2015-30(49)/2015श्री एन0 रावीन्‍द्रा भा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
27वन विभाग / वन अनुभाग- 182/2015/2429/14-1-2015-30(50)/2015श्री पिनाकी प्रसाद सिंह, भा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
28वन विभाग / वन अनुभाग- 183/2015/2431/14-1-2015-30(50)/2015श्री जावेद अख्‍तर भा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
29वन विभाग / वन अनुभाग- 184/2015/2432/14-1-2015-30(50)/2015श्री महावीर कौजालगी भा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
30वन विभाग / वन अनुभाग- 185/2015/2433/14-1-2015-30(50)/2015श्री रूपक डे भा0व0से0 का स्‍थानान्‍तरण किये जाने के संबंध में
31ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1328/2015/1738/38-1-2015-05 टी0आर0/2014सुश्री मिथलेश कुमारी, खण्ड विकास अधिकारी, फैजाबाद का जनपद-अम्बेडकरनगर में खण्ड विकास अधिकारी के पद पर किया गया स्थानान्‍तरण निरस्‍त
32ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1329/2015/1789/38-1-2015-17(शि)/2015श्री कमलेश कुमार वैश्य, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, एटा का परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, अलीगढ़ के पद पर किया गया स्थानान्तरण निरस्‍त
33ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1330/2015/2131/38-1-2015-17(शि)/2015श्री संतोष कुमार सिंह को परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, चित्रकूट के पद पर तैनाती
34ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1331/2015/2149(1)/38-1-2015-3569/2015 श्री राकेश कुमार को उनसे कनिष्ठं कर्मी जिस स्तर पर कार्यरत हैं, के स्तर तक अपर सांख्यिकीय अधिकारी के पद पर तात्कालिक प्रभाव से पदावनत किए जाने
35ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1332/2015/2149/38-1-2015-3569/2015श्री श्यामधर को उनसे कनिष्ठ कर्मी जिस स्तर पर कार्यरत हैं, के स्तर तक अपर जिला सहकारी अधिकारी के पद पर तात्कालिक प्रभाव से पदावनत किए
36ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1333/2015/2149(2)/38-1-2015-3569/2015 श्री केशव चन्द्र, श्री उमा शंकर राम, खण्‍ड विकास अधिकारी, को संयुक्‍त खण्‍ड विकास अधिकारी के पद पर पदावनत करने विषयक।
37ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1334/2015/217/38-1-2015-03 टी0आर0/2014टी0सी0श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी, सीतापुर को स्थानान्तरि‍त करते हुए परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य‍ विकास अभिकरण, संतरविदासनगर (भदोही) के पद पर
38ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1335/2015/2172/38-1-2015-03 टी0आर0/2014टी0सी0श्री जय प्रकाश पाण्डेय, सम्बद्ध कार्यालय आयुक्त ग्राम्य विकास (मुख्यालय) को स्थानान्तरित करते हुए जिला विकास अधिकारी, आगरा के पद पर
39ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1336/2015/2173/38-1-2015-03 टी0आर0/2014टी0सी0श्री रमेश चन्द्र पाण्डेय, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, कौशाम्बी को स्थानान्तरित करते हुए परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, बॉदा के पद पर
40ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1337/2015/2174/38-1-2015-03 टी0आर0/2014टी0सी0श्री विजय कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त‍ कार्यालय आयुक्त ग्राम्य विकास (मुख्यालय) को स्थानान्तरित करते हुए परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य‍ विकास अभिकरण, कौशाम्बी‍ के पद पर
41ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1338/2015/2175/38-1-2015-03 टी0आर0/2014टी0सी0श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, सन्तरविदासनगर (भदोही) को स्थानान्तरित करते हुए परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, अमेठी के पद पर
42ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1339/2015/2176/38-1-2015-03 टी0आर0/2014टी0सी0श्री राजेन्द्र प्रसाद, जिला विकास अधिकारी, आगरा को स्थानान्तरित करते हुए परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, कुशीनगर के पद पर
43ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1340/2015/2177/38-1-2015-03 टी0आर0/2014टी0सी0श्री गोरखनाथ भट्ट, उपायुक्त (श्रम रोजगार) बिजनौर को स्थानान्तरित करते हुए परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, अलीगढ़ के पद पर
44ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1341/2015/2178 /38-1-2015-03 टी0आर0/2014टी0सी0श्री आशुतोष दुबे, उपायुक्त (स्वत: रोजगार) जालौन को स्थानान्तरित करते हुए जिला विकास अधिकारी, बुलन्दरशहर के पद पर
45ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1342/2015/2179/38-1-2015-03 टी0आर0/2014टी0सी0श्री सुरेश चन्द्र केशरवानी, उपायुक्त (श्रम रोजगार) गोरखपुर को स्थानान्तरित करते हुए जिला विकास अधिकारी, बरेली के पद पर
46ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1343/2015/2180/38-1-2015-03 टी0आर0/2014टी0सी0श्री सुखराज, खण्ड विकास अधिकारी, रायबरेली को स्थानान्तरित करते हुए उपायुक्त (स्वत: रोजगार) फतेहपुर के पद पर
47ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1344/2015/2181/38-1-2015-03 टी0आर0/2014टी0सी0श्री राजेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, बहराइच को स्थानान्तरित करते हुए उपायुक्त (स्वत: रोजगार) कन्नौ्ज के पद पर
48ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1345/2015/2182/38-1-2015-03 टी0आर0/2014टी0सी0श्री अनवर शेख, खण्ड विकास अधिकारी, मुरादाबाद को स्थानान्तरित करते हुए उपायुक्त (स्वत: रोजगार) इटावा के पद पर
49ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1346/2015/2183/38-1-2015-03 टी0आर0/2014टी0सी0श्री राम शिरोमणि, खण्ड विकास अधिकारी, सुल्तानपुर को स्थानान्तरित करते हुए उपायुक्त (स्वत: रोजगार) मैनपुरी के पद पर
50ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1347/2015/2020 /38-1-2015-3508/2013 लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा,2013 के आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति/तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
51ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1348/2015/2086/38-1-2015-3508/2013 श्री अमित सिंह परिहार को खण्ड विकास अधिकारी के पद पर योगदान आख्या स्वींकार करते हुए प्रशिक्षण के सम्‍बन्‍ध में।
52ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1349/2015/2236/38-1-2015-11टी0आर0/2015 लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा,2013 के आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से खण्डा विकास अधिकारी के पद पर तैनाती के सम्‍बन्‍ध में।
53ग्राम्य विकास विभाग / ग्रा०वि०अनु०-1350/2015/2238/38-1-2015-3508/2013 लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा,2013 के आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति/विज्ञप्ति के सम्‍बन्‍ध में।
54मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग22/2015/1375/सत्रह-म-2015-11-1अ(4)/2006अनुदान संख्‍या-17 लेखाशीर्षक 2405-मछली पालन-आयोजनेत्‍तर-190-सार्वजनिक क्षेत्र एवं अन्‍य उपक्रमों को सहायता योजनान्‍तर्गत वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बंध में
55ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-22/2015/1025/92-2-15-79आरई/2005 श्री ए0के0 सक्से्ना, तत्कालीन सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड-संतरविदास नगर (भदोही) के विरूद्व संस्थित अनुशासनिक कार्यवाही
56प्रशासनिक सुधार विभाग / प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1 30/2015/812/43-1-2015उ0प्र0 सूचना आयोग में रिक्‍त पदों पर प्रदेश सरकार की सेवा से अवकाश प्राप्‍त कार्मिकों को निर्धारित अवधि के लिए संविदा पर लिये जाने के संबंध में
57विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग / विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी अनुभाग17/2015/855 /45वि-2015-68प्रा/2013 वेतन समिति (2008) के पत्र दिनांक 30-09-2011 में मानदेय/ नियत वेतन/ संविदा कर्मचारियों के संबंध में की गयी संस्तुतियों को रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन्स सेन्टार उ0प्र0 में कार्यरत संविदा कर्मियो पर लागू किये जाने के संबंध में ।
58लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2106/2015/8320/62-2-2015तुफेंल अहमद फारूकी की अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्‍नति
59लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2107/2015/8318/62-2-2015श्री डी0 एन0 शुक्‍ला की अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्‍नति
60लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2108/2015/8315/62-2-2015श्री योगेन्‍द नाथ दुबे की अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्‍नति
61लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2109/2015/8315/62-2-2015श्री ए0के0 श्रीवास्‍तव की अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्‍नति
62लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2110/2015/8314/62-2-2015-श्री वी0के0 चौशरी की अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्‍नति
63लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2111/2015/8313/62-2-2015श्री ए0के0 महतानी की अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्‍नति
64लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2112/2015/8317/62-2-2015श्री नार सिंह की अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्‍नति
65लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2113/2015/8319/62-2-2015श्री राजेन्‍द्र की अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्‍नति
66लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2114/2015/8325/62-2-2015श्री शैलेन्‍द्र सिंह की अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्‍नति
67लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2115/2015/8326/62-2-2015श्री अखिलेश कुमार की अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्‍नति
68लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2116/2015/8327/62-2-2015श्री विनोद कुमार यादव की अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्‍नति
69लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2117/2015/8324/62-2-2015श्री हरीश चन्‍द्र गुप्‍ता की अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्‍नति
70लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2118/2015/8323/62-2-2015सै0 असलम अली की अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्‍नति
71लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2119/2015/8321/62-2-2015श्री महेन्‍द्र सिंह की अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्‍नति
72लघु सिंचाई विभाग / लघु सिंचाई अनुभाग-2120/2015/8322/62-2-2015श्री विजय शंकर की अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्‍नति
73वित्‍त विभाग / वित्‍त (लेखा) अनुभाग-114/2015/ए-1-879/दस-2015सरकारी विभागों/उपक्रमों एवं निगमों द्वारा धनराशियों को बैंकों में जमा करना।
74वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-318/2015/सा-3-712/दस-2015''पेंशनर सलाहकार समिति'' का गठन।
75शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 65/2015/724/79-6-2015मा0 न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में अनुदान सूची में सम्मिलित सम्बमद्ध प्राइमरी विद्यालयों में अध्यापकों की संख्या एवं वेतन भुगतान हेतु अनुमन्यता के संबंध में।
76शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 66/2015/541/79-6-2015जनपदों में मध्‍यान्‍ह भोजन योजनान्‍तर्गत स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं के चयन/क्रियान्‍वयन संबंधी दिशा-निर्देश।
77नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-286/2015/2504/दो-2-2015-19/2(8)/2012 टी.सी.।।श्री बसन्‍त लाल-।।, पी0सी0एस0 को उच्‍चतम वेतनमान से ठीक अगला वेतनमान में प्रोन्‍नत किये जाने के संबंध में।
78नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2116/2015/3128/दो-2-2015-28/2(24)/2015श्री शोभनाथ बिन्‍द, पी0सी0एस0 सेवानिवृत्‍त को जी0पी0एफ0 का 90 प्रतिशत, पेंशन, राशिकरण, अर्जित अवकाश तथा जी0आई0एस0 प्रपत्रों का प्रेषण।
79नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2127/2015/2717/दो-2-2015-4/2(5)/11श्री नरेन्‍द्र कुमार पालीवाल, पी0सी0एस0 का बाध्‍य प्रतीक्षा काल स्‍वीकृत किया जाना।
80नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2149/2015/3964/दो-2-2015-19/2(8)/2013श्री अरविन्‍द सिंह, पी0सी0एस0 को दि0-6.5.2006 से उच्‍चतर वेतनमान में प्रोन्‍नत किया जाना।
81नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2150/2015/3965/दो-2-2015-19/2(8)/2013श्री कमलेश कुमार चौधरी, पी0सी0एस0 को उच्‍चतम वेतनमान से ठीक अगला वेतनमान में प्रोन्‍नत किया जाना।
82नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2151/2015/3966/दो-2-2015-19/2(8)/2013श्री भगेलू राम, पी0सी0एस0 को उच्‍चतम वेतनमान से ठीक अगला वेतनमान में प्रोन्‍नत किया जाना।
83नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2152/2015/3967/दो-2-2015-19/2(8)/2013श्री श्‍यामधर पाण्‍डेय, पी0सी0एस0 को उच्‍चतर वेतनमान में प्रोन्‍नत किया जाना।
84नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2153/2015/3968/दो-2-2015-19/2(8)/2013श्री राम सिंह-।, से0नि0 पी0सी0एस0 को उच्‍चतम वेतनमान में दि0-30.8.2013 से प्रोन्‍नत किया जाना।
85नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2154/2015/3915/दो-2-2015-28/2(10)/2015श्री बुलाकी राम, से0नि0 पी0सी0एस0 के पेंशन, ग्रेच्‍युटी राशिकरण स्‍वीकृत करने विषयक।
86सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-4216/2015/2391/15-27उ0प्र0 वाटर सेक्टर रिस्ट्रकक्चरिंग परियोजना द्वितीय चरण के अन्तर्गत कृषि विभाग के कार्यों हेतु रू0 1.00 करोड. की वित्तीय स्वीकृति।
87संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-215/2015/सी0एम0-1-32ग्यारह-2-15-9(62)97श्री राम किशोर अग्रवाल को एक वर्ष के लिए वाणिज्य कर विभाग, उत्तर प्रदेश का सलाहकार नामित किये जाने के संबंध मेंा
88चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2210/2015/3084/सेक-2-पॉच-15-4(328)/2015डा0 ओम प्रकाश सिंह (वरिष्ठता क्रमांक-6702), वरिष्ठ परामर्शदाता (सर्जन), जिला चिकित्सालय, जौनपुर को स्थानान्‍तरित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, अम्बेडकरनगर के पद पर तैनात किये जाने विषयक।
89नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग838/2015/2214/69-1-2015-15(अ0सं0-37)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्य्क बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वी‍कृति।
90नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग839/2015/2237/69-1-2015-01(अ0सं0-37)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्यव सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यान्व्यन हेतु अनुदान संख्या -37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
91नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग840/2015/2238/69-1-2015-60(बजट)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना'' के कार्यान्व्यन हेतु अनुदान संख्या -37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
92नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग841/2015/1804/69-1-2015-42(बजट)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टवरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना'' के कार्यान्व्यन हेतु अनुदान संख्या -37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
93नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग842/2015/2179/69-1-15-90(बजट)/08वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-उन्नाव की निकाय-लोधनहार की 01 परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
94नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग843/2015/1429/69-1-15-68(बजट)/08वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-मथुरा, बलरामपुर, रायबरेली व बुलन्दशहर की 04 परियोजनाओं की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
95उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग / उपभोक्‍ता संरक्षण एवं बाट माप अनुभाग-121/2015/540/84-1-2015-53बामा/08 वेतन समिति (2008) की संस्तुीतियों के संदर्भ में नियंत्रक, विधिक माप विज्ञान विभाग उ0प्र0 लखनऊ के लिपिकीय संवर्ग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद के सृजन के संबंध में।

No comments:

Post a Comment