Friday, 4 September 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 03 Sep 2015 (7.00 P.M.) to 04 Sep 2015 (7.00 P.M.

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 123/2015/2112/41-2015-48 यो0/12 टी0सी0शुद्धि-ज्ञाप आगरा मे ताजगंज वार्ड तथा ताजमहल को जाने वाले मुख्य मार्गों के उच्चीकरण एवं सौन्दर्यीकरण एवं पुनरीक्षित परियोजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में शासनादेश सं0 119/2015/1893/41-2015-48 यो0/12 टी0सी0, दिनांक 11.08.2015 के सम्बन्ध में
2पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 124/2015/2040/41-2015-159 यो0/15 हेरिटेज गोल्डेन आर्क योजनान्त‍र्गत प्रदेश के विभिन्ने पर्यटन स्थलों, लायन सफारी एवं वर्ल्डे सेन्यूरी में साइनेज बोर्ड लगाये जाने हेतु धनराशि की स्वी्कृति।
3पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 125/2015/1992(1)/41-15-107 यो0/2015जनपद गोण्डा के सूकर क्षेत्र बाराही मन्दिर में सार्वजनिक सुलभ शौचालय के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति।
4पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 126/2015/1992/41-15-106 यो0/2015जनपद गोण्डा के सूकर क्षेत्र पसका में सार्वजनिक सुलभ शौचालय एवं रैन बसेरा के निर्माण हेतु धनराशि की स्वीकृति।
5पर्यटन विभाग / पर्यटन अनुभाग 127/2015/2064/41-15-156 यो0/2015जनपद सीतापुर के नैमिषारण्य तीर्थ दशाश्वमेघ घाट एवं राजघाट के विस्तार एवं जीर्णोद्धार हेतु धनराशि की स्वीकृति।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2119/2015/179/22-02-2014-17(118)/2012केन्‍द्रीय कारागार, वाराणसी में निरूद्ध सिद्धदोष बन्‍दी कमरूज्‍जमा पुत्र श्री इद्रीश, निवासी जिला-आजमगढ के दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व मुक्ति के सम्‍बन्‍ध में।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2120/2015/2082/22-2-2015-17(248)/2013केन्‍द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्व बन्‍दी मुन्‍ना पुत्र श्री छिद्दू निवासी जनपद-झांसी की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
8कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2121/2015/544/22-2-2014-17(121)/2011आदर्श कारागार, लखनऊ में निरूद्व सिद्धदोष बन्‍दी राधेश्‍याम पाण्‍डेय पुत्र श्री कृष्‍ण दत्‍त पाण्‍डेय, निवासी जनपद-गोण्‍डा की फार्म-ए के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्‍बन्‍ध में।
9कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2122/2015/578/22-02-2014-17(57)/2012केन्‍द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध सिद्धदोष बन्‍दी मानिक पुत्र श्री जानकी निवासी, जिला-महोबा की 14 वर्षीय नामिनल रोल के आधार पर समयपूर्व मुक्ति के सम्‍बन्‍ध में।
10कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3242/2015/2570जेएल/22-3-15-800(34)/2012आदर्श कारागार, लखनऊ में निरूद्ध बंदी मोहन सिंह पुत्र स्व0 विचित्र सिंह को पैरोल की स्वीकृति।
11कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3243/2015/2872जेएल/22-3-15-300(31)/2015केन्द्रीय कारागार, नैनी, इलाहाबाद में निरूद्ध विचाराधीन बंदी पियूष शर्मा पुत्र श्री शंकर लाल शर्मा के उपचार हेतु रूपये-1,30,000/-(रूपये एक लाख तीस हजार मात्र) की धनराशि की स्वीकृति।
12चिकित्‍सा शिक्षा एवं आयुष विभाग / चिकित्‍सा शिक्षा अनुभाग-1155/2015/1867/71-1-2015-जी-131/2015कार्यालय ज्ञाप दिनॉक 26-08-2015 द्वारा डा0 अभय सिंह की मेडिकल कालेज, आजमगढ़ में की गयी नियुक्ति/तैनाती को संशोधित किए जाने के संबंध में।
13लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1 999/2015/1848रासनि/23-1-15-618रासनि/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-58 लेखाशीर्षक-3054 के अन्तर्गत राज्य सड़क निधि से जनपद मऊ में कोइरियापार से सेखवलिया होते हुए मीरपुर तक मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य हेतु वित्तीय स्वीकृति।
14लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-517/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में सर्किट हाउस इलाहाबाद में लगे ए0सी0 की मरम्म‍त एवं अधिकारी हास्टल, इलाहाबाद स्थित वाटर पम्प हाउस में लगे मोनो ब्लाक पम्प सेट व पम्प कन्ट्रोलर बदलने के कार्य तथा सर्किट हाउस, इलाहाबाद के विद्युत कार्यों के विशेष मरम्मत कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
15लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-518/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद आगरा में प्रान्तीय खण्ड‍, लो0नि0वि0, आगरा की ऑफिस बिल्डिंग की मरम्मत/सुधार के कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
16लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-519/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद मुरादाबाद स्थित सर्किट हाउस के जीर्णोद्धार कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
17लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-520/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रमुख अभियन्ता कार्यालय परिसर स्थित निरीक्षण भवन के दोनों ब्लाकों की विशेष मरम्मत कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
18लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-521/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद कौशाम्बी‍ में मूरतगंज डाक बंगले का मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
19लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-522/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद कानपुर देहात स्थित डींघ डाक बंगले तथा निर्माण खण्ड-1, लो0नि0वि0, बारा के कार्यालय की विशेष मरम्मत कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
20लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-523/2015/वित्‍तीय स्‍वीकृति।वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद इटावा स्थित निरीक्षण भवन, सैफई में स्थापित पुराने ए0सी0 गीजर, पंखे एवं निरीक्षण भवन, सैफई इटावा में विद्युत संस्थापन की विशेष मरम्मत के 02 कार्यों हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
21लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-844/2015/2041/23-8-2015-19(पीडब्‍ल्‍यू) अधि/15अधिशासी अभियन्‍ताओं का स्‍थानान्‍तरण विषयक ।
22लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9122/2015/आ0-105/23-9-2015-17स0वि0(पु0नि0)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2012-13, 2013-14 एवं 2014-15 हेतु चयनित ग्रामों के मुख्य राजस्व ग्रामों के ध्वस्त/ क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्गो के पुनर्निर्माण कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
23लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-9123/2015/आ0-208/23-9-2015-37स0वि0/2015डा0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजनान्‍तर्गत वर्ष 2015-16 हेतु चयनित ग्रामों की 250 अथवा अधिक आबादी वाली अनजुडी बसावटों को सम्पर्क मार्ग से जोड्ने हेतु अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत नव निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वी‍कृति।
24लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11159/2015/159(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद एटा में रिजोर नाजिरपुर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के चैनेज 4.00 से 10.00 एवं 12.00 से 15.50 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाेई 9.50 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
25लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11160/2015/314(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रदेश में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में चिन्हित ब्लै क पािट के सुधार के अन्तर्गत जनपद लखनऊ में पारा पुलिस थाने (हरदोई रोड बाई-पास) से चुन्‍नूखेड़ा ग्राम तक (चैनेज 3.000 से 6.500 तक) साईकिल ट्रैक का निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
26लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11161/2015/312(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रदेश में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में चिन्हित ब्लै क स्पायट के सुधार के अन्तर्गत जनपद लखनऊ में कुर्सी मार्ग पर डण्डहिया मार्केट से टेढ़ी पुलिया तक साईकिल ट्रैक का निर्माण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
27लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11162/2015/235(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद रायबरेली के विधान सभा क्षेत्र ऊंचाहार में बिलग्राम-उन्नाव-इलाहाबाद मार्ग (राज्ये मार्ग सं0-38) के कि0मी0 193 से 199 (500) तक (लम्बा ई 6.500 कि0मी0) सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
28लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11163/2015/363(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद महोबा में झांसी मिर्जापुर मार्ग से हेवतपुरा ब्रहमानन होते हुये पनवाड़ी बाईपास मार्ग (अन्य. जिला मार्ग) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 1.60 किमी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
29लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11164/2015/231(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बिजनौर में दतियाना-चान्दपपुर-नूरपुर मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग सं0-30डब्लूे) के चान्द-पुर-नूरपुर प्रभाग (चैनेज 18.400 से 29.00 तक, लम्बाई 10.60 कि0मी0) के सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
30लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11165/2015/281(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद हरदोई में हरदोई-पिहानी-चपरतला मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग सं0-43) के कि0मी0 25.40 से 28.00 तक (लम्बाई 2.60 कि0मी0) के सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
31लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11166/2015/266(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ में मानधाता-छितपालगढ़ मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के कि0मी0 1 से 7.50 (लम्बारई 7.50 कि0मी0) के सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
32लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11167/2015/303(1)/23-11-2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्य योजना अन्तर्गत जनपद बागपत में बालैनी पुरामहादेव मार्ग (अन्य- जिला मार्ग) की सामान्य् मरम्मत के साथ् सतह सुधार हेतु सुदृढीकरण कार्य (लम्बााई 4.35 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
33लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11168/2015/258(1)/23-11-2015चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में जनपद बुलन्दरशहर में बी0बी0 नगर-स्या ना-बुगरासी मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग सं0-50डब्लूम) का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य (लम्बााई 16.00 कि0मी0) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
34लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-11169/2015/304(1)/23-11-2015-वित्तीय वर्ष 2015-16 में राज्यम योजना अन्तर्गत जनपद बागपत में गढ़-मेरठ-बागपत-सोनीपत मार्ग (राज्य मार्ग संख्या्-14) के कि0मी0 71, 79, 80, 83 एवं 84 (लम्बा ई 5.00 कि0मी0) का सतह सुधार हेतु सुदृढीकरण कार्य की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
35लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14373/2015/25आ0जि0यो/तेईस-14-15-25आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-सुल्तानपुर के नवनिर्माण के 07 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
36लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14374/2015/25आ0जि0यो(2)/तेईस-14-15-25आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-सुल्तानपुर पुनर्निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
37लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14375/2015/26आ0जि0यो0/तेईस-14-15-26आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-महराजगंज के नवनिर्माण के 06 कार्यो हेतु जिला योजनान्तर्गत स्वीकृति विषयक ।
38लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-14376/2015/26आ0जि0यो0(2)/तेईस-14-15-26आ0/15वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-58 के अन्तर्गत जनपद-महराजगंज के पुनर्निर्माण के 01 कार्य हेतु जिला योजनान्तंर्गत स्वीकृति विषयक ।
39कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-318/2015/776/12-3-2015नाबार्ड सहायतित आर.आर्इ.डी.एफ. के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा संचालित परियेाजनाओं के लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
40कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-331/2015/1302/12-3-2015नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक के अनुदान संख्या-81 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
41कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-332/2015/964/12-3-2015-नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक के अनुदान संख्या-81 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
42कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-333/2015/100(58)/20131283/12-3-2015-
43कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-334/2015/1284/12-3-2015नेशनल मिशन फॉर सस्टेनबल एग्रीकल्चर योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक के अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
44कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-335/2015/1382/12-3-2015नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी के अन्तर्गत सब मिशन ऑन सीड्स एण्ड प्लॉटिंग मैटीरियल के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक के अनुदान संख्या-11 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
45कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-336/2015/1136/12-3-2015-नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी के अन्तर्गत सब मिशन ऑन सीड्स एण्ड प्लॉटिंग मैटीरियल के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक के अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
46कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-337/2015/1167/12-3-2015-राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2015-16 में चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर की योजनायें के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
47कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-338/2015/1353/12-3-2015-राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2015-16 में कृषि शिक्षा एवं शोध की योजनायें के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
48कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-339/2015/1371/12-3-2015-मृदा में सूक्ष्म तत्व की कमी को दूर करने एवं भूमि सुधार हेतु जिप्सम का वितरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु वित्तीय स्वीकृति के संबंध में।
49पशुधन विभाग / पशुधन अनुभाग 262/2015/2630/सैंतीस-2-2015-1(35)/2013राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र चकगंजरिया लखनऊ में उपलब्ध भवनों/सुविधाओं को निबलेट, बाराबंकी पर पुनर्स्थापित करने हेतु द्वितीय चरण के कार्यों के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुपूरक मांग के माध्यम से प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति।
50मत्‍स्‍य विभाग / मत्‍स्‍य अनुभाग21/2015/1359/सत्रह-म-2015 6-9(267)/2014मा0 सलाहकार मत्‍स्‍य विभाग को वर्ष 2015-16में मानदेय एवं भत्‍तों के भुगतान के सम्‍बंध में
51न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)89/2015/संख्या- अधि0-1497/सात-नयाय-1-15विधि कोष्ठक, मा0 उच्च‍तम न्यायालय, नई दिल्लीे एवं विधि कोष्ठक, मा0 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के कर्मचारियों को पुनरीक्षित वेतन संरचना मे अनुमन्य वित्तीय स्तरोन्नयन के सम्बन्ध में।
52ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-1106/2015/3909/92-1-2015श्री शैलेन्‍द्र कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, पी0आई0यू0-फर्रूखाबाद को पी0आई0यू0/प्रखण्‍ड-बदायूं का अतिरिक्‍त रूप से निर्वहन किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
53भाषा विभाग / भाषा अनुभाग-1 3/2015/212/इक्‍कीस-1-2015-2(7)/95 भारतीय भाषा केन्‍द्रों के शिक्षकों/शिक्षणेत्‍तर कर्मचारियों को प्रदत्‍त मानदेय में संशोधन विषयक।
54सूचना विभाग / सूचना अनुभाग-24/2015/496/उन्नीस-2-2015-50/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए आयोजनेत्तर पक्ष में प्रथम अनुपूरक अनुदान की वित्तीय स्वीकृति।
55सूचना विभाग / सूचना अनुभाग-25/2015/497/उन्नीस-2-2015-60/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए आयोजनेत्तर पक्ष में प्रथम अनुपूरक अनुदान की वित्तीय स्वीकृति।
56वित्‍त विभाग / वित्‍त (वेतन आयोग) अनुभाग-252/2015/वे0आ0-2-785/दस-15-08(मु0स0स0)/2011टी0सी0सहकारिता विभाग के अपर जिला सहकारी अधिकारी तथा सुपरवाईजर संवर्ग के सहकारी कृषि पर्यवेक्षक, सहायक सहकारी निरीक्षक तथा ग्राम सेवक कृषि की वेतन विसंगति से सम्बन्धित मुख्य सचिव समिति को संदर्भित प्रकरण पर समिति द्वारा दी गयी संस्तुतियों पर लिये गये निर्णय के सम्बन्ध में।
57गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-7317/2015/2956/6-पु-7-15-124/2015जनपद कानपुरनगर में क्राइम ब्रान्च् की स्थापना हेतु अनावासीय भवनों का निर्माण
58नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5204/2015/2259/नौ-5-2015-112सीएम/2014वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजना के अन्‍तर्गत जनपद कुश्‍ाीनगर की नगर पालिका परिषद, पडरौना में छावनी साइफन से सोहरौना नहर तक नाले के निर्माण से संबंधित प्रायोजना की वित्‍तीय एवं प्रशासकीय स्‍वीक़ति तथा उसके सापेक्ष प्रथम किश्‍त की धनराशि अवमुक्‍त किया जाना।
59नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5205/2015/3845/नौ-5-2015-152बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजनान्‍तर्गत 09 नगर पंचायतों को द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
60नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5206/2015/3291/नौ-5-2015-125बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजना के अन्‍तर्गत 22 नगर पंचायतों को द्वितीय किश्‍त की स्‍वीकृति।
61नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5207/2015/2911/नौ-5-2015-125बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय जल निकासी योजना के अन्‍तर्गत निकायों को द्वितीय/आगामी किश्‍त की स्‍वीकृति।
62नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5208/2015/2336/नौ55-2015-112बजट/2012वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में राज्‍य सेक्‍टर के अन्‍तर्गत जनपद रामपुर की रामपुर पेयजल योजना के कार्यो हेतु चतुर्थ किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
63नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5209/2015/3902/नौ-5-2015-60सा/2011वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में जेएनएनयूआरएम के यूआईडी कार्यान्‍श के अन्‍तर्गत इलाहाबाद पेयजल (पार्ट-2) परियोजना की पुनरीक्षित लागत के सापेक्ष धनराशि की स्‍वीकृति।
64नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5210/2015/3767/नौ-5-2015-153बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजना के अन्‍तर्गत द्वितीय किश्‍त की धनराशि की स्‍वीकृति।
65नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5211/2015/3957/नौ-5-2015-160बजट/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नगरीय सड़क सुधार योजना के अन्‍तर्गत नगर निगम, लखनऊ य को द्वितीय किश्‍त की स्‍वीकृति।
66नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5212/2015/3958/नौ-5-2015-39बजट/2015मा0मुख्‍यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणा के अनुपालन में नगर निगम, फिरोजाबाद को सड़क सुधार कार्यो हेतु द्वितीय किश्‍त की स्‍वीकृति।
67नगर विकास विभाग / नगर विकास अनुभाग 5213/2015/3925/नौ-5-2015-02एनजीआरबीए/2015वित्‍तीय वर्ष 2015-16 में नेशनल गंगा रीवर बेसिन अथारिटी कार्यक्रम के ईएपी व नान ईएपी मद में निर्गत वित्‍तीय स्‍वीकृति का संशोधन
68शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 150/2015/712/पन्द्रह-1-15-10(3)/2015 निलम्‍बन आदेश।
69शिक्षा विभाग / शिक्षा अनुभाग 1073/2015/1062 /15-10-2015-6(घोषणा)/2014ग्राम खण्डौरा विकास खण्ड गुरसराय जनपद-झांसी के माध्य्मिक विद्यालय को उच्चीकृत कर हाईस्कूल बनाये जाने के सम्बन्ध में भवन निर्माण हेतु वित्तीवय स्वीकृति (वित्तीाय वर्ष 2015-16)।
70नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-410/2015/1471 /दो-4-2015-36(1)/85 उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा (तृतीय संशोधन) नियमावली, 2015
71व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग168/2015/3008/89-व्या)0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाथन, कुण्डा प्रतापगढ़ के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
72व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग169/2015/3010/89-व्या)0शि0एवं कौ0वि0वि0-2015राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हमीरपुर के भवन निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति।
73व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग / व्‍यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग170/2015/3011/89-व्याप0शि0एवं कौ0वि0वि0-2014अनुसूचित जाति सब प्लान के अन्तर्गत स्थापित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तिर्वा- कन्नौज देहात के भवन निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृति।
74सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-173/2015/3337/सत्ताईस-1-2015-01 अवमाननावाद/13टी0सी0पदावनति के सम्‍बन्‍ध में।
75सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-9125/2015/966/15-27-सिं-9जनपद झांसी में पथरई बांध पुनरीक्षित परियोजना (भूमि, मुआवजा और पुनर्वास के अवशेष) की प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति के सम्‍बन्‍ध में।
76सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1059/2015/2758/सत्ताइस-10-15-9बजट/15सिंचाई विभाग उ0प्र0 के अन्त्र्गत यांत्रिक संगठन में नीलाम हो चुके वाहनों के स्थागन पर नये वाहनों के क्रय किये जाने के सम्बन्ध में।
77सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-1060/2015/2858/सत्ता/इस-10-15-100(5)/15पदोन्नति में आरक्षण तथा परिणामी ज्ये ष्ठता का लाभ प्राप्त कर्मियों की पदावनति के विषयक।
78संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-193/2015/सं0वि0क0नि0-1-1684/11-2015-128/2015 पदोन्‍नति में आरक्षण प्राप्‍त असिस्‍टेंट कमिश्‍नरों की पदावनति
79संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-212/2015/डब्लू -93/11-02-2015-14(95)/2014माल की जांच एवं अभिग्रहण के संबंध में अधिनियम के प्राविधानों के अनुरुप कार्यवाही किये जाने के संबंध में।
80चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-2174/2015/2785/सेक-2-पॉच-15-4(232)/2014डा0 प्रमोद कुमार (वरिष्ठता क्रमांक-5579), वरिष्ठ परामर्शदाता, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय, अलीगढ़ का वरिष्‍ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, मथुरा के पद पर किये गये स्थानान्तरण को निरस्त करने विषयक
81नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग808/2015/1565(1)/69-1-15-85(बजट)/08चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-मुरादाबाद की निकाय-लकड़ीफाजलपुर की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
82नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग809/2015/1432(1)/69-1-15-9(आईएचएसडीपी-1)/10चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्याा-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-सुल्तानपुर की नगर निकाय-कोईरीपुर 01 परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
83नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग810/2015/2020/69-1-15-34(बजट)/09टीसीवित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-37 में जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के उपघटक आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत जनपद-औरैया की निकाय-बाबरपुर की 01 परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्ती0य स्वीक़ृति के सम्बन्ध में।
84नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग811/2015/1449(1)/69-1-15-62(बजट)/09चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-उन्नाव की निकाय-हैदराबाद की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
85नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग812/2015/2113/69-1-15-14(190)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 से शहरी क्षेत्रों में मोटर/बैटरी चालित रिक्शा योजना के अन्तर्गत वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
86नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग813/2015/2095/69-1-2015-42(बजट)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में ''शहरी क्षेत्रों की अल्पसंख्य्क बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना'' के कार्यान्वयन हेतु अनुदान संख्या-37 के अन्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।
87नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग814/2015/2219/69-1-15-14(आसरा-83)/2013टीसीवित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति ।
88नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग815/2015/2161/69-1-15-41(आसरा-83)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति ।
89नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग816/2015/2016/69-1-15-36(आसरा-83)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्तर्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति ।
90नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग817/2015/2218/69-1-15-32(आसरा-83)/2013वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्त‍र्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति ।

1 comment:

  1. please send UP government order section-2 2260/62-2-2009-2/4/(20)/2001 01-10-2009

    ReplyDelete