Thursday, 26 November 2015

Uttar Pradesh Shasanadesh issued from 25 Nov 2015 (7.00 P.M.) to 26 Nov 2015 (7.00 P.M.)

शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-386/2015/संख्या - 1945/सोलह-3-2014-15(109)/2014वित्ती य वर्ष 2015-16 में राजकीय पालीटेक्निक में द्वितीय पाली में प्रशिक्षण हेतु विभ्रिन्नर आवर्तक मदों की अवशेष धनराशि की वित्ती6य स्वीरकृति।
2प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-387/2015/संख्या- 1789/सोलह-3-2015-105(बी)/2009राजकीय महिला पालीटेक्निक, फैजाबाद में 60 सीट्स छात्रावास के निर्माण को पूर्ण किये जाने हेतु अवशेष धनराशि की वित्तीयय स्वीमकृति निर्गत किये जाने के संबंध मे।
3प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-388/2015/संख्या - 1831/सोलह-3-2015-21(बी)/2015राजकीय पालीटेक्निक, कानपुर में केन्द्रीकय सहायता से स्था‍पित 60 सीट्स महिला छात्रावास के निर्माण हेतु पुनरीक्षित आगणन के सापेक्ष धनराशि स्वीसकृत किये जाने के संबंध मे।
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3310/2015/3658जेएल/22-3-15-300(41)/2015मानसिक उपचार हेतु वारण्‍ट।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3311/2015/3512जेएल/22-3-15-100(119)/2015जिला कारागार-सुलतानपुर में निरूद्ध 09 विचाराधीन बंदियों को अन्यत्र कारागार में स्थानान्तरित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3312/2015/3705जेएल/22-3-15-100(131)/2015जिला कारागार, जौनपुर में निरूद्ध 09 विचाराधीन बंदियों को प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र दूरस्था कारागारों में स्थानान्तारित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
7कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-3313/2015/3545जेएल/22-3-15-100(115)/2015जिला कारागार, मेरठ में निरूद्ध 06 विचाराधीन बंदियों व जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में निरूद्ध 03 विचाराधीन बंदियों को प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र कारागारों में स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में।
8श्रम विभाग / श्रम अनुभाग- 215/2015/1014/छत्तीस-2-2015-238/11उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित सौर ऊर्जा सहायता योजना में संशोधन।
9वन विभाग / वन अनुभाग- 449/2015/संख्यात-2504/चौदह-4-2015-500(53) /2014 वित्ती्य वर्ष 2015-16 में अनुदान सं0-60-के अन्तिर्गत केन्द्रि द्वारा पुरोनिधानित प्रोजेक्टअ टाइगर योजनान्तयर्गत पीलीभीत टाइगर रिजर्व हेतुपुनर्विनियोग के माध्य6म से विभिन्न4 मदों मेंधनराशि रू0 7531 हजार की स्वी्कृति।
10कृषि विभाग / कृषि अनुभाग-219/2015/3734/12-2-2015-बजट.8/2008जैव उर्वरक उत्पादन प्रयोगशाला का सुदृढीकरण/जैव उर्वरकों के प्रयोग को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
11न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)112/2015/ संख्या -अधि0-1837/सात-न्याय-1-15-श्री चन्द्र शेखर पाण्डेय, सेवानिवृत्त अनु सचिव, न्याय विभाग, उ0प्र0 सचिवालय को उनके भवन निर्माण आदि पर ब्या्ज के मद में उनके वेतन से काटी गयी अधिक धनराशि रू0 15,237/- (रू0 पन्द्रह हजार दो सौ सैंतीस मात्र) की वापसी हेतु भुगतान किये जाने
12ग्रामीण अभियन्‍त्रण विभाग / ग्रामीण अभियन्‍त्रण अनुभाग-211/2015/1635/92-2-2015-15जॉच/2015श्री धीरेन्द्र सहाय, तत्काहलीन प्रभारी अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रखण्ड्-हमीरपुर के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही।
13प्रशासनिक सुधार विभाग / प्रशासनिक सुधार अनुभाग-1 35/2015/817/43-1-2015श्री देवेन्‍द्र कुमार, सेवानिवृत्‍त समीक्षा अधिकारी, प्रशासनिक सुधार अनुभाग-2 के जी0पी0एफ0 से 90 प्रतिशत के भुगतान के संंबध में।
14विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1125/2015/1295/65-1-2015-52/2008टी0सी0सर्व शिक्षा अभियान, उत्त र प्रदेश के अन्तेर्गत एल्मिको कानपुर के अवशेष देयों के भुगतान के सम्ब न्ध में।
15विकलांग कल्याण विभाग / विकलांग कल्याण अनुभाग 1126/2015/16 एन0जी0ओ0/65-1-15-180/2014वित्तीाय वर्ष 2015-16 हेतु अनुदानित स्वैीच्छिक संस्थात जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र (डी0डी0आर0सी0) बरेली को सिपडा योजनान्त्र्गत द्वितीय वर्ष के लिए केन्दीय अनुदान हेतु प्रस्ताव के सम्बन्ध में।
16वित्‍त विभाग / वित्‍त (सामान्‍य) अनुभाग-321/2015/सा-3-1038/दस-2015''पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अन्तगर्गत निकास और प्रत्याहरण) विनियम, 2015''
17वित्‍त विभाग / वित्‍त संसाधन (सामान्‍य) अनुभाग4/2015/आर0जी0- 1208/दस-2015-107(03)/15जनपद के कर-करेत्तर राजस्व लक्ष्यों1 के सापेक्ष प्राप्तियों /समग्र उपलब्धि की सूचना निर्धारित प्रारूपों पर उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में ।
18राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4495/2015/आ-1992/32-4-2015जीर्णोद्धार/सुधारीकरण कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
19राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4496/2015/आ-3055/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
20राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4497/2015/स-2969/32-4-2015उ0प्र0सदन नई दिल्ली के सिविल अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीकृति।
21राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-4498/2015/आ-3031/32-4-2015उन्नयन/ जीर्णोद्धार कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वीक़ृति।
22नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2200/2015/4421/दो-2-2015-28/2(17)/2015श्री सुरेन्‍द्र कुमार, पी0सी0एस0 के 90 प्रतिशत जी0पी0एफ0 के भुगतान के सम्‍बन्‍ध में।
23नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-2201/2015/4600/दो-2-2015-28/2(34)/2014श्री जय करन सिंह, पी0सी0एस0 के जी0आई0एस0 प्रपत्रों का प्रेषण।
24नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-620/2015/5638/दो-6-2015-17(30)/2001श्रीमती संगीता सिंह आई0ए0एस0 की जी0पी0एफ0 अग्रिम।
25राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 165/2015/संख्‍या-1536 /एक-1-2015-20(16)/2015 परफयूम पार्क एवं म्यूएजियम के विकास/निर्माण हेतु
26राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 5118/2015/1376/एक-5-2015-136/2010नवसृजित जनपद अमेठी में जनपद मुख्यालय के अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु अर्जित भूमि हेतु प्रतिकर के भुगतान के सम्बनन्धं में।
27राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 5119/2015/संख्या-1543 /एक-5-2015-136/2010नवसृजित जनपद अमेठी में जनपद मुख्यालय के आवासीय भवनों के निर्माण हेतु अर्जित भूमि हेतु प्रतिकर के भुगतान के सम्ब न्ध में।
28राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 5120/2015/संख्या-1543 /एक-5-2015-136/2010नवसृजित जनपद अमेठी में जनपद मुख्यालय के आवासीय भवनों के निर्माण हेतु अर्जित भूमि हेतु प्रतिकर के भुगतान के सम्ब न्ध में।
29औद्योगिक विकास विभाग / औद्योगिक विकास अनुभाग-625/2015/90/93-6-15-01एन.आर.आई./14नवगठित एन0आर0आई0 अनुभाग के कार्य संचालन हेतु 09 पदो को अस्थायी रूप से सृजित किए जाने
30संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-446/2015/क0नि0-4-1537/11-2015-300(38)/2003 जनपद अलीगढ़ में यू0पी0एस0आई0डी0सी0 से क्रय की गयी भूमि पर वाणिज्य कर कार्यालय भवन का निर्माण के संबंध में।
31चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ विभाग / चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ अनु-6258/2015/2815/पॉच-6-2015-एस0एन0डी0-61/12 वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्राथ0स्‍वा0केन्द्र, मुजफफराबाद, सहारनपुर के भवन निर्माण हेतु चालू अंश के अन्तर्गत रू0-54.66 लाख की वित्तीय स्वीकृति।
32नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग919/2015/2282/69-1-15-29(बजट)/09चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में आई0एच0एस0डी0पी0 योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-37 से सामान्य वर्ग के लाभार्थियों हेतु जनपद-आजमगढ़ की निकाय-आजमगढ़ की 01 पुनरीक्षित परियोजना हेतु मूल्य वृद्धि के रूप में वित्तीय स्वीकृति।
33नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग920/2015/1888/69-1-15-10(आसरा-83)/2014वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्त‍र्गत द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति ।
34नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग921/2015/1891/69-1-15-68(आसरा-83)/2015वित्तीय वर्ष 2015-16 में अनुदान संख्या-83 के अन्तर्गत शहरी गरीबों के लिये अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजनान्तर्गत इन-सीटू आवासों की 01 परियोजना की वित्तीय स्वीकृति ।

No comments:

Post a Comment